पत्रकारिता और सिनेमा सृजन का संसार है : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

पत्रकारिता और सिनेमा सृजन का
संसार है : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

एमसीयू में “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक विमर्श सम्पन्न

आज कंटेंट ही किंग है : संयुक्ता बनर्जी

पत्रकारिता में धैर्य एवं मनोबल बनाएं रखें : अंकित शर्मा

भोपाल, 28 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक विमर्श का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा आयोजित इस विमर्श की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। मुख्य वक्ता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत पूर्व विद्यार्थी संयुक्ता बनर्जी, अंकित शर्मा, अक्षय श्रीवास्तव, आशुतोष रंजन मालवीय, क्षितिज पांडेय थे। विमर्श का संयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मोनिका वर्मा एवं सह-संयोजक डॉ.  रामदीन त्यागी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विद्यार्थियों से कहा कि एक पत्रकार के रूप में आपके अंदर समस्या में जाने लायक ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और सिनेमा एक खुला आसमान है और हम इसमें लाइन नहीं खींच सकते। कुलगुरु श्री तिवारी ने पत्रकारिता को सृजन का संसार एवं रचनात्मकता का क्षेत्र बताया एवं विद्यार्थियों से पुस्तकें पढ़ते रहने को कहा।

मुख्य वक्ता संयुक्ता बनर्जी ने कहा कि डिजिटल में आपका थंबनेल ही सब कुछ है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता में एआई का इस्तेमाल कम करें एवं अपने दिमाग का इस्तेमाल ज्यादा करें। उन्होंने एआई पर हमेशा निर्भर ना रहने की बात कहते हुए कंटेंट को किंग बताया और साथ ही कहा कि कंटेंट ही आपको बना और बिगाड़ सकता है।

मुख्य वक्ता अंकित शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा कार्य है जहां आपको धैर्य एवं मनोबल बनाए रखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने ऊपर विश्वास रखें और पूरी लगन से पत्रकारिता करें।  कार्यक्रम के शुरुआत में विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मोनिका वर्मा ने विमर्श के बारे में बताया। संचालन विद्यार्थी आयुष एवं शुभ राणा ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक डॉ.अरुण खोबरे ने किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक  राहुल खड़िया, मुकेश चौरासे, प्रोड्यूसर डॉ. मनोज पटेल, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता और सिनेमा सृजन का संसार है : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी एमसीयू में “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक विमर्श सम्पन्न आज कंटेंट ही किंग है : संयुक्ता बनर्जी पत्रकारिता में धैर्य एवं मनोबल बनाएं रखें : अंकित शर्मा “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक विमर्श में अपना…

एमसीयू के विद्यार्थियों ने सीखे लेआउट डिजाइनिंग के गुर

एमसीयू के विद्यार्थियों ने सीखे लेआउट डिजाइनिंग के गुर

पत्रकारिता विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

भोपाल, 25 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय लेआउट डिजाइनिंग कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ । कार्यशाला में समाचार पत्र व अन्य मीडिया में ले आउट तथा डिजाइनिंग के बदलते परिदृश्य से अवगत कराया गया तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। विषय विशेषज्ञ जसवंत कुशवाहा एवं धर्मेंद्र कुशवाहा ने छात्रों को एडोब इंडिजाइन पर लेआउट के गुर सिखाए। कार्यशाला का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी एवं प्रो. शिवकुमार विवेक द्वारा किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया था, यह कार्यक्रम इस श्रंखला में आयोजित किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन जसवंत कुशवाहा ने छात्रों को लेआउट डिजाइनिंग के सिद्धांतों के साथ – साथ अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि अखबार में रंगों एवं फ़ॉन्ट के चुनाव का बहुत महत्व होता है। उन्होंने एक अच्छे अखबार में सभी तत्वों – हेडलाइन, सब हेडलाइन, फ्लायर एवं कंटेंट के चुनाव पर बारीकी से चर्चा की और कहा कि अखबार में खबरों का प्लेसमेंट ऐसा होना चाहिए कि पाठक को पढ़ने में किसी तरह की समस्या न हो।

दूसरे दिन धर्मेंद्र कुशवाहा ने व्यवहारिक प्रशिक्षण पर ज्यादा ज़ोर देते हुए छात्रों को लेआउट सॉफ्टवेयर एडोब इंडिजाइन की बारीकियों से अवगत करवाया एवं अखबार के पृष्ठों को भी बनाकर उनमें चित्रों के प्लेसमेंट और साज सज्जा के अन्य उपकरणों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने आधुनिक पत्रकारिता में लेआउट एवं डिजाइनिंग के विविध पक्षों एवं उसके सैद्धांतिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्रों के साथ-साथ विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रंजन सिंह, डॉ. सतेंद्र डेहरिया सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

एमसीयू के विद्यार्थियों ने सीखे लेआउट डिजाइनिंग के गुर पत्रकारिता विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न विद्यार्थियों को लेआउट डिजाइनिंग के गुर का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक। भोपाल, 25 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय लेआउट डिजाइनिंग कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ । कार्यशाला में…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सृजन 3.0 का शुभारंभ

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सृजन 3.0 का शुभारंभ

भोपाल, 23 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में सृजन 3.0 का आयोजन किया गया। साहित्य मंडली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। आकाशवाणी भोपाल में कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट्ट एवं मुख्य अतिथि लेखक फिल्म समीक्षक पत्रकार एवं लेखक अजीत राय मुख्य वक्ता के रुप में विशेष रुप से उपस्थित थे।

कुलगुरु श्री तिवारी ने विद्यार्थियों द्वारा आयोजित साहित्य के आयोजन की प्रशंसा करते हुए पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुस्तकों  के अध्ययन से जीवन बदल जाता है, इसलिए विद्यार्थियों को अपने विषय की पुस्तकों के साथ-साथ साहित्य की पुस्तकों का भी अध्ययन करना चाहिए। कुलगुरु ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी मौलिकता बचाकर रखें।  मुख्य अतिथि राजेश भट्ट ने कहा कि शब्दों और लेखनी के के माध्यम से आप कहीं भी पहुंच सकते हैं। मुख्य वक्ता अजीत राय ने विद्यार्थियों से कहा कि नए समय को समझना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शब्दों के लिए समझौते नहीं करने वाले अमर होते हैं। श्री राय ने कहा कि समाजीकरण में भारतीय सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान है।

कार्यक्रम के अगले सत्र में वरिष्ठ पत्रकार श्री जयराम शुक्ल, प्रो. दिवाकर शुक्ल एवं स्वदेश ज्योति के सलाहकार संपादक प्रो. शिवकुमार विवेक मौजूद रहे, जिन्होंने साहित्य और पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए इसके विभिन्न पहलुओं को दर्शाने की कोशिश की।

रामचरित मानस की प्रासंगिता पर मानस भवन के अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय द्विवेदी व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. अरुण खोबरे ने गहराइयों से अपने विचारों को रखते हुए विद्यार्थियों का  ज्ञानवर्धन किया। संचालन अभिलाषा सुमन ने किया।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में साहित्य मंडली द्वारा पुस्तकों पर पर चर्चा की गई। इस विशेष सत्र में भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ल मुख्य ने मुख्य व के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। संचालन कार्तिकेय पांडे ने किया।अगले सत्र में साहित्य और शक्ति विषय पर विशेष परिचर्चा में डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी और सप्तवर्णी कला – साहित्य सृजन शोधपीठ की निदेशक डॉ. विनय षड़ंगी राजाराम ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि नारी को किसी परिभाषा में समेटने की कोशिश ही उसकी स्वतंत्रता के खिलाफ है। साहित्य तभी शक्तिशाली बनता है जब वह नारी की अपनी आवाज़ को अभिव्यक्त करने का माध्यम बनता है।

कार्यक्रम के सबसे अंतिम पड़ाव में कविता लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता कवि मुदित श्रीवास्तव ने कविता और रचनात्मकता को लेकर चर्चा की और पत्रकारिता के विद्यार्थियों को भी काव्य लिखने के लिए प्रेरित किया। शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सृजन 3.0 का शुभारंभ साहित्य मंडली द्वारा आयोजित सृजन 3.0 का दीप प्रज्‍जवलित कर शुभारंभ करते हुए कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी एवं अतिथिगण। भोपाल, 23 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में सृजन 3.0 का आयोजन किया गया। साहित्य मंडली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के…

विद्यार्थियों ने कला, बुद्धिमत्ता और खेल कौशल का किया शानदार प्रदर्शन

विद्यार्थियों ने कला, बुद्धिमत्ता और
खेल कौशल का किया शानदार प्रदर्शन

एमसीयू में प्रतिभा–2025” का भव्य समापन

प्रस्तुति देख कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी हुए मंत्रमुग्ध

भोपाल, 11 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के वार्षिक आयोजन “प्रतिभा–2025” का भव्य समापन गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में हुआ। दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर शुरु हुए इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता, वक्तृत्व-कौशल और खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों को देखकर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी  आश्चर्यचकित हो गए और अपने समापन उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों की ऊर्जा, रचनात्मकता और प्रतिबद्धता की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

इस वर्ष “प्रतिभा 2025” में कुल 19 सांस्कृतिक एवं 5 खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा रंगोली, प्रोडक्शन विभाग द्वारा एकल नृत्य, एकल गायन (पाश्चात्य), मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा एकल वाद्य, जनसंचार विभाग द्वारा एकल गायन (भारतीय) और एकल अभिनय, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता, संचार शोध विभाग द्वारा स्वरचित काव्यपाठ का आयोजन गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में हुआ। जबकि पत्रकारिता विभाग द्वारा फीचर लेखन, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वेबसाइट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग में हुआ। कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में किया गया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में हुआ। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संचार शोध विभाग में हुआ। फोटोग्राफी और मोबाइल शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में हुआ । इसी तरह वाद_विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मीडिया प्रबंधन विभाग में एवं रेडियो कार्यक्रम निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन प्रोडक्शन विभाग द्वारा रेडियो कर्मवीर में हुआ। खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन की एकल नृत्य हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

प्रतिभा 2025 की प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश वाजपेयी, डॉ. पी शशिकला, डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ.पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. आरती सारंग, डॉ. राखी तिवारी डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. आशीष जोशी, डॉ. गजेन्द्र सिंह अवासिया, श्री लोकेंद्र सिंह, डॉ. परेश उपाध्याय, अनुशासन समिति में डॉ. कंचन भाटिया, डॉ मनोज पचारिया, डॉ.रविमोहन शर्मा,डॉ. बबीता अग्रवाल, श्री विजय आनंद, श्री लोकेन्द्र सिंह, खेल समन्वयक डॉ. सतेंद्र डहेरिया एवं सह_खेल समन्वयक डॉ. मनोज पटेल, वित्त अधिकारी सुश्री रिंकी जैन, कार्यालय अधीक्षक श्री आदित्य जैन, सब इंजीनियर श्री मुकेश चौधरी, राहुल कुमार, संधारण प्रभारी, श्री हमेंद्र खरे, निज सचिव श्री राजेश शर्मा एवं यदुनाथ नापित  एवं समस्त विभागीय सांस्कृतिक समन्वयकों का भरपूर सहयोग रहा। समापन समारोह का संचालन एवं समन्वय सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार एवं डॉ.अरुण कुमार खोबरे ने किया। आभार प्रदर्शन कुलसचिव एवं प्रतिभा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभागार में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

विद्यार्थियों ने कला, बुद्धिमत्ता और खेल कौशल का किया शानदार प्रदर्शन एमसीयू में “प्रतिभा–2025” का भव्य समापन प्रस्तुति देख कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी हुए मंत्रमुग्ध भोपाल, 11 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के वार्षिक आयोजन “प्रतिभा–2025” का भव्य समापन गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में हुआ। दादा…

बाबा साहब महान अर्थशास्त्री और चिंतक थे : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

बाबा साहब महान अर्थशास्त्री
और चिंतक थे : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

एमसीयू में बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर आयोजन

बोर्ड ऑफिस चौराहे तक निकली रैली

भोपाल, 14 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति_जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा एमपी नगर सिटी कैम्पस स्थित विकास भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि एक सफल वकील, अर्थशास्त्री और महान चिंतक भी थे। उन्होंने कहा, “जब मैंने उनकी वित्तीय विषयों पर लिखी पुस्तक पढ़ी, तब मुझे उन्हें देखने का नजरिया ही बदल गया।” उन्होंने यह भी कहा कि “कोई व्यक्ति कितना महान बना, यह महत्वपूर्ण नहीं होता। महत्वपूर्ण यह होता है कि वह किन परिस्थितियों से उठकर आया, क्या कहा, क्या किया और कैसे समाज को दिशा दी। बाबा साहब इसी सत्य का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। “उन्होंने” अमृतलाल नागर की पुस्तक “नाच्यो बहुत गोपाल” का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका अध्ययन सभी को करना चाहिए। कुलगुरु श्री तिवारी ने अपने शिक्षक सुंदरलाल जाटव का भी भावुकतापूर्वक स्मरण किया और कहा कि “आज मैं जो कुछ भी हूं, वह गुरुओं की प्रेरणा और आशीर्वाद का परिणाम है।”

कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने बाबा साहब के योगदानों पर प्रकाश डाला, वहीं सह-संयोजक श्री ज्ञानेश्वर ढोके ने भावनात्मक स्वर में बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कही। कार्यक्रम के उपरांत विश्वविद्यालय से बोर्ड ऑफिस चौराहे तक एक रैली निकाली गई, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। रैली को कुलगुरु श्री तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ. राखी तिवारी,वरिष्ठ सहायक कुलसचिव विवेक सावरीकर, सुश्री आराधना मालवीय, विवेक शाक्य सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण खोबरे एवं आभार प्रदर्शन अरुण अहिरवार द्वारा किया गया।

बाबा साहब महान अर्थशास्त्री और चिंतक थे : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी एमसीयू में बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर आयोजन बोर्ड ऑफिस चौराहे तक निकली रैली भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। भोपाल, 14 अप्रैल, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता…

जो आत्मा को झकझोर दे, वह वास्तविक ज्ञान: पद्मश्री डॉ कपिल तिवारी

जो आत्मा को झकझोर दे, वह वास्तविक ज्ञान: पद्मश्री डॉ कपिल तिवारी

एमसीयू में व्याख्यान एवं प्रतिभा 2025 का भव्य शुभारंभ

भोपाल, 4 अप्रैल 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर पद्मश्री डॉ. कपिल तिवारी का विशेष व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के वार्षिक आयोजन प्रतिभा 2025 का शुभांरभ भी किया गया। वहीं विश्वविद्यालय की वेबसाइट को रीलांच किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से निकलने वाले दो समाचार पत्र “विकल्प” एवं “पहल” का भी विमोचन मुख्य अतिथि एवं कुलगुरु द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि एवं वक्ता पद्मश्री से अलंकृत भारतीय ज्ञान परंपरा और लोक संस्कृति के मर्मज्ञ डॉ. कपिल तिवारी ने “भारत: ज्ञान परंपरा की भूमि” विषय पर अपने विचारों से छात्रों और शिक्षकों के लिए आत्मचिंतन और बौद्धिक चेतना के नए द्वार खोले। डॉ. कपिल तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि—”भारत की ज्ञान परंपरा सदियों की तपस्या से जन्मी है। इस देश में ज्ञान अर्जन का अर्थ केवल जानकारी नहीं, आत्मबोध है।” उन्होंने कहा कि आज ज्ञान को सूचना भर समझ लिया गया है, जबकि वास्तविक ज्ञान वह है जो आत्मा को झकझोर दे और जीवन की दिशा तय कर दे। उन्होंने शिक्षण व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि— “हमारे देश में 90 प्रतिशत लोग अपनी संभावनाओं को पहचान ही नहीं पाते। शिक्षा संस्थानों में यह प्रश्न ही नहीं पूछा जाता कि तुम कौन हो और क्या करने के लिए इस धरती पर आए हो।” उन्होंने कहा कि मनुष्य को उसकी प्रकृति और प्रतिभा के अनुसार दिशा देना ही शिक्षा का असल उद्देश्य होना चाहिए। डॉ. तिवारी ने भारत की वैचारिक परंपराओं—जैसे अद्वैत, बौद्ध दर्शन, लोक परंपराएं और जनजातीय जीवन—का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सब भारत की वैचारिक विविधता और गहराई का प्रमाण है। उन्होंने बुद्ध, नागार्जुन आदि चिंतकों की परंपरा की व्याख्या की और कहा कि— “ज्ञान किसी एक जाति या वर्ग की बपौती नहीं होता, यह तो सूर्य के प्रकाश की तरह सबके लिए होता है।”

आत्मबोध और सामाजिक चेतना की प्रयोगशाला है एमसीयू : कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी

गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने स्वागत भाषण में कहा कि “यह विश्वविद्यालय केवल डिग्रियाँ देने का केंद्र नहीं है, यह आत्मबोध और सामाजिक चेतना की प्रयोगशाला है।”उन्होंने कहा कि वे हर महीने में एक बार डॉ. कपिल तिवारी से भेंट करते हैं और भविष्य में वे स्वयं कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। कुलगुरु ने छात्रों को आत्ममंथन करते हुए कहा कि वे यह सोचें”हम यहाँ क्यों आए हैं?” और “हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है?”

 

कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक सावरीकर एवं डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया। संयोजन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने किया।

खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

प्रतिभा 2025 में खेल कूद गतिविधियों के अंतर्गत क्रिकेट की भी शुरुआत हुई। जिसमें वरिष्ठ खेल पत्रकार अक्षत शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर खेल समन्वयक डॉ सतेंद्र डहेरिया, सह खेल समन्वयक डॉ मनोज पटेल एवं शिक्षक उपस्थित थे।

 

 

 

जो आत्मा को झकझोर दे, वह वास्तविक ज्ञान: पद्मश्री डॉ कपिल तिवारी एमसीयू में व्याख्यान एवं प्रतिभा 2025 का भव्य शुभारंभ भोपाल, 4 अप्रैल 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर पद्मश्री डॉ. कपिल तिवारी का विशेष व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के…

A woman’s health is her capital

A woman’s health is her capital

Bhopal, 29 March, 2025: The Women Development Cell of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication organized a free health checkup camp in collaboration with Pandit Khushilal Ayurvedic Medical College on the university campus.

Over 130 women, including faculty members, staff, and students, participated in the health checkup camp. Our heartfelt gratitude goes to the dedicated team of Dr. Geeta Sukumaran, Dr. Moushami, Dr. Shalu, and six junior doctors for providing valuable health consultations and distributing free medicines.

Additionally, Dabur Company set up a special stall, offering essential medicines at no cost.

A woman’s health is her capital Bhopal, 29 March, 2025: The Women Development Cell of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication organized a free health checkup camp in collaboration with Pandit Khushilal Ayurvedic Medical College on the university campus. Over 130 women, including faculty members, staff, and students, participated in the health checkup…

एमसीयू के छात्र तनय ने दो मूक-बधिर बच्चों का रेस्क्यू कर पुलिस को सौंपा

एमसीयू के छात्र तनय ने
दो मूक-बधिर बच्चों का रेस्क्यू कर पुलिस को सौंपा

भोपाल, 27 मार्च 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के छात्र तनय शर्मा ने दो मूक-बधिर बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में पैसे मांगते हुए पाया। यह घटना विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जहां दोनों बच्चे घबराए हुए दिखाई दे रहे थे। छात्र तनय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत स्थिति को संभाला और इस घटना की सूचना विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी को दी। बच्चों के पास से एक प्रमाण पत्र मिला है, जिस पर अम्बेडकर नगर का पता लिखा हुआ है। साथ ही उनके पास कुछ नकदी और एक स्कैनर भी पाया गया है। कुलगुरु श्री तिवारी ने तत्काल चाइल्ड डेवलेपमेंट विभाग के अधिकारी कृपाशंकर चौबे से संपर्क किया। इसके बाद रातीबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से बच्चों की पहचान, उनके परिजनों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। यह घटना छात्र तनय शर्मा की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का उदाहरण है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सराहनीय पहल के लिए उनकी प्रशंसा की है।

एमसीयू के छात्र तनय ने दो मूक-बधिर बच्चों का रेस्क्यू कर पुलिस को सौंपा भोपाल, 27 मार्च 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के छात्र तनय शर्मा ने दो मूक-बधिर बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में पैसे मांगते हुए पाया। यह घटना विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जहां दोनों बच्चे घबराए हुए दिखाई दे…

एमसीयू में युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ मंचन

एमसीयू में युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ मंचन

भोपाल, 25 मार्च 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली युवा संसद प्रतियोगिता का मंचन किया गया। इस मंचन में विश्वविद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने संसद सदस्य के रुप युवा संसद में सक्रिय सहभागिता की और विभिन्न संसदीय भूमिकाओं का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।

इस अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विद्यार्थियों को मंचन से पूर्व संबोधित करते हुए कहा कि ये पल आपकी जिंदगी का महत्वपूर्ण पल है। जब आप बीस -पच्चीस साल बाद इस पल को याद करेंगे तो इसकी महत्ता का पता चलेगा। उन्होंने कहा युवा संसद का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए सीखने और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का महत्वपूर्ण मंच है। कुलगुरु श्री तिवारी ने विद्यार्थियों को युवा संसद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। युवा संसद मंचन में विद्यार्थियों ने संसद सदस्य के रुप में प्रश्नकाल से लेकर राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा की और संसदीय प्रक्रिया का जीवंत प्रस्तुतीकरन किया। मंचन का उद्देश्य विद्यार्थियों को संसदीय कार्यप्रणाली, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराना था। युवा संसद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में विधानसभा के अपर सचिव पुनीत श्रीवास्तव, अवर सचिव एम. एल. मनवानी, राज्य स्तरीय विधि विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अरुण कुमार मिश्रा एवं पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की युवा संसद प्रभारी अनीता गेंधर उपस्थित थी। इस अवसर पर जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, निदेशक प्रोडक्शन डॉ. आशीष जोशी, युवा संसद प्रभारी डॉ. उर्वशी परमार एवं डॉ. अरुण कुमार खोबरे भी उपस्थित थे।

एमसीयू में युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ मंचन भोपाल, 25 मार्च 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली युवा संसद प्रतियोगिता का मंचन किया गया। इस मंचन में विश्वविद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने संसद सदस्य के रुप युवा संसद में…

एमसीयू ने इस साल सीयूईटी के जरिए 11 कोर्स किए ऑफर

एमसीयू ने इस साल सीयूईटी के जरिए 11 कोर्स किए ऑफर

भोपाल, 21 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय इस साल प्रवेश के लिए सीयूईटी के जरिए 11 कोर्स ऑफर कर रहा है। शुक्रवार को कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। सीयूईटी-यूजी एवं सीयूईटी-पीजी के अलावा विश्वविद्यालय के स्तर पर भी विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया पृथक से संचालित की जायेगी, जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट के माध्यम से दी जाएगी। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर भोपाल के साथ ही रीवा, खंडवा और दतिया परिसर में भी प्रवेश के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन 11 कोर्स को विश्वविद्यालय ने ऑफर किया है, वे कोर्स इस प्रकार हैं। बी.ए. (पत्रकारिता और रचनात्मक लेखन), बी.एससी. (फिल्म और कम्युनिकेशन स्टडीज), बी.ए. (अंग्रेजी पत्रकारिता), बी.ए. (मास कम्युनिकेशन), बी.ए. (विज्ञापन और जनसंपर्क), बी.एससी. (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), बी.एससी. (मल्टीमीडिया), बी.कॉम (प्रबंधन), कम्प्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक (बीसीए), बी.एससी. (मीडिया रिसर्च) एवं बी.ए. (हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी और अनुवाद)।

एमसीयू ने इस साल सीयूईटी के जरिए 11 कोर्स किए ऑफर भोपाल, 21 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय इस साल प्रवेश के लिए सीयूईटी के जरिए 11 कोर्स ऑफर कर रहा है। शुक्रवार को कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। सीयूईटी-यूजी एवं…