प्रधानमंत्री के सपनों का संचार विवि. बनेगा एमसीयू : कुलपति प्रो. सुरेश

प्रधानमंत्री के सपनों का संचार विवि. बनेगा एमसीयू : कुलपति प्रो. सुरेश

भारतीय जनसंचार संस्थान को डीम्ड विवि. दर्जा मिलने पर दी बधाई

भोपाल, 02 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डा.) के. जी. सुरेश ने भारतीय जनसंचार संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर हार्दिक बधाई दी और उम्मीद जताई की नया विवि. माखनलाल के तीन दशक से अधिक के अनुभव से लाभान्वित होगा। प्रो. सुरेश 2016-2019 तक भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक रहे हैं और उन्हीं के कार्यकाल के दौरान 2017 में इस विशेष दर्जे के लिए आवेदन किया था और 2018 नवम्बर में संस्था को नियति पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) प्राप्त हुआ था, जिसके फलस्वरूप 31 जनवरी को उसे डीम्ड टू बी विवि. का दर्जा मिला। “अत्यंत सुखद अनुभव हैं। अभी तक डिप्लोमा पाठ्यक्रम के माध्यम से संस्था मीडियाकर्मी तैयार कर रहे थे और अब स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम के ज़रिए शोध और अध्यापन के लिए भी कुशल मानव संसाधन तैयार करेगी। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि हमने माखनलाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया हैं और हम संस्थान को इस दिशा में यथा संभव सहायता करने को तत्पर हैं। उन्होंने कहा की नैक (NAAC) समेत एकेडमिक उन्नयन की दिशा में विवि. प्रयासरत हैं और प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय संचार विश्वविद्यालय के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रो. सुरेश ने कहा कि “एशिया के पहले और देश के सबसे बड़े विवि. होने के नाते, हम प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम हैं”। इस अवसर पर माखनलाल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय और अधिकारियों ने कुलपति को उनके उपलब्धि पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में विवि. नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

प्रधानमंत्री के सपनों का संचार विवि. बनेगा एमसीयू : कुलपति प्रो. सुरेश भारतीय जनसंचार संस्थान को डीम्ड विवि. दर्जा मिलने पर दी बधाई भोपाल, 02 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डा.) के. जी. सुरेश ने भारतीय जनसंचार संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर हार्दिक बधाई दी और…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई दादा माखनलाल चतुर्वेदी एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई दादा माखनलाल चतुर्वेदी एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

भोपाल, 30 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग, पत्रकारिता विभाग एवं संबंद्ध अध्ययन संस्थाएं विभाग द्वारा दादा माखनलाल चतुर्वेदी एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। कुलपति प्रो. (डॉ.)के.जी.सुरेश ने छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में दादा माखनलाल जी को प्रेरणापुंज बताया। उन्होंने कहा कि दादा माखनलाल जी एक प्रखर पत्रकार, साहित्यकार एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। प्रो. सुरेश ने महात्मा गांधी के  महान कार्यों एवं कर्तव्यों के बारे में भी बताया।

जनसंचार विभाग में आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता प्रो. शिवकुमार विवेक ने कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी एवं महात्मा गांधी दोनों के जीवन में बहुत से संयोग हैं। उन्होंने पुष्प की अभिलाषा कविता का जिक्र करते हुए कहा कि कौन सा रस नहीं है, जो उनकी कविताओं में नहीं था। प्रो. विवेक ने दादा को अग्रदूत एवं विचारों का दूत बताते हुए विद्यार्थियों को उन्हें और पढ़ने एवं शोध करने को कहा। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ.अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विभागीय समन्वयक श्री प्रदीप डहेरिया ने किया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में आयोजित कार्यक्रम में दादा माखनलाल जी एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. रामदीन त्यागी, लेफ्टि. मुकेश चौरासे, डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने दादा माखनलाल चतुर्वेदी एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों ने भी अपनी कविताएं एवं भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन बीएससी के विद्यार्थी ओमकार अवस्थी ने किया।

पत्रकारिता विभाग में दादा माखनलाल की पुण्यतिथि के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी एवं प्रो. शिव कुमार विवेक ने माखनलाल जी के साहित्यिक एवं पत्रकारीय योगदान पर प्रकाश डाला। माखनलाल जी के व्यक्तित्व एवं लेखनी को आज की युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक एवं आदर्श बताते हुए, उनके अनुकरण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताओं की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी मोहित द्वारा किया गया। संबंद्ध अध्ययन संस्थाएं विभाग में भी दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी के छायाचित्र पर कुलपति प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर निदेशक डॉ. बबीता अग्रवाल एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई दादा माखनलाल चतुर्वेदी एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भोपाल, 30 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग, पत्रकारिता विभाग एवं संबंद्ध अध्ययन संस्थाएं विभाग द्वारा दादा माखनलाल चतुर्वेदी एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। कुलपति प्रो. (डॉ.)के.जी.सुरेश ने छायाचित्र पर पुष्प…

विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लें : कुलपति प्रो. सुरेश

विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लें : कुलपति प्रो. सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सुरेश ने फहराया झंडा, परेड की सलामी ली

भोपाल, 27 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम  बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में गणतंत्र दिवस पर कुलपति प्रो. डॉ. के.जी.सुरेश ने झंडा फहराया एवं परेड की सलामी ली। इसके बाद गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। जिसके बाद सांध्यकालीन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने योग की प्रस्तुति दी। जिसके बाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की एक से बढ़कर एक शानदार महमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर श्री सुनील जैकब एवं वरिष्ठ पत्रकार सुश्री आरती शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में विशेष रुप से उपस्थित थीं। गणतंत्र दिवस पर विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जेपीआरए एवं आदित्य चौरसिया के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो.डॉ.के.जी. सुरेश ने कहा कि हमारे देश ने प्राचीन काल से गणतांत्रिक पद्धति को अपनाया था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति से समाज बनता है और समाज से राष्ट्र बनता है। प्रो. सुरेश ने व्यक्तित्व निर्माण एवं चरित्र निर्माण को जरुरी बताते हुए विकसित भारत के निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का निर्माण हमारी अध्यात्मिक एवं शैक्षणिक शक्ति से होगा। अपने भाषण में उन्होंने रेडियो कर्मवीर, सिनेमा अध्ययन, भाषा अध्ययन विभाग की तारीफ की। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों, बालाघाट एवं बैतूल की संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के विद्यार्थियों की भी उन्होंने जमकर प्रशंषा की। प्रो. सुरेश ने विजन की बात करते हुए कहा कि हमें दो-चार साल आगे तक की नहीं सोचना है बल्कि हमारा विजन इससे कहीं आगे का होना चाहिए। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी से कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी विकसित भारत का निर्माण एवं विश्वविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का संकल्प लें। कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. सुरेश ने प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष माहेश्वरी ने कुलपति प्रो. सुरेश का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.उर्वशी परमार ने किया। जबकि संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया। गणेश शंकर सभागार में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं माखनपुरम परिसर के रहवासी उपस्थित थे।

विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लें : कुलपति प्रो. सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सुरेश ने फहराया झंडा, परेड की सलामी ली भोपाल, 27 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम  बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में गणतंत्र दिवस पर कुलपति प्रो. डॉ. के.जी.सुरेश ने झंडा फहराया एवं परेड की…

युवा पीढ़ी रामचरित मानस का गहन अध्ययन करे : कुलपति प्रो. सुरेश

युवा पीढ़ी रामचरित मानस का गहन अध्ययन करे : कुलपति प्रो. सुरेश

साहित्य के स्त्रोत हैं राम : प्रो. संजीव शर्मा

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में रामाख्यानका समापन

भोपाल, 25 जनवरी, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय “रामाख्यान” के समापन अवसर पर रामाख्यान में संचार के सूत्र विषय पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। भरतमुनि शोधपीठ के तत्वाधान में आयोजित इस व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने की।

प्रो. सुरेश ने कहा कि श्रीरामचरित मानस जीवन की मार्गदर्शिका बन गई है। उन्होंने कहा कि रामाख्यान ने हमारी सोच एवं नजरिए को बदल दिया है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विक्रमशिला, तक्षशिला एवं नालंदा जैसे विश्वविद्यालय के कारण ही भारत विश्व गुरु था और इसकी एक अलग ही पहचान थी। उन्होंने कहा कि ये भवन नहीं भावना है, इसीलिए हमारे विश्वविद्यालय के भवनों के नाम विक्रमशिला, तक्षशिला एवं नालंदा के नाम पर रखे गए हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को रामचरित मानस का गहन अध्ययन करने की बात कही। साथ ही कहा कि हमें कब,कहां, कैसे और क्या बोलना है, ये सीखना बहुत जरूरी है।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने समाज विज्ञान को संचार का एक रुप बताया। उन्होंने कहा कि भारत में प्रश्न पूछने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि संवाद, संप्रेषण की परंपरा जिज्ञासाओं से शुरू हुई। प्रो. शर्मा ने शिव-पार्वती, राम-जटायु संवाद आदि कई उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी संस्कृत के मर्मज्ञ थे, लेकिन उन्होंने अवधि में श्रीरामचरित मानस लिखी। प्रो.शर्मा ने कहा कि हमें भाषा के प्रति सजग होना चाहिए। उन्होंने रामचरित की प्रंशषा की तो वहीं राम को साहित्य का स्त्रोत बताया।

व्याख्यान का संचालन एवं संयोजन प्रो. गिरीश उपाध्याय ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने किया। व्याख्यान में विवि. के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

युवा पीढ़ी रामचरित मानस का गहन अध्ययन करे : कुलपति प्रो. सुरेश साहित्य के स्त्रोत हैं राम : प्रो. संजीव शर्मा पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘रामाख्यान’ का समापन भोपाल, 25 जनवरी, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय “रामाख्यान” के समापन अवसर पर रामाख्यान में संचार के सूत्र विषय पर महात्मा गांधी…

हमारे ग्रंथों में जो है, वो कहीं नहीं : कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश

हमारे ग्रंथों में जो है, वो कहीं नहीं : कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश

माता कैकेयी ने राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनाया : डॉ. संजय श्रीवास्तव

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘रामाख्यान’ का दूसरा दिन

भोपाल, 24 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय “रामाख्यान” के दूसरे मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एवं स्टडीज फरीदाबाद हरियाणा के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील भार्गव विशेष रुप से उपस्थित थे। भरतमुनि शोधपीठ के तत्वाधान में आयोजित इस व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने की।

व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने कहा कि रामाख्यान नाम रखने का उद्देश्य बौद्धिक केंद्र होने के नाते विवेचना एवं अध्ययन करना है। रामाख्यान से प्रेरणा लेने की बात करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि हमारे ग्रंथों में जो है वो कहीं नहीं है। उन्होंने टीम वर्क एवं प्रबंधन के जरिए रामचरित मानस को समझाया। प्रो. सुरेश ने नेतृत्वकर्ता को अच्छा होने की बात कहते हुए कहा कि टीम वर्क बहुत आवश्यक है। प्रो. सुरेश ने कहा कि रामचरित मानस में बहुत से ऐसे प्रसंग हैं जो सिखाते हैं कि सफलता पूर्वक जीवन जिया जा सकता है।

राम, रामचरित मानस एवं प्रबंधन के सूत्र विषय पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. संजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि श्रीरामचरित मानस एवं गीता का अध्ययन उन्हें जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे वे अपने जीवन में सफल भी होंगे एवं जीवन को साकार भी कर सकते हैं। उन्होंने माता-पिता की महिमा भी बताई और कहा कि उनके आशीर्वाद से आप बहुत आगे बढ़ सकते हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने लीडरशिप क्वालिटी के नौ गुण बताए। उन्होंने कहा कि एक अच्छे नेतृत्वकर्ता या सीईओ के अंदर ये सभी गुण होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए माता कौशल्या, सुमित्रा एवं कैकेयी के भी कुछ प्रसंग बताए एवं कहा कि माता कैकेयी ने राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनाया।

भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील भार्गव ने अकादमिक एवं इंडष्ट्री के विशेषज्ञों की बात करते हुए लीडरशिप के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जो भी नेतृत्व के गुण सीखना चाहते हैं वे भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन से जरुर जुड़े।

व्याख्यान का संचालन एवं संयोजन प्रो. गिरीश उपाध्याय ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने किया। व्याख्यान में विवि. के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

हमारे ग्रंथों में जो है, वो कहीं नहीं : कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश माता कैकेयी ने राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनाया : डॉ. संजय श्रीवास्तव पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘रामाख्यान’ का दूसरा दिन भोपाल, 24 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय “रामाख्यान” के दूसरे मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च…

राम कुशल संचारक, प्रबंधक एवं रणनीतिकार : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

राम कुशल संचारक, प्रबंधक एवं रणनीतिकार : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

भारत में ही नहीं पूरे विश्व में राम हैं : जे. नंदकुमार

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ‘रामाख्यान’ प्रारंभ

भोपाल, 23 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर बिशनखेड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा नवगठित भरतमुनि शोधपीठ के तत्वाधान में तीन दिवसीय ‘रामाख्यान’ का शुभारंभ हुआ। मुख्य वक्ता के रुप में प्रथम दिवस प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक श्री जे. नंदकुमार ने “राम: राष्ट्रीय स्वत्व के प्रतीक” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने की। व्याख्यान में डॉ. वंदना मिश्र की पुस्तक “सीय राममय सब जग जानी” का विमोचन भी किया गया।

न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित व्याख्यान में व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि राम कुशल संचारक, प्रबंधक एवं रणनीतिकार थे। अयोध्या की प्राण-प्रतिष्ठा पर उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक पुनरुत्थान की शुरुआत है, गंतव्य नहीं है। प्रो. सुरेश ने  कहा कि भारत को हमें विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि ये समय आत्मचिंतन एवं आत्मावलोकन है।

मुख्य वक्ता श्री जे. नंदकुमार ने आयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा पर कहा कि यह उषाकाल है और बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि भारत में ही नहीं पूरे विश्व में राम हैं। श्री नंदकुमार ने कहा कि राम, कृष्ण, शिव भारत के प्रतीक हैं। राम आंदोलन एवं संघर्ष के बारे में उन्होंने कहा कि यह कष्ट देने वाला अनंत संघर्ष था। उन्होंने कहा कि कल अयोध्या में उपनिवेशिकता से हम मुक्त हुए हैं। श्री नंदकुमार कहा कि मुगलकाल से हमें बहुत नुकसान हुआ, अंग्रेजों ने भी हमें नुकसान पहुंचाया। मौलिक अधिकारों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि राम ने स्वयं कर्तव्य करके बताया था। श्री नंदकुमार ने स्वधीनता एवं स्वतंत्रता में अंतर भी बताया, तो वहीं भारत एवं इंडिया में भी भेद  बताया। महात्मा गांधी से लेकर अरविंदो, सर्वपल्ली राधाकृष्णन तक ने क्या-क्या कहा, उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया।

व्याख्यान का संचालन एवं संयोजन प्रो. गिरीश उपाध्याय ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने किया। व्याख्यान में विवि. के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

राम कुशल संचारक, प्रबंधक एवं रणनीतिकार : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश भारत में ही नहीं पूरे विश्व में राम हैं : जे. नंदकुमार पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ‘रामाख्यान’ प्रारंभ भोपाल, 23 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर बिशनखेड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा नवगठित भरतमुनि शोधपीठ के तत्वाधान में तीन…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में होगा ‘राम आख्यान’

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में होगा ‘राम आख्यान’

श्री जे. नंदकुमार, प्रो. संजय श्रीवास्तव, प्रो. संजीव शर्मा होंगे वक्ता

कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता

एमसीयू में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण

रहवासियों द्वारा राम भजन, सुंदरकांड एवं दीपोत्सव किया जाएगा

भोपाल, 19 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में विश्वविद्यालय द्वारा नवगठित भरतमुनि शोधपीठ के तत्वाधान में 23 जनवरी से 25 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘राम आख्यान’ का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस 23 जनवरी को ‘श्रीराम एवं गणतंत्र’ विषय पर प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक श्री जे. नंदकुमार अपने विचार व्यक्त करेंगे। द्वितीय दिवस 24 जनवरी को ‘रामचरित मानस में प्रबंधन के सूत्र’ विषय पर मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एवं स्टडीज के प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव अपने विचार व्यक्त करेंगे एवं तृतीय दिवस दिनांक 25 जनवरी 2024 को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी बिहार के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ‘राम आख्यान में संचार के सूत्र’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। तीन दिवसीय ‘राम आख्यान’ कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश करेंगे। व्याख्यान में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिवस का संयोजन श्री गिरीश उपाध्याय, कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी एवं पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.आरती सारंग करेंगी।

वहीं दूसरी ओर इससे पूर्व 22 जनवरी को विश्वविद्यालय के न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के स्वामी विवेकानंद सभागार में अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं माखनपुरम में रहवासियों द्वारा रामोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन रहवासियों द्वारा राम भजन, सुंदरकांड एवं दीपोत्सव किया जाएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में होगा ‘राम आख्यान’ श्री जे. नंदकुमार, प्रो. संजय श्रीवास्तव, प्रो. संजीव शर्मा होंगे वक्ता कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता एमसीयू में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण रहवासियों द्वारा राम भजन, सुंदरकांड एवं दीपोत्सव किया जाएगा भोपाल, 19 जनवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम…