एमसीयू में प्रवेश हेतु 31 जुलाई अंतिम तिथि

एमसीयू में प्रवेश हेतु 31 जुलाई अंतिम तिथि

भोपाल, 29 जुलाई, 2020: मीडिया और आईटी के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल, रीवा एवं खंडवा परिसर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में मीडिया, न्यू मीडिया, मीडिया रिसर्च, मीडिया मैनेजमेंट, विज्ञापन और जनसंपर्क, कंप्यूटर से सम्बंधित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश अभी जारी है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेयी ने बताया कि एम. फिल. (मीडिया स्टडीज) को छोड़कर सभी अन्य सभी पाठ्यक्रमों में अहर्ताकारी परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। एम. फिल. (मीडिया स्टडीज) के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

वर्ष 2020-21 के लिए एमए (पत्रकारिता), एमए (डिजिटल जर्नलिज्म), एमए-एपीआर (विज्ञापन एवं जनसंपर्क), एमए-बीजे (ब्राडकास्ट पत्रकारिता), एमए-एमसी (जनसंचार), एमएससी-ईएम (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमएससी-एमआर (मीडिया शोध), एमएससी-एफपी (फिल्म प्रोडक्शन), एमएससी-एनएम (नवीन मीडिया), एमबीए (मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट) और एमफिल (मीडिया अध्ययन), बीए-एमसी (जनसंचार), बीएससी-ईएम (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), बीएससी-एमएम (मल्टी मीडिया), बीबीए-ई-कॉमर्स, बीए-जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग, बीटेक-प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंसेज में प्रवेश दिया जाएगा। कम्प्यूटर एवं आईटी में  बीसीए, एमसीए के साथ एमएससी-इंफोर्मेशन एंड सायबर सिक्युरिटी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएँगे। आवेदन की प्रक्रिया और पाठ्यक्रमों को लेकर विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.mcu.ac.in) पर उपलब्ध हैं| अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर- 0755-2553523 पर संपर्क किया जा सकता है।

एमसीयू में प्रवेश हेतु 31 जुलाई अंतिम तिथि भोपाल, 29 जुलाई, 2020: मीडिया और आईटी के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल, रीवा एवं खंडवा परिसर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में मीडिया, न्यू मीडिया, मीडिया रिसर्च, मीडिया मैनेजमेंट, विज्ञापन और जनसंपर्क,…

एमसीयू के विद्यार्थियों का ज़ी मीडिया में कैम्पस प्लेसमेंट

एमसीयू के विद्यार्थियों का ज़ी मीडिया में कैम्पस प्लेसमेंट

भोपाल, 21 जुलाई 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 12 विद्यार्थियों का कैम्प्स प्लेसमेंट ज़ी मीडिया में हुआ है। तीन चरण की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों का चयन हुआ है। फरवरी-2020 में ज़ी मीडिया से आई टीम ने पहले चरण में समूह चर्चा आयोजित की, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा ली। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया। कुलपति डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

प्लेसमेंट अधिकारी एवं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने बताया कि मीडिया प्रबंधन विभाग के पाठ्यक्रम एमबीए (एमएम) के विद्यार्थी प्रांजलि मिश्रा एवं अतुल कुमार द्विवेदी, पत्रकारिता विभाग के पाठ्यक्रम एमजे के विद्यार्थी प्रखरादित्य द्विवेदी एवं नीतेश कुमार सिंह, जनसंचार विभाग के पाठ्यक्रम एमए (एमसी) के विद्यार्थी शैलजाकांत मिश्रा, अमृत संतलानी एवं पाठ्यक्रम बीए (एमसी) के विद्यार्थी आकाश द्विवेदी एवं श्वेता कुमारी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के पाठ्यक्रम एमए (बीजे) के विद्यार्थी प्रतीक बाजपेयी एवं आत्मप्रकाश त्रिपाठी के साथ ही नोएडा परिसर में संचालित एमए (एमसी) पाठ्यक्रम की विद्यार्थी निमिषा श्रीवास्तव और खण्डा परिसर में संचालित एमजे पाठ्यक्रम के विद्यार्थी शिखर नेगी का चयन ज़ी मीडिया में हुआ है।

एमसीयू के विद्यार्थियों का ज़ी मीडिया में कैम्पस प्लेसमेंट भोपाल, 21 जुलाई 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 12 विद्यार्थियों का कैम्प्स प्लेसमेंट ज़ी मीडिया में हुआ है। तीन चरण की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों का चयन हुआ है। फरवरी-2020 में ज़ी मीडिया से आई टीम ने पहले चरण…

पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में बनाए करियर

पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में बनाए करियर

एमसीयू के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग में एक वर्षीय बीएलआईएस में प्रवेश जारी

भोपाल, 20 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग लाइब्रेरियन और सूचना अधिकारी के रूप में करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के लिए एक-वर्षीय बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (बीएलआईएस) पाठ्यक्रम चला रहा है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश अभी जारी हैं।

विभाग प्रमुख डॉ. आरती सारंग ने बताया कि व्यावसायिक दृष्टिकोण और मूल्यों के साथ कुशलता से पुस्तकालयों और सूचना केंद्रों का प्रबंधन करने में दक्ष प्रोफेशनल्स को तैयार करने के उद्देश्य से यह पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है।

बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस एक वर्षीय पाठ्यक्रम है और किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक कर चुके विद्यार्थी इसमें प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसे पूरा करने के बाद लाइब्रेरियन, संदर्भ लाइब्रेरियन, इनफार्मेशन आर्काइविस्ट, सूचना विश्लेषक, कैटलॉगर, इंडेक्सर, सूचना अधिकारी के रूप में जॉब मिल सकता हैं। पाठ्यक्रम में 20  सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। इच्छुक छात्र 31 जुलाई तक www.mcu.ac.in या https://mcrpv.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में बनाए करियर एमसीयू के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग में एक वर्षीय बीएलआईएस में प्रवेश जारी भोपाल, 20 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग लाइब्रेरियन और सूचना अधिकारी के रूप में करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के लिए एक-वर्षीय बैचलर…

Dept of Library and Information Science of MCU offers admissions in BLIS

Dept of Library and Information Science of MCU offers admissions in BLIS

Bhopal, 20th July, 2020: Department of Library and Information Science of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication has offered admissions in one-year graduation course Bachelor of Library and Information Science (BLIS) for students seeking as librarian and information officer.

‘The course aims at developing manpower capable to manage libraries and information centres effectively and efficiently with professional attitude and values. This is unique course and has been designed to get job in library and information science field,’ said department HoD Dr Aarti Sarang.

BLIS is one year degree progamme and graduate in any discipline from recognised university can apply for admissions. Job opportunities are available as a librarian, reference librarian, information archivist, information analyst, cataloguer, indexer, information officer after completion of the programme.

Admissions will be given on 20 seats. Interested students can apply online by 31 July by visiting www.mcu.ac.in or https://mcrpv.mponline.gov.in. Only online applications will be accepted for admissions.

Dept of Library and Information Science of MCU offers admissions in BLIS Bhopal, 20th July, 2020: Department of Library and Information Science of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication has offered admissions in one-year graduation course Bachelor of Library and Information Science (BLIS) for students seeking as librarian and information officer. ‘The course…

बहुउपयोगी हैं एम.सी.यू. के मीडिया प्रबंधन पाठ्यक्रम

बहुउपयोगी हैं एम.सी.यू. के मीडिया प्रबंधन पाठ्यक्रम

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग में प्रवेश प्रारंभ

भोपाल, 15 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का मीडिया प्रबंधन विभाग उन चुनिन्दा पाठ्यक्रमों को संचालित करता है, जिसकी आज इंडस्ट्री में बहुत अधिक मांग है। वर्तमान मार्केट की आवश्यकताओं के अनुरूप डिजाईन किये गए इन पाठ्यक्रमों – बी.बी.ए. (ई.कॉमर्स) तथा एम.बी.ए. (मीडिया व्यवसाय प्रबंधन) – में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं|

विभाग के प्रमुख डॉ अविनाश बाजपेयी ने वताया कि दोनों ही पाठ्यक्रमों को उद्योग की वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अग्रणी शिक्षाविदों, विशेषज्ञों तथा उद्योगों के ख्यातिनाम व्यक्तियों से चर्चाओं के आधार पर तैयार किया है। मीडिया और प्रबंधकीय गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से वर्ष 2010 से प्रारंभ किये गए इस विभाग में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता के साथ छात्रों को अकाउन्ट प्लानिंग एवं मैनेजमेंट,  ब्रांण्ड निर्माण,  मीडिया प्लानिंग मैनेजमेंट और बाजार शोध की वर्तमान अवधारणाओं से परिचित करवाया जाता है। पाठ्यक्रम में मीडिया और प्रबंधन के मुख्य विषयों के साथ छात्रों को वर्तमान वैश्विक चुनौतियों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। मीडिया टैक्नोलॉजी, मार्केट रिसर्च, व्यवसाय विकास और अर्थशास्त्र की जानकारी भी दी जाती है। विभाग का हमेशा प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को मल्टीटॉस्किंग बनाने के साथ उनका संम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास भी हो। नियमित औद्योगिक भ्रमण, अतिथि व्याख्यान और औद्योगिक क्षेत्र अध्ययन विभाग की प्रमुख विषेषताएं है। विभाग के पूर्व छात्र मीडिया उद्योग और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में अग्रणी पदों पर काम कर रहे है।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पिछले डिग्री/पाठ्यक्रम के अंकों के आधार पर दिया जायेगा। बी.बी.ए. में किसी भी विषय में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (12वी) के अंकों के आधार पर 30 सीट एवं एम.बी.ए. में स्नातक के अंकों के आधार पर 60 सीट पर प्रवेश दिया जायेगा। एम.बी.ए. में प्रवेश हेतु सामान्य श्रेणी के आवेदक के लिए 50 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित श्रेणी के आवेदक के लिए 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है।

बहुउपयोगी हैं एम.सी.यू. के मीडिया प्रबंधन पाठ्यक्रम माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग में प्रवेश प्रारंभ भोपाल, 15 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का मीडिया प्रबंधन विभाग उन चुनिन्दा पाठ्यक्रमों को संचालित करता है, जिसकी आज इंडस्ट्री में बहुत अधिक मांग है। वर्तमान मार्केट की आवश्यकताओं के अनुरूप…

Admissions open in Media Management Dept of MCU

Admissions open in Media Management Dept of MCU

Bhopal, 15th July, 2020: Media Management Department of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication has offered admissions in BBA (e-commerce) and MBA (Media Business Management) , the courses designed as per the demand in the industry.

‘The curriculum of Media Management has been designed after interaction and inputs from leading academia and industry professionals, keeping the future of corporate sectors in mind. Committed to provide excellence in teaching, the department introduces students to the concepts of Development, Planning, Functioning, Media Marketing and Brand building of Media Enterprises. The core task of Media Management course is to create professionals, who can bridge the gap between theoretical disciplines of management and the specifics of Media and Corporate sectors,’ said its HoD Dr Avinash Bajpai.

The department is providing specializations in Advertising and Marketing Communication, Corporate Communication, Entertainment Communication and E-commerce. The alumni of this department are working in leading positions in both media industries as well as corporate sectors. The department focuses on innovative teaching pedagogy where learning is action-oriented. Regular industrial visits, guest lectures, field study and industry-institute interface are the key features of the department.

Admissions will be given on the basis of marks of a previous degree /course. Admission for BBA (e-Commerce) will be given on the basis of Higher Secondary Certificate examination in any subject on 30 seats. Admission for MBA (MBM) will be given on the basis of graduation marks on 60 seats. Fifty percent minimum marks are required for general category and 45 percent for reserved category for admission in MBA. Last date to apply online is 31st July 2020.

Admissions open in Media Management Dept of MCU Bhopal, 15th July, 2020: Media Management Department of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication has offered admissions in BBA (e-commerce) and MBA (Media Business Management) , the courses designed as per the demand in the industry. ‘The curriculum of Media Management has been designed after interaction…

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति डॉ. सुदाम खाड़े ने संभाला कार्यभार

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति डॉ. सुदाम खाड़े ने संभाला कार्यभार

भोपाल, 13 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा कार्यभार संभालने के उपरांत विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने उनका स्वागत किया। कुलपति डॉ. खाड़े ने बिसनखेडी में नवनिर्मित परिसर की स्थिति, रीवा एवं खंडवा परिसर की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही कुलसचिव डॉ. वाजपेयी ने उन्हें अकादमिक गतिविधियों की जानकारी दी।  

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति डॉ. सुदाम खाड़े ने संभाला कार्यभार भोपाल, 13 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा कार्यभार संभालने के उपरांत विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने उनका स्वागत किया। कुलपति डॉ. खाड़े ने…