एमसीयू में “गांधीयन न्यू एजुकेशन” पर कार्यशाला आज

एमसीयू में “गांधीयन न्यू एजुकेशन” पर कार्यशाला आज

एनआईटीआईई मुंबई के प्रो. प्रसाद करेंगे मार्गदर्शन

भोपाल – 30-09-2019 (सोमवार) –  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आज “गांधीयन न्यू एजुकेशन” (Gandhian New Education) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा दोपहर 2 बजे आयोजित इस वर्कशॉप में एनआईटीआईई मुंबई के प्रो. प्रसाद विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि कार्यशाला विश्वविद्यालय के छटवें तल स्थित मुख्य सभागार में आयोजित की जाएगी।

एमसीयू में “गांधीयन न्यू एजुकेशन” पर कार्यशाला आज एनआईटीआईई मुंबई के प्रो. प्रसाद करेंगे मार्गदर्शन भोपाल – 30-09-2019 (सोमवार) –  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आज “गांधीयन न्यू एजुकेशन” (Gandhian New Education) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा दोपहर 2 बजे आयोजित इस वर्कशॉप में एनआईटीआईई मुंबई के प्रो. प्रसाद विद्यार्थियों का…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दिनकर जयंती पर “स्वरचित काव्यपाठ”

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दिनकर जयंती पर “स्वरचित काव्यपाठ”

मुंशी प्रेमचंद साहित्य परिषद ने किया आयोजन

भोपाल,  सोमवार, 23 सितम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विविद्यालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह “दिनकर” की जयंती पर “स्वरचित काव्यपाठ” का आयोजन किया गया । सभी विभागों के विद्यार्थियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। 35 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आयोजन में अपनी कविताओं का पाठ किया । कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी रजनीश तिवारी एवं धर्मेंद्र कमरिया ने दिनकर जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य रस, वात्सल्य रस समेत कई विधाओं पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। डीन अकादमिक प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने कहा कि साहित्य बहुत गंभार विषय है और इसमें गंभीरता बनाए रखा जाना जरुरी है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की बात कही। कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश वाजपेयी ने कहा कि यहां से निकलने के बाद विद्यार्थी अवश्य ही बड़े मंचों पर भी काव्यपाठ करेंगे। पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने कहा कि बच्चों की कविताओं को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि ये अब विद्यार्थी नहीं बल्कि कवि बन चुके हैं। कार्यक्रम में सभी विभागों के विद्यार्थी विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहा. प्राध्यापक अरुण कुमार खोबरे ने किया।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दिनकर जयंती पर “स्वरचित काव्यपाठ” मुंशी प्रेमचंद साहित्य परिषद ने किया आयोजन भोपाल,  सोमवार, 23 सितम्‍बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विविद्यालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह “दिनकर” की जयंती पर “स्वरचित काव्यपाठ” का आयोजन किया गया । सभी विभागों के विद्यार्थियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। 35 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आयोजन में अपनी…

संबद्ध अध्ययन संस्थाओं का गुणात्मक विकास हमारा लक्ष्य: दीपक तिवारी, कुलपति, एमसीयू

संबद्ध अध्ययन संस्थाओं का गुणात्मक विकास हमारा लक्ष्य: दीपक तिवारी, कुलपति, एमसीयू

भोपाल, 16 सितम्‍बर, 2019: सोमवार को प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों से संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के लगभग 100 से अधिक संचालकों/प्रतिनिधियों ने विश्‍वविद्यालय के भोपाल परिसर में आकर कुलपति श्री दीपक तिवारी एवं निदेशक, संबद्ध अध्ययन संस्थाएं विभाग डॉ. मनीष माहेश्‍वरी से सौजन्य भेंट की। यह प्रतिनिधि मंडल विशेषरूप से संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण की दिशा में शुरू किए गये सकारात्मक प्रयासों हेतु विश्‍वविद्यालय प्रशासन के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करने यहाँ पहुंचा था।

अपने संबोधन में कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि अपनी संबद्ध संस्थाओं का गुणात्मक विकास करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। इस हेतु प्रदेश भर में संचालित संस्थाओं में से रेग्यूलेशन 18/2008 के मापदंडों के आधार पर श्रेष्ठ संस्थाओं को चिन्हित किया जाएगा तथा उन्हें भारत में संचार क्रांति के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी आदर्श संस्था के रूप में सम्मानित किया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि संबद्धता नियमों का उल्लंघन करने वाली एवं विश्‍वविद्यालय की छवि को धूमिल करने वाली संस्थाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जुलाई-2019 सत्र में 200 से अधिक संस्थाओं को ‘‘नो एडमिशन केटेगरी’’ में शामिल किया गया है। भविष्य में भी शिकायत सही पाए जाने पर दोषी संस्थाओं पर उचित पर कार्यवाही की जाती रहेगी। कुलपति श्री तिवारी ने आश्‍वस्‍त किया कि विश्‍वविद्यालय अपनी समस्त संबद्ध संस्थाओं को शैक्षणिक गुणवत्ता के कार्य में सदैव पूरा सहयोग देगा।

संबद्ध अध्ययन संस्थाएं विभाग के निदेशक डॉ. मनीष माहेश्‍वरी ने संस्थाओं में अध्यापनरत शिक्षकों के तकनीकी ज्ञान को अद्यतन करने के लिए अध्यापन विकास कार्यक्रम (Faculty Development Programme) शीघ्र प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी। सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरीकर ने इस अनौपचारिक सत्र का प्रभावी संचालन किया। इस अवसर पर संस्थाओं की ओर से श्री पंकज बावस्कर, सिवनी, डॉ. निलेश माहुलिकर, खंडवा, श्री सुधीष नायर, सागर, श्री नंदन जोशी, धार एवं सुश्री कृष्णा रिछारिया, बीजावर (छतरपुर) ने कुलपति श्री दीपक तिवारी व कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

संबद्ध अध्ययन संस्थाओं का गुणात्मक विकास हमारा लक्ष्य: दीपक तिवारी, कुलपति, एमसीयू भोपाल, 16 सितम्‍बर, 2019: सोमवार को प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों से संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के लगभग 100 से अधिक संचालकों/प्रतिनिधियों ने विश्‍वविद्यालय के भोपाल परिसर में आकर कुलपति श्री दीपक तिवारी एवं निदेशक, संबद्ध अध्ययन संस्थाएं विभाग डॉ. मनीष माहेश्‍वरी से…

खुद भी जागरुक बने एवं दूसरों को भी जागरुक करें – निहारिका सिंह

खुद भी जागरुक बने एवं दूसरों को भी जागरुक करें – निहारिका सिंह

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में “नो युअर राइट्स” विषय पर हुई कार्यशाला 

भोपाल, 17 सितम्‍बर, 2019:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।“ नो युअर राइट्स” विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में दिल्ली से आई विषय विशेषज्ञ सुश्री निहारिका सिंह ने विश्विविद्यलय के विद्यार्थियों को उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरुक किया। निहारिका ने महिला एवं पुरुषों को संविधान में दिये गये सभी अधिकारों को बहुत ही सरलता के साथ समझाया एवं अन्य महिला-पुरुषों को भी इस विषय में जागरुक करने के लिए विद्यार्थियों को कहा। उन्होंने घरेलू हिंसा एवं इससे बाद के कानूनी पहलुओं पर भी बहुत ही सधे हुए ढंग से चर्चा की। निहारिका ने बताया कि हर संस्थान में कानूनन एक आंतरिक शिकायत समिति को होना जरुरी है। कंपनी एक्ट के बारे में भी उन्होंने बताया। निहारिका ने कहा कि कोई भी महिला किसी भी कार्यालय में इस समिति के सामने सेक्युअल हरेस्मेंट की शिकायत कर सकती है। निहारिका ने महिलाओं को शिकायत करने से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने निर्भया केस, विशाखा गाइडलाइन्स, भंवरी देवी रेप केस के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया। इससे पहले कार्यशाला की शुरुआत में न्यू मीडिया टैक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता द्विवेदी ने पुस्तक भेंट कर निहारिका सिंह का स्वागत किया।



खुद भी जागरुक बने एवं दूसरों को भी जागरुक करें – निहारिका सिंह पत्रकारिता विश्वविद्यालय में “नो युअर राइट्स” विषय पर हुई कार्यशाला  भोपाल, 17 सितम्‍बर, 2019:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।“ नो युअर राइट्स” विषय पर आयोजित इस…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय को युवा संसदीय प्रतियोगिता में मिला द्वितीय स्थान

पत्रकारिता विश्वविद्यालय को युवा संसदीय प्रतियोगिता में मिला द्वितीय स्थान  

विधानसभा में हुआ पुरस्कार समारोह 

वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी तीन विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन

 भोपाल,16 सितम्‍बर, 2019: पंडित कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित युवा संसदीय प्रतियोगिता में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विधानसभा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा एवं एमसीयू के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने गरिमामय समारोह में शील्ड, मेडल, एवं प्रशस्ति-पत्र विद्यार्थियों को प्रदान किए। विवि. के विद्यार्थी विशांत कुमार श्रीवास्तव, कुमारी सोनल पटेरिया को द्वितीय स्थान एवं विभव देव शुक्ल को प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में शील्ड, मेडल, एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी, एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

विधानसभा में हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति, जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा एवं एमसीयू के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने किया।



पत्रकारिता विश्वविद्यालय को युवा संसदीय प्रतियोगिता में मिला द्वितीय स्थान   विधानसभा में हुआ पुरस्कार समारोह  वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी तीन विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन  भोपाल,16 सितम्‍बर, 2019: पंडित कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित युवा संसदीय प्रतियोगिता में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विधानसभा में…

50 सालों तक हिन्दी को कोई संकट नहीं है – पंकज सुबीर

50 सालों तक हिन्दी को कोई संकट नहीं है – पंकज सुबीर

रोजी-रोटी के लिए हिन्दी बहुत जरुरी है – शिफाली

साहित्य, शरीर को हिला देता है  – कुलपति

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मना हिन्दी दिवस समारोह   

भोपाल, 14 सितम्‍बर, 2019: हिन्दी को लेकर आजकल बहुत भ्रम है, लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहूंगा कि अगले 50 सालों तक हिन्दी को कोई संकट नहीं है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में ये विचार प्रख्यात कथाकार एवं लेखक पंकज सुबीर ने व्यक्त किए। विश्वविद्यालय के साहित्य क्लब, मुंशी प्रेमचंद साहित्य परिषद के द्वारा आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका सुश्री शिफाली, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी, कुलाधिसचिव प्रो. श्रीकांत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

श्री पंकज सुबीर ने हिन्दी भाषा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितने अच्छे से संचार आप अपनी मातृभाषा में करते हैं अन्य भाषाओं में ऐसा नहीं होता है। उन्होंने हिन्दी एवं अंग्रेजी की पुस्तकों पर कहा कि अंग्रेजी की पुस्तकें एयरपोर्ट पर बिकती हैं, जबकि हिन्दी की रेलवे स्टेशन पर । कई पुरस्कारों से सम्मानित श्री सुबीर ने हिन्दी को वैज्ञानिक एवं समय के आगे की भाषा बताते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी भाषा है और इससे जादू सा निकलता है। उन्होंने हिन्दी को आम बोल-चाल की भाषा बताते हुए कहा कि यह एक ऐसी भाषा है, जिसमें हिन्दी में बात करते हैं तो ये आपके दिल को छूती है।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका सुश्री शिफाली ने हिन्दी भाषा पर  कहा कि भाषा के हाथ पकड़कर यदि आप आगे बढ़ते हैं तो कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि आप अपनी भाषा का दामन कभी न छोड़ें। शिफाली ने विद्यार्थियों को शब्दकोश को बढ़ाने की बात कहते हुए हिन्दी को आमजन की भाषा बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रौब जमाने के लिए अंग्रेजी ठीक है लेकिन रोजी-रोटी के लिए हिन्दी बहुत जरुरी है । उन्होंने इस अवसर अपनी कुछ चुनिंदा कविताओं का पाठ भी किया।

हिन्दी दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने अपने संबोधन में हिन्दी साहित्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये आपको अंदर से हिला देता है । उन्होंने इसे साहित्य की ताकत बताते हुए कहा कि इसके प्रभाव से आप हिले बिना नहीं रह सकते हैं। उन्होंने रामचरित मानस के साथ ही अन्य ग्रंथों का उल्लेख करते हुए इसे हिन्दी से जोड़ा। कुलपति ने आजादी के आंदोलन का विशेष जिक्र करते हुए कहा कि इसमें हिन्दी का बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हिन्दी मजबूत होती गई है, वैसे-वैसे आंदोलन और बढ़ता गया। अंत में कुलाधिसचिव प्रो. श्रीकांत सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सहा. प्राध्यापक अरुण कुमार खोबरे ने किया।

50 सालों तक हिन्दी को कोई संकट नहीं है – पंकज सुबीर रोजी-रोटी के लिए हिन्दी बहुत जरुरी है – शिफाली साहित्य, शरीर को हिला देता है  – कुलपति पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मना हिन्दी दिवस समारोह    भोपाल, 14 सितम्‍बर, 2019: हिन्दी को लेकर आजकल बहुत भ्रम है, लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कहना…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर विशेष व्याख्यान

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 13 सितम्‍बर, 2019: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 14 सितंबर को सांय 4:00 बजे से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रख्यात कथाकार श्री पंकज सुबीर और टेलीविजन पत्रकार एवं लेखिका सुश्री शिफाली विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति श्री दीपक तिवारी करेंगे। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की मुंशी प्रेमचंद साहित्य परिषद की ओर से आयोजित है।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 13 सितम्‍बर, 2019: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 14 सितंबर को सांय 4:00 बजे से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रख्यात कथाकार श्री पंकज सुबीर और टेलीविजन पत्रकार एवं लेखिका सुश्री शिफाली…

विधायिका के कार्य में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : सिंह

विधायिका के कार्य में मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका : सिंह

पत्रकारिता विवि के छात्रों ने किया विधानसभा का भ्रमण

भोपाल, 11 सितंबर 2019: मध्‍यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह ने कहा है कि विधायिका लोकतंत्र का महत्‍वपूर्ण अंग है और वह अपनी जवाबदेही को बखूबी निभा रही है। मध्‍यप्रदेश विधानसभा का स्‍वर्णिम इतिहास रहा है और इस गौरवमयी यात्रा में मध्‍यप्रदेश के विधायकों एवं मीडिया का अभूतपूर्व योगदान रहा है।

प्रमुख सचिव श्री सिंह आज विधानसभा अवलोकन हेतु पहुंचे माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को भारतीय संविधान में प्रदत्‍त अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता, संवैधानिक प्रावधान एवं संसदीय रिपोर्टिंग से रूबरू कराया। श्री सिंह का कहना था कि मध्‍यप्रदेश की विधानसभा का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। यहां ज्‍यादातर विषयों पर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष जन हित को देख कर निर्णय लेते हैं तथा विधायिका भी उसी अनुसार कार्य करती है। उन्‍होंने पत्रकारिता के दौरान सदन में होने वाली कार्यवाही की रिपोर्टिंग, पत्रकार दीर्घा एवं अवमानना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। विश्‍वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी की पहल पर पत्रकारिता के विद्यार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण देने एवं संसदीय ज्ञान से परिचय कराने हेतु विद्यार्थियों द्वारा आज मध्‍यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया गया। छात्रों के इस दल का नेतृत्‍व पत्रकारिता विभाग की विभागाध्‍यक्ष डॉ राखी तिवारी, प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी, डॉ रामदीन त्‍यागी ने किया। विधानसभा के प्रोटोकॉल ऑफीसर श्री संजय शर्मा ने बताया कि विधानसभा भवन (इंदिरा भवन) का डिजाइन प्रसिद्ध आर्किटेक्‍ट चाल्‍स कोरिया द्वारा तैयार किया गया है, जो ईको सिस्‍टम युक्‍त है तथा पूरे सदन में प्राकृतिक रोशनी रहती है। विधानसभा भ्रमण के दौरान पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने मुख्‍य सभा कक्ष, बैठक व्‍यवस्‍था, गर्वनर दीर्घा, पत्रकार दीर्घा, गणमान्‍य नागरिक दीर्घा का अवलोकन किया तथा परिसर में स्थित अशोक स्‍तंभ एवं राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा के साथ फोटोग्राफी भी की।

विधायिका के कार्य में मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका : सिंह पत्रकारिता विवि के छात्रों ने किया विधानसभा का भ्रमण भोपाल, 11 सितंबर 2019: मध्‍यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह ने कहा है कि विधायिका लोकतंत्र का महत्‍वपूर्ण अंग है और वह अपनी जवाबदेही को बखूबी निभा रही है। मध्‍यप्रदेश विधानसभा का स्‍वर्णिम इतिहास रहा…

हमें 85 प्रतिशत लोगों तक अच्छी शिक्षा पहुंचाना है – सदगोपाल

हमें 85 प्रतिशत लोगों तक अच्छी शिक्षा पहुंचाना है सदगोपाल

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान

शिक्षाविद् प्रो. अनिल सदगोपाल का व्याख्यान

भोपाल, गुरुवार, 05 सितम्‍बर, 2019: हमें देश को वहां लेकर जाना है, जहां भारत की अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित विशेष व्याख्यान में ये बात प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. अनिल सदगोपाल ने कही । संविधान और शिक्षा विषय पर बोलते हुए  उन्होंने भारत की शिक्षा व्यवस्था में बाजारीकरण के हावी होने पर चिंता जताई । पत्रकारिता के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें देश 85 प्रतिशत लोगों तक अच्छी शिक्षा पहुंचाना है। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की देश की शिक्षा पर सोच की तारीफ करते हुए प्रो. सदगोपाल ने कहा कि 25 नवंबर 1949 को संविधान का मसौदा पेश करते हुए बाबा साहेब ने ऐतिहासिक भाषण दिया था। सदगोपाल ने संविधान की प्रस्तावना के तीन शब्दों बंधुता, आजादी एवं बराबरी का अर्थ भी समझाया। उन्होंने कहा ये तीनों मिलकर एक त्रिमूर्ति बनती है। प्रो. सदगोपाल ने शिक्षानीति, शिक्षा आयोग, शिक्षा परिषदों, एवं शिक्षा के क्षेत्रों में विदेशी पूंजी निवेश पर भी अपने बहुमूल्य विचार रखे । शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्होंने ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले को उन्होंने विशेषतौर पर याद किया । उन्होंने सावित्री बाई फुले को देश की पहली शिक्षाविद् बताया। भारत के संविधान की प्रशंषा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संविधान दूसरे देशों के संविधान से ज्यादा मजबूत है, इसलिए दुनिया हमसे खौफ खाती है।

इस अवसर पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने प्रो. अनिल सदगोपाल के विशेष व्याख्यान को सदियों तक याद रखा जाने वाला व्याख्यान बताया। शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्री तिवारी ने सब तरह के विमर्श के होते रहने की बात कही । उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में लागू हुए युक्तियुक्तकरण एवं शिक्षा गारंटी पर भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर डॉ. सी.पी. अग्रवाल, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने किया।

हमें 85 प्रतिशत लोगों तक अच्छी शिक्षा पहुंचाना है – सदगोपाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान शिक्षाविद् प्रो. अनिल सदगोपाल का व्याख्यान भोपाल, गुरुवार, 05 सितम्‍बर, 2019: हमें देश को वहां लेकर जाना है, जहां भारत की अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित विशेष व्याख्यान…