एमसीयू में सोशल मीडिया दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

एमसीयू में सोशल मीडिया दक्षता एवं
प्रबन्धन कौशल विकास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

सोशल मीडिया पर दूरगामी विषयों पर काम करें विद्यार्थी : कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी

भारत जैसे देश में कंटेंट क्रिएशन की अपार संभावनाएं :  कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी

भोपाल, 05 जुलाई, 2025:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल और पब्लिक मीडिया टेक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं के लिए विश्वविद्यालय परिसर में सोशल मीडिया में दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों के लिए अनेक विषयों पर महत्वपूर्ण सत्रों का संचालन हुआ। आज के इस अवसर पर पहले सत्र में सोशल मीडिया और मार्केटिंग की विशेषज्ञ सुश्री मनोज्ञा तिवारी ने क्रिएटिव कंटेंट कैसे तैयार करें और कैसे उसे सोशल मीडिया पर सफल बनाएं, इन विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दरअसल सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन केवल इन्फ्लुएंस करना ही नहीं है। एक सफल क्रिएटर बनने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण होना आवश्यक है। अच्छी स्क्रिप्ट लिखने जैसे बिंदुओं पर भी उन्होंने चर्चा की।

इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार शुभी विश्वकर्मा ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए बुनियादी विषयों की जानकारी प्रतिभागियों को दीं। उन्होंने कहा कि फील्ड पर जाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और अपनी स्टोरी को तथ्यों के साथ कैसे और रोचक बनाया जा सकता है। एक सत्र में सोशल मीडिया विशेषज्ञ और कार्यशाला के विशिष्ट वक्ता बतौर श्री शलभ उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट कर किस तरह से कोई जीवन यापन कर सकता है।

इसके बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग की प्रमुख प्रोफेसर मोनिका वर्मा ने सोशल मीडिया कंटेंट एनालिसिस, मीट्रिक्स आदि विषयों पर उद्बोधन दिया। डॉ. वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की रीच, इंगेजमेंट रेट, डेटा एनालिसिस आदि तकनीकों पर प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की।

इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय की डीन अकादमिक प्रोफेसर पी. शशिकला ने भी फैक्ट चैकिंग पर अपना उद्बोधन दिया। गलत सूचनाओं को कैसे पहचानें, तथ्य परक सूचनाओं का सही प्रसार कैसे करें इन तमाम विषयों पर उन्होंने विस्तार से प्रतिभागियों को समझाया। उन्होंने रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स की बारीकियों से विद्यार्थियों को रू-ब-रू करवाया।

कार्यशाला के समापन सत्र में कार्यक्रम के समापन सत्र में श्री शलभ उपाध्याय ने दो दिनों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बी. के. कुठियाला ने कहा कि सोशल मीडिया प्रोफेशनल्स का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। क्रिएटर्स को सोशल मीडिया की मर्यादाओं को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सवांद और संचार में सत्य की पूर्णता सोशल मीडिया के जरिये करने का प्रयास करना चाहिए।

इस सत्र में विशेष वक्ता बतौर वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक पंकज मुकाती थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया हर किसी का अपना एक खास डोमेन और विशेषज्ञता का क्षेत्र है। पत्रकारिता का एल्गोरिद्म सोशल मीडिया के एल्गोरिद्म से अलग है। श्री मुकाती ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को समझना होगा कि डिजिटल के दौर में रियल टाइम स्टोरी की हड़बड़ी में खबर की रियलिटी न खोने पाए।

इस सत्र को  कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी ने ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी रुचियों के अनुसार सोशल मीडिया के कंटेंट क्रिएशन के लिए विषयों का चयन करना चाहिए। कुलगुरू श्री तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी दूरगामी महत्व के विषयों पर इन प्लेटफॉर्म्स पर काम करें। तकनीक अगर हमारे हाथों में है तो हम अगले दो दशकों के लिए योजनाओं के अनुसार इसके साथ कार्य करें। एक ही तरह के विषय से कैसे कई क्रिएटिव कंटेंट तैयार किए जा सकते है इस पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि को अपने समय का महत्वपूर्ण कंटेंट क्रिएटर बताया और कहा कि वाल्मीकि जी की रामायण पर ही शताब्दियों बाद तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना की। दोनों ही कृतियां कालजयी हैं। कुलगुरू जी ने कहा कि भारत जैसे देश में कंटेंट क्रिएशन की अपार संभावनाएं हैं।

कार्यशाला का संयोजन एवं इस सत्र का संचालन पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री लोकेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डीन अकादमिक प्रोफेसर डॉ. पी. शशिकला ने किया।

कार्यक्रम में कुलसचिव प्रोफेसर, अविनाश वाजपेयी सहित समस्त विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक एवं विभागों के विद्यार्थी मौजूद थे।

एमसीयू में सोशल मीडिया दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न सोशल मीडिया पर दूरगामी विषयों पर काम करें विद्यार्थी : कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी भारत जैसे देश में कंटेंट क्रिएशन की अपार संभावनाएं :  कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी भोपाल, 05 जुलाई, 2025:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार…

एमसीयू में सोशल मीडिया दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

एमसीयू में सोशल मीडिया दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास
विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

सोशल मीडिया आम उपयोगकर्ता की बात सही जगह तक पहुंचाने का
शक्तिशाली माध्यम
: कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी

विषयों पर फोकस कर लिखने से सही परिणाम ला सकता है
सोशल मीडिया
: कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी

भोपाल, 04 जुलाई, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल और पब्लिक मीडिया टेक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं के लिए विश्वविद्यालय परिसर में सोशल मीडिया में दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ हुई। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भारत माता एवं दादा माखन लाल चतुर्वेदी जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।  इसके बाद कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी ने  अतिथियों को पुस्तक तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में विशिष्ट वक्ता बतौर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बी. के. कुठियाला ने कहा कि प्रकृति मनुष्य से लगातार सवांद बनाती है। सृष्टि की रचना संवाद से ही हुई है। तकनीकें वास्तव में मानव का ही विस्तार हैं। इंटरनेट एकात्म भाव से दुनिया को एक सूत्र में बांधने वाला माध्यम है। सोशल मीडिया अनेक माध्यमों के विस्तार के साथ विविध तकनीकों के सम्मेलन से निर्मित है। यह पारस्परिक संबद्धता एवं निर्भरता को आभासी वास्तविकता देता है और इस तरह यह सोशल मीडिया बनता है। सोशल मीडिया समाज को प्रभावित करने की शक्ति रखता है। इसमें कंटेट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव जी ने कहा कि मौजूदा समय एल्गोरिद्म पावर का है। सोशल मीडिया आज हमारे जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। यह हमारे अभिमतों को प्रसारित करने की शक्ति बन चुका है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज डेटा उपनिवेशवाद तैयार हुआ हे। हमें इसके लिए तैयार होना होगा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डायनामिक्स को समझना होगा।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को  सोशल मीडिया अभियानों का अध्ययन करना होगा और योगसूत्र, ब्रह्म सूत्र जैसे सूत्रात्मक संवाद शैलियों का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर संक्षेप में रोचक अभियान चलाना सीखना होगा।

इस सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी ने पब्लिक मीडिया टेक फाउंडेशन को इस तरह के महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सोशल मीडया बहुत बड़े पैमाने पर सकारात्मक बदलाव ला सकता है। राजधानी भोपाल के पास ही स्थित उदयपुर कस्बे के गौरवशाली इतिहास और वहां की पुरातात्विक महत्व के स्थापत्य के संरक्षण में सोशल मीडिया की भूमिका से जुड़ा एक प्रसंग साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने वहां भ्रमण करने के बाद मंथली हेरिटेज वॉक की शुरूआत की जिसमें कई जानी मानी हस्तियों ने वहां जाकर उदयपुर की ऐतिहासिक विरासत को देखा। वहां उन धरोहरों पर कई अवैध अतिक्रमण थे। राजा उदयादित्य के महल पर भी निजी संपत्ति का बोर्ड चस्पा था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन्होंने इस संबंध में पोस्ट डालीं। बाद में मीडिया में भी इस विषय पर चर्चा हुई। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने उदयपुर की उन ऐतिहासिक धरोहरों को मुक्त करवाकर पुरातत्व विभाग को सौंपी और वहां के लोगों में भी हेरिटेज को लेकर जागृति का माहौल निर्मित हुआ।

कुलगुरू श्री तिवारी ने कहा कि तथ्यों के साथ मुद्दों की बात की जाए तो सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम बन जाता है। इन प्लेटफॉर्म्स पर आसपास की चीजों पर फोकस कर बेहतर लिखने से आम उपयोगकर्ता तक  बात पहुंचती है और सही परिणाम मिल जाते हैं।

द्वितीय सत्र परिचय का था। इसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने कंटेंट क्रिएशन के काम को एक-दूसरे से साझा किया। इस सत्र में विषय विशेषज्ञ श्री शलभ उपाध्याय ने  सोशल मीडिया से जुड़े कई नए विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारियां दीं।

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में कार्यशाला के संयोजक श्री लोकेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया का संसार विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने देश और दुनियाभर में सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं और वस्तुस्थि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  विश्वभर में दिनों दिन सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ रहा है। ऐसे में हमारे युवा कंटेंट क्रिएटर्स के लिए इसमें बेहतर अवसर मौजूद हैं।

इस अवसर पर एक सत्र में मोबाइल पर एडिटिंग विषय पर श्री सुधांशु सिंह ने क्रिएटिव वीडियो निर्माण और संपादन की बारीकियों से अवगत करवाया। इस सत्र का संचालन विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. लालबहादुर ओझा ने किया।

कार्यशाला में एक विशेष सत्र सोशल मीडिया संबंधित कानूनों पर बात और कुछ केस स्टडीज पर चर्चा भी हुई। इस सत्र के विशेषज्ञ के बतौर  प्रोफेसर विश्वास चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया आज विचारों या ओपिनियन के प्रसार का एक प्रमुख माध्यम बन गया है। उन्होंने प्राचीन संदर्भों से नारद मुनि तथा दक्ष प्रजापति संवाद, श्री कृष्ण एवं नारद मुनि संवाद जैसे अनेक प्रसंगों के जरिये पत्रकारिता, सूचनाओं के प्रवाह तथा संवाद के माध्यमों के प्रभाव पर चर्चा करते हुए विधिक तथा नैतिक पक्षों पर अपनी बात रखी।

इस अवसर पर प्रो. चौहान ने विविध संचार माध्यमों के विकास एवं वाचिक साहित्य पर भी अपने विचार प्रकट किए। इस सत्र का संचालन विश्वविद्यालय के डॉ. मनोज धुर्वे ने किया। इस कार्यशाला के दौरान इसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा कैसे क्रिएटिव कंटेंट तैयार करें इस विषय पर केंद्रित विविध वीडियो सृजित भी किये।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अविनाश वाजपेयी ने माना।

एमसीयू में सोशल मीडिया दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ सोशल मीडिया आम उपयोगकर्ता की बात सही जगह तक पहुंचाने का शक्तिशाली माध्यम : कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी विषयों पर फोकस कर लिखने से सही परिणाम ला सकता है सोशल मीडिया : कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी भोपाल,…

एमसीयू में 4 एवं 5 जुलाई को सोशल मीडिया में दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

एमसीयू में 4 एवं 5 जुलाई को सोशल मीडिया में दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल, 04 जुलाई, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल एवं पब्लिक मीडिया टेक फाउंडेशन एवं के संयुक्त तत्वावधान में सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं के लिए दिनांक 4 एवं 5 जुलाई, 2025 को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए सोशल मीडिया में दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सोशल मीडिया के क्षेत्र में कार्य कर रहे कंटेट क्रिएटर्स,इन्फ्लुएंसर्स और शोधार्थियों के लिए महत्व पूर्ण सत्रों का आयोजन होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलगुरू श्री विजय मनोहर तिवारी, पूर्व आइएएस श्री मनोज श्रीवास्तव एवं प्रो. बीके कुठियाला सोशल मीडिया में सक्रियता के महत्व पर उद्बोधन देंगे।

अन्य महत्वपूर्ण सत्रों में प्रतिभागियों के लिए मैं और मेरा सोशल मीडिया, सोशल मीडिया का संसार. मोबाईल एडिटिंग, और सोशल मीडिया सम्बंधित विविध  कानूनों पर चर्चा होगी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में दो दिन सोशल मीडिया प्रबंधन पर केंद्रित अलग-अलग केस स्टडीज पर भी चर्चा होगी। 

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सोशल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय वरिष्ठ अनुभवी विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यक्रम के संयोजक पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री लोकेंद्र सिंह राजपूत हैं।

एमसीयू में 4 एवं 5 जुलाई को सोशल मीडिया में दक्षता एवं प्रबन्धन कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन भोपाल, 04 जुलाई, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल एवं पब्लिक मीडिया टेक फाउंडेशन एवं के संयुक्त तत्वावधान में सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं के लिए दिनांक 4 एवं 5 जुलाई, 2025 को सोशल मीडिया…

एमसीयू देश के टॉप टेन संस्थानों में हुआ शुमार

एमसीयू देश के टॉप टेन संस्थानों में हुआ शुमार

इंडिया टुडे एवं द वीक की सूची में बनाई जगह

कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने बताया बड़ी उपलब्धि

भोपाल, 23 जून 2025: एशिया के पहले एवं भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एक बार फिर देश के टॉप टेन संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। देश की प्रसिद्ध मीडिया मैनजीन इंडिया टुडे एवं द वीक ने अपने सर्वे में एमसीयू को यह स्थान दिया है। जून के अपने ताजा अंक में इंडिया टुडे-मुद्रा सर्वे ने बेस्ट कॉलेज ऑफ इंडिया 2025 की रैकिंग में एमसीयू को टॉप टेन में शामिल किया है। आपको बता दें विगत वर्ष भी विश्वविद्यालय टॉप टेन की सूची में रह चुका है। इसके अलावा एमसीयू ने बेस्ट कॉलेजेस ऑफ इंडियाज 2025 में छटवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप टेन कॉलेजेस विथ बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कैटेगरी में देश में चौथा स्थान हासिल किया है।

देश की दूसरी प्रसिद्ध मीडिया मैगजीन द वीक-हंसा रिसर्च सर्वे 2025 में इंडियाज बेस्ट कॉलेजेस की श्रेणी में एमसीयू को टॉप टेन में शामिल किया गया है। खास बात ये है कि सर्वे में सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालय दोनों शामिल थे। इन दोनों ही सर्वे की सभी कैटेगरी में एमसीयू मध्यप्रदेश का एकमात्र सरकारी विश्वविद्यालय है जो सरकारी एवं निजी दोनों ही संस्थानों में टॉप पर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने एमसीयू के शिक्षकों,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को इसका श्रेय देते हुए सभी को बधाई दी। श्री तिवारी ने कहा कि देश के टॉप टेन बड़े संस्थानों में सुमार होना बड़ी बात होती है। उन्होंने कहा कि “विश्वविद्यालय की 35 वर्ष की यात्रा में यह एक शानदार टीम वर्क का सुखद परिणाम है। यह हमें और आगे जाने की प्रेरणा देगा। बेहतर गुणवत्ता आखिरकार हमारे विद्यार्थियों को दक्ष बनाने में मददगार सिद्ध होगी।” उन्होंने कहा आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय में और भी कई नवाचार देखने को मिलेंगे। विश्वविद्यालय को मिली इस उपलब्धि से सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है। 

एमसीयू देश के टॉप टेन संस्थानों में हुआ शुमार इंडिया टुडे एवं द वीक की सूची में बनाई जगह कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने बताया बड़ी उपलब्धि भोपाल, 23 जून 2025: एशिया के पहले एवं भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एक बार फिर देश के टॉप टेन…

एमसीयू के पूर्व छात्र पवन को मिला पहला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट

एमसीयू के पूर्व छात्र पवन को मिला पहला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट

रूस में ग्लोबल एनर्जी प्राइज़ कार्यक्रम की करेंगे कवरेज

भोपाल, 21 जून, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू), भोपाल के पूर्व छात्र पवन कुमार ने अपने करियर में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। पवन का चयन टीवी ब्रिक्स इंटरनेशनल मीडिया नेटवर्क द्वारा रूस में होने जा रहे ग्लोबल एनर्जी प्राइज़ लॉरेट घोषणा समारोह की कवरेज के लिए किया गया है। यह समारोह 9 जुलाई 2025 को क्रास्नोयार्स्क, रूस में आयोजित होगा। पवन वर्तमान में इंडो एशियन न्यूज सर्विस (IANS) में सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एमसीयू से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (Masters in Journalism) की पढ़ाई की थी। यह प्रेस टूर 6 से 11 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें पवन रूस के प्रमुख सांस्कृतिक और ऊर्जा स्थलों का दौरा करेंगे, वैज्ञानिक समुदाय के साथ बातचीत करेंगे और क्रास्नोयार्स्क क्षेत्र के गवर्नर मिखाइल कोत्युकोव की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी कवर करेंगे।

पवन ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय वे एम सी यू में मिले मजबूत अकादमिक आधार, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हैं। उन्होंने कहा, “एम सी यू (MCU) ने मुझे पत्रकारिता की बुनियादी समझ के साथ-साथ वैश्विक दृष्टिकोण भी दिया। यहां की प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धति और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड प्रशिक्षण ने मुझे इस मुकाम तक पहुँचने के लिए तैयार किया। इस आयोजन का अंतरराष्ट्रीय मीडिया पार्टनर टीवी ब्रिक्स है। इस उपलब्धि पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने पवन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पवन ने विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की शिक्षा को नया दृष्टिकोण दिया है। उनके नेतृत्व ने इंडस्ट्री से जुड़ाव और छात्रों को वैश्विक अवसरों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया है। पवन की इस उपलब्धि पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, शिक्षकों, कुलसचिव डॉ.अविनाश वाजपेयी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

एमसीयू के पूर्व छात्र पवन को मिला पहला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट रूस में ग्लोबल एनर्जी प्राइज़ कार्यक्रम की करेंगे कवरेज भोपाल, 21 जून, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू), भोपाल के पूर्व छात्र पवन कुमार ने अपने करियर में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। पवन का चयन टीवी ब्रिक्स इंटरनेशनल मीडिया नेटवर्क…

अपने भीतर के पत्रकार को जगाए रखें : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

अपने भीतर के पत्रकार को
जगाए रखें : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

सरकार और समाज के बीच सेतु  का कार्य करते हैं पीआरओ : प्रवीण दुबे

जनसंपर्क अधिकारियों का कार्य 24 घंटे का : गुरमीत सिंह वाधवा

एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

भोपाल, 19 जून 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के नवीन सहायक जनसंपर्क अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, अपर संचालक गुरमीत सिंह वाधवा, उप संचालक अवनीश सोमकुंवर, ऋषभ जैन ने किया। इस अवसर पर कुलगुरु श्री तिवारी ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों में जन शब्द लगा है इसीलिए उन्हें जन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पी आर ओ को लिखते समय अपने भीतर के पत्रकार को मरने नहीं देना चाहिए, उसे हमेशा जगाए रखना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि पीआरओ सीधे जनता से जुड़ेंगे तो जनता को अच्छा लगेगा। अच्छा लिखने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा लिखने का सामर्थ अच्छा पढ़ने से आता है इसलिए आपको खूब पढ़ना चाहिए ताकि अच्छा लिख सको। श्री तिवारी ने कहा कि अगले 25 साल अतिमहत्वपूर्ण हैं। 2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो इसमें आपका भी योगदान और भूमिका बहुत बड़ी होगी। कुलगुरु ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों को अच्छी मंशा एवं नियत के साथ कार्य करना चाहिए। गांव में बहुत अच्छे अच्छे कार्य करने वाले,नवाचार करने वाले लोगों से, सरपंचों से मिलना चाहिए और उनकी कहानियों को लेखन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि,उद्यान,इंफ्रास्ट्रक्चर आदि जनता से सीधे जुड़े विषय पर लेखन करने की बात करते हुए कुलगुरु ने कहा कि आप जिस भी जिले में जाएं उसके इतिहास, वहां की खूबियों के बारे में अवश्य जानकारी रखें।

जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री गुरमीत सिंह वाधवा ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों को रुटीन खबरों के अलावा यूनिक एवं हटके खबरें देने का प्रयास करना चाहिए। हमेशा सजग रहने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीआरओ को सफल होना है तो मीडिया के साथ समन्वय बहुत जरुरी है। उन्होंने समाचार लेखन में सुधार की करते हुए कहा कि अखबारों की लीड और हेड लाइन को प्रतिदिन देखने और उनसे भी कुछ नया सीखने की बात कही। श्री वाधवा ने कहा कि सोशल मीडिया से पहले जनसंपर्क विभाग का काम सुबह 10 से शाम 6 तक का था, लेकिन आज के दौर में यह काम 24 घंटे का हो गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के कारण आपको सावधानी और सतर्कता के साथ अपनी भूमिका निभाना है। वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी सरकार और समाज के बीच ब्रिज का काम करते हैं। वर्तमान युग सोशल मीडिया का है अत: पी. आर. ओ. भूमिका भी बदल गई है। पहले प्रचार प्रसार मुख्य कार्य था लेकिन आजकल  क्राइसिस मैनेजमेंट जैसी जिम्मेदारी भी निभाना पड़ रहा है। श्री दुबे ने नवीन जनसंपर्क अधिकारियों को केश स्टडी पढ़ने एवं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करते समय विशेष सतर्कता बरतने को कहा। शुभांरभ सत्र के बाद अगले सत्र में मध्यप्रदेश की भौगोलिक जानकारी, क्षेत्रफल, जनसंख्या विषय पर विषय विशेषज्ञ सी.के. शर्मा ने महत्वपूर्व जानकारी प्रदान की। वहीं कमलेश माहेश्वरी ने सोशल मीडिया प्रबंधन विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। अंतिम सत्र में विषय विशेषज्ञ मनोज श्रीवास्तव ने कृषि विकास योजनाएं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

शुभांरभ सत्र में जनसंपर्क विभाग के सभी एपीआरओ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विवि.के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ.पवित्र श्रीवास्तव, डॉ.आरती सारंग, डॉ. राखी तिवारी, संबंध अध्ययन संस्थाएं निदेशक डॉ. आशीष जोशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक, सहायक कुलसचिव अनुराधा मालवीय, प्रोड्यूसर डॉ. मनोज पटेल, ट्विटर डॉ. गरिमा पटेल, प्रभारी निदेशक, प्रवेश डॉ. शलभ श्रीवास्तव,जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन प्रभारी निदेशक प्रशिक्षण डॉ. जया सुरजानी ने किया एवं कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने आभार ज्ञापित किया।

अपने भीतर के पत्रकार को जगाए रखें : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी सरकार और समाज के बीच सेतु  का कार्य करते हैं पीआरओ : प्रवीण दुबे जनसंपर्क अधिकारियों का कार्य 24 घंटे का : गुरमीत सिंह वाधवा एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ भोपाल, 19 जून 2025: माखनलाल चतुर्वेदी…

समाज निर्माण का सक्रिय माध्यम है पत्रकारिता : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

समाज निर्माण का सक्रिय माध्यम है
पत्रकारिता : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

एमसीयू में विकल्प एवं वीडियो मैगजीन “स्पंदन” का विमोचन

साहित्य का अध्ययन करें पत्रकारिता के विद्यार्थी : डॉ. राखी तिवारी

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विद्यार्थियों की संगोष्ठी

भोपाल, 30 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर केंद्रित विकल्प पत्रिका एवं विभाग की पहली वीडियो मैगजीन “स्पंदन” का विमोचन कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने किया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता अब सिर्फ खबरों तक सीमित नहीं रही, यह समाज निर्माण का एक सक्रिय माध्यम बन चुकी है। विद्यार्थियों  को तकनीक, दृष्टिकोण और संवेदना इन तीनों का संतुलन साधना होगा। विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि, पत्रकारिता के विद्यार्थियों को भाषा पर पकड़ मजबूत करनी चाहिए और अधिक से अधिक साहित्य का अध्ययन करना चाहिए। चर्चा और संवाद के माध्यम से ही पत्रकारिता के जटिल पहलुओं को समझा जा सकता है। पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता में प्रवेश करने के लिए तैयार नई पीढ़ी वर्तमान चुनौतियों से वाकिफ है और उनसे निपटने के लिए खुद को तैयार कर रही है। वह मानती है कि विश्वसनीयता के संकट और सत्य को बिना लाग-लपेट उद्घाटित करने के जोखिम से जूझने से ही पत्रकारिता अपने उद्देश्य को पूरा कर सकेगी। हिंदी के प्रति रुझान वैश्विक स्तर पर हिंदी पत्रकारिता को प्रतिष्ठित करने में सहायक हो सकता है।

पत्रकारिता विभाग में संपन्न इस आयोजन के वक्ता विद्यार्थी ही थे जिन्होंने पत्रकारिता के संकट, चुनौतियों और संभावनाओं पर खुलकर विचार रखे। विद्यार्थी वक्ताओं का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. तिवारी और प्रो.शिवकुमार विवेक ने किया। उल्लेखनीय है कि समाचार पत्र विकल्प विद्यार्थियों द्वारा ही संयोजित व संपादित किया जाता है। विशेषांक वरिष्ठ पत्रकारों से हिंदी पत्रकारिता की दशा व दिशा पर साक्षात्कारों के साथ देश के प्रमुख हिंदी समाचार पत्रों के विकास की कहानियों पर केन्द्रित है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के विचार-विमर्श से हुई, जिसमें सृष्टि कुमारी ने कहा कि हमें हिंदी पत्रकारिता को केवल इतिहास की जानकारी देने तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उसे बौद्धिकता के धरातल पर मजबूत बनाना होगा। सीखने की ललक ही हमें एक बेहतर पत्रकार बना सकती है। वहीं अभिराज मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता में सच्चाई सबसे अहम है। जब हमारे हाथों में कलम है तो वह बदलाव का सबसे बड़ा औजार बन सकती है। शिव भूषण त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी ने अब अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है। यह एक ऐसी भाषा है जिसे आसानी से समझा जा सकता है और इसी सरलता में इसकी ताकत छिपी है। उद्यांश पांडेय व कार्तिकेय पांडेय ने भी अपने विचार रखे। विकल्प के संपादक नमन अटोलिया ने संचालन किया।

समाज निर्माण का सक्रिय माध्यम है पत्रकारिता : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी एमसीयू में विकल्प एवं वीडियो मैगजीन “स्पंदन” का विमोचन साहित्य का अध्ययन करें पत्रकारिता के विद्यार्थी : डॉ. राखी तिवारी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विद्यार्थियों की संगोष्ठी भोपाल, 30 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में हिंदी…

एमसीयू में 121 विद्यार्थियों को परीक्षा से रोका

एमसीयू में 121 विद्यार्थियों को परीक्षा से रोका

भोपाल, 27 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से “आदतन अनुपस्थित’ विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है। ऐसे 121 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया और उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी सत्र जनवरी-जून 2025 के हैं।

कक्षाओं में उपस्थिति को लेकर गंभीर एमसीयू प्रशासन ने चेतावनी दी है कि एडमिशन लेकर गायब होने वाले विद्यार्थी कहीं और जाकर पढ़ें अन्यथा पूरे अनुशासन के साथ कक्षाओं में मौजूद रहें। अगले शैक्षणिक सत्र से क्लासरूम टीचिंग की फीड बैक प्रणाली शुरू करने की तैयारी है, जिसमें विद्यार्थी अपनी कक्षाओं और पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगे। कक्षा प्रभारियों की भी जिम्मेदारी होगी कि वे अपनी कक्षाओं में अधिकतम विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी स्वयं अंतिम सेमिस्टर की साप्ताहिक कक्षाएँ लेंगे और किसी भी कक्षा में विद्यार्थियों के बीच उपस्थित रहेंगे। कक्षाओं से गायब रहने वाले विद्यार्थियों के परिजनों को नियमित सूचित किया जाएगा ताकि वे कहीं और एडमिशन दिला सकें।

एमसीयू में 121 विद्यार्थियों को परीक्षा से रोका भोपाल, 27 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से “आदतन अनुपस्थित’ विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है। ऐसे 121 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया और उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी…

121 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित

121 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित

भोपाल, 27 मई 2025: विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से “आदतन अनुपस्थित’ 121 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी सत्र जनवरी-जून 2025 के हैं। कक्षाओं में अनुपस्थिति को लेकर प्रशासन गंभीर है। यह स्पष्ट चेतावनी है कि केवल एडमिशन लेकर गायब होने वाले विद्यार्थी कहीं और जाकर पढ़ें अन्यथा पत्रकारिता विवि में पूरे अनुशासन के साथ कक्षाओं में मौजूद रहें।

 

 

 

 

 

 

121 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित भोपाल, 27 मई 2025: विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से “आदतन अनुपस्थित’ 121 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी सत्र जनवरी-जून 2025 के हैं। कक्षाओं में अनुपस्थिति को लेकर प्रशासन गंभीर है। यह स्पष्ट चेतावनी है कि केवल एडमिशन लेकर गायब…

एमसीयू में एडवर्टर 360 की अभिनव प्रदर्शनी

एमसीयू में एडवर्टर 360 की अभिनव प्रदर्शनी

विज्ञापन, समाज से संवाद का प्रभावी माध्यम : वायंगणकर

भोपाल, 23 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एडवर्टर 360 नामक एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसने विभाग को रचनात्मकता, नवाचार और संचार की जीवंत प्रयोगशाला में बदल दिया।

इस प्रदर्शनी में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए देश के चुनिंदा ब्रांड्स 360 डिग्री विज्ञापन अभियानों की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश माध्यम में महाप्रबंधक एवं प्रभारी प्रशासन रहे श्री हेमंत वायंगणकर को विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने स्मृति चिह्न भेंट कर किया।  कार्यक्रम का संयोजन डॉ. जया सुरजानी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में श्री वायंगणकर ने कहा कि “विज्ञापन अब केवल उत्पाद बेचने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक प्रभावी जरिया बन गया है। यहां छात्रों ने न केवल कल्पना की उड़ान भरी है, बल्कि ब्रांड को एक नई दृष्टि से परिभाषित किया है।” उन्होंने कहा कि वे इसी जोश और उत्साह के साथ रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता को मिलाकर अपने भविष्य को संवारें। एडवर्टर 360 प्रदर्शनी में हर छात्र समूह ने एक ब्रांड चुना और उसके लिए विज्ञापन की पूरी श्रृंखला तैयार की। जिसमें- प्रिंट विज्ञापन, टीवीसी (टेलीविज़न कमर्शियल्स), रेडियो जिंगल, सोशल मीडिया पोस्ट्स, पैकेजिंग डिज़ाइन, आउटडोर प्रचार माध्यम, ब्रोशर एवं पोस्टर डिजाइन शामिल थे। इन सभी माध्यमों के ज़रिए छात्रों ने दिखाया कि कैसे एक ब्रांड को हर मंच पर एक मजबूत और सुसंगत छवि के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है।

कार्यक्रम में विभाग के पूर्व छात्र भी शामिल हुए, इसमें विशेष बात यह रही कि बैच 2003-2005 की पूर्व छात्राएं, मृदुता शर्मा और कल्पना शर्मा विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुईं। दोनों ने विज्ञापन और जनसंपर्क के क्षेत्र में अपने व्यावसायिक अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। क्विज और ज्ञान का समावेश – कार्यक्रम को और भी रोचक बनाने के लिए “ब्रांडिंग क्विज़” और “गेस द लोगो” जैसे मनोरंजक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों में विभिन्न ब्रांड्स के लोगो, टैगलाइन और ब्रांड एंबेसडर से संबंधित प्रश्न पूछे गए। यह पहल छात्रों की ब्रांड जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी, जिससे वे मार्केटिंग और उपभोक्ता व्यवहार को बेहतर ढंग से समझ सकें।प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थी, शिक्षक, और आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की मेहनत, प्रस्तुति कौशल और नवाचार की सराहना की। प्रदर्शनी के अंत में सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी गई और आने वाले  दिनों में ऐसे और कार्यक्रम करने को प्रेरित किया गया।

एमसीयू में एडवर्टर 360 की अभिनव प्रदर्शनी विज्ञापन, समाज से संवाद का प्रभावी माध्यम : वायंगणकर भोपाल, 23 मई 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एडवर्टर 360 नामक एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसने विभाग को रचनात्मकता, नवाचार और संचार की जीवंत प्रयोगशाला में बदल…