Lots of opportunities in entertainment and film journalism – Prof. K. G. Suresh

Lots of opportunities in entertainment and film journalism – Prof. K. G. Suresh

Entertainment journalism encompasses more than just paparazzi and there is a lot to learn in this field – Prof. K.G. Suresh

Do journalism with honesty  – Preeti Jhangiani

Identify and follow the passion – Parvin Dabaas

Cinema celebrities in special session on entertainment journalism held  at Makhanlal University

Bhopal, 23 February, 2023: Makhanlal Chaturvedi University of Journalism and Communication in Bhopal organized a special session on entertainment journalism at its new Bisankhedi campus. Famous Bollywood actors Preeti Jhangiani and Parvin Dabaas were invited as chief guests in the programme.

Addressing the session, Prof. K.G. Suresh stated that the university is preparing aspiring cinema professionals. He emphasized that cinema is the field in which there are many opportunities. He also said that our city is a film-friendly place. 

Mohabbatein fame Preeti Jhangiani spoke about the importance of honesty and integrity in journalism, and advised media professionals to keep their passion for life and enjoy their work.

Popular actor, Parvin Dabaas said gossiping is not the correct way for film journalism. He highlighted that film journalism should not be done for the sake of likes and publicity, but rather with integrity. He said this is New India and it has the power, just identify the passion and follow it.

The speakers also answered questions of university students, with Parvin emphasizing that comedy is a serious business and that where there is a will, there is a way.They also stressed on the power and dignity of the media. Preety Jhangiani described the relationship between media and actors as delicate and incomplete without each other.

Along with Keshav Pandey (Senior Journalist), Arm Wrestler  Champion, Manish Kumar,  was also present in the programme as special guest.

Faculty and students from various universities in Bhopal, along with Makhanlal Chaturvedi University staff and students, attended the program. Prof. Pavitra Srivastava, HOD of the Department of Cinema Studies concluded the session with thanks to everyone for their participation in the event.

Lots of opportunities in entertainment and film journalism – Prof. K. G. Suresh Entertainment journalism encompasses more than just paparazzi and there is a lot to learn in this field – Prof. K.G. Suresh Do journalism with honesty  – Preeti Jhangiani Identify and follow the passion – Parvin Dabaas Cinema celebrities in special session on…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी, अभिनेता प्रवीण डाबास का व्याख्यान कल

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी, अभिनेता प्रवीण डाबास का व्याख्यान कल

 कुलपति प्रो केजी सुरेश करेंगे अध्यक्षता

भोपाल, 22 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में गुरुवार को इंटरटेनमेंट जर्नलिज्म विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री, मॉडल एवं निर्माता सुश्री प्रीति झंगियानी एवं अभिनेता, मॉडल व निर्देशक श्री प्रवीण डाबास का विशेष व्याख्यान होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो केजी सुरेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि यशराज प्रोडक्शन की प्रसिद्ध फिल्म मोहब्बतें में प्रीति ने  अभिनेत्री के रुप में अपने शानदार अभिनय से सबको प्रभावित किया था। उनके निभाए किरदार को  लोग आज भी याद करते हैं। वहीं अभिनेता प्रवीण को उनकी चर्चित फिल्म खोसला का घोंसला में किए गए अभिनय के लिए जाना पहचाना जाता है। प्रवीण एक्टिंग के साथ ही मॉडलिंग एवं निर्देशन भी करते हैं। प्रो सुरेश ने बताया कि विश्वविद्यालय का चलचित्र विभाग द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की हमारा सदैव प्रयास रहता है कि प्रख्यात कलाकारों, हस्तियों से विधार्थियों को रूबरू कराएं, ताकि वे उनके विचारों,अनुभवों को सुनकर जीवन में अच्छा मुकाम हासिल कर सकें। कार्यक्रम गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में सुबह 11:00 बजे होगा।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी, अभिनेता प्रवीण डाबास का व्याख्यान कल  कुलपति प्रो केजी सुरेश करेंगे अध्यक्षता भोपाल, 22 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में गुरुवार को इंटरटेनमेंट जर्नलिज्म विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री, मॉडल…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस परिषद की उप समिति एवं कुलपति प्रो केजी सुरेश से की मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस परिषद की उप समिति एवं  कुलपति प्रो केजी सुरेश से की मुलाकात

स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री के साथ उप समिति के संयोजक व सदस्यों ने किया पौधारोपण 

भोपाल, 08 फरवरी, 2023:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भारतीय प्रेस परिषद द्वारा गठित उप समिति के संयोजक प्रो जेएस राजपूत, सह संयोजक श्री प्रकाश दुबे, सदस्य श्री श्याम सिंह पवार, डॉ सुमन गुप्ता एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश से मुलाकात की। उपसमिति ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मीडिया प्राध्यापकों, विद्यार्थियों,पत्रकारों एवं संपादकों के साथ मगंलवार को हुई बैठक के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में प्राप्त हुए सुझावों पर खुशी जताई एवं टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। सीएम श्री चौहान ने उम्मीद जताई कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आए महत्वपूर्ण सुझाव प्रेस परिषद के लिए उपयोगी साबित होंगे एवं इससे महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकलेंगे।  तत्पश्चात एमसीयू के कुलपति प्रो केजी सुरेश एवं उपसमिति के संयोजक एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। पौधारोपण के पश्चात टीम के सदस्य भोपाल स्थित पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सिटी कैंपस विकास भवन पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों, संपादकों से भी मुलाकात एवं चर्चा की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस परिषद की उप समिति एवं  कुलपति प्रो केजी सुरेश से की मुलाकात स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री के साथ उप समिति के संयोजक व सदस्यों ने किया पौधारोपण  भोपाल, 08 फरवरी, 2023:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भारतीय प्रेस परिषद द्वारा गठित उप समिति के संयोजक प्रो जेएस…

VC, PCI Sub Committee Members meet CM

VC, PCI Sub Committee Members meet CM

Plant Saplings @ Smart City Park

Bhopal, 08 February, 2023: Members of the visiting Press Council of India Sub Committee to consider essential qualifications for journalists alongwith Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication Prof K G Suresh today met Chief Minister Shivraj Singh Chouhan & apprised him of their deliberations with stakeholders in Bhopal.

The sub committee has met senior journalists & media educators at the new & old premises of the university since Tuesday & received diverse range of suggestions in this regard, Prof Suresh informed the Chief Minister. Mr Chouhan expressed confidence that the suggestions received by the sub committee in Bhopal would prove helpful & constructive in their task.

The committee led by eminent educationist & former NCERT Director Prof J S Rajput included Prakash Dubey, Group Editor, Dainik Bhaskar, Ms Suman Gupta, Editor, Janmorcha, Lucknow & Shyam Singh Panwar, representing small & medium newspapers. Later, Vice Chancellor Prof Suresh & the PCI members planted a sapling alongwith the Chief Minister at the Smart City Park.

VC, PCI Sub Committee Members meet CM Plant Saplings @ Smart City Park Bhopal, 08 February, 2023: Members of the visiting Press Council of India Sub Committee to consider essential qualifications for journalists alongwith Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication Prof K G Suresh today met Chief Minister Shivraj Singh…

पत्रकारिता करने लिए पत्रकारिता की शिक्षा अनिवार्य : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता करने लिए पत्रकारिता की शिक्षा अनिवार्य : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रेस परिषद की उप समिति के सामने  पत्रकारों, प्रोफेसरों, विद्यार्थियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

सभी ने कहा, पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए

भोपाल, 07 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में भारतीय प्रेस परिषद की उप समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने उप समिति संयोजक प्रो जेएस राजपूत, श्री प्रकाश दुबे, श्री श्याम सिंह पवार एवं डॉ सुमन गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि ये बहुत ही सौभाग्य कि बात है कि भारतीय प्रेस परिषद ने इस विषय के लिए हमारे विश्वविद्यालय को चुना। अपने सुझाव में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता की पढ़ाई और डिग्री बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा की जिस तरह डॉक्टर एवं इंजीनियर के लिए उस विषय में योग्यता का पैमाना होता है, परीक्षा होती है, उसी तरह पत्रकारिता के लिए भी यह बहुत जरुरी है।

उप समिति के सामने, पत्रकारों, प्रोफेसर्स, विद्यार्थियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। ज्यादातर लोगों का यह कहना था की पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाले व्यक्ति के पास पत्रकारिता की डिग्री, डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पत्रकारों की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं में डिप्लोमा होने का सुझाव भी आया। शहरी क्षेत्रों के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री होने का सुझाव भी आया। डिग्री वाले पत्रकारों को ही आरएनआई मिले,यह भी सुझाव दिया गया एवं आरएनआई के फॉर्म में पत्रकारिता की डिग्री का कॉलम होने की भी बात कही गई।  सुझावों में पत्रकारिता में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग की भी आवश्यकता जताई गई। सुझाव दिया कि पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता में स्नातक होना चाहिए, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि डिप्लोमा होना चाहिए। इसमें इंटर्नशिप भी अनिवार्य रूप किए जाने का भी सुझाव आया। पत्रकारिता में प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण के भी सुझाव दिए गए। अधिमान्यता के लिए भी पत्रकारिता की डिग्री को जरुरी बताया गया। अंशकालिक पत्रकारिता एवं पूर्णकालिक पत्रकारिता के भी सुझाव आए। पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता की डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट और प्रशिक्षण भी होना चाहिए, ये भी सुझाव दिए गए। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के लिए एक चयन परीक्षा भी आयोजित किए जाने का सुझाव आया। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं कॉलेज में भी पत्रकारिता की पढ़ाई को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर सुझाव आए। इसके साथ ही पत्रकारिता के लिए कम से कम 2 से 4 माह का प्रशिक्षण भी आवश्यक हो, ऐसा सुझाव आया। यूपीएससी में भी पत्रकारिता को शामिल किये जाने का सुझाव  दिया गया। मीडिया में शिक्षा व साक्षरता को लेकर मीडिया साक्षरता मिशन पर भी सुझाव दिए गए। साथ ही इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किए जाने का सुझाव आया। पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न विभागों और अन्य माध्यमों की चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया में पत्रकारिता में डिग्री, डिप्लोमा को अनिवार्य रुप से शामिल किये जाने को लेकर भी सुझाव दिए गए। शॉर्ट टर्म कोर्स के रूप में भी पत्रकारिता में शामिल किए जाने का सुझाव दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के लिए कार्यशाला आयोजित करने के भी सुझाव बैठक में दिए गए। सब कमेटी द्वारा दो सत्रों में सुझाव लिए गए।  पहला सत्र में पत्रकारों से सुझाव लिए गए एवं द्वितीय सत्र में मीडिया प्राध्यापकों एवं मीडिया के विद्यार्थियों से सुझाव लिए गए। प्रथम सत्र का संचालन पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ राखी तिवारी ने किया एवं द्वितीय सत्र का संचालन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकांत सिंह ने किया। दूसरे सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो संदीप शास्त्री उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेई द्वारा किया गया।

पत्रकारिता करने लिए पत्रकारिता की शिक्षा अनिवार्य : कुलपति प्रो केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रेस परिषद की उप समिति के सामने  पत्रकारों, प्रोफेसरों, विद्यार्थियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव सभी ने कहा, पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए भोपाल, 07 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन…