विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना में भरे रंग, गायन और नृत्य में भी दिखाई प्रतिभा

विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना में भरे रंग, गायन और नृत्य में भी दिखाई प्रतिभा

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव ‘प्रतिभा–2022’ में विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन

भोपाल, 23 अप्रैल, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2022 के अंतर्गत 23 अप्रैल को रंगोली, कार्टून निर्माण, क्विज, एकल नृत्य, एकल गायन (पाश्चात्य व भारतीय), कैरम एवं शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रंगोली प्रतियोगिता का विषय ‘मेरी कल्पना’ रहा, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच को प्रकट किया। रंगोली के माध्यम से विद्यार्थियों ने सर्वधर्म सद्भाव और प्रकृति संरक्षण जैसे संदेश दिए।

प्रतिभा-2022 के दूसरे चरण में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिताएं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्टून निर्माण में  ‘मोबाइल कल्चर’ विषय पर विद्यार्थियों व्यंग्यचित्र बनाकर बताया कि मोबाइल ने हमारे जीवन में गैर-जरूरी स्थान भी बना लिया है। प्रतिभागियों ने व्यंग्य चित्रों के माध्यम से सन्देश देने का प्रयास किया कि हमें मोबाइल का सीमित और सदुपयोग करना चाहिए।

इसके साथ ही एकल नृत्य सेमी-क्लासिकल में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखकर न केवल दर्शकों ने बल्कि निर्णायकों ने भी सराहना की। वहीं, एकल गायन में भारतीय एवं पाश्चात्य, दो प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। सुरों का सरगम बहाकर प्रतिभागियों ने जमकर तालियाँ बटोरीं। जबकि खेल-कूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आयोजित कैरम और शतरंज में रोचक मुकाबले देखने को मिले। कैरम में कंप्यूटर विभाग के विद्यार्थी रत्नेश यादव विजेता रहे जबकि जनसंचार विभाग के विद्यार्थी सचिन आनंद द्वितीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही शतरंज में जनसंचार विभाग के विद्यार्थी राहुल राजपूत ने बाज़ी मारी और दूसरे स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विद्यार्थी आकाश कुमार और तृतीय स्थान पर प्रबंधन विभाग के विद्यार्थी गौरव वर्मा रहे।

विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना में भरे रंग, गायन और नृत्य में भी दिखाई प्रतिभा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव ‘प्रतिभा–2022’ में विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन भोपाल, 23 अप्रैल, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2022 के अंतर्गत 23 अप्रैल को रंगोली, कार्टून निर्माण, क्विज, एकल नृत्य,…

आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है – प्रो. के.जी. सुरेश

आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है – प्रो. के.जी. सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय जनसपंर्क दिवस का आयोजन

भोपाल, 21 अप्रैल, 2022: आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है। आपके चहरे की मुस्कान, आपके हावभाव, आपकी बातचीत का तरीका ही आपको एक सफल जनसपंर्क अधिकारी के रूप में पहचान दिलाता है। हम दिन प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों से बहुत कुछ सीखते हैं। इनमें बहुत-सी बातें जनसंपर्क के बहुत-से कौशल भी सिखाती हैं। जनसंपर्क के विद्यार्थियों को चाहिए कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्थान की छवि निर्माण में भी अपना योगदान दें। इस दौरान वे मीडिया कवरेज, मीडिया के साथ रिश्ते बनाने जैसे गुणों को भी सीखें। अपने संस्थान की पीआर गतिविधियों से जुड़कर सबसे ज्यादा पीआर सीखा जा सकता है। विभिन्न संस्थाओं के लिए पीआर अभियान तैयार करना सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनिंग है। किसी इवेंट के दौरान अनेक लोगों से हमारा संबंध बनता है। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि ऐसे संबंध आजीवन संबंधों में परिवर्तित हो। राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर यह विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने व्यक्त किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विज्ञापन एवं जनसपंर्क विभाग की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कुलपति  प्रो. सुरेश ने कहा कि जनसंपर्क एवं कार्पोरेट कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। हम इस क्षेत्र के लिए विद्यार्थियों को सभी आवश्यक कौशल सिखायेंगे। इस दिशा में विश्वविद्यालय ने अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं से एमओयू करते हुए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। राष्ट्रीय जनसपंर्क दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क पाठयक्रम के विद्यार्थियों के साथ-साथ विज्ञापन एवं जनसपंर्क में रुचि रखनेवाले अन्य विभागों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। इस दौरान 10 विद्यार्थियों ने जनसपंर्क से जुडे विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य रूप से पॉलिटिकल पीआर, रूलर पब्लिक रिलेशन, पीआर इथीक्स, पीआर स्टंड, रोल ऑफ पीआर, पीआर कैंपेन जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। विज्ञापन एवं जनसपंर्क पाठयक्रम के पुरूषोतम झा, साक्षी श्रीवास्तव, वंदना गुरबानी, वर्तिका सिंह, नेहा मोर्य, ध्वनि दवे, श्रेयशी सोभना, शैली जैन, ज्हान्वी कश्यप एवं श्रीराम पाण्डेय ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसपंर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने एवं समन्वय विभाग की शिक्षिका डॉ. जया सुरजानी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या एवं तुषार भोसले ने किया। इस दौरान विभाग के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है – प्रो. के.जी. सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय जनसपंर्क दिवस का आयोजन भोपाल, 21 अप्रैल, 2022: आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है। आपके चहरे की मुस्कान, आपके हावभाव, आपकी बातचीत का तरीका ही आपको एक सफल जनसपंर्क अधिकारी के रूप में पहचान दिलाता है।…

शिक्षा से दूर होता है सामाजिक अन्याय : प्रो. खेमसिंह डहेरिया

शिक्षा से दूर होता है सामाजिक अन्याय : प्रो. खेमसिंह डहेरिया

कल्पनाओं को साकार करने वाले युगपुरुष थे बाबा साहब : प्रो. केजी सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन, आज 10:30 बजे पुष्पांजलि

भोपाल, 13 अप्रैल, 2022: बाबा साहब अंबेडकर मानते थे कि सामाजिक अन्याय को दूर करना है तो शिक्षा प्राप्त करनी होगी।जब तक आप शिक्षित नहीं होंगे, आगे नहीं बढ़ सकते। यह विचार अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. खेम सिंह डहेरिया ने व्यक्त किए। वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रसंग पर आयोजित स्मृति व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा बाबा साहब ऐसे युगपुरुष थे जो कल्पनाओं को यथार्थ पर उतारने में भरोसा रखते थे। संविधान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति–जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से किया गया।

‘बाबा साहब का शिक्षा दर्शन’ विषय पर प्रो. खेमसिंह डहेरिया ने कहा कि बाबा साहेब ने सिर्फ अनुसूचित जाति–जनजाति के लिए काम नहीं किया, अपितु सबके हित के लिए अपना जीवन लगाया। प्रो. डहेरिया ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया के साथ ही उन सब कानूनों का उल्लेख किया, जो बाबा साहब के प्रयास से तैयार और लागू हुए। शिक्षा के आधार पर ही वे यह सब कर पाए।  प्रो. डहेरिया ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बाबा साहब के योगदान की अधिक चर्चा नहीं होती। एक निष्ठावान एवं समर्पित पत्रकार के रूप में उनके योगदान पर विमर्श किया जाना चाहिए। बाबा साहब ने समाचार पत्रों का भी प्रकाशन किया, जिनमें मूकनायक, जनता और प्रबुद्ध भारत प्रमुख हैं। इन समाचार पत्रों के माध्यम से भी उन्होंने समाज और देश को सुदृढ़ करने का कार्य किया। इन समाचार पत्रों में उनके लेखों को पढ़कर उनके विचारों की गहराई को समझ सकते हैं। उनका मानना था कि अच्छे विचारों को समाज तक पहुंचाने में समाचार पत्र मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।

प्रो. डहेरिया ने कहा कि जो कुछ बाबा साहब ने देखा–भोगा उसके आधार पर यथार्थ कठिनाइयों को पहचाना और उनका समाधान दिया। विपरीत परिस्थितियों के बीच बाबा साहब आगे बढ़े। उनका मतभेद किसी से नहीं था। उनका मानना था कि यदि सुविधाएं कुछ लोगों तक सीमित रहें तो उन्हें सुविधाएं नहीं बल्कि विशेषाधिकार कहना चाहिए। समाज में सुविधाएं सबके लिए समान रूप से उपलब्ध रहनी चाहिए।

प्रो. डहेरिया ने कहा कि बाबा साहब ने राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए गरीब, वंचित, महिलाओं और मजदूरों के हितों का संरक्षण करने वाले कानून बनाए। उन्होंने कहा कि कानून के माध्यम से सब समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। समाज में जागृति लाना आवश्यक है। समाज के सहयोग से ही सब बातें ठीक हो सकती हैं।

प्रो. डहेरिया ने कहा कि हिन्दू धर्म का नुकसान न हो इसलिए बाबा साहब ने उससे मिलते–जुलते बौद्ध धर्म को अपनाया। जबकि उस समय अन्य धर्म के प्रमुख बाबा साहेब को अपने धर्म में कनवर्ट करने के लिए खाली चेक तक प्रस्तुत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जीवन पर संत कबीर, गौतम बुद्ध और महात्मा फुले के जीवन चरित्र का गहरा प्रभाव रहा। उन्होंने तीनों को अपना गुरु माना और उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि बाबा साहब ने कहा कि हम सबसे पहले और आखिर में भारतीय हैं। बाबा साहब के इस मूल मंत्र को हम सबको सदैव याद रखना चाहिए। बाकी सब पहचान इस बड़ी पहचान में विलीन हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने नारा दिया– शिक्षा प्राप्त करो, संगठित हो और संघर्ष करो। इसमें उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता दी क्योंकि वे जानते थे शिक्षा के बिना संगठित हो गए तो उसका परिणाम सार्थक नहीं होगा। प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षक की भूमिकाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला है। बाबा साहब मानते थे कि एक शिक्षक ही परिवर्तन ला सकता है। वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी यही मानना है। इसलिए उसके केंद्र में भी शिक्षक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा के प्रसार के लिए अनेक प्रयोग किए। इसके लिए कई महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना भी की। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा, बाबा साहब कहते थे कि किसी भी समाज की प्रगति को मापने की सबसे बड़ी कसौटी है कि उस समाज में महिलाओं की क्या स्थिति है।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने कहा कि बाबा साहब का शिक्षा पर अधिक जोर था। शिक्षित व्यक्ति ही अपने अधिकारों को जान पाता है। एक शिक्षित व्यक्ति के हाथों में ही समाज को बदलने की ताकत होती है। उन्होंने कहा कि समाज में समानता लाने के लिए भी शिक्षा बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं विश्वविद्यालय के एससीएसटी सेल के संयोजक श्री प्रदीप डहेरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अपने जन्म के 130 वर्ष बाद भी बाबा साहब सामाजिक उत्थान के आधार बने हुए हैं। बाबा साहब गैर बराबरी के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा थे। वे एक सच्चे मानवतावादी थे। उनका संघर्ष समाज में समानता लाने के लिए था। बाबा साहब के विचारों से भाईचारे का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मत था कि शिक्षा मानव को प्रबुद्ध बनाने वाली होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डा. अरुण खोबरे ने किया और आभार ज्ञापन श्री ज्ञानेश्वर ढोके ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शिक्षा से दूर होता है सामाजिक अन्याय : प्रो. खेमसिंह डहेरिया कल्पनाओं को साकार करने वाले युगपुरुष थे बाबा साहब : प्रो. केजी सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन, आज 10:30 बजे पुष्पांजलि भोपाल, 13 अप्रैल, 2022: बाबा साहब अंबेडकर मानते थे…