एमसीयू में विश्व हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

एमसीयू में विश्व हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

डिजिटल मीडिया का हिंदी के वैश्विक प्रचार प्रसार में अहम योगदान

भोपाल, 10 जनवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय भाषा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व हिंदी दिवस की इस वर्ष की थीम,हिंदी: एकता एवं सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज विषय पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की।

विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलसचिव एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अविनाश बाजपेयी ने हिंदी के लोक व्यापीकरण में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भूमिका को रेखांकित किया। भारतीय भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने 10 जनवरी, विश्व हिंदी दिवस एवं 14 सितंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय हिंदी दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विदेशों में भारतीय दूतावास इस दिन हिंदी के गौरव और उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं,उसी प्रकार भारत की आज की हिंदी प्रेमी, सुधी युवा पीढ़ी को अपने दैनंदिन जीवन में हिंदी का राजदूत बनकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करके, हिंदी भाषा के अधिकाधिक उपयोग और उसे जन-जन के रोजगार की भाषा बनाने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए। क्योंकि यही उनकी असल पहचान है और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा से जुड़ी है। डॉ. राखी तिवारी ने कहा कि हिंदी में उत्कृष्ट संवाद शैली के प्रचलन को बढ़ाने में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का अहम योगदान हो सकता है।  अकादमिक मेंटर डॉ. मणिकंठन नायर ने हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के मध्य समन्वय बढ़ाने का आग्रह करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

एमसीयू में विश्व हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल मीडिया का हिंदी के वैश्विक प्रचार प्रसार में अहम योगदान भोपाल, 10 जनवरी, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय भाषा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व हिंदी दिवस…

एमसीयू में मनाई गई भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब की पुण्यतिथि

एमसीयू में मनाई गई भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब की पुण्यतिथि

एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

भोपाल, 06 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर बिशनखेड़ी में अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ (एससी-एसटी सेल) द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ के कार्यालय में सेल में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। सेल के सह-संयोजक एवं म.प्र.अजाक्स एमसीयू के विभागीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ढोके ने कहा कि बाबा साहेब शोषित वर्ग के मुक्तिदाता थे, उनका उद्देश्य शोषित, पीड़ित एवं दलित समाज का विकास करना, उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानव अधिकार दिलाना था। इसके लिए वह जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे। श्री ढोके ने कहा कि उनकी विचारधारा मानववादी थी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के विभागीय अध्यक्ष कोदई वर्मा, विवेक शाक्य, तोरण सिंह, पूनमचंद भाभर, अरुण अहिरवार, संदीप राजावत, हेमेन्द्र खरे, मुकेश चौधरी,मनोज वर्ते, मिलिंद जामटे, सुमन गजभिये, मनीषा परते, सुमन बर्डे, उषा, अनिता, सरोज रजूतकर, प्रमिला गोडबोले, विजय डोंगरे, अनिल मेहता, राजकुमार नापित,पुरुषोत्तम धनमेरिया, बाला प्रसाद एवं अन्य साथी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में भी पुण्यतिथि मनाई गई। विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, प्रो.संजय द्विवेदी, समन्वयक डॉ.प्रदीप डहेरिया ने बाबा साहेब के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलिच कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर विभाग के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।

एमसीयू में मनाई गई भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब की पुण्यतिथि एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि भोपाल, 06 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर बिशनखेड़ी में अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ (एससी-एसटी सेल) द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। महापरिनिर्वाण दिवस के…

एमसीयू के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने किया समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल का भ्रमण

एमसीयू के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने किया समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल का भ्रमण

भोपाल, 06 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं एक समाचार न्यूज चैनल का भ्रमण किया। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता के नेतृत्व में नॉलेज ट्रिप के अंतर्गत यह भ्रमण किया गया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त होता है,जो उन्हें पढ़ाई के बाद जॉब करते समय या खुद के स्टार्टअप करते समय काम में आता है। भ्रमण के दौरान समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल में संपादकीय विभाग के सहयोगियों, कर्मचारियों, अधिकारियों ने विद्यार्थियों को समाचार लिखने से लेकर प्रकाशन एवं प्रसारण तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इस अवसर पर प्रो. शिव कुमार विवेक भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

एमसीयू के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने किया समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल का भ्रमण भोपाल, 06 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं एक समाचार न्यूज चैनल का भ्रमण किया। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता के नेतृत्व में नॉलेज…

एडिटिंग का जरुरी टूल बन चुका है एआई : पीके निगम

एडिटिंग का जरुरी टूल बन चुका है एआई : पीके निगम

एडिटिंग विद एआई टॉपिक के साथ कार्यशाला का समापन

भोपाल, 04 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस विषय पर आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत बुधवार को एडिटिंग विद एआई टॉपिक पर विषय विशेषज्ञ श्री पी. के. निगम ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इससे पहले विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) मोनिका वर्मा ने श्री निगम का शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। प्रो. मोनिका वर्मा ने कहा कि आज एआई का जमाना है। इसलिए एडिटिंग में इसका महत्व बहुत बढ़ गया है। सभी विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी और ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में श्री निगम कहा कि एआई आज एडिटिंग का जरुरी टूल बन चुका है। उन्होंने कहा कि इसने एडिटिंग के कार्य को बहुत आसान कर दिया है। श्री निगम ने विद्यार्थियों को नॉन लिनियर एडिटिंग से लेकर बेसिक एडिटिंग एआई तक सभी बातों को पीपीटी के जरिए प्रैक्टिकली बताया। श्री निगम ने सीन, शॉट्स, पिक्सल, क्रोमा, व्हाइट बेलेंस, कैमरा फ्रेम के साथ ही एडिटिंग में शॉट्स के आगे पीछे लग जाने से कितना फर्क पड़ जाता है, इस बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि एडिटिंग यदि सही की जाए तो फिल्में हिट हो जाती हैं और यदि नहीं कि गई तो फ्लॉप भी सकती है। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक ले. मुकेश कुमार चौरासे एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया। वर्कशॉप में विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एडिटिंग का जरुरी टूल बन चुका है एआई : पीके निगम एडिटिंग विद एआई टॉपिक के साथ कार्यशाला का समापन भोपाल, 04 दिसम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस विषय पर आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत बुधवार को एडिटिंग विद एआई टॉपिक पर विषय विशेषज्ञ श्री पी.…

एमसीयू के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया समाचार पत्र के प्रिंटिंग प्रेस का भ्रमण

एमसीयू के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया समाचार पत्र के प्रिंटिंग प्रेस का भ्रमण

भोपाल, 03 दिसम्बर, 2024: भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने भोपाल गोविंदपुरा स्थित प्रिंटिंग प्रेस का शैक्षणिक भ्रमण किया। समाचाप पत्र के प्रिंटिंग प्रेस के इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पत्रकारिता एवं समाचार पत्र की आधुनिक एवं नवीनतम तकनीक से परिचय कराना था। इस भ्रमण का नेतृत्व जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने किया। प्रिंटिंग प्लांट अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रिंटिंग प्रेस के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की, उन्होंने पीडीएफ फाइल को कैसे अख़बार में बदला जाता है इसकी पूरी प्रक्रिया को प्रायोगिक तौर पर करके बताया साथ ही नित्य हो रहे बदलाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों के लिए अखबार छपने से लेकर पाठकों तक पहुंचने की प्रक्रिया जानना निःसंदेह आश्चर्यजनक था। पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासा, उत्सुकता और ललक देखने लायक थी। विद्यार्थियों के लिए यह अनूठा अनुभव था। भविष्य में यह ज्ञान पत्रकारिता के इन विद्यार्थियों को अपने ज्ञान एवं कौशल को बढ़ाने में निश्चित ही मददगार होगा। शैक्षणिक भ्रमण के पूर्व विद्यार्थियों ने भोपाल गैस त्रासदी में मृत हुई पुण्य आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी। भ्रमण के दौरान डॉ. बबीता घोष एवं जनसंचार विभाग के स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर के करीब एक सौ से भी अधिक विद्यार्थियों ने चार शिफ्ट में पूरे अनुशासन के साथ इस शैक्षणिक भ्रमण को पूरा किया।

एमसीयू के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया समाचार पत्र के प्रिंटिंग प्रेस का भ्रमण भोपाल, 03 दिसम्बर, 2024: भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने भोपाल गोविंदपुरा स्थित प्रिंटिंग प्रेस का शैक्षणिक भ्रमण किया। समाचाप पत्र के प्रिंटिंग प्रेस के इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पत्रकारिता…

एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस पर कार्यशाला का शुभारंभ

एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस पर कार्यशाला का शुभारंभ

अक्षय बिंदुआ एवं डॉ. आशीष भावलकर ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स

भोपाल, 02 दिसम्‍बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ हुआ। विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला की संयोजक प्रो. (डॉ.) मोनिका वर्मा ने विषय विशेषज्ञ एंकर एवं पत्रकार श्री अक्षय बिंदुआ एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. आशीष भावलकर का शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। कार्यशाला में एंकर श्री अक्षय बिंदुआ ने आर्ट ऑफ एंकरिंग विषय पर बहुमूल्य टिप्स देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि एंकरिंग में व्याहारिक ज्ञान की बहुत जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया में एंकरिंग करते हुए बहुत ग्लैमर दिखता है, लेकिन इसके लिए एंकर को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। श्री अक्षय ने अच्छी एंकरिंग एवं वाइव ओवर के भी टिप्स दिए और साथ ही उच्चारण को विज्ञान बताते हुए छात्रों से कहा वे आवाज़ एवं भाषा की शुद्धता पर ध्यान दें। सत्र का संचालन कार्यशाला के सह_संयोजक प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी ने किया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. आशीष भावलकर ने प्रोडक्शन प्रोसेस के अंतर्गत कैमरा टेक्नीक के हर पहलू को बहुत ही बारीकी से समझाया। उन्होंने मीडिया से लेकर डॉक्यूमेंट्री एवं फिल्मों में कैमरा किस तरह चलाया जाता है और किन जगहों पर किस तरह के शॉट्स की जरुरत होती और इसके लिए किन_किन बातों को ध्यान रखना जरुरी होता है, इस बारे में बहुत ही रोचक तरीके से विद्यार्थियों को बताया। सत्र का संचालन कार्यशाला के सह_संयोजक प्रोड्यूसर एवं स्टूडियो मैनेजर डॉ. मनोज पटेल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक ले. मुकेश कुमार चौरासे ने किया। कार्यशाला में विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस पर कार्यशाला का शुभारंभ अक्षय बिंदुआ एवं डॉ. आशीष भावलकर ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स भोपाल, 02 दिसम्‍बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ हुआ। विभाग की विभागाध्यक्ष एवं…

एमसीयू के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया विधानसभा का भ्रमण

एमसीयू के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया विधानसभा का भ्रमण

भोपाल, 29 नवम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ. प्रदीप डहेरिया के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान  विद्यार्थियों ने पूरे विधानभवन का अवलोकन किया साथ ही विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नवीन विधानसभा के वास्तुकला को भी देखा। प्रोटोकॉल अधिकारियों  द्वारा सभी विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जिससे विद्यार्थियों को व्यवस्थापिका की प्राप्त जानकारी मिली और जिज्ञासा का समाधान भी हुआ। विधानसभा अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों ने विधानसभा की वास्तुकला को भी बारीकी से देखा एवं समझा। इस अवलोकन का मुख्य उद्देश्य जनसंचार के विद्यार्थियों  को विधानसभा की कार्यप्रणाली को जानना एवं समझना था ताकि वे पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने ज्ञान एवं कौशल को बढ़ा सके। अधिकतर विद्यार्थियों ने लोकतंत्र के इस मंदिर में पहली बार प्रवेश किया, जिससे उन्हें एक नया अनुभव एवं गर्व महसूस हुआ। इस भ्रमण का नेतृत्व विभाग के समन्वयक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने किया। विभाग की शिक्षक डॉ. बबीता घोष भी इसमें उपस्थित रहीं। वरिष्ठ विद्यार्थी राज राठौड़, प्रतीत चांडक, तनय शर्मा, हनुशीष डहेरिया, खुशबू जैन, अंजली सिंह, नंदिनी मिश्रा ने पूरे समय विद्यार्थियों के मध्य अनुशासन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई।

एमसीयू के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया विधानसभा का भ्रमण भोपाल, 29 नवम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ. प्रदीप डहेरिया के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस…

एमसीयू में महाराष्ट्र के मीडियाकर्मियों ने किया भ्रमण

एमसीयू में महाराष्ट्र के मीडियाकर्मियों ने किया भ्रमण

भोपाल, 28 नवम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में महाराष्ट्र के कला एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए मीडियाकर्मियों एवं कलाप्रेमियों आनंद कमलाकर काडे, अनिल पाथरीकर, प्रकाश समरिंदे, सुनील कुनालडे, शरद खानापुरकर ने विजिट किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मोनिका वर्मा ने टीम को पुस्तकालय एवं एमसीयू दर्शन टीवी स्टुडियो का भ्रमण करवाया। उन्होंने विभाग एवं विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने विभाग के कांफ्रेस हाल में विद्यार्थियों के साथ अपने पत्रकारिता के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता में रचनात्मकता काम करती है। कुछ नया करें, अलग हटकर सोचें और कुछ नया सीखने की हमेशा कोशिश करें। इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे, प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी, अतिथि अध्यापक डॉ. अरुण पाटिलकर एवं विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे।

एमसीयू में महाराष्ट्र के मीडियाकर्मियों ने किया भ्रमण भोपाल, 28 नवम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में महाराष्ट्र के कला एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए मीडियाकर्मियों एवं कलाप्रेमियों आनंद कमलाकर काडे, अनिल पाथरीकर, प्रकाश समरिंदे, सुनील कुनालडे, शरद खानापुरकर ने विजिट किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

भोपाल, 28 नवम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनंत कुमार सक्सेना एवं मुख्य वक्ता राहुल सिंह परिहार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने की। मुख्य वक्ता राहुल सिंह परिहार ने एनएसएस के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को समाज सेवा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें एनएसएस के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के वरिष्ठ स्वयं सेवकों ने तिलक और बैच से स्वागत किया । इस अवसर पर एनएसएस के लक्ष्य गीत एवं स्वयं सेवकों द्वारा तैयार प्रस्तुतियां दी गईं । कार्यक्रम के अंत में पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवक केशव कुशवाहा और अनुष्का पांडे को वालंटियर ऑफ द मंथ टाइटल से नवाजा गया।

अंत में कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मनीषा वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक सुप्रिया पांडे, नमन अटोलिया, श्रेयांश कुमार, प्रतीत चांडक, अतुल वर्मा, मांसी शर्मा, केशव, ताविशी, अनुष्का एवं विश्वविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न भोपाल, 28 नवम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनंत कुमार सक्सेना एवं मुख्य वक्ता राहुल सिंह परिहार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.)…

एमसीयू में मनाया गया संविधान दिवस

एमसीयू में मनाया गया संविधान दिवस

भोपाल, 26 नवम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम बिशनखेड़ी के चाणक्य भवन में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पुष्पांजलि दी गई। विवि. के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने इस अवसर पर संविधान प्रस्तावना का वाचन कर सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने संविधान के बारे में विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए एवं आज के दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। सेल के सह-संयोजक श्री ज्ञानेश्वर ढोके ने उपस्थित जनों का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एमसीयू में मनाया गया संविधान दिवस भोपाल, 26 नवम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम बिशनखेड़ी के चाणक्य भवन में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पुष्पांजलि दी गई। विवि. के कुलसचिव…