प्रेस परिषद की बैठक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण : कुलपति प्रो केजी सुरेश

प्रेस परिषद की बैठक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण : कुलपति प्रो केजी सुरेश

भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी का दो दिवसीय दौरा

भोपाल, 06 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मंगलवार को भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी दो दिवसीय दौरे पर आ रही है। प्रिंट मीडिया में संवाददाताओं/पत्रकारों की आवश्यक योग्यता के निर्धारण संबंधी विषय पर होने वाली बैठक में कमेटी के संयोजक प्रो जेएस राजपूत, सदस्य श्री प्रकाश दुबे, डॉ सुमन गुप्ता एवं श्री श्याम सिंह पवार विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद की बैठक विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है। प्रो सुरेश ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय में यह मीटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के प्रोफशनल क्वालिफिकेशन पर विचार करने के लिए यह पहली बैठक आयोजित हो रही है जो कि विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।

प्रेस परिषद की बैठक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण : कुलपति प्रो केजी सुरेश भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी का दो दिवसीय दौरा भोपाल, 06 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मंगलवार को भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी दो दिवसीय दौरे…

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा में आएगा आमूलचूल परिवर्तन: कुलपति प्रो के जी सुरेश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा में आएगा आमूलचूल परिवर्तन: कुलपति प्रो के जी सुरेश

कोलकाता में सीआईआई सम्मेलन को किया संबोधित

भोपाल/कोलकाता, 05 फरवरी, 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए या नौकरी के लिए नहीं अपितु उनके सर्वांगीण विकास एवं जीवन में सफलता हासिल करने के लिए तैयार करती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अगर उसकी भावना अनुसार क्रियान्वयन किया जाए तो देश के शिक्षा पद्धति में आमूलचूल परिवर्तन ला सकती है, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा।

कुलपति सुरेश कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत के शिक्षा शिखर  सम्मेलन (East Education Summit) को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एआईसीटीई एवं नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कई कुलपति और शिक्षाविद प्रतिभागी रहे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शुरुआती दौर से ही क्रियान्वयन करने वाले पहले विश्वविद्यालय के नाते पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरू को इस बैठक में विशेष आमंत्रित किया था।

प्रश्नों के उत्तर देते हुए कुलपति ने कहा की एकेडमिक क्रेडिट बैंक जैसे विषयों पर और स्पष्टता की आवश्यकता है और उम्मीद किया कि जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और शिक्षा मंत्रालय इस दिशा में पहल करेगी।

सुरेश ने कहां कि मानव संसाधन मंत्रालय को पुनः शिक्षा मंत्रालय नाम देना तथा जीडीपी के 6% शिक्षा के लिए आवंटित करना राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण निर्णय हैं जिसके भारतीय शिक्षा पर दूरगामी परिणाम होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नई नीति भारतीय भाषाओं पर, देश की ज्ञान परंपरा पर और समाज के लिए एवं राष्ट्र के लिए प्रासंगिक शोध पर जोर दिया है। नीति के प्रावधानों के अंतर्गत विशेषज्ञता के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा एवं उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो उज्जवल चौधरी जी ने कुलपति सुरेश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा में आएगा आमूलचूल परिवर्तन: कुलपति प्रो के जी सुरेश कोलकाता में सीआईआई सम्मेलन को किया संबोधित भोपाल/कोलकाता, 05 फरवरी, 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए या नौकरी के लिए नहीं अपितु उनके सर्वांगीण विकास एवं जीवन में सफलता हासिल करने के लिए तैयार…

स्कूल सिलेबस में मीडिया साक्षरता को किया जाए शामिल: प्रो. के.जी. सुरेश

स्कूल सिलेबस में मीडिया साक्षरता को किया जाए शामिल: प्रो. के.जी. सुरेश

भोपाल, 02 फरवरी, 2023: बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग में शब्द संवाद के तहत मीडिया साक्षरता पर एकदिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसके मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा मीडिया शिक्षा और मीडिया साक्षरता में फर्क है।  मोबाइल आजकल भगवान बन गया है। हर किसी के हाथ में मोबाइल है। जिससे बिना सोर्स के अबाध सूचनाओं का प्रवाह हो रहा है इस कारण मिस- इनफार्मेशन और डिस-इनफार्मेशन बढ़ रही हैं। मिश-इनफार्मेशन के कारण ही कोरोना काल में बचाव के लिए गलत सावधानियां एवं बस-ट्रेन चलने की सूचनाएं बतायी गयीं। वहीं डिस-इनफार्मेशन से यूपीआई फ्राड एवं साइबर बुलिंग की जा रही है। यही कारण है कि यूनेस्को ने इसे इनफोडेमिक का नाम दिया है। हमें इस संबंध में स्कूल व विश्विद्यालय कोर्स में मीडिया साक्षरता को शामिल करने की  आवश्यकता है। हम राष्ट्रीय मीडिया साक्षरता मिशन भी क्रियान्वित कर रहे हैं।

कार्यक्रम का प्रारंभ दो विद्यार्थियों के कुलगीत पर बांसुरी वादन से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नर्लिकर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने विषय पर प्रकाश डालते हुए सनातन चिंतन के साथ मीडिया अध्ययन को आज की आवश्यकता बताया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धीरेन्द्र राय एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. बाला लखेंद्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. निधि, डॉ. अमिता, डॉ. स्वर्ण सुमन और सभी कोर्सेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्कूल सिलेबस में मीडिया साक्षरता को किया जाए शामिल: प्रो. के.जी. सुरेश भोपाल, 02 फरवरी, 2023: बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग में शब्द संवाद के तहत मीडिया साक्षरता पर एकदिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसके मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा मीडिया शिक्षा और मीडिया साक्षरता में…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की होगी स्थापना : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की होगी स्थापना : कुलपति प्रो केजी सुरेश

गणतंत्र दिवस के अवसर कुलपति प्रो सुरेश ने की घोषणा

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

बिशनखेड़ी के नवीन परिसर में शिफ्टिंग के बाद मनाया गया ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस

भोपाल, 27 जनवरी, 2023: एशिया की पहली मीडिया यूनिवर्सिटी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की स्थापना होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह घोषणा की। बिशनखेड़ी स्थित विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में सर्वप्रथम कुलपति प्रो सुरेश ने झंडावंदन किया। इसके बाद एनसीसी द्वारा परेड की गई। वसंत पंचमी के अवसर पर पुस्तकालय विभाग में आयोजित सरस्वती पूजा में भी कुलपति प्रो सुरेश ने भाग लिया। इसके बाद नेचर क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने  पौधारोपण किया। योग केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी कुलपति प्रो सुरेश ने शिरकत की।  इसके बाद मुख्य समारोह में कुलपति प्रो सुरेश गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार पहुंचे। यहां विद्यार्थियो द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं।  एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों, शिक्षकों के नन्हें बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। कुछ शिक्षकों, कर्मचारियों ने भी समारोह में अपनी प्रस्तुति दी। 

गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सुरेश ने अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रों से कहा की यहां आना उनके लिए एक पड़ाव है, अभी उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचना है। प्रो सुरेश ने सभी छात्रों से कहा कि वे विश्वविद्यालय के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही कर्मवीर रेडियो स्टेशन भी इस परिसर में शुरू होगा। कुलपति प्रो सुरेश ने मीडिया मीमांसा को हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी निकाले जाने की बात कही, यानी विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका मीडिया मीमांसा अब हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी प्रकाशित की जाएगी 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाले जाने वाली ऑनलाइन पत्रिका जर्नल ऑफ पब्लिक रिलेशंस एंड एडवरटाइजिंग, एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा निकाले जाना वाला समाचार पत्र विकल्प, इलेक्ट्रोनिक विभाग के छात्र सुनील भारती द्वारा संपादित पत्रिका दमदार दुनिया का भी विमोचन कुलपति प्रो सुरेश द्वारा किया गया। यूजीसी द्वारा यूनिवर्सिटी में स्वयं एनपीटीईएल के लोकल चैप्टर का गठन किया गया है। जिसके समन्यवक डॉ मनोज पचारिया ने इस संबंध में प्राप्त पत्र को मान कुलपति प्रो सुरेश को सौंपा। विश्वविद्यालय के दो छात्र आशीष बाथरी एवं आशीर्वाद मंडल को उनकी शार्ट मूवी लोन एवं पहिया को देश एवं विदेश में खूब सराहा गया है। उनकी फ़िल्म को प्रथम पुरस्कार एवं बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर का भी अवार्ड मिला है। कुलपति प्रो केजी सुरेश, कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी, विभाग अध्यक्ष डॉ श्रीकांत सिंह ने दोनों छात्रों को मंच से सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाए दीं। समारोह का संचालन सहा प्राध्यापक एवं विशेष अधिकारी डॉ अरुण कुमार खोबरे ने किया।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की होगी स्थापना : कुलपति प्रो केजी सुरेश गणतंत्र दिवस के अवसर कुलपति प्रो सुरेश ने की घोषणा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन बिशनखेड़ी के नवीन परिसर में शिफ्टिंग के बाद मनाया गया ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस भोपाल, 27 जनवरी, 2023: एशिया की पहली मीडिया यूनिवर्सिटी…