एनएसएस देता है देश के प्रतिनिधत्व का अवसर : राहुल सिंह परिहार

एनएसएस देता है देश के प्रतिनिधत्व का अवसर : राहुल सिंह परिहार

एमसीयू में राष्ट्रीय सेवा योजना के नये विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल, 05 जनवरी, 2020: राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देता है। इसके साथ ही यह युवाओं को समाज में बदलाव लाने के लिए तैयार करता है। यह विचार राष्ट्रीय सेवा योजना की मुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार ने व्यक्त किये। वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के उन्मुखीकरण कार्यक्रम बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

अपने अनुभवों को साझा करते हुए मुख्य वक्ता श्री परिहार ने मध्यप्रदेश को नवाचारों की जननी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना का इतिहास भी बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक श्री अनंत सक्सेना ने कहा कि एनएसएस वह माध्यम है, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारता है। एनएसएस के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने देश की उन्नति में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एनएसएस और पत्रकारिता का लक्ष्य एक ही है : प्रो. केजी सुरेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि सामाजिक सरोकार राष्ट्रीय  सेवा योजना और पत्रकारिता दोनों का लक्ष्य है। एक अच्छा पत्रकार होने के लिए एक अच्छा इंसान होना आवश्यक है और राष्ट्रीय सेवा योजना एक अच्छा इंसान बनने में सहायता करती है। वर्तमान समय में जमीनी पत्रकारिता लुप्त हो गई है। हमारे समाज में इन्फोडेमिक फैल रहा है, जो पैन्डेमिक से भी ज्यादा खतरनाक है। आज वैक्सीन से संबंधित भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। पत्रकारिता और एनएसएस के माध्यम से इन अफवाहों को रोकने के प्रयास होने चाहिए। कुलपति ने कहा कि हम अपने नए परिसर में एनएसएस के लिए अलग से प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा गांवों में भी राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से मीडिया जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के छात्र सौरभ चौकसे, प्रतीक मिश्रा और प्रवीण कुशवाह ने कोरोना काल में किए गए कार्यों के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या ने किया।

एनएसएस देता है देश के प्रतिनिधत्व का अवसर : राहुल सिंह परिहार एमसीयू में राष्ट्रीय सेवा योजना के नये विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन भोपाल, 05 जनवरी, 2020: राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देता है। इसके साथ ही यह युवाओं को समाज में बदलाव लाने के लिए तैयार…

आज विशेषज्ञता का जमाना है, कुछ हटकर करें : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

आज विशेषज्ञता का जमाना है, कुछ हटकर करें : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नवागत विद्यार्थियों को मास्क देकर कुलपति ने किया स्वागत

भोपाल, 05 जनवरी, 2020: पत्रकारिता के विद्यार्थियों को ज्यादा जागरूक होना चाहिए। इसके साथ ही आपको विशेषज्ञ होना भी बहुत आवश्यक है। आज विशेषज्ञता का जमाना है, इसलिए कुछ हटकर करें। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के नवागत विद्यार्थियों से यह बात कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कही। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में कुलपति के आने पर सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीकांत सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद कुलपति प्रो. सुरेश ने सभी विद्यार्थियों को पुष्प एवं मास्क भेंट करके स्वागत किया।

इस सुअवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मीडिया के विद्यार्थी हैं और इसलिए फेक न्यूज से सावधान रहें। प्रो. सुरेश ने कहा कि आपको अपना कोर एरिया पता होना चाहिए। विद्यार्थियों को अच्छा प्रोफाइल तैयार करने की बात कहते हुए उन्होंने नए क्षेत्रों के बारे में भी बात करने की सलाह दी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप इलेकट्रॉनिक मीडिया में सृजनात्मक कार्य करें। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के शिक्षक, कर्मचारी भी उपस्थित थे।

आज विशेषज्ञता का जमाना है, कुछ हटकर करें : कुलपति प्रो. केजी सुरेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नवागत विद्यार्थियों को मास्क देकर कुलपति ने किया स्वागत भोपाल, 05 जनवरी, 2020: पत्रकारिता के विद्यार्थियों को ज्यादा जागरूक होना चाहिए। इसके साथ ही आपको विशेषज्ञ होना भी बहुत आवश्यक है। आज विशेषज्ञता का जमाना है, इसलिए कुछ हटकर करें।…

स्वामी विवेकानंद के आदर्श को जीवन में उतारें विद्यार्थी : प्रो. केजी सुरेश

स्वामी विवेकानंद के आदर्श को जीवन में उतारें विद्यार्थी : प्रो. केजी सुरेश

पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों की विशेष कक्षा को कुलपति ने किया संबोधित

भोपाल, 05 जनवरी, 2020:  स्वामी विवेकानंद का जीवन साधारण नहीं था, उनका व्यक्तित्व सभी युवाओं को प्रेरणा देता है। उनके विचार युवाओं को राह दिखाते हैं। विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्श को अपने जीवन में उतरना चाहिए। यह विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों की विशेष कक्षा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से बंद कक्षाएं प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शुरू हो रहीं हैं। लम्बे समय बाद विभाग में आये विद्यार्थियों का स्वागत कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया। पत्रकारिता विभाग की ओर से पहले दिन एमए(पत्रकारिता) के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा आयोजित की, जिसमें कुलपति ने विद्यार्थियों को कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि जब भी आप कोई नया काम करोगे तो लोग हँसेंगे, उसके बाद लोग आपके काम का विरोध करेंगे लेकिन आप इस सबकी परवाह किये बिना ईमानदारी और समर्पण से कार्य करते रहे तो लोग आपके काम का समर्थन करेंगे। इसलिए आप जब भी नयी शुरुआत करें तो लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रियाओं से हतोत्साहित न हों। स्वामी विवेकानंद के इस विचार को सदैव ध्यान रखें।

दिया कलम की सार्थकता का मंत्र:

कुलपति प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों से कहा कि संचार का बहुत महत्व है। संचार, सभी समस्याओं का समाधान है। यदि कहीं कोई समस्या है तो उसकी जड़ में कहीं न कहीं संवादहीनता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता यदि निजी स्वार्थों के लिए इस्तेमाल हो तो पत्रकारिता और दूसरे व्यवसाय में बहुत फर्क नहीं। अगर हम अपनी लेखनी से अपने परिवार के अलावा किसी और जरूरतमंद की मदद कर सकें और उसके जीवन में परिवर्तन ला सकें तो यह हमारी कलम की सार्थकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को संवेदनशील होना चाहिए। विशेष कक्षा को विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने भी संबोधित किया। विशेष कक्षा का संचालन प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. मणिकंठन नायर, डॉ. रंजन सिंह, श्री सतेन्द्र डेहरिया और लोकेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद के आदर्श को जीवन में उतारें विद्यार्थी : प्रो. केजी सुरेश पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों की विशेष कक्षा को कुलपति ने किया संबोधित भोपाल, 05 जनवरी, 2020:  स्वामी विवेकानंद का जीवन साधारण नहीं था, उनका व्यक्तित्व सभी युवाओं को प्रेरणा देता है। उनके विचार युवाओं को राह दिखाते हैं। विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद…

‘जनस्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ पर कार्यशाला आज

जनस्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारितापर कार्यशाला आज

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और यूनिसेफ का संयुक्त आयोजन

भोपाल, 05 जनवरी, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, यूनिसेफ के साथ मिलकर ‘जनस्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है। इस श्रृंखला में पहली कार्यशाला 6 जनवरी को आयोजित है, जिसमें संचार के अध्यापन से जुड़े प्राध्यापक एवं अन्य शैक्षिक संवर्ग शामिल होगा। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद जोशी, अमर उजाला के कार्यकारी संपादक श्री संजय अभिज्ञान, यूनिसेफ की संचार विशेषज्ञ सुश्री सोनिया सरकार एवं श्री अनिल गुलाटी भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

शिक्षक संवर्ग की इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर के पत्रकारिता, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, संचार शोध और कम्प्यूटर विभाग के शिक्षक, प्रोड्यूसर एवं ट्यूटर भाग लेंगे। कार्यशाला का समन्वय सहायक प्राध्यापक श्री लालबहादुर ओझा करेंगे। शिक्षक संवर्ग के लिए कार्यशाला के लिए दो समूह बनाए गए हैं। द्वितीय समूह की कार्यशाला का आयोजन 13 जनवरी को होगा, जिसमें जनसंचार, मीडिया प्रबंधन, नवीन मीडिया तकनीकी विभाग के साथ ही विश्वविद्यालय के खंडवा, नोएडा, और रीवा परिसर के सभी शिक्षक, प्रोड्यूसर एवं ट्यूटर शामिल होंगे। अगली कड़ी में ‘जनस्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ विषय पर विद्यार्थियों, पत्रकारों और फोटोग्राफर्स के लिए भी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

‘जनस्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ पर कार्यशाला आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और यूनिसेफ का संयुक्त आयोजन भोपाल, 05 जनवरी, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, यूनिसेफ के साथ मिलकर ‘जनस्वास्थ्य और तथ्यपरक पत्रकारिता’ विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है। इस श्रृंखला में पहली कार्यशाला 6…

FDP in MCU on ‘Public Health and Evidence based Reporting’

FDP in MCU on ‘Public Health and Evidence based Reporting’ 

Bhopal, 5 January, 2020: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal and UNICEF shall be jointly organizing a faculty development programme on ‘Public Health and Evidence Based Reporting (Critical Appraisal Skill)’ on 06 January. Experts in the health and communication sectors from various parts of country are expected to join the event, which would primarily be organized for the faculty members of the university. The objective of the programme is to sensitize media educators on reporting health-related issues, especially misinformation and disinformation regarding the COVID-19 vaccine. Prof. K.G. Suresh, Vice-Chancellor, MCU, shall be chairing the event.

Senior journalist Sh. Pramod Joshi, Sh. Sanjay Abhigyan, Communication Officer, UNICEF, Ms. Sonia Sarkar, communication specialist and Mr. Anil Gulati are the key speakers.  

Media education institutions can play an important role in sensitizing the media educators and training them to communicate trustworthy and authentic information to the masses. This event has been organized for all the faculty members of the Bhopal, Rewa, Khandwa and Noida campuses of the university.  The programme shall be coordinated by Lal Bahadur Ojha. Similar events shall be planned for students and for media persons as well in the near future.

FDP in MCU on ‘Public Health and Evidence based Reporting’  Bhopal, 5 January, 2020: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal and UNICEF shall be jointly organizing a faculty development programme on ‘Public Health and Evidence Based Reporting (Critical Appraisal Skill)’ on 06 January. Experts in the health and communication sectors from various parts…