समाज निर्माण का सक्रिय माध्यम है पत्रकारिता : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

समाज निर्माण का सक्रिय माध्यम है
पत्रकारिता : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

एमसीयू में विकल्प एवं वीडियो मैगजीन “स्पंदन” का विमोचन

साहित्य का अध्ययन करें पत्रकारिता के विद्यार्थी : डॉ. राखी तिवारी

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विद्यार्थियों की संगोष्ठी

भोपाल, 30 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर केंद्रित विकल्प पत्रिका एवं विभाग की पहली वीडियो मैगजीन “स्पंदन” का विमोचन कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने किया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता अब सिर्फ खबरों तक सीमित नहीं रही, यह समाज निर्माण का एक सक्रिय माध्यम बन चुकी है। विद्यार्थियों  को तकनीक, दृष्टिकोण और संवेदना इन तीनों का संतुलन साधना होगा। विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि, पत्रकारिता के विद्यार्थियों को भाषा पर पकड़ मजबूत करनी चाहिए और अधिक से अधिक साहित्य का अध्ययन करना चाहिए। चर्चा और संवाद के माध्यम से ही पत्रकारिता के जटिल पहलुओं को समझा जा सकता है। पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता में प्रवेश करने के लिए तैयार नई पीढ़ी वर्तमान चुनौतियों से वाकिफ है और उनसे निपटने के लिए खुद को तैयार कर रही है। वह मानती है कि विश्वसनीयता के संकट और सत्य को बिना लाग-लपेट उद्घाटित करने के जोखिम से जूझने से ही पत्रकारिता अपने उद्देश्य को पूरा कर सकेगी। हिंदी के प्रति रुझान वैश्विक स्तर पर हिंदी पत्रकारिता को प्रतिष्ठित करने में सहायक हो सकता है।

पत्रकारिता विभाग में संपन्न इस आयोजन के वक्ता विद्यार्थी ही थे जिन्होंने पत्रकारिता के संकट, चुनौतियों और संभावनाओं पर खुलकर विचार रखे। विद्यार्थी वक्ताओं का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. तिवारी और प्रो.शिवकुमार विवेक ने किया। उल्लेखनीय है कि समाचार पत्र विकल्प विद्यार्थियों द्वारा ही संयोजित व संपादित किया जाता है। विशेषांक वरिष्ठ पत्रकारों से हिंदी पत्रकारिता की दशा व दिशा पर साक्षात्कारों के साथ देश के प्रमुख हिंदी समाचार पत्रों के विकास की कहानियों पर केन्द्रित है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के विचार-विमर्श से हुई, जिसमें सृष्टि कुमारी ने कहा कि हमें हिंदी पत्रकारिता को केवल इतिहास की जानकारी देने तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उसे बौद्धिकता के धरातल पर मजबूत बनाना होगा। सीखने की ललक ही हमें एक बेहतर पत्रकार बना सकती है। वहीं अभिराज मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता में सच्चाई सबसे अहम है। जब हमारे हाथों में कलम है तो वह बदलाव का सबसे बड़ा औजार बन सकती है। शिव भूषण त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी ने अब अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है। यह एक ऐसी भाषा है जिसे आसानी से समझा जा सकता है और इसी सरलता में इसकी ताकत छिपी है। उद्यांश पांडेय व कार्तिकेय पांडेय ने भी अपने विचार रखे। विकल्प के संपादक नमन अटोलिया ने संचालन किया।

समाज निर्माण का सक्रिय माध्यम है पत्रकारिता : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी एमसीयू में विकल्प एवं वीडियो मैगजीन “स्पंदन” का विमोचन साहित्य का अध्ययन करें पत्रकारिता के विद्यार्थी : डॉ. राखी तिवारी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विद्यार्थियों की संगोष्ठी भोपाल, 30 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में हिंदी…

एमसीयू में 121 विद्यार्थियों को परीक्षा से रोका

एमसीयू में 121 विद्यार्थियों को परीक्षा से रोका

भोपाल, 27 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से “आदतन अनुपस्थित’ विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है। ऐसे 121 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया और उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी सत्र जनवरी-जून 2025 के हैं।

कक्षाओं में उपस्थिति को लेकर गंभीर एमसीयू प्रशासन ने चेतावनी दी है कि एडमिशन लेकर गायब होने वाले विद्यार्थी कहीं और जाकर पढ़ें अन्यथा पूरे अनुशासन के साथ कक्षाओं में मौजूद रहें। अगले शैक्षणिक सत्र से क्लासरूम टीचिंग की फीड बैक प्रणाली शुरू करने की तैयारी है, जिसमें विद्यार्थी अपनी कक्षाओं और पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगे। कक्षा प्रभारियों की भी जिम्मेदारी होगी कि वे अपनी कक्षाओं में अधिकतम विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी स्वयं अंतिम सेमिस्टर की साप्ताहिक कक्षाएँ लेंगे और किसी भी कक्षा में विद्यार्थियों के बीच उपस्थित रहेंगे। कक्षाओं से गायब रहने वाले विद्यार्थियों के परिजनों को नियमित सूचित किया जाएगा ताकि वे कहीं और एडमिशन दिला सकें।

एमसीयू में 121 विद्यार्थियों को परीक्षा से रोका भोपाल, 27 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से “आदतन अनुपस्थित’ विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है। ऐसे 121 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया और उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी…

121 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित

121 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित

भोपाल, 27 मई 2025: विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से “आदतन अनुपस्थित’ 121 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी सत्र जनवरी-जून 2025 के हैं। कक्षाओं में अनुपस्थिति को लेकर प्रशासन गंभीर है। यह स्पष्ट चेतावनी है कि केवल एडमिशन लेकर गायब होने वाले विद्यार्थी कहीं और जाकर पढ़ें अन्यथा पत्रकारिता विवि में पूरे अनुशासन के साथ कक्षाओं में मौजूद रहें।

 

 

 

 

 

 

121 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित भोपाल, 27 मई 2025: विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से “आदतन अनुपस्थित’ 121 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी सत्र जनवरी-जून 2025 के हैं। कक्षाओं में अनुपस्थिति को लेकर प्रशासन गंभीर है। यह स्पष्ट चेतावनी है कि केवल एडमिशन लेकर गायब…

एमसीयू में एडवर्टर 360 की अभिनव प्रदर्शनी

एमसीयू में एडवर्टर 360 की अभिनव प्रदर्शनी

विज्ञापन, समाज से संवाद का प्रभावी माध्यम : वायंगणकर

भोपाल, 23 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एडवर्टर 360 नामक एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसने विभाग को रचनात्मकता, नवाचार और संचार की जीवंत प्रयोगशाला में बदल दिया।

इस प्रदर्शनी में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए देश के चुनिंदा ब्रांड्स 360 डिग्री विज्ञापन अभियानों की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश माध्यम में महाप्रबंधक एवं प्रभारी प्रशासन रहे श्री हेमंत वायंगणकर को विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने स्मृति चिह्न भेंट कर किया।  कार्यक्रम का संयोजन डॉ. जया सुरजानी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में श्री वायंगणकर ने कहा कि “विज्ञापन अब केवल उत्पाद बेचने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक प्रभावी जरिया बन गया है। यहां छात्रों ने न केवल कल्पना की उड़ान भरी है, बल्कि ब्रांड को एक नई दृष्टि से परिभाषित किया है।” उन्होंने कहा कि वे इसी जोश और उत्साह के साथ रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता को मिलाकर अपने भविष्य को संवारें। एडवर्टर 360 प्रदर्शनी में हर छात्र समूह ने एक ब्रांड चुना और उसके लिए विज्ञापन की पूरी श्रृंखला तैयार की। जिसमें- प्रिंट विज्ञापन, टीवीसी (टेलीविज़न कमर्शियल्स), रेडियो जिंगल, सोशल मीडिया पोस्ट्स, पैकेजिंग डिज़ाइन, आउटडोर प्रचार माध्यम, ब्रोशर एवं पोस्टर डिजाइन शामिल थे। इन सभी माध्यमों के ज़रिए छात्रों ने दिखाया कि कैसे एक ब्रांड को हर मंच पर एक मजबूत और सुसंगत छवि के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है।

कार्यक्रम में विभाग के पूर्व छात्र भी शामिल हुए, इसमें विशेष बात यह रही कि बैच 2003-2005 की पूर्व छात्राएं, मृदुता शर्मा और कल्पना शर्मा विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुईं। दोनों ने विज्ञापन और जनसंपर्क के क्षेत्र में अपने व्यावसायिक अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। क्विज और ज्ञान का समावेश – कार्यक्रम को और भी रोचक बनाने के लिए “ब्रांडिंग क्विज़” और “गेस द लोगो” जैसे मनोरंजक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों में विभिन्न ब्रांड्स के लोगो, टैगलाइन और ब्रांड एंबेसडर से संबंधित प्रश्न पूछे गए। यह पहल छात्रों की ब्रांड जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी, जिससे वे मार्केटिंग और उपभोक्ता व्यवहार को बेहतर ढंग से समझ सकें।प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थी, शिक्षक, और आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की मेहनत, प्रस्तुति कौशल और नवाचार की सराहना की। प्रदर्शनी के अंत में सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी गई और आने वाले  दिनों में ऐसे और कार्यक्रम करने को प्रेरित किया गया।

एमसीयू में एडवर्टर 360 की अभिनव प्रदर्शनी विज्ञापन, समाज से संवाद का प्रभावी माध्यम : वायंगणकर भोपाल, 23 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एडवर्टर 360 नामक एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसने विभाग को रचनात्मकता, नवाचार और संचार की जीवंत प्रयोगशाला में बदल…

Innovative exhibition of Adverter 360 at MCU

Innovative exhibition of Adverter 360 at MCU

Advertising is an effective medium of communication with the society: Wayangankar

23rd May, 2025: On 23rd of May 2025 we organised an event named Advertere 360° an advertising campaign program our student-led advertising campaign featuring brands like Cadbury, boAt, Nothing, Bajaj, and BellaVita.

Our Chief Shri Hemant Vayangankar, with over 35 years in the creative field, has worked on prestigious government campaigns, cultural events like Singhast and Narmada Seva Yatra, and even contributed to Madhya Pradesh’s Republic Day tableau in New Delhi. His journey continues to inspire young creatives like us.

The event began with a warm welcome to our Chief Guest by the Head of Department, Mr. Pavitra Srivastava. Following the welcome, we showcased our brand campaigns one by one, which included TVCs, radio jingles, posters, brochures, social media creatives, and product packaging all created by students as part of the campaign.

Towards the end, we proudly launched the 4th edition of Apr-vers  our department’s creative magazine. Our guests then shared their thoughts, appreciated the efforts, and encouraged students to keep experimenting and expressing through their work. Advertere 360° was made possible with the constant support of Dr. Ritu Bhavsar and under the valuable guidance of Dr. Jaya Surjani. We are truly grateful for their encouragement throughout the campaign.It was a memorable event that brought together creativity, learning, and inspiration all in one frame.

Innovative exhibition of Adverter 360 at MCU Advertising is an effective medium of communication with the society: Wayangankar 23rd May, 2025: On 23rd of May 2025 we organised an event named Advertere 360° an advertising campaign program our student-led advertising campaign featuring brands like Cadbury, boAt, Nothing, Bajaj, and BellaVita. Our Chief Shri Hemant Vayangankar,…

पत्रकारिता का क्षेत्र विस्तृत, लंबी उड़ान भरें : कुलगुरु तिवारी

पत्रकारिता का क्षेत्र विस्तृत, लंबी उड़ान भरें : कुलगुरु तिवारी

एमसीयू में जल्द बनेगा हाईटेक प्रोडक्शन हाउस

पत्रकारिता विभाग में विदाई समारोह का आयोजन

भोपाल 16 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता की पढ़ाई आपको विशिष्ट बनाती है। पत्रकारिता का क्षेत्र इतना विस्तृत है कि आप हर विषय के शिखर तक पहुंच सकते हैं, सवाल कर सकते हैं। यह आपकी पहुंच बनाने वाली विधा है। आपके पंखों की उड़ान बड़ी होनी चाहिए। इस क्षेत्र की कोई सरहद नहीं हैं। इस मौके पर कुलगुरु ने विश्वविद्यालय में हाईटेक प्रोडक्शन हाउस बनाने की घोषणा की। कुलगुरु श्री तिवारी के अनुसार यह कदम छात्रों की व्यवहारिक शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी सहित विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ कई मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

विभाग के अंतिम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कुलगुरु ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और आने वाली भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।  उन्होंने पत्रकारिता विभाग को विश्वविद्यालय का गर्भगृह कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, “डिग्री केवल गेटपास है। उसके बाद इसकी कोई वैल्यू नहीं। हर दिन आपका मूल्यांकन होगा। इस पेशे के तनाव का हल ढूंढना आपका ही काम है। आगे आप जिस भी शहर में जाएं वहां के ऋषि पुरुषों के साथ जरूर बैठिए। छोटे_मोटे समझौतों में मत पड़ना। अपने बड़े लक्ष्य तय करें।” इसके अलावा उन्होंने छात्रों को अच्छा लिखने और अच्छा पढ़ने की भी सलाह दी।

विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने छात्रों को ‘अप्प दीपो भव’ का मंत्र दिया और आने वाली भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। छात्रों को दिए गए खिताब समझ में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को कई किताबों से भी नवाजा  गया। इनमें नमन अटोलिया को मिस्टर फेयरवेल, विशाखा कुमारी को मिस फेयरवेल, चंद्रेश अहिरवार को मिस्टर वर्सेटाइल, संयोगिता अग्रहारी को मिस वर्सेटाइल और सत्यम को सोशल स्टार का खिताब दिया गया।

पत्रकारिता का क्षेत्र विस्तृत, लंबी उड़ान भरें : कुलगुरु तिवारी एमसीयू में जल्द बनेगा हाईटेक प्रोडक्शन हाउस पत्रकारिता विभाग में विदाई समारोह का आयोजन भोपाल 16 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने…

एमसीयू में प्रवेश की तिथि 16 जून हुई

एमसीयू में प्रवेश की तिथि 16 जून हुई

भोपाल 16 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 16 जून तक प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सीयूईटी–पीजी के आवेदक भी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जिन विद्यार्थियों ने एनईपी 2020 के अंतर्गत 4 वर्षीय स्नातक डिग्री की है, उनके लिए विश्वविद्यालय इस सत्र से 1 वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीयू एशिया की पहली मीडिया यूनिवर्सिटी है, जहां मीडिया की कई विधाओं में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा के पाठ्यक्रम विभिन्न विभागों में संचालित किए जाते हैं।

नेक ग्रेड मीडिया यूनिवर्सिटी के माखनपुरम परिसर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी, पत्रकारिता, संचार शोध, जनसंचार, मीडिया प्रबंधन, सिनेमा अध्ययन, भारतीय भाषा, पुस्तकालय, कंप्यूटर अनुप्रयोग,विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग संचालित हैं जहां से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है। विद्यार्थी अधिक जानकारी के विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in का विजिट कर सकते हैं।

एमसीयू में प्रवेश की तिथि 16 जून हुई भोपाल 16 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 16 जून तक प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सीयूईटी–पीजी के आवेदक भी विश्वविद्यालय के…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग में लगी प्रदर्शनी

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के
मीडिया प्रबंधन विभाग में लगी प्रदर्शनी

इंटरनेट और नेटवर्किंग: डिजिटल यूनिवर्स अनलॉक्ड विषय
पर लगी आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी

भोपाल, 14 मई, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने “इंटरनेट और नेटवर्किंग: डिजिटल यूनिवर्स अनलॉक्ड” शीर्षक से एक आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से प्रदर्शित नवाचारों की सराहना की। इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी भी उपस्थित थे।

प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विकसित विभिन्न प्रकार के मॉडल और प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए, जो सभी इंटरनेट और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की थीम पर केंद्रित थे। नवोन्मेषी कार्यशील मॉडल में कई विद्यार्थियों  ने वास्तविक समय नेटवर्किंग प्रक्रियाओं और प्रणालियों को प्रदर्शित करने के लिए कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए, वहीं नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का वैचारिक प्रतिनिधित्व मॉडल ने छोटे और बड़े पैमाने के नेटवर्क के निर्माण और संचालन के लिए आवश्यक विभिन्न घटकों को दर्शाया। इसी तरह प्रोटोकॉल और संचार तकनीक प्रदर्शनी में स्पष्ट रूप से समझाया कि नेटवर्क में संदेश कैसे वितरित किए जाते हैं और कौन से प्रोटोकॉल सफल संचार सुनिश्चित करने में शामिल हैं। एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत  प्रदर्शनी में उन्हीं के द्वारा तैयार की गई समाचार बुलेटिन, लघु वृत्तचित्र एवं विज्ञापन फिल्में भी प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने नेटवर्क आर्किटेक्चर की योजना और निष्पादन प्रदर्शनों ने प्रभावी ढंग से दिखाया कि कैसे नियोजन, टोपोलॉजी, हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर एक साथ मिलकर इंटरनेट की रीढ़ बनते हैं। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी से संवाद में  विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने मॉडल के डिज़ाइन, कार्य और अनुप्रयोग को समझाया। प्रदर्शनी ने आगंतुकों को सरल नेटवर्क सेटअप से लेकर वैश्विक इंटरनेट की जटिल वास्तुकला तक डिजिटल दुनिया को शक्ति प्रदान करने वाली चीज़ों की गहरी समझ प्रदान की। इसने छात्रों को अपनी शिक्षा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने और सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहार में लाने के लिए एक मंच भी प्रदान किया।  कुलसचिव एवं मीडिया प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी ने कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी का आभार ज्ञापित किया। यह प्रदर्शनी शिक्षिका अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग में लगी प्रदर्शनी इंटरनेट और नेटवर्किंग: डिजिटल यूनिवर्स अनलॉक्ड विषय पर लगी आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी भोपाल, 14 मई, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने “इंटरनेट और नेटवर्किंग: डिजिटल यूनिवर्स अनलॉक्ड” शीर्षक से एक आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक…