एमसीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 10 जून

एमसीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 10 जून

भोपाल, 31 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि को आगे बड़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 10 जून तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश ने कहा कि विद्यार्थी हित में तिथि को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता, जनसंचार, मीडिया, प्रबंधन, कम्प्यूटर, सिनेमा, विज्ञापन एवं जनसंपर्क,भाषा एवं प्रौद्योगिकी, संचार शोध आदि विषयों में रुचि रखने वाले युवा एमपी ऑनलाइन या सीयूईटी के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए पत्रकारिता विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.mcu.ac.in को देख सकते हैं।

एमसीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 10 जून भोपाल, 31 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि को आगे बड़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 10 जून तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश ने कहा कि विद्यार्थी हित में तिथि…

उदन्त मार्तण्ड के 200 वर्ष पूर्ण होने पर 2026 में होगा अंतरराष्ट्रीय आयोजन : कुलगुरु प्रो. सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उदन्त मार्तण्ड सभागार का हुआ शुभारंभ

उदन्त मार्तण्ड के 200 वर्ष पूर्ण होने पर 2026 में होगा अंतरराष्ट्रीय आयोजन : कुलगुरु प्रो. सुरेश

एमसीयू में हिंदी पत्रकारिता : अवसर और चुनौतियां विषय पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 30 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर चाणक्य भवन स्थित सभागार का नामकरण देश के पहले हिंदी समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड” के नाम पर किया गया। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश एवं मध्यप्रदेश गान के रचियता, विवि. की महापरिषद के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने “उदन्त मार्तण्ड सभागार” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. सुरेश ने घोषणा की कि वर्ष 2026 में उदन्त मार्तण्ड के 200 वर्ष पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी अध्यक्षता श्री महेश श्रीवास्तव करेंगे। सभागार के शुभारंभ एवं हिंदी पत्रकारिता : अवसर और चुनौतियां विषय पर पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष व्याख्यान एवं कार्यक्रम के बारे में विषय प्रवर्तन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा किया गया।

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. सुरेश एवं श्री महेश श्रीवास्तव द्वारा पत्रकारिता विभाग के समाचार पत्र विकल्प, मीडिया प्रबंधन विभाग के समाचार पत्र नेशन डेली, जनसंचार विभाग के समाचार पत्र पहल, विवि. की शोध पत्रिका मीडिया मीमांशा, श्री संजय सक्सेना की पुस्तक डायरी का मुड़ा हुआ पन्ना एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व विद्यार्थी श्री सतीष एलिया की पुस्तक का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर विवि. के विद्यार्थी कार्तिकेय पांडे एवं आदित्य चौरसिया द्वारा श्री महेश श्रीवास्तव पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म भी सभागार में दिखाई गई। कार्यक्रम में श्री श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश को उनके द्वारा लिखित एवं संपादित पुस्तकें भी भेंट की। इससे पूर्व प्रो. सुरेश ने उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलगुरु प्रो. सुरेश ने कहा कि पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी पत्रकारिता के लिए जो किया है वह एक मानक बन गया है, जिसे हमें बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय, हिंदी पत्रकारिता का पर्यायवाची बन गया है। प्रो. सुरेश ने श्री महेश श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि सैद्धांतिक पत्रकारिता के लिए उन्हें श्री महेश जी को जरुर पढ़ना चाहिए और उनसे पत्रकारिता की सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हिंदी पत्रकारिता, भाषाई पत्रकारिता के कारण जिंदा है। प्रो. सुरेश ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से भरपूर, जनता की आकांक्षाओं से भरपूर पत्रकारिता को लेकर वे आश्वस्त हैं।

मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता में अवसर एवं चुनौती एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि यदि धर्म के रुप पत्रकारिता को धारण किया जाता है तो यह बहुत अच्छा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता ने स्वतंत्रता के संघर्ष की कोख से जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की पहली चुनौती पुरुषार्थ है। दूसरी विश्वास एवं तीसरी भाषा की शुद्धता, पुष्ठ जानकारियां, तटस्थ दष्टिकोण एवं प्रवाहमान पत्रकारिता। उन्होंने विद्यार्थियों को खूब अध्ययन करने, शुद्ध हिंदी लिखने,हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होने की बात कही। श्री श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि वे पत्रकार बनकर स्वार्थी, अवसरवादी एवं अहंकारी कभी ना बनें। साथ ही उन्होंने कहा कि ज्ञान जहां से मिले, जैसे मिले, जिस भाषा में मिले उसे प्राप्त कर लेना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री लोकेंद्र सिंह राजपूत एवं आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक डॉ. सतेन्द्र डहेरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उदन्त मार्तण्ड सभागार का हुआ शुभारंभ उदन्त मार्तण्ड के 200 वर्ष पूर्ण होने पर 2026 में होगा अंतरराष्ट्रीय आयोजन : कुलगुरु प्रो. सुरेश एमसीयू में हिंदी पत्रकारिता : अवसर और चुनौतियां विषय पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 30 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर…

एमसीयू देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य संचालित बहु-विषयक विश्वविद्यालयों में 27वें स्थान पर

एमसीयू देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य संचालित बहु-विषयक विश्वविद्यालयों में 27वें स्थान पर

सूची में स्थान पाने वाला प्रदेश से एकमात्र विश्वविद्यालय

पश्चिम क्षेत्र में 15वां स्थान

सभी भारतीय विश्वविद्यालयों में 77वां स्थान

कुलपति प्रो. सुरेश ने पूरी टीम को दिया श्रेय

भोपाल, 21 मई, 2024: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल ने अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। प्रमुख समाचार पत्रिका “द वीक” द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के नवीनतम सर्वेक्षण में, एमसीयू को राज्य संचालित बहु-विषयक विश्वविद्यालयों में “27वां स्थान” दिया गया है। हंसा के सहयोग से किए गए शोध सर्वेक्षण में एमसीयू को भारत के 100 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में “77वें रैंक” पर सूचीबद्ध किया गया है। एशिया की पहली और भारत की सबसे बड़ी मीडिया यूनिवर्सिटी पश्चिम क्षेत्र के शीर्ष विश्वविद्यालयों में भी 15वें स्थान पर है।

रैंकिंग का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने विश्वविद्यालय की निरंतर वृद्धि का श्रेय टीम वर्क को दिया और कहा कि ऐसी रैंकिंग संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में विश्वविद्यालय भोपाल, रीवा और दतिया में तीन नए परिसरों में स्थानांतरित हो गया है। प्रो. सुरेश ने कहा एमसीयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाले देश के पहले विश्वविद्यालयों में से एक था। पिछले 3 वर्षों में विश्वविद्यालय को लगातार सर्वेक्षणों द्वारा शीर्ष मीडिया संस्थानों में स्थान दिया गया है, जिसमें इंडिया टुडे और ओपन पत्रिकाओं द्वारा शीर्ष 10 में शामिल किया गया है। पत्रकारिता और जनसंचार के अलावा, विश्वविद्यालय कंप्यूटर विज्ञान, प्रबंधन और पुस्तकालय विज्ञान में यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रम भी संचालित करता है। जिसमें 1.5 लाख से अधिक छात्रों के साथ 1600 संबद्ध अध्ययन संस्थाओं का एक विशाल नेटवर्क है। विश्वविद्यालय ने हाल ही में भारत का नवीनतम सामुदायिक रेडियो स्टेशन “रेडियो कर्मवीर” लॉन्च किया था। कुलगुरु प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही नैक (NAAC) मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा मीडिया शिक्षा के अलावा हाल ही में विश्वविद्यालय ने सिनेमा अध्ययन और भारतीय भाषाओं के विभाग भी शुरू किए हैं।

एमसीयू देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य संचालित बहु-विषयक विश्वविद्यालयों में 27वें स्थान पर सूची में स्थान पाने वाला प्रदेश से एकमात्र विश्वविद्यालय पश्चिम क्षेत्र में 15वां स्थान सभी भारतीय विश्वविद्यालयों में 77वां स्थान कुलपति प्रो. सुरेश ने पूरी टीम को दिया श्रेय भोपाल, 21 मई, 2024: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार…

MCU ranked 27th among India’s best State run multi disciplinary universities

MCU ranked 27th among India’s best State run multi disciplinary universities

Only Varsity from MP to figure in Ranking

Ranked 15th in West Zone, 77th among all Indian Universities

Bhopal, 21st May, 2024: The MP Govt run Makhanlal Chaturvedi National University of journalism and Communication, Bhopal has added yet another feather on its cap. In the latest survey of India’s best universities by leading news magazine The Week, MCU has been ranked 27th among state run multi disciplinary Universities.

The research survey done in collaboration with Hansa also lists MCU at 77th rank among India’s 100 best universities. Asia’s first and India’s largest media University also ranks 15th among the top universities in the West zone.

Welcoming the ranking, Vice Chancellor Prof. (Dr.) K.G Suresh attributed the university’s consistent growth to teamwork and said such rankings help in boosting the morale of the faculty, staff and students. In the last 4 years, the University has shifted to three new campuses in Bhopal, Rewa and Datia. It was also among the first universities in the country to implement the National Education Policy 2020. The university in the last 3 years has been ranked among top Media institutions by successive surveys including among top 10 by India Today and Open magazines. Besides journalism & mass communication, the university offers UG, PG and Ph.D programmes in computer science, management and Library science. It has a massive network of 1600 Associated Study Institutions with over 1.5 lakh students. The university had recently launched India’s latest community radio station Radio Karmveer. It is also in the process of getting NAAC Accreditation soon. Of late, the University has also started departments of cinema studies and Indian languages.

MCU ranked 27th among India’s best State run multi disciplinary universities Only Varsity from MP to figure in Ranking Ranked 15th in West Zone, 77th among all Indian Universities Bhopal, 21st May, 2024: The MP Govt run Makhanlal Chaturvedi National University of journalism and Communication, Bhopal has added yet another feather on its cap. In…

एमसीयू में भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन

एमसीयू में भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन

भारतीय ज्ञान परंपरा के उद्देश्य से स्थापित की गई टास्क फोर्स : कुलगुरु प्रो.सुरेश

भोपाल, 20 मई, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा (आईकेएस) के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय में क्रियान्वयन हेतु गठित सात सदस्यीय टास्क फोर्स में डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, भरतमुनि शोध पीठ के समन्वयक श्री गिरीश उपाध्याय, पुस्तकालय एवं सूचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, सहायक प्राध्यापक श्री लोकेन्द्र सिंह, एडजंक्ट प्रोफेसर श्री शिवकुमार विवेक, सहायक कुलसचिव अकादमिक श्री गिरीश जोशी एवं श्रीमती तारा चित्तुर मेनन हैं। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि यह टास्क फोर्स पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा को शामिल करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत जनरल इलेक्टिव के लिए मॉड्यूल तैयार करेगी एवं आवश्यकता अनुसार संदर्भ ग्रंथ और पाठ्यपुस्तकों को भी तैयार करेगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही विश्वविद्यालय में देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड की स्थापना कुलगुरु प्रो. सुरेश द्वारा गई थी। इसमें भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित पुस्तकें रखी गई हैं।

एमसीयू में भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन भारतीय ज्ञान परंपरा के उद्देश्य से स्थापित की गई टास्क फोर्स : कुलगुरु प्रो.सुरेश भोपाल, 20 मई, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा (आईकेएस) के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी…

एमसीयू में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ

एमसीयू में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ

आज ऐतिहासिक दिवस है : कुलगुरु प्रो.सुरेश

आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करें : डॉ. राजीव अग्रवाल

भोपाल, 16 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश, मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राजीव अग्रवाल ने किया। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो. सुरेश ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिवस है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक नया प्रकल्प हम शुरु कर रहे हैं, जिसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रो. सुरेश ने विकेंद्रीकरण, लोकतांत्रिकरण एवं प्रोडक्टिविटी की बात कही। उन्होंने कहा कि आप अपनी कार्य पद्धति एवं कार्य क्षमता को बढ़ाकर विश्वविद्यालय का और भी विकास कर सकते हैं। उन्होंने सभी को समय का सदुपयोग करने की भी बात कही।

मोटिवेशलन स्पीकर एवं मुख्य अतिथि डॉ. राजीव अग्रवाल ने सभी को आत्मनिर्भर बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप काम के लायक बनने की कोशिश करें, तभी लोग आपकी वैल्यू समझेंगे। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जीवन में यदि बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं तो क्या करना है इसकी सूची बनाने की जगह क्या-क्या नहीं करना है, इसकी सूची बनाएं।  उन्होंने हर दिन कुछ नया सीखने की बात कही।

मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक डॉ. आशीष जोशी ने कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अंदर कौशल को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में लीडरशिप क्वालिटी को विकसित, व्यावसायिक कौशल को बढ़ाने के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक डॉ. अनीता सोनी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

एमसीयू में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ आज ऐतिहासिक दिवस है : कुलगुरु प्रो.सुरेश आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करें : डॉ. राजीव अग्रवाल भोपाल, 16 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव संसाधन विकास केंद्र का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.)…

अगले साल प्रतिभा सुपर का होगा शुभारंभ : कुलपति प्रो. डॉ. सुरेश

एमसीयू में प्रतिभा एवं प्रतिभा प्लस के पुरस्कार वितरण समारोह एवं “एमसीयू माध्यम बैंड”का शुभारंभ

अगले साल प्रतिभा सुपर का होगा शुभारंभ : कुलपति प्रो. डॉ. सुरेश

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल एवं कुलपति प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं मैडल

भोपाल, 15 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में प्रतिभा 2024 एवं प्रतिभा प्लस पुरस्कार वितरण एवं “एमसीयू माध्यम बैंड”के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ के.जी. सुरेश ने की। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। गरिमामयी भव्य समारोह में 19 सांस्कृतिक एवं 3 खेल प्रतियोगिताओं क्रिकेट, शतरंज एवं कैरम के विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।

विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार विवि. ने अपना स्वयं का एक बैंड बनाया, जिसका नाम “एमसीयू माध्यम बैंड” रखा गया है। कुलगुरु प्रो. सुरेश, मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल एवं कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा “एमसीयू माध्यम बैंड”का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंड के “लोगो” का भी विमोचन किया गया। पहली बार सभागार में “एमसीयू माध्यम बैंड” द्वारा भारतीय मूल्यों एवं परम्पराओं से ओतप्रोत प्रस्तुति भी दी गई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. जी. सुरेश ने अगले वर्ष “प्रतिभा सुपर” के आयोजन की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आने वाले साल में देश के अन्य मीडिया विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन विश्वविद्यालय, संस्थाओं के विद्यार्थी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल से एमसीयू की संबद्ध अध्ययन संस्थाओं में भी प्रतिभा का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने सभी विजेता विद्यार्थियों की जमकर प्रशंषा की एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

समारोह के मुख्य अतिथि ले. कर्नल आशीष अग्रवाल ने प्रतिभा 2024 प्रतिभा प्लस के सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिभा के माध्यम से नंबर वन भी बनेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश के आने से विश्वविद्यालय को एक नई पहचान मिली है। ले. कर्नल अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अब तक सिर्फ एमसीयू का नाम सुना था, लेकिन सर्वसुविधायुक्त हरे भरे कैंपस को देखकर और यहां आकर उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है एवं वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

समारोह में मीडिया प्रबंधन विभाग के समाचार पत्र हिम तरंगिणी, पत्रकारिता विभाग के समाचार पत्र विकल्प एवं हम सबके राम पोस्टर का विमोचन भी कुलपति प्रो. सुरेश, ले. कर्नल श्री अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव रहे स्व. श्री अनिल चौबे की स्मृति में चलचित्र अध्ययन विभाग में एमएससी फिल्म प्रोडक्शन में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी सुश्री वेदिता केसरी को स्मृति पदक, प्रमाण पत्र के साथ ही  21000/- (इक्कीस हजार रुपए) की नगद राशि प्रदान की गई। वहीं वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार स्व.श्री अंबाप्रसाद श्रीवास्तव की स्मृति में  भी विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी सुश्री पूर्वी सक्सेना को स्मृति पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विवि. की महिला प्रकोष्ठ, रेडियो कर्मवीर केंद्र एवं योगाभ्यास के विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही न्यूज चैनल में चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

आपको बता दें कि प्रतिभा प्लस में विश्वविद्यालय में पहली बार विश्वविद्यालय के तीन परिसरों (रीवा, खंडवा एवं दतिया) के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया था। समारोह में विजेता रहे विद्यार्थियों को भी ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रीवा परिसर से अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्यप्रकाश एवं खंडवा परिसर से श्री ओपी चौरे टीम मैनेजर के रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थी, हर्षिता श्रीवास, साम्भवी स्थापक एवं ओशी दुबे द्वारा मनमोहक एकल नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. अरुण कुमार खोबरे, डॉ.उर्वशी परमार एवं आभार प्रदर्शन जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग द्वारा किया गया। समारोह में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष,शिक्षक,अधिकारी कर्मचारी, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एमसीयू में प्रतिभा एवं प्रतिभा प्लस के पुरस्कार वितरण समारोह एवं “एमसीयू माध्यम बैंड”का शुभारंभ अगले साल प्रतिभा सुपर का होगा शुभारंभ : कुलपति प्रो. डॉ. सुरेश राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल एवं कुलपति प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं मैडल भोपाल, 15 मई, 2024:…

कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करना सीखें विद्यार्थी : कुलपति प्रो. सुरेश

कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करना सीखें विद्यार्थी : कुलपति प्रो. सुरेश

एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में कुलपति प्रो. सुरेश ने ली क्लास

भोपाल, 09 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा ग्राउंड रिपोर्टिंग पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के.जी. सुरेश ने मास्टर क्लास ली। विक्रमशिला स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज भी अपने आप को एक फील्ड रिपोर्टर ही मानता हूं। उन्होंने कहा कि असली पत्रकारिता ग्राउंड रिपोर्टिंग, फील्ड रिपोर्टिंग है, क्योंकि हम उस जगह पर जाकर अपनी आंखों से सब कुछ देखते, सुनते हैं। प्रो.सुरेश ने कहा कि जब तक आप जमीन पर जाकर रिपोर्टिंग नहीं करेंगे तो पत्रकारिता नहीं सीख सकते। उन्होंने कहा की एक-एक चीज को बारीकी से देखना ग्राउंड रिपोर्टिंग है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड रिपोर्टिंग में ऑब्जरवेशन का बड़ा महत्व है। प्रो सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता करते समय हमें अपनी आंख, कान हमेशा खुला रखना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता में सोर्स के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा आपके सोर्स यदि अच्छे हैं तो आप एक अच्छे और सफल पत्रकार बन सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि वे तथ्य आधारित पत्रकारिता करें। उन्होंने कहा कि पत्रकार को दोनों पक्षों को जनता के सामने रखना होता है, इसलिए उसे तटस्थ होकर अपना काम करना चाहिए। प्रो. सुरेश ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल में पत्रकारिता के दौरान बिताए गए अपने अनुभवों को भी बच्चों के बीच साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को साहित्य का अध्ययन करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि साहित्य से भाषा समृद्ध होती है। साथ ही साहित्य एक बड़ा विजन भी देती है।

कुलगुरु उवाच मास्टर क्लास का संचालन प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी ने किया।आभार प्रदर्शन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मोनिका वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करना सीखें विद्यार्थी : कुलपति प्रो. सुरेश एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में कुलपति प्रो. सुरेश ने ली क्लास भोपाल, 09 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा ग्राउंड रिपोर्टिंग पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के.जी. सुरेश ने मास्टर क्लास…

भारतीय भाषा विभाग के हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद के पोस्टर का हुआ विमोचन

भारतीय भाषा विभाग के हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद के पोस्टर का हुआ विमोचन

एनईपी को लागू और क्रियान्वित करने में एमसीयू सबसे अग्रणी : श्री अशोक कड़ेल

नालंदा पुस्तकालय में “धर्मगंज सभागृह” का कुलपति प्रो. सुरेश एवं श्री कड़ेल ने किया लोकार्पण

भोपाल, 08 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भाषा अध्ययन विभाग द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भाषा” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। नालंदा पुस्तकालय के सभा कक्ष में आयोजित इस विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रो. डॉ. के. जी. सुरेश ने की, वहीं मुख्य वक्ता के रुप में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक श्री अशोक कड़ेल ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भारतीय भाषा विभाग के रोजगार परख पाठ्यक्रम हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद (ऑनर्स/रिसर्च) के पोस्टर का विमोचन एवं नालंदा पुस्तकालय के अंदर “धर्मगंज सभागृह” का लोकार्पण प्रोफेसर सुरेश एवं श्री अशोक कड़ेल द्वारा किया गया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. सुरेश ने हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद पाठ्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित है एवं कैरियर के दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा विषय है। प्रो. सुरेश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रांतिकारी नीति बताते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय ने इसे तीन वर्ष पूर्व ही अपना लिया था और आगामी नवीन वर्ष इसका चौथा वर्ष होगा। भाषा में गुणों बखान करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में भाषा प्रयोगशाला शुरु करने की बात कही। प्रोफेसर सुरेश ने कहा कि मातृभाषा का प्रभाव विद्यार्थी जीवन में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आने वाले विद्यार्थियों की भाषा, बोलचाल,लिखावट में यह साफ दिखाई देता है, लेकिन भाषा प्रयोगशाला के माध्यम से इसे ठीक करने का प्रयास किया जाएगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय में आगामी सत्रों से सिंधी एवं मराठी भाषा में पाठ्यक्रम शुरु करने की योजना है।

मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक एवं मुख्य वक्ता श्री अशोक कड़ेल ने कहा कि देश के बहुत कम विश्वविद्यालय हैं, जिन्होंने शुरुआत में ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपना लिया था, उसमें माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय सबसे अग्रणी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सबसे मुख्य चुनौती इसके क्रियान्वयन की थी, लेकिन इस चुनौती को स्वीकार करके इसे क्रियान्वित करने का काम  एमसीयू ने बखूबी किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, जिसकी राह एमसीयू ने सभी को दिखाई है। श्री अशोक ने भाषा के माध्यम से भाव को व्यक्त करने की बात कहते हुए कहा कि भाषा जीवन में चेतना जगाती है। श्री अशोक ने भाषा को संस्कृति का संवाहक बताया, साथ ही कहा कि भाषा अपनत्व पैदा करती है। मातृभाषा का उपार्जन परिवार में होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि भावनाओं की बात भाषा से ही आती है। श्री अशोक ने कहा कि भाषा तोड़ती नहीं, भाषा जोड़ती है। श्री कड़ेल ने भाषा, कला, संस्कृति पर भी अपने विचार व्यक्त किए साथ ही हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला। भारतीय भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने आभार व्यक्त किया। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी, राजभाषा अधिकारी डॉ. रामदीन त्यागी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

भारतीय भाषा विभाग के हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी एवं अनुवाद के पोस्टर का हुआ विमोचन एनईपी को लागू और क्रियान्वित करने में एमसीयू सबसे अग्रणी : श्री अशोक कड़ेल नालंदा पुस्तकालय में “धर्मगंज सभागृह” का कुलपति प्रो. सुरेश एवं श्री कड़ेल ने किया लोकार्पण भोपाल, 08 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को

पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को

कुलपति प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता

ग्वालियर एवं चंबल संभाग के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर लेंगे भाग

भोपाल/ग्वालियर, 03 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा ग्वालियर के होटल रॉयल इन सिटी सेंटर में शनिवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाली संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश करेंगे। एएसआई विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में ग्वालियर संभाग के अशोक नगर, दतिया, गुना, शिवपुरी जिले एवं चंबल संभाग के भिंड, मुरैना, श्योपुर जिले के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के निदेशक भाग लेंगे। कार्यशाला में निदेशकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एआईसीटीई, यूजीसी, प्रवेश और परीक्षा नियम इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के बाद दोपहर 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कुलपति प्रो. सुरेश पत्रकारों को संबोधित करेंगे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को कुलपति प्रो. (डॉ) के.जी. सुरेश करेंगे अध्यक्षता ग्वालियर एवं चंबल संभाग के संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के डायरेक्टर लेंगे भाग भोपाल/ग्वालियर, 03 मई, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा ग्वालियर के होटल रॉयल इन सिटी सेंटर में शनिवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन…