संशोधित निविदा सूचना: ओ.एम.आर. उत्तर-पुस्तिकाओं के मुद्रण हेतु निविदाएं दिनांक 27 फरवरी, 2025 तक आमंत्रित
भोपाल, 13 फरवरी, 2025: वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय मनोहर तिवारी ने गुरुवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कुलगुरु के रुप में नई जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर माखनपुरम परिसर के उद्यान में उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया। इसके पश्चात नवनियुक्त कुलगुरु श्री तिवारी ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर के निदेशक प्रो. चंद्र चारु त्रिपाठी एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा विशेष रुप से उपस्थित थे। भ्रमण के पश्चात् द्रोणाचार्य सभाकक्ष में विभाग प्रमुखों की पहली मीटिंग में उन्होंने ओशो के एक पत्र की पंक्ति दोहराते हुए कहा कि मेरी दृष्टि में प्रयास ही प्राप्ति है और अडिग चरण ही मंजिल है।
1951में सागर से 20 साल के रजनीश ने यह पत्र अपने एक सहपाठी को लिखा था। उन्होंने कहा कि नई ऊंचाइयों की बात करने से ज्यादा जरूरी है कि हमारी ज़मीन ठोस हो। नींव मजबूत हो। आधार मजबूत होगा तो इमारत ऊँची ही नहीं टिकाऊ भी बनेगी। नई ऊँचाइयाँ किसी ने नहीं देखी होतीं। हमें व्यावहारिक धरातल पर विचार करना चाहिए। विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए उन्होंने सबको मिलकर कार्य करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त कुलगुरु श्री तिवारी विश्वविद्यालय के ही बैचलर ऑफ जर्नलिज्म (बी.जे.) में दूसरे बैच 1992-93 के टॉपर विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में ही लगभग ढाई दशक से ज्यादा तक रिपोर्टिंग से लेकर विभिन्न पदों पर कार्य किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री तिवारी ने पत्रकारिता के साथ 12 पुस्तकों का भी लेखन किया है। उनकी चर्चित पुस्तकों में हरसूद 30 जून, प्रिय पाकिस्तान, एक साध्वी की सत्ता कथा, भारत की खोज में मेरे पांच साल, आधी रात का सच, उफ़ ये मौलाना, जागता हुआ कारवा, हिन्दुओं का हश्र, स्याह रातों के चमकीले ख्वाब एवं राहुल बारपुते हैं। श्री तिवारी को उनकी लेखनी के लिए कई पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। यात्रा वृत्तांत, रिपोर्ताज और डायरी लेखन के लिए उन्हें भारतेंदु हरीशचंद्र पुरस्कार, गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान, माधवराव सप्रे पुरस्कार, मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी पुरुस्कार, मध्यप्रदेश गौरव सम्मान मिल चुके हैं। वरिष्ठ पत्रकार श्री तिवारी भोपाल के बहुकला केंद्र भारत भवन के न्यासी सचिव भी रहे हैं। विदिशा जिले में जन्मे श्री तिवारी इससे पूर्व मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त भी रहे हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, डीन छात्र कल्याण डॉ. मनीष माहेश्वरी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
विजय मनोहर तिवारी ने संभाली पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु की नई जिम्मेदारी मेरी दृष्टि में प्रयास ही प्राप्ति है, और अडिग चरण ही मंजिल : श्री तिवारी एमसीयू में 1992-93 बैच के विद्यार्थी श्री तिवारी म.प्र. राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं कुलगुरू के पद पर कार्यभार ग्रहण करते हुए श्री…
भोपाल, 11 फरवरी, 2025: जब पत्रकारिता एक मिशन हुआ करती थी, तब पत्रकारिता लोकतंत्र में चौथा स्तंभ थी। हालांकि, अभी भी पत्रकारिता में इतनी ईमानदारी है कि बड़ी और महत्वपूर्ण समाचारों को दबाया नहीं जाता है। यह बात वरिष्ठ संपादक नवनीत गुर्जर ने विद्यार्थियों से संवाद में कही। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग ने ‘संपादक से संवाद’ कार्यक्रम की श्रृंखला प्रारम्भ की है। इसी श्रृंखला की पहली कड़ी में श्री गुर्जर ने ‘राष्ट्रीय बनाम क्षेत्रीय पत्रकारिता : परिदृश्य और संभावनाएं’ विषय पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने पत्रकारिता के विविध आयामों पर अपना दृष्टिकोण रखा।
वरिष्ठ संपादक नवनीत गुर्जर ने कहा कि क्षेत्रीय पत्रकारिता के बल पर ही राष्ट्रीय पत्रकारिता चलती है। दोनों की पत्रकारिता में खास अंतर नहीं हैं। रिपोर्टिंग का अंदाज़ दोनों की पत्रकारिता में लगभग एक जैसा है। अंशकालिक पत्रकारों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आंचलिक क्षेत्रों में सक्रिय स्ट्रिंगर भी अब तकनीक का उपयोग करना सीख गए हैं। वे फ़ोटो और वीडियो भी भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने पत्रकारिता के जो सिद्धांत बनाये हैं, उनका पालन हर हाल में करना चाहिए। मीडिया ट्रायल ठीक नहीं है। जब तक कोई दोषी साबित नहीं होता तब तक उसे आरोपित ही लिखना चाहिए। इसी तरह बच्चों के मामले में नाबालिग की पहचान उजागर नहीं की जा सकती है।
यूट्यूब पत्रकारिता पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यूट्यूब के माध्यम से विचारों का प्रसारण पत्रकारिता नहीं है। वह तो तकनीक का उपयोग है। अगर इसे पत्रकारिता कहें तो आज घर-घर में पत्रकार हो गए हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चप्पल पहने पत्रकार का भी सम्मान था लेकिन आज सूटबूट पहने पत्रकार का भी उस तरह का सम्मान नहीं है।
मीडिया के तीनों ही स्वरूप को लेकर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आज भी प्रिंट मीडिया को लेकर पाठकों के मन में अधिक विश्वास है। डिजिटल में समाचार को बदला और हटाया जा सकता है लेकिन समाचारपत्र में जो छप गया, उसमें सुधार संभव नहीं। इसलिए प्रिंट की पत्रकारिता अधिक गंभीरता और सजगता से की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रिंट के समाचारों पर पाठकों की प्रतिक्रियाएं भी अधिक आती हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अधिक लंबी आयु डिजिटल मीडिया की है। हालांकि, अभी डिजिटल मीडिया का कोई व्यवस्थित रेवेन्यू मॉडल नहीं है।
पत्रकार को द्विभाषी होना कितना आवश्यक है? इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि द्विभाषी होना अच्छी बात है। लेकिन यदि आपको अंग्रेजी नहीं आती या हिंदी नहीं आती तो उसका आपकी पत्रकारिता पर कोई फर्क नहीं पड़ता। भाषा कोई बंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि भाषा सीखना कोई कठिन बात नहीं है।
विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि भले ही तकनीक आ गयी है, लेकिन व्यक्ति के ‘भाव’ की अभिव्यक्ति का स्थान मशीन नहीं ले सकती है। हमें ध्यान रखना है कि हम तकनीक के गुलाम न बनें अपितु तकनीक को अपना सहयोगी बनाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता के अनुरूप हमें स्वयं को तैयार करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया गुरु शिवकुमार विवेक ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. रंजन सिंह, डॉ. सतेंद्र डहेरिया और लोकेन्द्र सिंह सहित अन्य जन उपस्थित रहे।
विद्यार्थी उद्यांश पांडेय का सम्मान:
इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थी उद्यांश पांडेय का सम्मान भी किया गया। अभी हाल ही में उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव प्रतियोगिता ‘युवान’ की वाद-विवाद प्रतियोगिया में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।



आज भी बड़े समाचार दबाए नहीं जा सकते : गुर्जर एमसीयू के पत्रकारिता विभाग में ‘संपादक से संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन भोपाल, 11 फरवरी, 2025: जब पत्रकारिता एक मिशन हुआ करती थी, तब पत्रकारिता लोकतंत्र में चौथा स्तंभ थी। हालांकि, अभी भी पत्रकारिता में इतनी ईमानदारी है कि बड़ी और महत्वपूर्ण समाचारों को दबाया नहीं…
भोपाल, 06 फरवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव प्रतियोगिता “युवान” में शानदार प्रदर्शन करते हुए एमसीयू का नाम रोशन किया है।विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के प्रतिभावान विद्यार्थी उद्यांश पाण्डे एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के प्रतिभावान विद्यार्थी ओमकार अवस्थी ने वाद_विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जनसंचार विभाग की प्रतिभावान छात्रा हर्षिता श्रीवास ने शास्त्रीय नृत्य एकल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के शासकीय विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था। एमसीयू के इन तीनों होनहार विद्यार्थियों को विधायक एवं पूर्व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक एवं टीम मैनेजर डॉ. अरुण खोबरे, सुश्री तारा मेनन को भी सम्मानित किया गया। आयोजन में प्रतिभागियों के चयन से लेकर प्रैक्टिस तक सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.उर्वशी परमार ने बहुत मेहनत की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विजयी प्रतिभागियों को उनकी इस उपलब्धि पर ढेर सारी बधाई प्रेषित की है।




एमसीयू के विद्यार्थी उद्यांश, ओमकार, हर्षिता ने इंदौर में जीता पुरस्कार तीन दिवसीय मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिता सम्पन्न भोपाल, 06 फरवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव प्रतियोगिता “युवान” में शानदार प्रदर्शन करते…
भोपाल, 23 जनवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम बिशनखेड़ी परिसर के नालंदा पुस्तकालय में चार दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई है। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों, पाठकों को नवीन ज्ञान की जानकारी प्रदान करना एवं पुस्तकालय के संग्रह को नवीन पुस्तकों से अपडेट करना है। उन्होंने कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी में पत्रकारिता, जनसंचार, जनसंपर्क, कंप्यूटर, साहित्य, सूचना प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान आदि विभिन्न विषयों के प्रकाशकों की पुस्तकें रखी गई हैं। डॉ. सारंग ने कहा कि यहां पाठकों को एक समय में एक ही स्थान पर हर विधा की पुस्तकें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में स्थानीय स्तर के पुस्तक विक्रेता और प्रकाशक भी शामिल हुए हैं। प्रदर्शनी में पुस्तकें खरीदने पर प्रकाशकों द्वारा विशेष डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। प्रदर्शनी 24 जनवरी तक चलेगी।



एमसीयू के नालंदा पुस्तकालय में लगी पुस्तक प्रदर्शनी भोपाल, 23 जनवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम बिशनखेड़ी परिसर के नालंदा पुस्तकालय में चार दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई है। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों, पाठकों को नवीन…
आवश्यक सूचना: प्रवेश 2025-26 के अंतर्गत विश्वविद्यालय में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में CUET-PG के माध्यम से ऑनालाईन आवेदन आमंत्रित (17/01/2025) ऑनलाईन आवेदन करने हेतु लिंक पर क्लिक करें… Public Notice: Inviting Online Application Forms for the CUET (PG)-2025 for Admission PG in Universities.
भोपाल, 15 जनवरी, 2025: मीडिया के ज्ञान तीर्थ माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह में प्रो. पवित्र श्रीवास्तव को”मीडिया शिक्षा सम्मान” से सम्मानित किया गया है। मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर सप्रे संग्रहालय में संपन्न सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पवित्र श्रीवास्तव को मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “मीडिया शिक्षा सम्मान” से सम्मानित किया। इस अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एस. के. जैन तथा संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री श्री विजयदत्त श्रीधर उपस्थित थे। गौरतलब है कि सप्रे संग्रहालय प्रतिवर्ष पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित करता है।

डॉ. पवित्र श्रीवास्तव को उच्च शिक्षा मंत्री ने “मीडिया शिक्षा सम्मान” से किया सम्मानित भोपाल, 15 जनवरी, 2025: मीडिया के ज्ञान तीर्थ माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह में प्रो. पवित्र श्रीवास्तव को”मीडिया शिक्षा सम्मान” से सम्मानित किया गया है। मकर संक्रान्ति के…
भोपाल, 10 जनवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय भाषा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व हिंदी दिवस की इस वर्ष की थीम,हिंदी: एकता एवं सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज विषय पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की।
विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलसचिव एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अविनाश बाजपेयी ने हिंदी के लोक व्यापीकरण में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भूमिका को रेखांकित किया। भारतीय भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने 10 जनवरी, विश्व हिंदी दिवस एवं 14 सितंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय हिंदी दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विदेशों में भारतीय दूतावास इस दिन हिंदी के गौरव और उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं,उसी प्रकार भारत की आज की हिंदी प्रेमी, सुधी युवा पीढ़ी को अपने दैनंदिन जीवन में हिंदी का राजदूत बनकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करके, हिंदी भाषा के अधिकाधिक उपयोग और उसे जन-जन के रोजगार की भाषा बनाने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए। क्योंकि यही उनकी असल पहचान है और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा से जुड़ी है। डॉ. राखी तिवारी ने कहा कि हिंदी में उत्कृष्ट संवाद शैली के प्रचलन को बढ़ाने में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का अहम योगदान हो सकता है। अकादमिक मेंटर डॉ. मणिकंठन नायर ने हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के मध्य समन्वय बढ़ाने का आग्रह करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।





एमसीयू में विश्व हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल मीडिया का हिंदी के वैश्विक प्रचार प्रसार में अहम योगदान भोपाल, 10 जनवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय भाषा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व हिंदी दिवस…