राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा : कुलपति प्रो. सुरेश

राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा : कुलपति प्रो. सुरेश

कंट्री को नेशन मानेंगे तो राष्ट्रीय सुरक्षा अपने आप मजबूत हो जाएगी : एआईजी डॉ. वीरेंद्र मिश्रा

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में “नेशनल सिक्योरिटी : ड्यूटीज ऑफ़ सिटीजन्स एंड मीडिया” विषय पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 19 दिसम्बर, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को “नेशनल सिक्योरिटी : ड्यूटीज ऑफ़ सिटीजन्स एंड मीडिया” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश ने की। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार, मुख्य वक्ता एआईजी डॉ. वीरेंद्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जन अभियान परिषद के कार्यकारी निदेशक डॉ. धीरेंद्र पांडे थे।

इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के. जी. सुरेश ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक और मीडिया के सहयोग के बिना ये संभव नहीं है। मुंबई हमला, कंधार प्लेन हाइजेक, संसद हमला आदि का जिक्र करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि आतंकवाद का मकसद आतंक और भय पैदा करना होता है। उन्होंने कहा कि बिना नागरिकों के सहयोग के इसे रोका नहीं जा सकता, इसलिए नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सहयोग करना चाहिए। प्रो सुरेश ने कहा कि आज कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए नागरिक सहयोग कर रहे हैं।

मुख्य वक्ता आईपीएस अधिकारी एआईजी डॉ. वीरेंद्र मिश्रा ने मीडिया एवं नागरिक की भूमिका पर कहा कि दोनों अलग-अलग नहीं है। उन्होंने कंट्री और नेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस दिन हम कंट्री को नेशन मनाना शुरु कर देंगे, सुरक्षा अपने आप मजबूत हो जाएगी। डॉ. मिश्रा ने कल्चरल थ्रेट, कल्चरल टेरिज्म, बिलीव सिस्टम, मैकाले की शिक्षा व्यवस्था, मिमिटेक डिजायर, आर्थिक आतंकवाद, नोटबंदी, साइबर अटैक, स्टॉक एक्सचेंज, डिजिटल टूल, डिजिटल स्पेस, खोजी पत्रकारिता, ड्रग्स, स्लीपर सेल, नक्सलवाद आदि विषयों पर भी अपने विचार रखे।

जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने कहा कि आदि पत्रकार नारद जी हैं, लेकिन वह किसी युद्ध में डायरेक्ट इंवॉल्व नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि नारद जी स्वयं अस्त्र नहीं उठाते थे। डॉ. जामदार कहा कि पत्रकारों को नारद जी से काफी कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रवाद, आंतरिक सुरक्षा पर भी अपने विचार रखे। डॉ धीरेंद्र पांडे (कार्यकारी निदेशक, जन अभियान परिषद) ने जन अभियान परिषद के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद शासन एवं समाज के बीच में सेतु कार्य करता है।

विश्वविद्यालय की न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का संयोजन डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेई, जनसंपर्क विभाग के पूर्व संचालक एवं एमसीयू के पूर्व कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा, विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित थे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा : कुलपति प्रो. सुरेश कंट्री को नेशन मानेंगे तो राष्ट्रीय सुरक्षा अपने आप मजबूत हो जाएगी : एआईजी डॉ. वीरेंद्र मिश्रा पत्रकारिता विश्वविद्यालय में “नेशनल सिक्योरिटी : ड्यूटीज ऑफ़ सिटीजन्स एंड मीडिया” विषय पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 19 दिसम्बर, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को…

एमसीयू के विद्यार्थी फिल्मी दुनियां में नाम कमा रहे हैं : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

एमसीयू के विद्यार्थी फिल्मी दुनियां में नाम कमा रहे हैं  : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की दीवार आप टूट चुकी है : प्रो (डॉ) अमिताभ श्रीवास्तव

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पटकथा लेखन पर कार्यशाला का आयोजन

भोपाल, 08 दिसम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग में पटकथा लेखन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश ने की, जबकि विशेषज्ञ प्रो (डॉ) अमिताभ श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को स्क्रिप्ट राइटिंग की बारीकियों से रुबरु कराया। इस अवसर पर प्रो सुरेश ने कहा कि सिनेमा अध्ययन विभाग देश का एकमात्र ऐसा विभाग है जहां डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी फिल्मों में, धारावाहिकों में अपने अभिनय, पटकथा, निर्देशन आदि से खूब नाम कमा रहे हैं।

विषय विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्यक्ष_अप्रत्यक्ष रुप से फिल्में हमें प्रभावित करती हैं और कई चीजें निर्धारित करती हैं। उन्होंने कहा की आज फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की दीवार आप टूट चुकी है। प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्म समाज का दर्पण बताता। छात्रों से उन्होंने कहा कि यदि आप स्क्रिप्ट नहीं लिख सकते हैं तो एक अच्छे एंकर नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि लिखना बहुत महत्वपूर्ण है। प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि लेखक बनने के लिए लिखते आते रहना आना पहली सीढ़ी है। उन्होंने सिनेमा में स्क्रिप्ट राइटिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) पवित्र श्रीवास्तव ने कुलपति प्रो (डॉ) के.जी. सुरेश एवं विषय विशेषज्ञ प्रो. (डॉ) अमिताभ श्रीवास्तव का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यशाला का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. गजेंद्र अवासिया ने किया। कार्यशाला में सिनेमा अध्ययन विभाग एवं अन्य विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एमसीयू के विद्यार्थी फिल्मी दुनियां में नाम कमा रहे हैं  : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की दीवार आप टूट चुकी है : प्रो (डॉ) अमिताभ श्रीवास्तव पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पटकथा लेखन पर कार्यशाला का आयोजन भोपाल, 08 दिसम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग में पटकथा…

एमसीयू में आगामी सत्र से सिंधी एवं मराठी भाषा पाठ्यक्रम शुरु होगा : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

एमसीयू में आगामी सत्र से सिंधी एवं मराठी भाषा पाठ्यक्रम शुरु होगा : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

दो दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का हुआ समापन

भोपाल, 07 दिसम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एमपी नगर स्थित विकास भवन में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद एवं विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया। दो दिवसीय उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.(डॉ) के.जी.सुरेश ने की, जबकि मुख्य अतिथि श्री लाजपत आहूजा (पूर्व संचालक, मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग एवं वरिष्ठ साहित्यकार) थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अशोक मनवानी (संयुक्त संचालक मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग) एवं अशोक जमनानी (उपन्यासकार, कवि) थे। महाकवि श्री सुब्रमण्यम भारती जी की जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा विभाग द्वारा आयोजित किया गया। दो दिवसीय उत्सव में क्विज, निबंध, भाषण एवं काव्य गोष्ठी का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने कहा कि भाषाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग का गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने सिंधी के साथ ही मराठी भाषा को भी बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि आगामी सत्र से सिंधी एवं मराठी भाषा में पत्रकारिता का पाठ्यक्रम शुरु किया जायेगा।उन्होंने सिंधी भाषा पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हिंदी मेरी मां है और सिंधी मेरी मौसी है।

जनसंपर्क विभाग के पूर्व संचालक एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री लाजपत आहूजा ने कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भारती दक्षिण से चलकर बनारस आए थे। उन्होंने कहा कि वे अखिल भारतीय व्यक्ति थे। सिंधी भाषा पर खतरा होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि सिंधी भाषियों को अपने घरों और अन्य जगहों पर भी सिंधी भाषा में ही बात करना चाहिए। उन्होंने सिंधी भाषा एवं सिंधी लिपि को बढ़ावा देने की बात की।

संयुक्त संचालक जनसंपर्क, लेखक और सदस्य  सलाहकार बोर्ड साहित्य अकादमी भारत सरकार (सिंधी भाषा) अशोक मनवाणी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तीन भाषा विकास परिषद गठित की गई हैं।  सिंधी, संस्कृत एवं उर्दू भाषाओं के पृथक  प्रांत नहीं हैं और प्रांत के अभाव में इन भाषाओं का विकास अवरुद्ध ना हो इस दृष्टि से परिषदों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि छह प्रदेश में सिंधी साहित्य अकादमी भी कार्य कर रही हैं  जिनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। उन्होंने विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग गठित होने पर खुशी जाहिर की। उपन्यासकार एवं कवि श्री अशोक जमनानी ने कहा पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कविता होना अच्छी बात है।  उन्होंने मां नर्मदा पर बहुत प्रभावी कविता पाठ किया।

कार्यक्रम का संयोजन भारतीय भाषा विभाग एवं पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी एवं समन्वय ट्यूटर डॉ. जया सुरजानी ने किया। हिंदी एवं सिंधी भाषा में काव्य पाठ का आयोजन किया गया था, जिसमें कार्यक्रम में अखंड सिंधु संसार के संपादक श्री ज्ञानचंद लालवानी, साहित्यकार सुश्री भारती आसुदानी, लेखिका सुश्री यास्मीन खान निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक व सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार, अतिथि अध्यापक सुश्री शिवाली श्रीवास्तव एवं सुश्री अंकिता त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, प्रो. संजय द्विवेदी, पुस्तकालय एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता, निदेशक प्रोडक्शन डॉ.आशीष जोशी, सांध्यकालीन पाठ्यक्रम के प्रभारी श्री प्रदीप डेहरिया, नगर परिसर के डायरेक्टर श्री विवेक सावरीकर, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी,कर्मचारी,विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये रहे प्रतियोगिता के विजेता:

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर अभिषेक पांडे, नमन अटोलिया और सृष्टि कुमारी रहे, जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम  द्वितीय, तृतीय प्रतिष्ठा पवार, रोहित रोशन, और प्राची ठाकुर रहे। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रोहित रोशन, अदीब खान व उद्यांश पांडे रहे। जबकि काव्य पाठ में प्रथम,  द्वितीय,तृतीय स्थान पर रिया बत्रा, राघवेंद्र एवं हिमांशी ठकुरानी रहे।

एमसीयू में आगामी सत्र से सिंधी एवं मराठी भाषा पाठ्यक्रम शुरु होगा : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश दो दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का हुआ समापन भोपाल, 07 दिसम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एमपी नगर स्थित विकास भवन में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद एवं विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा विभाग के…

भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन आज दोप. 3.30 बजे

भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन आज दोप. 3.30 बजे

भोपाल, 07 दिसम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन एमपी नगर विकास भवन स्थित विश्वविद्यालय के नगर परिसर में दोपहर 3:30 बजे आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि श्री लाजपत आहूजा (पूर्व संचालक,मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग एवं वरिष्ठ साहित्यकार) होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अशोक मनवानी (संयुक्त संचालक मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग) एवं अशोक जमनानी (उपन्यासकार, कवि) होंगे। महाकवि श्री सुब्रमण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष में यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा विभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन आज दोप. 3.30 बजे भोपाल, 07 दिसम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन एमपी नगर विकास भवन स्थित विश्वविद्यालय के नगर परिसर में दोपहर 3:30 बजे आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के…

एमसीयू में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

एमसीयू में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

पूरे देश एवं समाज के हैं डॉ. अम्बेडकर : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

बाबा साहब का दर्शन व दृष्टि अलग थी : अतुल तारे

भोपाल, 06 दिसम्बर, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माखनपुरम परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी.सुरेश ने की, जबकि मुख्य अतिथि महापरिषद के मान. सदस्य अतुल तारे थे। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब पूरे देश एवं समाज के थे। प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि वह पहले भारतीय एवं अंत में भी भारतीय हैं। उन्होंने कहा था कि मेरी पहली पहचान भारतीय है। प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान लिखते समय उसमें प्रावधान किया था जिससे अनुसूचित जाति जनजाति के लोग आगे बढ़ सके। प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब की समरसता की बात करते हुए कहा कि बाबा साहेब के जीवन में कई चुनौतियां आई, जिसका उन्होंने डटकर सामना किया, उन्होंने बाबा साहब को पथ प्रदर्शक बताया। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय  पत्रकारिता विश्वविद्यालय है इस कारण हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। बाबा साहब के व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताते हुए प्रो.सुरेश ने कहा कि वह हमारे रोल मॉडल होना चाहिए। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब के नाम पर विश्वविद्यालय में ट्रांजिट हॉस्टल बनाया गया है, जिसका नाम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर है। प्रो. सुरेश ने कहा कि उनकी सोच, विचार, दर्शन को विश्वविद्यालय के कार्यों में क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

विश्वविद्यालय की महापरिषद के मान. सदस्य एवं मुख्य अतिथि श्री अतुल तारे ने कहा कि बाबा साहब का दर्शन और व्यक्तित्व विराट था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की दृष्टि अलग थी। अपने व्याख्यान में उन्होंने फ्रांस की क्रांतिस महाभारत के रचियता वेदव्यास, रामायण के रचियता महर्षि वाल्मिकी आदि का उदाहरण देते हुए बाबा साहेब के महान कार्यों के बारे में बताया। श्री तारे ने कहा कि अब भारतीय परिपक्व हो रहे हैं और वह सही को सहीं और गलत को गलत कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब जैसे महापुरुषों से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी,अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के संयोजक श्री प्रदीप डेहरिया, सह-संयोजक श्री ज्ञानेश्वर ढोके, सेल के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

एमसीयू में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पूरे देश एवं समाज के हैं डॉ. अम्बेडकर : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश बाबा साहब का दर्शन व दृष्टि अलग थी : अतुल तारे भोपाल, 06 दिसम्बर, 2023:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण…

एमसीयू ने पू्र्व महानिदेशक स्व. अरविंद चतु्र्वेदी को दी श्रद्धांजलि

एमसीयू ने पू्र्व महानिदेशक स्व. अरविंद चतुर्वेदी को दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 04 दिसम्‍बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर में विश्वविद्यालय के पूर्व महानिदेशक स्व. अरविंद चतुर्वेदी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उल्लेखनीय है कि दिनांक 3 दिसंबर को अस्वस्थता के चलते श्री चतुर्वेदी जी का दुखद निधन हो गया था। उनकी याद में माखनपुरम परिसर के चाणक्य भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने विश्वविद्यालय में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. श्री चतुर्वेदी जी बहुत अनुशासन प्रिय एवं सख्त व्यक्ति थे। उन्होंने स्व. चतुर्वेदी जी को विजनरी व्यक्ति बताते हुए कहा कि दो कमरों से शुरु हुआ यह विश्वविद्यालय आज इतने बड़े स्वरुप में खड़ा है । प्रो. सुरेश ने  विश्वविद्यालय की यात्रा में सभी महानिदेशकों, कुलपतियों के महत्वपूर्ण योगदान की बात करते हुए स्व. चतुर्वेदी जी द्वारा शुरु की गई कम्प्यूटर शिक्षा का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय के हितैशी और शुभचिंतक रहे हैं। गौरतलब है कि स्व. अरविंद चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के महानिदेशक से पहले कार्यपालक निदेशक, जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक एवं मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक भी रहे हैं। शोकसभा में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

एमसीयू ने पू्र्व महानिदेशक स्व. अरविंद चतुर्वेदी को दी श्रद्धांजलि भोपाल, 04 दिसम्‍बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर में विश्वविद्यालय के पूर्व महानिदेशक स्व. अरविंद चतुर्वेदी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उल्लेखनीय है कि दिनांक 3 दिसंबर को अस्वस्थता के चलते श्री चतुर्वेदी जी का…