जामवंत की भूमिका में होते हैं शिक्षक – कुलपति प्रो.के जी सुरेश

जामवंत की भूमिका में होते हैं शिक्षक – कुलपति प्रो.के जी सुरेश

शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों का कुलपति ने किया सम्मान

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह

सभी विभागों में पहुंचे कुलपति प्रो. केजी सुरेश

विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

भोपाल, 05 सितम्‍बर, 2022: हम सब शिक्षक जामवंत की भूमिका में है और जिस तरह जामवंत ने हनुमान जी को अपनी शक्ति का आभाष कराया था, वैसे ही हमें भी विद्यार्थियों के भीतर छिपी कौशल, खूबियों और प्रतिभाओं को सामने लाना होगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में ये विचार कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने व्यक्त किए। इस अवसर कुलपति प्रो. सुरेश ने  विश्वविद्यालय  अतिथि शिक्षकों, नियमित शिक्षकों एवं विभागाध्यक्षों का सम्मान किया। इसके बाद सभी विभागाध्यक्षों ने कुलगुरु प्रो. केजी सुरेश का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हम शिक्षक हैं और विद्यार्थियों के कैरियर, भविष्य एवं चरित्र का निर्माण करते हैं।  कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार तरक्की कर रहा है, उसमें आप सभी शिक्षकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। विश्विवद्यालय के शिक्षकों की प्रंशषा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम बनाने में सभी शिक्षक एवं सभी विभागाध्यक्षों ने बहुत मेहनत की है। यही वजह रही है कि हमने अपने विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत पाठ्यक्रम शुरु कर दिए। आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विशेष अधिकारी डॉ. अरुण खोबरे ने किया।

सभी विभागों में पहुंचे कुलपति प्रो. केजी सुरेश

विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

कुलपति प्रो. सुरेश व्यक्तिगत रुप से विश्वविद्यालय के सभी विभाग जिसमें जनसंचार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रकारिता, मीडिया प्रबंधन, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, न्यू मीडिया टैक्ननोलॉजी,पत्रकारिता, पुस्तकालय, कम्प्यूटर एवं संचार शोध पहुंचे एवं विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए। सभी विभागों में उनका स्वागत विद्यार्थियों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की बात कही। प्रो. सुरेश ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं अनुशासन से जीवन के हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि गुरु का कर्तव्य मार्ग दिखाना है, लेकिन चलना आपको है इसीलिए उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर आप सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं।

जामवंत की भूमिका में होते हैं शिक्षक – कुलपति प्रो.के जी सुरेश शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों का कुलपति ने किया सम्मान पत्रकारिता विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह सभी विभागों में पहुंचे कुलपति प्रो. केजी सुरेश विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स भोपाल, 05 सितम्‍बर, 2022: हम सब शिक्षक जामवंत की भूमिका में है और…

मीडिया अध्ययन ही नहीं, रचनात्मक कार्यों से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें छात्राएं : कुलपति प्रो.केजी सुरेश

मीडिया अध्ययन ही नहीं, रचनात्मक कार्यों से भी अपनी  प्रतिभा का प्रदर्शन करें छात्राएं : कुलपति प्रो.केजी सुरेश

एमसीयू कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी की कार्यशाला

भोपाल, 27 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के शाहपुरा त्रिलंगा स्थित कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी बनाने की कार्यशाला आयोजित की  गयी। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यशाला में कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए एक से बढ़कर एक मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमाओं का निर्माण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने छात्राओं की प्रतिभा को जमकर सराहा। उन्होंने कहा छात्राएं सिर्फ मीडिया अध्ययन ही नहीं करें बल्कि रचनात्मक कार्यों से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इसी तरह करते रहे। प्रो. सुरेश ने कहा कि छात्राएं किसी विशेष क्षेत्र में सीमित न रहे बल्कि यदि उनके पास किसी भी तरह का हुनर, कौशल है तो उसे भी उन्हें प्रदर्शित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विश्वविद्यालय द्वारा आगे भी लगातार जारी रहेंगी, जिससे उनका सर्वांगिण विकास हो सके। उद्बोधन के पश्चात कुलपति प्रो. सुरेश ने श्रेष्ठ प्रतिमाओं का निर्माण करने वाली प्रतिभावान एवं कुशल छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया। पुरस्कार के बाद छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यशाला में चीफ वार्डन प्रो. कंचन भाटिया, डॉ. राकेश पांडेय, नीलिमा सिंह विशेष रुप से उपस्थित थे।

मीडिया अध्ययन ही नहीं, रचनात्मक कार्यों से भी अपनी  प्रतिभा का प्रदर्शन करें छात्राएं : कुलपति प्रो.केजी सुरेश एमसीयू कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी की कार्यशाला भोपाल, 27 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के शाहपुरा त्रिलंगा स्थित कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी बनाने की कार्यशाला आयोजित की …

विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शनपर फिल्म मेकर्स संस्कार देसाई ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स

भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा “स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन” पर एक विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता फिल्म मेकर्स एवं इंडियन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन एसोसिएशन के महासचिव श्री संस्कार देसाई थे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की। अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. सुरेश ने हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का सिनेमा अध्ययन विभाग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में तीन दिन का राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध फिल्म स्टार अक्षय कुमार, समेत कई बड़े फिल्म स्टार, निर्माता, निर्देशक आए थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के इस सिनेमा स्टडीज विभाग को अपने शानदार और अच्छे कार्य से और भी आगे लेकर जाना है। प्रो. सुरेश ने कहा कि अब सिर्फ मुंबई ही एक अकेला नहीं है, जहां फिल्में बनती हैं, बल्कि अब मध्यप्रदेश भी फिल्म हब बन गया है।

फिल्म मेकर श्री संस्कार देसाई ने कहा कि डाक्यूमेंट्री फिल्में बनाने के लिए सरकार भी मदद कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इसीलिए आपको भी जरुर बनाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर्स को भारतीय संस्कृति, परंपराओं को ध्यान में रखते हुए फिल्में बनाना चाहिए। श्री देसाई ने कहा कि सफल फिल्मों में अच्छी स्क्रिप्ट नहीं होती है। इसलिए हमें अच्छी स्क्रिप्ट पर फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऐसी डाक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं कि उनके बाद भी लोग उन्हें याद करें। फिल्मी संघर्ष पर उन्होंने कहा कि हर नवसीखिया और स्टार सभी संघर्ष से होकर गुजरते हैं। व्याख्यान में कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी एवं सिनेमा अध्ययन विभाग एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें – कुलपति प्रो. केजी सुरेश “स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन” पर फिल्म मेकर्स संस्कार देसाई ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा “स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन” पर एक विशेष लेक्चर का आयोजन किया…

स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का बड़ा योगदान रहा है – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का बड़ा योगदान रहा है – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू में 15 सितंबर को होगा आयोजन

भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एवं अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय में यह आयोजन किया जाएगा। राधेश्याम शर्मा सभागार में आयोजन से जुड़ी बैठक में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों को बड़ा योगदान रहा है। लेकिन कई जनजायकों का नाम आमजन को आज भी पता नहीं है। इस आयोजन से ऐसे लोग जनजाति नायकों के पराक्रम के बारे में जान सकेंगे। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि उन्हें खुशी है कि देश भर में जिन चुनिंदा विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उसमें हमारा पत्रकारिता विश्वविद्यालय भी शामिल है। कुलपति प्रो. सुरेश ने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को आयोजन को बड़े रुप में किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. उमाकुमारी(ओएसडी), श्रीबीएस रावत (विधि विशेषज्ञ), डॉ. दीपमाला रावत, (विषय विशेषज्ञ), श्री विनीत सिंह, (विधि सलाहकार) श्री तिलकराज जी, श्री अमृत प्रजापति, श्रीसौभाग सिंह, आजादी के अमृत महोत्सव के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह, एवं कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी एवं विश्वविद्यालय के के अधिकारी, शिक्षक विशेष रुप से उपस्थित थे। आपको बता दें कि 15 सितंबर के कार्यक्रम में जनजाति क्रांतिकारी नाम से इस पर बनी फिल्म भी दिखाई जाएगी। साथ प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का बड़ा योगदान रहा है – कुलपति प्रो. केजी सुरेश एमसीयू में 15 सितंबर को होगा आयोजन भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग…