International Conference on “Artificial Intelligence: Transforming the Landscape of Advertising and Public Relations” on 8 & 9th December 2025

Department of Advertising and Public Relations, MCU, Bhopal

Announces An International Conference

on

“Artificial Intelligence: Transforming the Landscape of Advertising and Public Relations” on 8 & 9th December 2025

Click here for Registration                    Download Brochure

 



Department of Advertising and Public Relations, MCU, Bhopal Announces An International Conference on “Artificial Intelligence: Transforming the Landscape of Advertising and Public Relations” on 8 & 9th December 2025 Click here for Registration                    Download Brochure   

समाज के लिए “एआई लिटरेसी” आवश्यक – प्रत्यूष रंजन एमसीयू में एआई और डीपफेक विषय पर मास्टर क्लास और कार्यशाला आयोजित

समाज के लिए “एआई लिटरेसी” आवश्यक – प्रत्यूष रंजन

एमसीयू में एआई और डीपफेक विषय पर मास्टर क्लास और कार्यशाला आयोजित

भोपाल 29 सितंबर। कई लोगों का मानना है कि आने वाले समय में एआई का प्रभाव हमारे समाज और जीवन पर पड़ेगा। जबकि वास्तविकता यह है कि एआई हमारे बीच में अपनी पैठ बना चुका है और वह रोज खुद को अपडेट भी कर रहा है। जब भी कोई नई तकनीक आती है तो अपने साथ संभावनाओं के साथ ही चुनौतियां भी  लेकर आती है। एआई के आने से जहां एक ओर कई काम आसान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ कई नई चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। मीडिया इंडस्ट्री को देखें तो आज न्यूजरूम एआई के साथ काम कर रहे हैं। एआई के आने से डेटा एनालिसिस सहित कई और काम आसान हो गए हैं वहीं कंटेंट की विश्वसनीयता की चुनौतियां बढ़ी हैं। मिसइन्फर्मेशन और डिसइन्फर्मेशन जैसे खतरे लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते आज डिजिटल तकनीकों की बुनियादी समझ के साथ ही एआई लिटरेसी भी समाज की आवश्यकता है। उक्त बातें एआई तथा फैक्ट चेकिंग के विशेषज्ञ वरिष्ठ और पत्रकार श्री प्रत्यूष रंजन जी ने कहीं। वे एमसीयू में एआई और डीपफेक विषय पर आयोजित मास्टर क्लास और कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।

श्री प्रत्युष रंजन ने कहा कि आज ह्यूमन इंटेलिजेंस के लिए एआई एक चुनौती जरूर है लेकिन हमेशा ह्यूमन इंटेलिजेंस ही आगे रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को एआई के साथ कदमताल करते हुए अपने कार्यक्षेत्र के लिए तैयार रहने के लिए कहा। इस अवसर पर श्री रंजन ने डिजिटल टूल्स के माध्यम से न्यूज स्टोरीज पर काम करने, न्यूजरूम वर्कफ्लो को सुव्यवस्थित करने, कंटेंट प्लानिंग, वितरण और डेटा एनालिसिस जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कई फैक्ट चेकिंग और एआई टूल्स के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।

इस अवसर पर विषय प्रवर्तन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि मीडिया न्यूजरूम में एआई जैसी तकनीक के आने से बहुत कुछ बदल चुका है। इस माहौल में काम करने वाले पत्रकारों को इन महत्वपूर्ण बदलावों को समझते हुए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ दशकों पहले जहां पत्रकारिता की दुनिया में भाषा और वर्तनी के लिए प्रूफरीडिंग होती थी वहीं आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हस्तक्षेप न्यूज इंडस्ट्री में हर तरफ बढ़ गया है। मीडिया में एआई और फैक्ट चैकिंग के क्षेत्रों में बहुत अधिक काम हो रहा है।

कार्यशाला के दूसरे सत्र में पीटीआई के चीफ सब एडिटर ललित गौरव और आशीषा सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को एआई से बने फेक कंटेंट का पता लगाने के गुर सिखाए। उन्होंने कई फैक्ट चेकिंग टूल्स के बारे में विद्यार्थियों को बताया और उनका इस्तेमाल करना भी बताया। श्री गौरव और सुश्री आशीषा ने विद्यार्थियों को कई उदाहरणों के माध्यम से पीटीआई फैक्ट चेकिंग यूनिट की कार्यशैली से भी अवगत कराया। कार्यशाला के ये  सत्र व्यवहारिक प्रशिक्षण पर केंद्रित थे। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने अपने लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन के जरिये कई फैक्ट चेकिंग टूल्स का उपयोग किया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का संचालन तथा विशेषज्ञों का आभार विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर पी. शशिकला, सहित समस्त प्राध्यापक तथा विभागों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

 

सादर।

डॉ. पवित्र श्रीवास्तव

विभागाध्यक्ष

विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग

एमसीयू, भोपाल

समाज के लिए “एआई लिटरेसी” आवश्यक – प्रत्यूष रंजन एमसीयू में एआई और डीपफेक विषय पर मास्टर क्लास और कार्यशाला आयोजितभोपाल 29 सितंबर। कई लोगों का मानना है कि आने वाले समय में एआई का प्रभाव हमारे समाज और जीवन पर पड़ेगा। जबकि वास्तविकता यह है कि एआई हमारे बीच में अपनी पैठ बना चुका…

छह माह पहले ही एमसीयू से निकाला जा चुका है एनएसयूआई ( NSUI) अध्यक्ष

छह माह पहले ही एमसीयू से निकाला जा चुका है एनएसयूआई ( NSUI) अध्यक्ष

भोपाल l 29 सितम्बर, 2025 को दैनिक भास्कर एवं पत्रिका समाचार-पत्रों में प्रकाशित खबरों के संदर्भ में बिहार में जो घटना हुई है, उसके संबंध में लेख है कि अमन कुमार, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के पाठ्यक्रम बी.एस.सी. (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) का पूर्व विद्यार्थी रहा है। पिछले सत्र मे कम उपस्थिति के कारण 121 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी। उन विद्यार्थियों में अमन कुमार भी शामिल था।
समाचार-पत्रों में जो खबरें प्रकाशित हो रही है कि अमन कुमार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष हैं, कि जानकारी पूर्णतः असत्य है। अमन कुमार को कम उपस्थिति के कारण 6 माह पूर्व परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी थी तभी से वह विश्वविद्यालय में अनुपस्थित है।

छह माह पहले ही एमसीयू से निकाला जा चुका है एनएसयूआई ( NSUI) अध्यक्ष भोपाल l 29 सितम्बर, 2025 को दैनिक भास्कर एवं पत्रिका समाचार-पत्रों में प्रकाशित खबरों के संदर्भ में बिहार में जो घटना हुई है, उसके संबंध में लेख है कि अमन कुमार, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया…

एमसीयू “Camera Through Lens” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भोपाल, 30 सितम्बर। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग ने मंगलवार को “Camera Through Lens” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के लता मंगेशकर सभागार (तक्षशिला ब्लॉक) में हुआ। इस कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर शादाब आलम ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आभार प्रो. पवित्र श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष चलचित्र विभाग द्वारा किया गया एवं  कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या थे l
विषय विशेषज्ञ द्वारा छात्रों को कैमरा और लेंस की बारीकियों से रूबरू कराते हुए बताया कि सिनेमा केवल कहानी नहीं, बल्कि दृश्य की भाषा है, और कैमरा उसका सबसे बड़ा माध्यम है। शादाब आलम ने समझाया कि किस तरह अलग-अलग फोटोग्राफी एंगल्स किसी किरदार को शक्तिशाली या संवेदनशील बना देते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “लो-एंगल शॉट किसी भी पात्र को मज़बूत और प्रभावी दिखाता है, जबकि हाई-एंगल शॉट उसे कमजोर या दबा हुआ साबित कर सकता है।”कार्यशाला के दौरान छात्रों को यह भी बताया गया कि कलर टोन का चयन फिल्म की भावनात्मक परतों को गहराई देता है। वार्म टोन जहाँ अपनापन और सहजता का एहसास कराते हैं, वहीं कोल्ड टोन तनाव और रहस्य को उभारते हैं।

तकनीकी पहलुओं पर बात करते हुए उन्होंने बिटरेट्स और क्वालिटी का महत्व समझाया। उनका कहना था कि डिजिटल युग में उच्च बिटरेट केवल तकनीकी सुधार नहीं, बल्कि, दर्शक के अनुभव को बेहतर बनाने का जरिया है।
यह आयोजन फ्यूजी फिल्म और फ्यूजिनॉन के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में आधुनिक कैमरा लेंस का लाइव डेमो भी दिया गया, जिसे छात्रों ने विशेष रुचि के साथ देखा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को फिल्म निर्माण की व्यावहारिक समझ मिलती है, जो कक्षा की पढ़ाई से कहीं आगे जाकर उन्हें उद्योग के लिए तैयार करती है।

प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव
विभागाध्यक्ष
विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग

भोपाल, 30 सितम्बर। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग ने मंगलवार को “Camera Through Lens” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के लता मंगेशकर सभागार (तक्षशिला ब्लॉक) में हुआ। इस कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर शादाब आलम ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आभार प्रो. पवित्र श्रीवास्तव…

“क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एमसीयू के प्लेसमेंट एवं एंटरप्रन्योरशिप सेल द्वारा प्रेरक सत्र का आयोजन

“क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एमसीयू के प्लेसमेंट एवं एंटरप्रन्योरशिप सेल द्वारा  प्रेरक सत्र का आयोजन

भोपाल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में आज  ” क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजीव अग्रवाल, चेयरमैन, एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज, मंडीदीप थे जिन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे कक्षा में प्राप्त शिक्षा, व्यवहारिक अनुभव और सकारात्मक सोच उन्हें भविष्य में कॉरपोरेट जगत तथा उद्योग प्रबंधन में सफलता दिला सकती है। डॉ  राजीव अग्रवाल ने उद्योग जगत के व्यावहारिक उदाहरण साझा करते हुए कहा कि बिजनेस में सही रणनीति, निरंतर सीख और मोटिवेशन सफलता की कुंजी है।

उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने कौशल, आत्मविश्वास और दृष्टिकोण पर लगातार काम करना चाहिए, ताकि कक्षा से निकलकर वे बोर्डरूम तक की यात्रा सफलतापूर्वक तय कर सकें। यह कार्यक्रम छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविक चुनौतियों और अवसरों से अवगत कराने वाला था।
डॉ कंचन भाटिया, प्लेसमेंट समन्वयक ने छात्रों को करियर प्लानिंग और प्लेसमेंट से जुड़े उपयोगी सुझाव दिए। विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी जी ने ऐसे आयोजन को छात्रों के लिये उपयोगी बताया। डॉ दीपशिखा हर्ष ने आभार व्यक्त किया।

प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव
विभागाध्यक्ष
विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग

“क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एमसीयू के प्लेसमेंट एवं एंटरप्रन्योरशिप सेल द्वारा  प्रेरक सत्र का आयोजन भोपाल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में आज  ” क्लासरूम टु बोर्डरूम ” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजीव अग्रवाल, चेयरमैन, एसोसिएशन…

विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन………. कर्मवीर बगिया में रक्तवीर द्वारा रक्तदान………..

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
कर्मवीर बगिया में रक्तवीर द्वारा रक्तदान

भोपाल, 23 सितंबर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के धन्वंतरि चिकित्सालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), एचडीएफसी बैंक एवं रेड क्रॉस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर

का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु  विजय मनोहर तिवारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले रक्तदान कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जबकि मात्र 12 लोग ही रक्तदान नहीं कर सके।पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक संख्या में छात्राओं ने रक्तदान कर विशेष योगदान दिया। इस बार बड़ी संख्या में छात्राओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या एवं सुश्री मनीषा वर्मा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नियमित रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित कि

या। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल जीवन बचता है बल्कि समाज में मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी प्रबल होती है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लेकर रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक प्रतीत, केशव, सौरव, मानसी, ताबिशी, अनुष्का, विशाल रामकृष्ण, नायरा, दामोदर, मुकेश, विकास,  अभिषेक, अवनी सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी रक्तदान शिविर में सक्रिय योगदान दिया। रक्तदान अभियान के इस आयोजन से विद्यार्थियों में न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का बोध हुआ, बल्कि मानवीय मूल्यों और सेवा भाव को भी बढ़ावा मिला।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन कर्मवीर बगिया में रक्तवीर द्वारा रक्तदान भोपाल, 23 सितंबर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के धन्वंतरि चिकित्सालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), एचडीएफसी बैंक एवं रेड क्रॉस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर…

हिंदी राष्ट्रीय सौहार्द की भाषा, बन सकती है राष्ट्रीय एकता की सबसे अच्छी कड़ी

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस का उत्सव : हिंदी राष्ट्रीय सौहार्द की भाषा, बन सकती है राष्ट्रीय एकता की सबसे अच्छी कड़ी

भोपाल, 14 सितम्बर। हिंदी सौहार्द की भाषा है। यह राष्ट्रीय एकता की सबसे अच्छी कड़ी बन सकती है। यह बात माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में  हिंदी दिवस की उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने एक स्वर से कही। हिंदी दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर विचार प्रस्तुत करने से हुई। विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कविताओं, लघु कथाओं और शोधपत्रों के माध्यम से हिंदी की संवेदनशीलता, विविधता और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उत्सव के दौरान प्रस्तुत किए गए रचनात्मक योगदानों ने न केवल भाषा के सौंदर्य को उजागर किया बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक सरोकारों को भी सामने रखा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा सृष्टि कुमारी का हिंदी पर विशेष शोध, जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर सारगर्भित दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। वहीं सत्यम मिश्रा ने पाश्चात्यीकरण के संदर्भ में “सिंहासन खाली करो कि जनता आती है” पर आधारित अपनी कविता से श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उद्यांश पाण्डेय ने हिंदी की सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक भूमिका पर विशेष उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को मातृभाषा के महत्व से अवगत कराया। इस आयोजन में छात्रों की सक्रिय भागीदारी और प्रस्तुतियों ने यह सिद्ध कर दिया कि नई पीढ़ी हिंदी भाषा को न केवल आत्मसात कर रही है, बल्कि उसे और समृद्ध बनाने का भी संकल्प ले रही है। उत्सव का वातावरण पूरे समय उत्साह और सृजनात्मक ऊर्जा से भरा रहा। हिंदी दिवस का यह आयोजन विभाग के लिए एक यादगार क्षण साबित हुआ, जिसने विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को भाषा की गरिमा और महत्व के प्रति पुनः प्रेरित किया।इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, प्रोफेसर शिवकुमार विवेक सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और आयोजन विभाग के छात्र-छात्राओं सृष्टि कुमारी, उद्यांश पाण्डेय, अभिराज मिश्रा और कार्तिकेय पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता की विजेता छवि बाथम को पुरस्कृत किया गया

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस का उत्सव : हिंदी राष्ट्रीय सौहार्द की भाषा, बन सकती है राष्ट्रीय एकता की सबसे अच्छी कड़ी भोपाल, 14 सितम्बर। हिंदी सौहार्द की भाषा है। यह राष्ट्रीय एकता की सबसे अच्छी कड़ी बन सकती है। यह बात माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में  हिंदी दिवस…

लिंक्डइन आधुनिक जनसंपर्क का सशक्त उपकरण : तनुष्का सिंह

लिंक्डइन आधुनिक जनसंपर्क का सशक्त उपकरण : तनुष्का सिंह

भोपाल, 12 सितंबर, आज के डिजिटल युग में जनसंपर्क केवल सूचना साझा करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह धारणा निर्माण, निवेशकों के साथ बेहतर संबंध तथा व्यक्तिगत ब्रांडिंग का एक अहम साधन बन चुका है। पीआर केवल मीडिया कवरेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विभिन्न टूल्स के माध्यम से एक संगठन, प्रोडक्ट या व्यक्ति की सकारात्मक छवि गढ़ने का प्रयास है। किसी भी ब्रांड या संगठन की साख, उसकी विश्वसनीयता को स्थापित करने में लिंक्डइन जैसे नेटवर्क की भूमिका बहुत अहम है।

एमसीयू के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में लिंक्डइन एज ए टूल ऑफ पीआर, विषय पर आयोजित एक विशेष कार्यशाला में एडीजी क्राफ्ट कम्युनिकेशन, नोएडा की सीनियर लिंक्डइन कंटेंट स्ट्रैटिजिस्ट सुश्री तनुष्का सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा। उन्होंने जनसंपर्क की अवधारणा को समझाते हुए कहा कि उन्होंने लिंक्डइन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पेशेवर नेटवर्किंग के जरिए स्थायी और सार्थक संबंध स्थापित किए जा सकते हैं। निवेशकों तक सटीक और पारदर्शी जानकारी पहुँचाने में लिंक्डइन एक अहम मंच है। कॉर्पोरेट जगत और व्यक्तिगत स्तर पर विश्वसनीय पहचान बनाने का यह अनूठा साधन है।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लिंक्डइन प्रोफाइल को केवल रिज़्यूमे के रूप में नहीं बल्कि स्वयं के ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लिंक्डइन केवल नौकरी खोजने का प्लेटफ़ॉर्म नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा पीआर टूल है जो व्यक्ति और संगठन दोनों के लिए ब्रांड निर्माण, निवेशक संबंध और धारणा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कार्यशाला के प्रतिभागियों को लिंक्डइन अकाउंट को बेहतर बनाने के टिप्स भी दिए।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि लिंक्डइन अकादमिक संस्थानों को उद्योग जगत से जोड़ने का एक सशक्त मंच है। छात्र इसके माध्यम से इंटर्नशिप ट्रेनिंग और रोजगार के विभिन्न अवसरों को प्राप्त कर सकते हैं। लिंक्डइन व्यावसायिक जगत में काफी उपयोगी बनता जा रहा है और सशक्त जनसम्पर्क एक माध्यम बन गया है।


कार्यक्रम का संचालन डॉ. जया सुरजानी ने किया। इस आयोजन में विभागाध्यक्ष विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग प्रो. पवित्र श्रीवास्तव, एडजंक्ट प्रोफेसर श्रीमती स्मृति जोशी, डॉ. गजेंद्र अवास्या, डॉ, जया सुरजानी, डॉ.निकिता चौहान,श्री तुषार भोंसले, सुश्री नेहा मौर्य, श्री सागर सेन, श्री शुभम कुशवाह, सुश्री सोनाली राय एवं विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ. दीपिका सक्सेना ने किया।

प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव
विभागाध्यक्ष
विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग

लिंक्डइन आधुनिक जनसंपर्क का सशक्त उपकरण : तनुष्का सिंह भोपाल, 12 सितंबर, आज के डिजिटल युग में जनसंपर्क केवल सूचना साझा करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह धारणा निर्माण, निवेशकों के साथ बेहतर संबंध तथा व्यक्तिगत ब्रांडिंग का एक अहम साधन बन चुका है। पीआर केवल मीडिया कवरेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह…

एमसीयू में वीसी की पहली क्लास

 एमसीयू में वीसी की पहली क्लास

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि (एमसीयू) में कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी 9 सितंबर को सुबह 11 बजे पहली क्लास लेंगे। विश्वविद्यालय का फोकस यूजी-पीजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों पर है, जिनके लिए बाहरी विषय विशेषज्ञों की “मास्टर क्लास’ श्रृंखला शुरू की गई है। इसके अलावा “आउटडोर कवरेज’ के लिए भी विद्यार्थियों को भेजा रहा है। कुलगुरु हर सप्ताह अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की क्लास लेंगे और फील्ड रिपोर्टिंग के अलावा भारत को जानने के लिए जरूरी किताबों और अपने यात्रा अनुभवों पर चर्चा करेंगे।
प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव
विभागाध्यक्ष
विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग

 एमसीयू में वीसी की पहली क्लास भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि (एमसीयू) में कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी 9 सितंबर को सुबह 11 बजे पहली क्लास लेंगे। विश्वविद्यालय का फोकस यूजी-पीजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों पर है, जिनके लिए बाहरी विषय विशेषज्ञों की “मास्टर क्लास’ श्रृंखला शुरू की गई है। इसके अलावा…

एमसीयू के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब 15 सितम्बर तक

एमसीयू के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब 15 सितम्बर तक

भोपाल, 2 सितम्बर। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एम.पी. नगर स्थित परिसर में कंप्यूटर, मीडिया और योग विषयों के सांध्यकालीन पी.जी. डिप्लोमा में प्रवेश अब 15 सितम्बर तक होंगे। विद्यार्थियों के सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने  प्रवेश के लिए अंतिम तिथि में वृद्धि की है।
किसी भी विषय में स्नातकोत्तर (पीजी) कर रहे विद्यार्थी अंशकालीन-सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वर्ष 2025-26 अकादमिक सत्र के लिए अभी प्रवेश जारी है। विश्वविद्यालय द्वारा योगिक स्वास्थ्य प्रबंधन (योग), सोशल मीडिया मैनेजमेंट, फिल्म जर्नलिज्म, मोबाइल जर्नलिज्म, ग्रामीण पत्रकारिता,  वीडियो प्रोडक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, ड्रामा एंड एक्टिंग एवं सायबर सिक्योरिटी में पी.जी. डिप्लोमा कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in पर विजिट करें या मोबाईल नंबर 7974265226, 9827555014 पर सम्पर्क कर सकते है। विद्यार्थी वेबसाईट https://mcrpv.mponline.gov.in/portal/  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एमसीयू के सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब 15 सितम्बर तक भोपाल, 2 सितम्बर। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एम.पी. नगर स्थित परिसर में कंप्यूटर, मीडिया और योग विषयों के सांध्यकालीन पी.जी. डिप्लोमा में प्रवेश अब 15 सितम्बर तक होंगे। विद्यार्थियों के सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने  प्रवेश के लिए अंतिम तिथि…