First Selection List for Admission 2025-26
First Selection List for Admission 2025-26… Click here
First Selection List for Admission 2025-26… Click here
First Selection List for Admission 2025-26… Click here
अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन पत्र…
भोपाल, 23 जून 2025: एशिया के पहले एवं भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एक बार फिर देश के टॉप टेन संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। देश की प्रसिद्ध मीडिया मैनजीन इंडिया टुडे एवं द वीक ने अपने सर्वे में एमसीयू को यह स्थान दिया है। जून के अपने ताजा अंक में इंडिया टुडे-मुद्रा सर्वे ने बेस्ट कॉलेज ऑफ इंडिया 2025 की रैकिंग में एमसीयू को टॉप टेन में शामिल किया है। आपको बता दें विगत वर्ष भी विश्वविद्यालय टॉप टेन की सूची में रह चुका है। इसके अलावा एमसीयू ने बेस्ट कॉलेजेस ऑफ इंडियाज 2025 में छटवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप टेन कॉलेजेस विथ बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कैटेगरी में देश में चौथा स्थान हासिल किया है।
देश की दूसरी प्रसिद्ध मीडिया मैगजीन द वीक-हंसा रिसर्च सर्वे 2025 में इंडियाज बेस्ट कॉलेजेस की श्रेणी में एमसीयू को टॉप टेन में शामिल किया गया है। खास बात ये है कि सर्वे में सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालय दोनों शामिल थे। इन दोनों ही सर्वे की सभी कैटेगरी में एमसीयू मध्यप्रदेश का एकमात्र सरकारी विश्वविद्यालय है जो सरकारी एवं निजी दोनों ही संस्थानों में टॉप पर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने एमसीयू के शिक्षकों,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को इसका श्रेय देते हुए सभी को बधाई दी। श्री तिवारी ने कहा कि देश के टॉप टेन बड़े संस्थानों में सुमार होना बड़ी बात होती है। उन्होंने कहा कि “विश्वविद्यालय की 35 वर्ष की यात्रा में यह एक शानदार टीम वर्क का सुखद परिणाम है। यह हमें और आगे जाने की प्रेरणा देगा। बेहतर गुणवत्ता आखिरकार हमारे विद्यार्थियों को दक्ष बनाने में मददगार सिद्ध होगी।” उन्होंने कहा आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय में और भी कई नवाचार देखने को मिलेंगे। विश्वविद्यालय को मिली इस उपलब्धि से सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है।







एमसीयू देश के टॉप टेन संस्थानों में हुआ शुमार इंडिया टुडे एवं द वीक की सूची में बनाई जगह कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने बताया बड़ी उपलब्धि भोपाल, 23 जून 2025: एशिया के पहले एवं भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एक बार फिर देश के टॉप टेन…
भोपाल, 21 जून, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू), भोपाल के पूर्व छात्र पवन कुमार ने अपने करियर में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। पवन का चयन टीवी ब्रिक्स इंटरनेशनल मीडिया नेटवर्क द्वारा रूस में होने जा रहे ग्लोबल एनर्जी प्राइज़ लॉरेट घोषणा समारोह की कवरेज के लिए किया गया है। यह समारोह 9 जुलाई 2025 को क्रास्नोयार्स्क, रूस में आयोजित होगा। पवन वर्तमान में इंडो एशियन न्यूज सर्विस (IANS) में सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एमसीयू से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (Masters in Journalism) की पढ़ाई की थी। यह प्रेस टूर 6 से 11 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें पवन रूस के प्रमुख सांस्कृतिक और ऊर्जा स्थलों का दौरा करेंगे, वैज्ञानिक समुदाय के साथ बातचीत करेंगे और क्रास्नोयार्स्क क्षेत्र के गवर्नर मिखाइल कोत्युकोव की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी कवर करेंगे।
पवन ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय वे एम सी यू में मिले मजबूत अकादमिक आधार, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हैं। उन्होंने कहा, “एम सी यू (MCU) ने मुझे पत्रकारिता की बुनियादी समझ के साथ-साथ वैश्विक दृष्टिकोण भी दिया। यहां की प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धति और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड प्रशिक्षण ने मुझे इस मुकाम तक पहुँचने के लिए तैयार किया। इस आयोजन का अंतरराष्ट्रीय मीडिया पार्टनर टीवी ब्रिक्स है। इस उपलब्धि पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने पवन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पवन ने विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की शिक्षा को नया दृष्टिकोण दिया है। उनके नेतृत्व ने इंडस्ट्री से जुड़ाव और छात्रों को वैश्विक अवसरों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया है। पवन की इस उपलब्धि पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, शिक्षकों, कुलसचिव डॉ.अविनाश वाजपेयी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
एमसीयू के पूर्व छात्र पवन को मिला पहला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट रूस में ग्लोबल एनर्जी प्राइज़ कार्यक्रम की करेंगे कवरेज भोपाल, 21 जून, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू), भोपाल के पूर्व छात्र पवन कुमार ने अपने करियर में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। पवन का चयन टीवी ब्रिक्स इंटरनेशनल मीडिया नेटवर्क…
भोपाल, 19 जून 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के नवीन सहायक जनसंपर्क अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, अपर संचालक गुरमीत सिंह वाधवा, उप संचालक अवनीश सोमकुंवर, ऋषभ जैन ने किया। इस अवसर पर कुलगुरु श्री तिवारी ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों में जन शब्द लगा है इसीलिए उन्हें जन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पी आर ओ को लिखते समय अपने भीतर के पत्रकार को मरने नहीं देना चाहिए, उसे हमेशा जगाए रखना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि पीआरओ सीधे जनता से जुड़ेंगे तो जनता को अच्छा लगेगा। अच्छा लिखने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा लिखने का सामर्थ अच्छा पढ़ने से आता है इसलिए आपको खूब पढ़ना चाहिए ताकि अच्छा लिख सको। श्री तिवारी ने कहा कि अगले 25 साल अतिमहत्वपूर्ण हैं। 2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो इसमें आपका भी योगदान और भूमिका बहुत बड़ी होगी। कुलगुरु ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों को अच्छी मंशा एवं नियत के साथ कार्य करना चाहिए। गांव में बहुत अच्छे अच्छे कार्य करने वाले,नवाचार करने वाले लोगों से, सरपंचों से मिलना चाहिए और उनकी कहानियों को लेखन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि,उद्यान,इंफ्रास्ट्रक्चर आदि जनता से सीधे जुड़े विषय पर लेखन करने की बात करते हुए कुलगुरु ने कहा कि आप जिस भी जिले में जाएं उसके इतिहास, वहां की खूबियों के बारे में अवश्य जानकारी रखें।
जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री गुरमीत सिंह वाधवा ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों को रुटीन खबरों के अलावा यूनिक एवं हटके खबरें देने का प्रयास करना चाहिए। हमेशा सजग रहने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीआरओ को सफल होना है तो मीडिया के साथ समन्वय बहुत जरुरी है। उन्होंने समाचार लेखन में सुधार की करते हुए कहा कि अखबारों की लीड और हेड लाइन को प्रतिदिन देखने और उनसे भी कुछ नया सीखने की बात कही। श्री वाधवा ने कहा कि सोशल मीडिया से पहले जनसंपर्क विभाग का काम सुबह 10 से शाम 6 तक का था, लेकिन आज के दौर में यह काम 24 घंटे का हो गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के कारण आपको सावधानी और सतर्कता के साथ अपनी भूमिका निभाना है। वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी सरकार और समाज के बीच ब्रिज का काम करते हैं। वर्तमान युग सोशल मीडिया का है अत: पी. आर. ओ. भूमिका भी बदल गई है। पहले प्रचार प्रसार मुख्य कार्य था लेकिन आजकल क्राइसिस मैनेजमेंट जैसी जिम्मेदारी भी निभाना पड़ रहा है। श्री दुबे ने नवीन जनसंपर्क अधिकारियों को केश स्टडी पढ़ने एवं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करते समय विशेष सतर्कता बरतने को कहा। शुभांरभ सत्र के बाद अगले सत्र में मध्यप्रदेश की भौगोलिक जानकारी, क्षेत्रफल, जनसंख्या विषय पर विषय विशेषज्ञ सी.के. शर्मा ने महत्वपूर्व जानकारी प्रदान की। वहीं कमलेश माहेश्वरी ने सोशल मीडिया प्रबंधन विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। अंतिम सत्र में विषय विशेषज्ञ मनोज श्रीवास्तव ने कृषि विकास योजनाएं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
शुभांरभ सत्र में जनसंपर्क विभाग के सभी एपीआरओ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विवि.के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ.पवित्र श्रीवास्तव, डॉ.आरती सारंग, डॉ. राखी तिवारी, संबंध अध्ययन संस्थाएं निदेशक डॉ. आशीष जोशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक, सहायक कुलसचिव अनुराधा मालवीय, प्रोड्यूसर डॉ. मनोज पटेल, ट्विटर डॉ. गरिमा पटेल, प्रभारी निदेशक, प्रवेश डॉ. शलभ श्रीवास्तव,जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन प्रभारी निदेशक प्रशिक्षण डॉ. जया सुरजानी ने किया एवं कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने आभार ज्ञापित किया।





अपने भीतर के पत्रकार को जगाए रखें : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी सरकार और समाज के बीच सेतु का कार्य करते हैं पीआरओ : प्रवीण दुबे जनसंपर्क अधिकारियों का कार्य 24 घंटे का : गुरमीत सिंह वाधवा एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ भोपाल, 19 जून 2025: माखनलाल चतुर्वेदी…
First Interview List for Admission 2025-26 of Bhopal Campus… Click Here
First Interview List for Admission 2025-26 of Rewa Campu… Click Here
First Selection List for PGDCA and DCA courses in Admission 2025-26 of Rewa, Khandwa and Datia Campuses… Click Here