Journalism University figures in the Top Ten of the country in India Today and The Week survey

Journalism University figures in the Top Ten of the country in India Today and The Week survey

Expressing happiness ,Vice Chancellor Prof. Suresh gave credit to teachers, officers, employees and students

MCU is the only university of Madhya Pradesh which features in the list of top ten in both the surveys

Bhopal, 24 June, 2024: Makhanlal Chaturvedi National Journalism and Communication University (MCU), Asia’s first and India’s largest media university, has made its place in the top ten in the survey conducted by India Today, The Week and Hansa 2024 for the best colleges of the country.

MCU was ranked 11th in India Today’s survey in 2023 . This year it has moved up one place and joined the top ten. The Journalism University is the only university of Madhya Pradesh which figures in the top ten list in both the surveys. Expressing happiness over this big achievement, Vice Chancellor of the University, Prof. (Dr.) K.G. Suresh gave the credit for this to the teachers, officers ,employees and students of MCU. Prof. Suresh said that it is a matter of great pride that our university has made its place in the top ten in the list of ten best colleges of the country. MCU also figured in the top ten list of The Week. It is noteworthy that this year, for the first time, the University has been honored with the Edutainment Award in a grand program organized in Mumbai. The Vice Chancellor of the University, Prof. (Dr.) Suresh was honored for his outstanding contribution. The New Media Technology department of the university also recived an award in the ceremony. MCU is among the first universities in the country to implement the National Education Policy. Apart from this, two new departments, Department of Cinema Studies and Department of Indian Languages, have also been established in the university. Two new courses at the graduate level, B.A. (Hindi Language, Technology and Translation) and B.Sc. (Media Research) have also been started this year. For the first time, online applications have been invited this year through the Central University Entrance Examination CUET. Along with this, the university is also participating in the NAAC process this year. After this big achievement, there is joy among the teachers, officers and employees of the university.

Journalism University figures in the Top Ten of the country in India Today and The Week survey Expressing happiness ,Vice Chancellor Prof. Suresh gave credit to teachers, officers, employees and students MCU is the only university of Madhya Pradesh which features in the list of top ten in both the surveys Bhopal, 24 June, 2024:…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने इंडिया टुडे और द वीक सर्वे में देश के टॉप टेन में बनाई जगह

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने इंडिया टुडे और द वीक सर्वे में देश के टॉप टेन में बनाई जगह

कुलगुरु प्रो. सुरेश ने जताई खुशी, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया श्रेय

मध्यप्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय जो दोनों सर्वे में टॉप टेन की सूची में

भोपाल 24 जून, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इंडिया टुडे और द वीक एवं हंसा 2024 द्वारा देश के बेस्ट कॉलेज के लिए किए गए सर्वे में एशिया के पहले और भारत के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। आपको बता दें कि पिछले साल 2023 में इंडिया टुडे के सर्वे में एमसीयू 11वें स्थान पर था। इस बार एक पायदान ऊपर आकर टॉप टेन में शामिल हो गया है। आपको बता दें कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय है जिसने दोनों सर्वे में टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बनाया है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के. जी.सुरेश ने इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इसका श्रेय एमसीयू के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को दिया है। प्रो. सुरेश ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे विश्वविद्यालय ने देश के दस सबसे सर्वोत्तम कॉलेज की सूची में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि एमसीयू इससे पहले भी द वीक की सूची में भी टॉप टेन में अपनी जगह बना चुका है। गौरतलब है कि इस साल पहली बार विश्वविद्यालय को मुंबई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में एजुटेनमेंट अवार्ड, विश्वविद्यालय के कुलगुरु को प्रो.(डॉ.) सुरेश को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है। वहीं एनएमटी विभाग को भी समारोह में पुरुस्कार प्रदान किया गया है। आपको बता दें कि एमसीयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देश में सबसे पहले लागू करने वाले विश्वविद्यालयों में शामिल है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में दो नए विभाग सिनेमा अध्ययन विभाग एवं भारतीय भाषा विभाग की भी स्थापना की गई है। स्नातक स्तर पर दो नए पाठयक्रम बी.ए. (हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद) एवं बीएससी (मीडिया रिसर्च)भी इस साल शुरु किए गए हैं। पहली बार केंदीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी के माध्यम से इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय इस वर्ष नैक (NAAC) की प्रक्रिया में भी भाग ले रहा है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने इंडिया टुडे और द वीक सर्वे में देश के टॉप टेन में बनाई जगह कुलगुरु प्रो. सुरेश ने जताई खुशी, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया श्रेय मध्यप्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय जो दोनों सर्वे में टॉप टेन की सूची में भोपाल 24 जून, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय…

पूर्व जज ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त, आचार संहिता के चलते 7 जून को आदेश जारी किए गए : कुलगुरु प्रो. सुरेश

पूर्व जज ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त

आचार संहिता के चलते 7 जून को आदेश जारी किए गए : कुलगुरु प्रो. सुरेश

भोपाल, 21 जून 2024: सेवानिवृत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। यूजीसी द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के परिपालन में जारी विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदनों का विश्वविद्यालय में गठित समिति की अनुशंसा अनुसार श्री सुनरया, लोकपाल के पद पर नियुक्त किए गए हैं। श्री सुनरया की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि तक के लिए है। श्री सुनरया विश्वविद्यालय के पहले लोकपाल होंगे। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति के आदेश चुनाव आचार संहिता के चलते जारी नहीं किए जा सके थे। चुनाव सम्पन्न होने के बाद 7 जून को लोकपाल की नियुक्ति के आदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जा चुके हैं। प्रो.सुरेश ने कहा कि इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भी जानकारी दी जा चुकी है।

पूर्व जज ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त आचार संहिता के चलते 7 जून को आदेश जारी किए गए : कुलगुरु प्रो. सुरेश भोपाल, 21 जून 2024: सेवानिवृत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। यूजीसी द्वारा प्रदत्त दिशा…

पूर्व जज ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त

पूर्व जज ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त

भोपाल, 20 जून 2024: सेवानिवृत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। यूजीसी द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के परिपालन में जारी विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदनों का विश्वविद्यालय में गठित समिति की अनुशंसा अनुसार श्री सुनरया, लोकपाल के पद पर नियुक्त किए गए हैं। श्री सुनरया की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि तक के लिए है। श्री सुनरया विश्वविद्यालय के पहले लोकपाल होंगे।

पूर्व जज ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त भोपाल, 20 जून 2024: सेवानिवृत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश सुनरया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। यूजीसी द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के परिपालन में जारी विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदनों का विश्वविद्यालय में गठित…

योग जन आंदोलन का रुप ले चुका है: कुलगुरु प्रो. सुरेश

एमसीयू में चित्र प्रदर्शनी, व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

योग जन आंदोलन का रुप ले चुका है: कुलगुरु प्रो. सुरेश

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, आर्ट ऑफ लिविंग एवं एमसीयू के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय योग का आयोजन

भोपाल, 20 जून 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत चित्र प्रदर्शनी, व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। विश्वविद्यालय के माखनपुरम स्थित नवीन परिसर में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वहीं पीआईबी सीबीसी भोपाल के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे मुख्य अतिथि थे। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग एवं एमसीयू के संयुक्त तत्वावधान में यह दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

चाणक्य भवन में सुबह सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रथम दिन योग के महत्व को दर्शाती हुई प्रदर्शनियों का उद्घाटन कुलगुरु प्रो. के.जी.सुरेश एवं एडीजी श्री प्रशांत पाठराबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. सुरेश ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं रहवासियों से भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने की बात कही। प्रदर्शनी में ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, मकरासन जैसे योग के विविध आसनों और प्राणायाम की विधियों को चित्रों के माध्यम से सरल और सहज तरीके से समझाया गया है। यह प्रदर्शनी दो दिन तक चलेगी। न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के स्वामी विवेकानंद सभागार में स्वयं एवं समाज के लिए योग विषय पर व्याख्यान में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश ने कहा कि योग जन आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि योग का लोकतांत्रिकरण हुआ है। आम जन अब मोहल्ले पड़ोस से लेकर पार्क एवं मैदान सहित अन्य जगहों पर भी योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इतना भव्य आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का स्वयं की योगशाला है, जिसका नाम संदीपनी ध्यान केंद्र है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत योगाभ्यास से की जाती है। प्रो सुरेश ने कहा कि धर्म, जाति, संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर 170 देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशंसा करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि उनके द्वारा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना निश्चित थी गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि योग के साथ आचार, आहार, व्यवहार जुड़ा हुआ है। प्रो. सुरेश ने कहा कि कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षिकों के लिए विश्वविद्यालय में हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी भविष्य के पत्रकार हैं, इसलिए उनका फिट रहना आवश्यक है, इसीलिए योग बहुत जरुरी है।

मुख्य अतिथि एडीजी श्री प्रशांत पाठराबे ने कहा कि योग तनाव को कम करने में बहुत मदद करता है। उन्होंने कहा कि योग से मन नियंत्रण में रहता है। उन्होंने फिजिकल, मेंटल हेल्थ के लिए योग को बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य पाने में योग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वामी विवेकानन्द सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने ‘सुनो रे सुनो रे नर नारी आई है अब योग करने की बारी…’ एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया और लोगों को इन गीतों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन 21 जून को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सुबह 8.30 बजे योगाभ्यास किया जाएगा।कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मणि नायर ने किया, जबकि संचालन श्री अजय उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो डॉ अविनाश वाजपेजी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी,कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एमसीयू में चित्र प्रदर्शनी, व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन योग जन आंदोलन का रुप ले चुका है: कुलगुरु प्रो. सुरेश केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, आर्ट ऑफ लिविंग एवं एमसीयू के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय योग का आयोजन भोपाल, 20 जून 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार…

एमसीयू के कुलगुरु प्रो. सुरेश को प्रतिष्ठित एमआईएफएफ में वक्ता के रुप में किया गया आमंत्रित

एमसीयू के कुलगुरु प्रो. सुरेश को प्रतिष्ठित एमआईएफएफ में वक्ता के रुप में किया गया आमंत्रित

भोपाल, 18 जून, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश को प्रतिष्ठित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। गणेश शंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान सहित कई बड़े पुरुस्कारों से सम्मानित प्रो. सुरेश को इस प्रतिष्ठित समारोह में लगातार दूसरी बार आमंत्रित किया गया है। पद्मश्री पुरस्कार विजेता शाजी एन करुण और एस नल्लामुथु सहित प्रशंसित फिल्म निर्माताओं के साथ वृत्तचित्रों के लिए एक मायावी मंच – ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोलेंगे।

इस महोत्सव का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा किया जाता है, जो कि भारत में फिल्म निर्माण का शीर्ष निकाय है। इसका आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत भारतीय वृत्तचित्र निर्माता संघ के सहयोग से हो रहा है।

कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश ने कहा कि “दक्षिण एशिया में वृत्तचित्र, लघु कथा और एनीमेशन फिल्मों को समर्पित सबसे पुराने और सबसे बड़े फिल्म महोत्सव में एमसीयू और मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे खुशी हो रही है।”प्रो. सुरेश को एमसीयू में सिनेमा अध्ययन विभाग शुरु करने और विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव आयोजित करने का श्रेय दिया जाता है। एशिया के पहले एवं भारत के सबसे मीडिया विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश ने प्रतिष्ठित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की जूरी में भी काम किया है और भारतीय पैनोरमा खंड के उत्तरी भारत जूरी की अध्यक्षता भी की है। प्रो. सुरेश भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे और सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, कोलकाता की गवर्निंग बॉडी और सोसाइटी के सदस्य भी रहे हैं। वे वर्तमान में दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट, रोहतक, हरियाणा के गवर्निंग बोर्ड में हैं।

एमसीयू के कुलगुरु प्रो. सुरेश को प्रतिष्ठित एमआईएफएफ में वक्ता के रुप में किया गया आमंत्रित भोपाल, 18 जून, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश को प्रतिष्ठित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। गणेश शंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता…

MCU VC Prof Suresh invited as Speaker at prestigious MIFF

MCU VC Prof Suresh invited as Speaker at prestigious MIFF

Bhopal, 18th June, 2024: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication Vice Chancellor Prof. (Dr.) K G Suresh has been invited as a speaker at the ongoing prestigious Mumbai International Film Festival (MIFF). Prof Suresh, who has been invited for the second consecutive time, would be speaking on OTT Platforms – an elusive platform for documentaries, along with acclaimed filmmakers including Padmashri awardee Shaji N Karun and S Nallamuthu.

The Festival is organised by National Films Development Corporation of India (NFDC), the apex body of filmmaking in India, under the Ministry of Information and Broadcasting, Government of India in collaboration with Indian Documentary Producers Association.”I am delighted to represent MCU and Madhya Pradesh at the oldest and largest film festival dedicated to documentary, short fiction & animation films in South Asia,” he said. Prof Suresh is credited with launching the Cinema Studies department at MCU & organising the prestigious Chitra Bharati National Short Film Festival at the university. He has also served in the past in the jury of the prestigious International Film Festival of India and chaired the Northern India jury of the Indian Panorama segment. He has also been a member of the Governing body & Society of Film and Television Institute of India, Pune & Satyajit Ray Film and Television Institute, Kolkata. He is currently on the Governing Board of Dada Lakhmi Chand State University of Performing and Visual Art, Rohtak, Haryana.

MCU VC Prof Suresh invited as Speaker at prestigious MIFF Bhopal, 18th June, 2024: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication Vice Chancellor Prof. (Dr.) K G Suresh has been invited as a speaker at the ongoing prestigious Mumbai International Film Festival (MIFF). Prof Suresh, who has been invited for the second consecutive time,…

एमसीयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 20 एवं 21 जून को होगा दो दिवसीय भव्य आयोजन

एमसीयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 20 एवं 21 जून को होगा दो दिवसीय भव्य आयोजन

सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में

कुलगुरु प्रो.सुरेश एवं सीबीसी के एडीजी प्रशांत पाठरवे करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन

भोपाल, 17 जून, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम बिशनखेड़ी में 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रेस सूचना कार्यालय,केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा दोनों दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।

प्रथम दिवस 20 जून को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.)के.जी.सुरेश की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठरबे के मुख्य आतिथ्य में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 21 जून को विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सुबह 8.30 बजे योगाभ्यास किया जाएगा।विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के.जी.सुरेश ने कहा कि इस आयोजन का इस वर्ष का थीम  “स्वयं और समाज के लिए योग”है। प्रो. सुरेश ने कहा कि सभी चाहते हैं कि वह कभी बीमार न हो और उसका स्वास्थ्य सदैव अच्छा बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति नियमित रूप से योग करता है तो फिट रहने के साथ ही उसका स्वास्थ्य भी हमेशा अच्छा बना रहेगा। प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारियों में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

एमसीयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 20 एवं 21 जून को होगा दो दिवसीय भव्य आयोजन सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में कुलगुरु प्रो.सुरेश एवं सीबीसी के एडीजी प्रशांत पाठरवे करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन भोपाल, 17 जून, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम बिशनखेड़ी में…

MCU to host grand International Yoga Day Celebrations

MCU to host grand International Yoga Day Celebrations

Under the joint aegis of Ministry of Information and Broadcasting, Government of India and Art of Living

Vice Chancellor Prof. Suresh and ADG of CBC Prashant Pathrabe will inaugurate the exhibition

Bhopal, 17th June, 2024: A two-day programme will be organized at Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Makhanpuram at  Bishankhedi to mark the 10th International Yoga Day. This program is being organized in the university campus under the joint aegis of Press Information Office, Central Bureau of Communication, Ministry of Information and Broadcasting, Government of India and Art of Living Foundation of Gurudev Sri Sri Ravishankar.

On the first day, 20th June, an exhibition will be inaugurated under the chairmanship of Vice Chancellor of the University Prof. (Dr.) K.G. Suresh with  Additional Director General of Central Bureau of Communication, Sh Prashant Pathrabe. On the second day, 21st June, the teachers, students, officers and employees of the university will practice Yoga at 8.30 am. Cultural programmes would be organised by Song and Drama division of the university on both days.

Vice Chancellor Prof. (Dr.) K.G. Suresh said that this year’s theme of the event is “Yoga for self and society”. Prof. Suresh said that everyone wants to have good health & regular practice of Yoga will ensure  He said that not only good health but also fitness. Prof. Suresh said that the program is being organized with the aim of creating awareness about yoga among the teachers, students, officers and employees of the university.

MCU to host grand International Yoga Day Celebrations Under the joint aegis of Ministry of Information and Broadcasting, Government of India and Art of Living Vice Chancellor Prof. Suresh and ADG of CBC Prashant Pathrabe will inaugurate the exhibition Bhopal, 17th June, 2024: A two-day programme will be organized at Makhanlal Chaturvedi National University of…

देश में मीडिया साक्षरता मिशन चलाये जाने की आवश्यकता: प्रो. के.जी. सुरेश

देश में मीडिया साक्षरता मिशन चलाये जाने की आवश्यकता: प्रो. के.जी. सुरेश

पॉजिटिव और मोटिवेशनल ख़बरों से ही भविष्य की पत्रकारिता उज्जवल होगी: प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति

भोपाल/सागर, 10 जून, 2024: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के तत्त्वावधान में मीडिया संवाद श्रृंखला के तहत मीडिया साक्षरता विषय पर संवाद का आयोजन गौर समिति कक्ष में आयोजित किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की.  प्रो. के. जी. सुरेश ने कहा कि आज मीडिया साक्षरता की चर्चा हर जगह हो रही है. मीडिया शिक्षा और मीडिया साक्षरता में अंतर समझना जरूरी है. मीडिया शिक्षा आजीविका के लिए रास्ता बनाती है लेकिन मीडिया साक्षरता हर आम नागरिक के लिए आवश्यक है. आज न्यू मीडिया का युग है. हर व्यक्ति अपने मोबाइल यंत्र के साथ व्यस्त है. एक तरफ जहाँ न्यू मीडिया और इंटरनेट के इस्तेमाल ने लोकतान्त्रीकरण को बढ़ावा मिला है वहीं इससे कई संकट और चुनौतियां भी उत्पन्न हुई हैं. हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया से जुड़ गया है. सेल्फी और रील के बढ़ते चलन से कई गंभीर घटनाएं  घट रही हैं. इंटरनेट पर फेक कंटेट की भरमार है. पत्रकारिता पेशे में गेट कीपिंग, सूचनाओं का फिल्टरेशन, पेशागत नियम एवं क़ानून, आचार संहिता अहम एवं जरूरी हिस्सा है. लेकिन नागरिक पत्रकारिता जैसे टर्म इस पेशे की अहमियत को कमजोर कर रहे हैं. एक नागरिक नए तकनीकी यन्त्र का उपयोग करके कंटेंट क्रियेटर हो सकता है, कम्युनिकेटर हो सकता है लेकिन उसे एक पेशेवर पत्रकार कहना उचित नहीं होगा.

आज ग्राउंड रिपोर्टिंग की काफी कमी है. मलइन्फॉर्मेशन, मिसइन्फॉर्मेशन, डिसइन्फॉर्मेशन तीनों चीजें अपनाई जा रही हैं. कोविड महामारी के दौरान हमने अनेकों सूचनाएं सच मानीं जिनका वास्तव में सच से दूर-दूर तक नाता नहीं था. वीडियो और फोटो मॉर्फिग, साइबर क्राइम, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से मेनुपुलेशन, आर्थिक अपराध, फेक एकाउंट इन सब में लगातार तेजी आती जा रही है. इन सबके प्रति एक जागरूकता और इनको देखने और समझने की क्षमता पैदा करने की महती आवश्यकता है. इसलिए मीडिया साक्षरता को स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाया जाना चाहिए और एक मिशन के रूप में पूरे देश में इसे चलाया जाना चाहिए.

अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि मीडिया का मतलब अब केवल अखबार नहीं रह गया है. अब घटना घटित होने के तत्काल ही मीडिया में समाचार प्रसारित होने लगते हैं. एक समय था जब पूरी दुनिया ख़बरों के लिए सुबह अखबार का इन्तजार करती थी लेकिन अब समय बदल चुका है और लोग तत्क्षण ख़बरें देख सुन लेते हैं. आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ज़माना है. रोबोट तकनीक में भी मनुष्य ने बहुत प्रगति कर ली है. लेकिन इसके कई दुरूपयोग भी सामने आ रहे हैं. इसको हमें समझने की जरूरत है. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यावसायिकता के इस दौर में निष्पक्षता और सच के साथ पत्रकारिता करने की आवश्यकता है. पॉजिटिव ख़बरों और मोटिवेशनल ख़बरों को प्राथमिकता देना चाहिए. तभी भविष्य की पत्रकारिता उज्जवल होगी. उन्होंने कहा कि मीडिया साक्षरता की शुरुआत हम गोद लिए हुए गाँवों से कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के स्नातक विद्यार्थियों के लिए मीडिया साक्षरता का एक प्रश्न-पत्र भी लागू किया गया है. यह एक सकारात्मक पहल है.

कार्यक्रम का संचालन विभाग की शोधार्थी सलोनी शर्मा ने किया. विषय परिचय डॉ. अलीम अहमद खान ने दिया. अतिथि परिचय डॉ. विवेक जायसवाल ने दिया. आभार विभागाध्यक्ष प्रो. कालीनाथ झा ने व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ. संजय शर्मा, डॉ. रजनीश, डॉ. देवेन्द्र विश्वकर्मा, संचार एवं पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के शोधार्थी उपस्थित थे.

विश्वविद्यालय और एमसीयू के बीच होगा शैक्षणिक एमओयू

संवाद कार्यक्रम में दोनों कुलपतियों ने घोषणा की कि शीघ्र ही डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर एवं  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक समझौता किया जाएगा जिसके तहत विद्यार्थी एवं फैकल्टी एक्सचेंज भी होंगे. इसके माध्यम से विद्यार्थी तकनीकी प्रशिक्षण, शोध एवं अन्य अकादमिक गतिविधियों में भाग लेंगे.

देश में मीडिया साक्षरता मिशन चलाये जाने की आवश्यकता: प्रो. के.जी. सुरेश पॉजिटिव और मोटिवेशनल ख़बरों से ही भविष्य की पत्रकारिता उज्जवल होगी: प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति भोपाल/सागर, 10 जून, 2024: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के तत्त्वावधान में मीडिया संवाद श्रृंखला के तहत मीडिया साक्षरता विषय पर संवाद का…