मीडिया सकारात्मक पक्ष को भी रिपोर्ट करें: मुख्यमंत्री श्री चौहान

मीडिया सकारात्मक पक्ष को भी रिपोर्ट करें:  मुख्यमंत्री श्री चौहान

एमसीयू में ‘इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा’ पर अंतरराष्ट्रीय वेब कांफ्रेंस का उद्घाटन

कुलपति प्रो. केजी सुरेश डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के लिए किया आह्वान

सीईओ, एमसीएम (प्राइम) यू.एस.ए. डॉ. मिहालिस हल्कडिस ने नवाचार और उद्यमिता पर प्रकाश डाला

भोपाल, 28 दिसंबर, 2020:  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडियाकर्मियों से अपील की कि वे समाज का सकारात्मक पक्ष भी रिपोर्ट करें| सकारात्मक खबर भी खबर होती है। सकारात्मक समाचारों से लोगों में सकारात्मक परिवर्तन आता है| समाचार तथ्यों पर आधारित होना चाहिए। डिजिटल मीडिया ही भविष्य है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा ‘इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा’ पर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेब कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 ने हमें कई नई बातें सिखाई। आपदा के बीच अवसर को तलाशा। उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन सेक्टर में काफी वृद्धि हुई। सरकार ने ऑनलाइन माध्यमों से न सिर्फ कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में लोगों तक जानकारी उपलब्ध कराई, बल्कि सुविधाओं को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया।

उन्होंने मीडिया विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे टेक्नोलॉजी का उपयोग करें। आने वाला समय मल्टीटास्किंग का होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से निकले छात्र पत्रकारिता के क्षेत्र में सफलता का नया परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि हमें जन हित, राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए काम करने वाले पत्रकारों का निर्माण करना चाहिए, जो मूल्य आधारित पत्रकारिता करें।

उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता सीईओ, एमसीएम (प्राइम) यू.एस.ए. डॉ. मिहालिस हल्कडिस ने विश्व बैंक के डाटा पर आधारित रिपोर्ट पर रिसर्च रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तीसरी और चौथी औद्योगिक क्रांति में वही उद्योग चल पाएंगे जो नवाचारी तरीके इस्तेमाल करेंगे। किसी भी उद्योग के सफलता उसकी वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज, फीचर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म से उसके जुड़ाव पर निर्भर करेगी। टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कंप्यूटर और इंटरनेट बिजनेस की सफलता में मुख्य भूमिका निभाएंगे। आज हम द्वितीय औद्योगिक क्रांति से तीसरी और चौथी औद्योगिक क्रांति की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी और चौथी चरण की औद्योगिक क्रांति में होरिजेंटल मार्केट होगा और कंपटीशन के साथ इंडस्ट्री को आपस में एक दूसरे का सहयोग करना पड़ेगा। उन्होंने इसे एस-कर्व मॉडल के रूप में समझाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि पहले डिजिटल मीडिया फैशन के रूप में इस्तेमाल होता था लेकिन आज यह जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। आज सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। नोटबंदी के बाद जो डिजिटल पेमेंट को लेकर जो प्रयास शुरू हुआ था, वह आज बिजनेस का प्रमुख हिस्सा है। सोशलाइजेशन ऑनलाइन हो गया है। आने वाले समय में डिजिटल सेक्टर और अधिक तेजी से बढ़ेगा।

प्रो. सुरेश ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ सेक्टरों में अवश्य कमी देखने में आई लेकिन शिक्षा,  तकनीक एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे सेक्टरों में बहुत अच्छा काम हुआ। लॉकडाउन के दौरान जब सरकार ने मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाए तो भारतीयों ने तुरंत उनके विकल्प उपलब्ध करा दिए। हम विश्व में सबसे अधिक नवाचारी हैं और लॉकडाउन के दौरान लोगों ने अपने आपको तैयार किया। सिनेमा घरों के बंद होने पर लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को अपनाया। टेक्नोलॉजी ने बिजनेस को भी कई तरह के नए समाधान उपलब्ध कराएं। डिजिटल गतिविधियों के बढ़ने के साथ-साथ साइबर अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है।  हमारी आने वाली पीढ़ी इन अपराधों का शिकार न हो इसलिए डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देना होगा।

उन्होंने कहा कि तकनीक बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन मीडिया में कंटेंट हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि यदि कंटेंट लोगों के अनुसार नहीं है, समाज और देश के अनुसार नहीं है तो फिर वह अप्रासंगिक हो जाएगा। कार्यशाला कांफ्रेंस के संरक्षक, कुलसचिव और विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश बाजपेयी ने स्वागत भाषण दिया। कांफ्रेंस की अध्यक्ष डॉ. कंचन भाटिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सह संयोजक मनीषा वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया और संयोजक डॉ कपिल आर. चंदोरिया ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इसके बाद विभिन्न तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों ने शोध पत्र भी प्रस्तुत किए।

मीडिया सकारात्मक पक्ष को भी रिपोर्ट करें:  मुख्यमंत्री श्री चौहान एमसीयू में ‘इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा’ पर अंतरराष्ट्रीय वेब कांफ्रेंस का उद्घाटन कुलपति प्रो. केजी सुरेश डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के लिए किया आह्वान सीईओ, एमसीएम (प्राइम) यू.एस.ए. डॉ. मिहालिस हल्कडिस ने नवाचार और उद्यमिता पर प्रकाश डाला भोपाल, 28 दिसंबर, 2020:  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडियाकर्मियों से…

Media should report also positive aspects: Chief Minister Shri Chouhan

Media should report also positive aspects: Chief Minister Shri Chouhan

Chief Minister Inaugurates International Web Conference on ‘Innovative Business Practices in Digital Era’ in MCU, Global Management Gurus share expertise

VC Prof Suresh calls for digital literacy programmes

CEO, MCM Prime (USA) Dr Mihalis Halkides delivers keynote address on Innovative Entrepreneurship Twizzle

Bhopal, 28th December, 2020: Chief Minister of Madhya Pradesh Shri Shivraj Singh Chouhan today appealed media persons to report positive aspects of the society also. Positive news is also news. Positive news will create positive mindset. News should be based on facts and not on fake content. Digital journalism will be the future.

Shri Chouhan was addressing the inaugural ceremony of the three-day international web conference on ‘Innovative Business Practices in Digital Era’, organised by Department of Media Management of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal.

Shri Chouhan said Covid-19 taught us many lessons and amid crisis, we explored opportunities. There has been a revolution in online sector. The government not only informed people about the government schemes and programme, it also provided facilities to people through digital platforms. Calling upon media students to be technology savvy, the Chief Minister said that media students will have to be multi-tasking. Students passed out from Makhanlal Chaturvedi Journalism University will set new milestones of success in media sectors. He said, we should prepare journalists who serve the country considering the nation and public interest first and perform value based journalism.

Keynote speaker of the inaugural session, CEO, MCM Prime (USA) Dr Mihalis Halkides presented a research report based on World Bank data on ‘The IE Twizzle & 3 IR/4IR Industries & Markets: A promising future for humanity’. He said business practices having innovative approach will survive in third and fourth industrial revolution.  The scalability of the particular industry will depend on value-added services and features and its clubbing with digital platforms. Technology, electronic devices, computer and internet will play a major role in the success of business in 3 IR and 4 IR. We are in transition phase and moving from 2 IR to 3 IR. Industries will collaborate with each-other. Horizontal markets, co-opetition, not competition, co-create, co-capture values will dominate business models. He explained this phenomenon through S-Curve model in Innovation-Entrepreneurship (IE) Twizzle.

Presiding over the session, Vice Chancellor Prof KG Suresh said, digital media was earlier a fashion but now it has become part of the life. Everyone is using digital platforms. Started after demonetization, digital payment now has become part of business. Socialisation has become online. Digital era is going to continue with more aggressiveness.

Prof Suresh said, many sectors did not performed well during lockdown, but some sectors like education, technology & information technology did exceedingly well. India has been a great manpower supplier in software industry and after the government’s decision of ban some mobile applications, Indians came out quickly with alternative modes. We are the most innovative people in the world. People have reinvented themselves during the lockdown period. Viewership has shifted to OTT platforms. Digital technologies have been offering innovative and alternative business solutions. Although, there is a rise in cyber crimes, bullying and phishing due to increase in digital activities, digital literacy is important to ensure that our children do not become victim of this crime. Technology is important but it is not more important than content. Content was, is and will be king. If content is de-tasteful, against the society and the country and the larger interests, it is irrelevant.

Patron of the conference, Registrar and HoD, Dr Avinash Bajpai delivered welcome speech. Chairperson Dr Kanchan Bhatia presented the report. Co-convener Manisha Verma anchored the web conference. Convener Dr Kapil R Chandoriya proposed the vote of thanks. Research scholars presented their papers in technical sessions in the conference.

Media should report also positive aspects: Chief Minister Shri Chouhan Chief Minister Inaugurates International Web Conference on ‘Innovative Business Practices in Digital Era’ in MCU, Global Management Gurus share expertise VC Prof Suresh calls for digital literacy programmes CEO, MCM Prime (USA) Dr Mihalis Halkides delivers keynote address on Innovative Entrepreneurship Twizzle Bhopal, 28th December, 2020: Chief…

एमसीयू में ‘’इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा’” पर अंतर्राष्ट्रीय वेब कॉन्फ्रेंस 28 दिसंबर से

एमसीयू में ‘‘इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा” पर अंतर्राष्ट्रीय वेब कॉन्फ्रेंस 28 दिसंबर से

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह करेंगे ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, दुबई, श्रीलंका और नेपाल के प्रख्यात अकादमिक विशेषज्ञ भी करेंगे संबोधित

भोपाल, 26 दिसंबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा “इन्नोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा 28 से 30 दिसंबर 2020 को आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, श्रीलंका, नेपाल दुबई से भी अकादमिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मा. श्री शिवराज सिंह चौहान 28, दिसंबर को सुबह 11 बजे इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि सीईओ, एमसीएम (प्राइम) यू.एस.ए. डॉ. मिहालिस हल्कडिस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता होंगे। जबकि कांफ्रेंस के समापन सत्र में कोलंबो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जी सुमनसेकरा; डॉ. मिशेल प्लेजेंट, प्राध्यापक प्रबंधन विभाग, यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूबिक कनाडा; डॉ. प्रॉस्पर बर्नार्ड प्रोफेसर मुख्य वक्ता होंगे। इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में 7 तकनीकी सत्र होंगे जिनमें नेपाल से डॉ. निर्मल मणी अधिकारी; दुबई से डॉक्टर आफताब अहमद; कनाडा से श्री विवेक राव; आईआईएम इंदौर से डॉक्टर एस.आर. दास; ग्वालियर से डॉक्टर यू. होलानी; नेपाल से श्री लक्ष्मण डी. पंत और दिल्ली से डॉ. टिमिरा शुक्ला अलग-अलग सत्रों के मुख्य वक्ता होंगे।

इस कांफ्रेंस में कोविड महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका, बिजनेस कॉपिंग-अप, वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का महत्व, डिजिटल एरा में प्रभावी कम्युनिकेशन, अकादमिक शोध और डिजिटलाइजेशन का व्यापार और उद्यमिता पर प्रभाव और उपभोक्ता खरीदारी व्यवहार से संबंधित विषयों पर तकनीकी सत्र होंगे। इन सत्रों में लगभग 42 से अधिक रिसर्च स्कॉलर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

प्रो. डॉ. कंचन भाटिया इस कांफ्रेंस की चेयरपर्सन, सहायक प्राध्यापक डॉ. कपिल आर. चंदोरिया संयोजक और डॉ. मनीषा वर्मा सहसंयोजक हैं।

एमसीयू में ‘‘इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन डिजिटल एरा” पर अंतर्राष्ट्रीय वेब कॉन्फ्रेंस 28 दिसंबर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह करेंगे ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, दुबई, श्रीलंका और नेपाल के प्रख्यात अकादमिक विशेषज्ञ भी करेंगे संबोधित भोपाल, 26 दिसंबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा “इन्नोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिसेज इन…

International Web Conference on ‘Innovative Business Practices in Digital Era’ in MCU from Dec 28

International Web Conference on ‘Innovative Business Practices in Digital Era’ in MCU from Dec 28

Eminent personalities, academicians from USA, Dubai, Nepal and Sri Lanka to participate, Chief Minister Shri Chouhan to inaugurate web conference

Bhopal, 26th December, 2020: A three-day international web conference on ‘Innovative Business Practices in Digital Era’ will be organised by Department of Media Management of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal between December 28 and 30. Many eminent speakers, experts and academicians from the USA, Nepal, Dubai, Sri Lanka etc. will join the online conference. Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan will inaugurate it at 11 am. University Vice Chancellor Prof KG Suresh will chair the inaugural session.

Dr Mihalis Halkides, CEO, MCM Prime (USA) will be the keynote speaker of the opening session. G Sumanasekara, President of Colombo Chamber of Commerce, Sri Lanka, Dr Michael Plaisent Professor of Department of Management, University of Quebec, Canada and Dr Prosper Bernard, Professor, Department of Management, University of Quebec, Canada will be keynote speakers in the valedictory session, said Registrar and HoD of Media Management, Dr Avinash Bajpai.

In seven technical sessions, Dr Nirmala M Adhikary, Nepal, Dr Afteb Ahmed, Dubai, Shri Vivek Rao, Canada, Dr SR Das, IIM Indore, Dr U Holani, Gwalior, Shri Laxman D Pant, Nepal, Dr Timira Shukla, Delhi will be among the chief guests and keynote speakers.

During the 3-day, the technical sessions will be held on role of media during pandemic, business coping up in Covid-19 period, significance of virtual conference during post pandemic scenario, effective communication in digital era, academic research as passion and profession, impact of digitalisation on jobs and entrepreneurships and consumer buying behaviour during post pandemic. More than 42 research scholars and academicians will present research papers in the sessions. Prof Kanchan Bhatia is chairperson of the Conference. Dr Kapil R Chandoriya, is convener, and Ms. Manisha Verma is co-convener of the conference.

International Web Conference on ‘Innovative Business Practices in Digital Era’ in MCU from Dec 28 Eminent personalities, academicians from USA, Dubai, Nepal and Sri Lanka to participate, Chief Minister Shri Chouhan to inaugurate web conference Bhopal, 26th December, 2020: A three-day international web conference on ‘Innovative Business Practices in Digital Era’ will be organised by Department…

इंडिया डेटा पोर्टल, आई एस बी द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित

इंडिया डेटा पोर्टल, आई एस बी द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित

भोपाल, 19 दिसंबर, 2020: इंडिया डेटा पोर्टल (IDP), जिसे भारती इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक पालिसी (बीआईपीपी), इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आई एस बी), के तत्वावधान में विकसित किया गया, ने आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय (MCU) की  संकाय के लिए एक कार्यशाला आयोजित की।

कार्यशाला का उद्घाटन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के जी सुरेश ने किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा: “विश्वविद्यालय हमेशा साझेदारी और सहयोग बनाने के रास्ते देख रहा है और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से इंडिया डेटा पोर्टल सहयोग करने के लिए एक अभिनव मंच है।” उन्होंने कहा कि, “आज की कार्यशाला दोनों संस्थानों के बीच के गठबंधन और नए अवसरों की शुरुआत है।”

इंडिया डेटा पोर्टल की भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए, भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी की एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. आरुषि जैन ने कहा: “हम आगे बढ़ने के लिए आईडीपी पर उन्नत सुविधाओं और विभिन्न डेटासेट को पेश करने की योजना बना रहे हैं। देश भर के पत्रकारों तक पहुंचने के हमारे प्रयास में, हम नए साल में IDP फैलोशिप और सर्वश्रेष्ठ लेख और विज़ुअलाइज़ेशन प्रतियोगिता शुरू करेंगे। ”

डॉ. पी. शशिकला, न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर और हेड विभाग ने पहल के लिए इंडिया डेटा पोर्टल टीम को धन्यवाद देते हुए कहा: “इंडिया डेटा पोर्टल सूचनात्मक और व्यावहारिक डेटा प्रदान करता है जिसे सरल और उपयोगी तरीके से आकर्षक दृश्यों में परिवर्तित किया जा सकता है।”

दीप्ति सोनी, संचार लीड, भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी ने कहा, “हम माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन के साथ यह कार्यक्रम कर रहे हैं और डेटा समर्थित रिपोर्टिंग के इस महत्वपूर्ण विषय पर बात कर रहे हैं । और इस दिशा में एक उपयोगी संसाधन के रूप में हम इंडिया डेटा पोर्टल की पेशकश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं।”

“इंडिया डेटा पोर्टल (IDP)” पत्रकारों के लिए कृषि, और वित्तीय समावेशन से संबंधित सूचना, डेटा और ज्ञान को एक्सेस करने, उनके साथ बातचीत करने और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक-स्टॉप ओपन-एक्सेस पोर्टल है, जबकि अन्य लाभार्थियों – शोधकर्ताओं, छात्रों, नीति का भी समर्थन करता है। निर्माता, प्रशासक, गैर सरकारी संगठन और उद्यमी। यह पोर्टल दो प्रकार के डेटासेट उपलब्ध कराता है – कृषि, ग्रामीण विकास और वित्तीय समावेशन को कवर करने वाला आईडीपी डेटासेट, साथ ही जम्पस्टार्टइंडिया @ आईएसबी पहल के तहत उच्च-आवृत्ति उच्च-रिज़ॉल्यूशन संकेतक (एचएफआई – एचआरआई)। डेटासेट के भंडार में ओवरलैपिंग के साथ-साथ स्वतंत्र रूप से अच्छी तरह से स्थापित, रिमोट-सेंसिंग और उपग्रह उत्पादों के साथ सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा का एक विस्तृत संग्रह शामिल है। ये देश में फैले विभिन्न ग्रैन्युलर स्तरों पर उपलब्ध हैं।

इंडिया डेटा पोर्टल, आई एस बी द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित भोपाल, 19 दिसंबर, 2020: इंडिया डेटा पोर्टल (IDP), जिसे भारती इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक पालिसी (बीआईपीपी), इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आई एस बी), के तत्वावधान में विकसित किया गया, ने आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय (MCU) की …

India Data Portal, ISB conducts Faculty Development Programme for Makhanlal Chaturvedi National University

India Data Portal, ISB conducts Faculty Development Programme for Makhanlal Chaturvedi National University

Bhopal, 19th December 2020: India Data Portal (IDP), developed under aegis of the Bharti Institute of Public Policy (BIPP), at the Indian School of Business (ISB) today conducted a workshop for the faculty of the Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication (MCU) as part of their faculty development programme.

The workshop was inaugurated by Prof K G Suresh, Vice Chancellor, Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication. In his inaugural address he said: “The University is always looking at avenues to strengthen partnerships and collaborations and India Data Portal from the Indian School of Business is an innovative platform to collaborate.” “Today’s workshop is just the beginning of many more opportunities to explore between the two institutions,” he added.

Speaking about the future plans of the India Data Portal, Dr Aarushi Jain, Associate Director, Bharti Institute of Public Policy said: “We plan to introduce advanced features and varied datasets on IDP as we move ahead. In our endeavour to reach to the journalists across the country, we will be launching IDP Fellowship and Best Visualization competition using IDP in the New Year.”

Thanking the India Data Portal team for the initiative, DrPSasikala, Professor and Head Department of New Media Technology said: “India Data Portal offers informative and insightful data which can be converted into attractive visualizations in a simple and useful way.”

Conducting the day’s proceedings, Deepti Soni, Communications Lead, Bharti Institute of Public Policy said: “We are excited to be collaborating with Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication on this important topic of data backed writings and are glad to offer India Data Portal as a useful resource in this direction.”

“India Data Portal (IDP)” is a one-stop open-access portal for journalists to access, interact with, and visualize information, data and knowledge related to agriculture and financial inclusion, while also aiding other beneficiaries – researchers, students, policy makers, administrators, NGOs, and entrepreneurs. The portal makes available two kinds of datasets – the IDP datasets covering agriculture, rural development and financial inclusion, as well as high-frequency high-resolution indicators (HFIs – HRIs) under the JumpStartIndia@ISB initiative. The repository of datasets includes an exhaustive collection of publicly available data with overlapping as well as independent well-established, remote-sensing and satellite products. These are available at different granular levels spanning the country.

India Data Portal, ISB conducts Faculty Development Programme for Makhanlal Chaturvedi National University Bhopal, 19th December 2020: India Data Portal (IDP), developed under aegis of the Bharti Institute of Public Policy (BIPP), at the Indian School of Business (ISB) today conducted a workshop for the faculty of the Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism &…

अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में अवार्ड के लिए नामांकित मध्यप्रदेश के फिल्म निर्माताओं की 6 फिल्में

अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में अवार्ड के लिए नामांकित मध्यप्रदेश के फिल्म निर्माताओं की 6 फिल्में

लोकेन्द्र सिंह एवं मनोज पटेल की फिल्म ‘गो-वर’, राहुल खडिय़ा की फिल्म ‘रिड्यूसिंग कार्बन फुट प्रिंट’ और राहुल कुमार एवं करुणेश सिंह की फिल्म ‘कैचिंग द सन’ हुईं अवार्ड के लिए नामांकित, 22 से 25 दिसंबर के बीच अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में ऑनलाइन होगी स्क्रीनिंग

भोपाल, 18 दिसम्‍बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रोड्यूसर मनोज पटेल, सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह एवं राहुल खडिय़ा और विद्यार्थी करुणेश सिंह की फिल्मों गो-वर, रिड्यूसिंग कार्बन फुट प्रिंट, कोविड-16 एवं डिप्रेशन, रोशनी उम्मीद की, ई-लर्निंग और कैचिंग द सन को अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के कारण 22 से 25 दिसंबर तक फिल्मोत्सव का आयोजन ऑनलाइन होगा। फिल्म फेस्टीवल का आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से किया जाता है।

साइंस फिल्म फेस्टीवल में अवार्ड एवं स्क्रीनिंग के लिए नामांकित फिल्म ‘गो-वर’ धारणीय विकास पर केंद्रित है। फिल्म में भोपाल के शारदा विहार स्थित कामधेनु गोशाला एवं गोविज्ञान अनुसंधान के बायो-सीएनजी प्लांट को मॉडल मानकर अक्षय ऊर्जा के महत्व को रेखांकित किया गया है। गाय हमें सिर्फ दूध-घी और पंचगव्य औषधि ही नहीं देती है, बल्कि यह अक्षय ऊर्जा का भी स्रोत है। फिल्म के डायरेक्टर मनोज पटेल, प्रोड्यूसर लोकेन्द्र सिंह और को-प्रोड्यूसर गजेन्द्र सिंह अवास्या हैं। प्रख्यात सिनेमेटोग्राफर विवेक कुमार ने कैमरा और पत्रकार सतेन्द्र दीपू ने फिल्म को आवाज दी है। प्रोड्यूसर मनोज पटेल की फिल्म ई-लर्निंग कोविड-19 के कारण शिक्षा में आए बदलाव पर केंद्रित है।

सहायक प्राध्यापक राहुल खडिय़ा की फिल्म ‘रिड्यूसिंग कार्बन फुट प्रिंट’ बताती है कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। फिल्म की प्रोड्यूसर परिधि परमार हैं। फिल्म में विद्यार्थी जिया सिंह ने अपनी भूमिका निभाई है। साउंड आर्टिस्ट नितिन जामरा ने फिल्म को आवाज दी है। श्री खडिय़ा की दूसरी फिल्म ‘कोविड-19 एवं डिप्रेशन’ लॉकडॉउन के समय बनाई गई है। इस फिल्म में विद्यार्थी अनुराग जैन ने कोविड संक्रमित के मानसिक द्वंद्व को अपने अभिनय से दर्शाया है। फिल्म की पटकथा विद्यार्थी प्रियंका खरे ने लिखी है। विश्वविद्यालय के प्रोडक्शन सहायक परेश उपाध्याय द्वारा लिखित फिल्म ‘रोशनी उम्मीद की’ सोलर एनर्जी पर केंद्रित है। विद्यार्थी श्रेणी में नामांकित फिल्म ‘कैचिंग द सन’ का निर्देशन फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रम के विद्यार्थी राहुल कुमार ने किया है। यह फिल्म कृषि और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर केंद्रित है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी करुणेश सिंह ने की है। फिल्मों के चयन पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने प्रसन्नता व्यक्त की है और सभी फिल्म निर्माताओं को शुभकामनायें दी हैं।

अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में अवार्ड के लिए नामांकित मध्यप्रदेश के फिल्म निर्माताओं की 6 फिल्में लोकेन्द्र सिंह एवं मनोज पटेल की फिल्म ‘गो-वर’, राहुल खडिय़ा की फिल्म ‘रिड्यूसिंग कार्बन फुट प्रिंट’ और राहुल कुमार एवं करुणेश सिंह की फिल्म ‘कैचिंग द सन’ हुईं अवार्ड के लिए नामांकित, 22 से 25 दिसंबर के बीच अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में ऑनलाइन होगी स्क्रीनिंग भोपाल, 18 दिसम्‍बर, 2020: माखनलाल…

जनसंपर्क अधिकारी शासन के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने सोशल मीडिया की ताकत का उपयोग करें – सुदाम खाड़े, आयुक्त (जनसंपर्क)

जनसंपर्क अधिकारी शासन के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने सोशल मीडिया की ताकत का उपयोग करें – सुदाम खाड़े, आयुक्त  (जनसंपर्क)

क्षेत्र की उल्लेखनीय धरोहर और समाज की प्रेरक सकारात्मक सूचनाओं को मीडिया तक पहुंचाएं जनसंपर्क अधिकारी- प्रो. के.जी. सुरेश, कुलपति

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में म.प्र. के जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

भोपाल, गुरूवार 17 दिसंबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में चार दिनों से चल रहे  मध्यप्रदेश के जनसंपर्क अधिकारियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री सुदाम खाड़े आयुक्त (जनसंपर्क) ने कहा कि जनसंपर्क में शासन के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अपनी ताकत बनानी चाहिए, आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सोशल मीडिया पर अपनी प्रभावी रूप से दर्ज करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पत्रकारिता भी परिवर्तित हुई है, शासकीय कामकाज करने का तरीका भी बदला है। श्री खाड़े ने बताया कि पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने करीब 211 घंटे ऑनलाइन मीटिंग की। श्री खाड़े ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय द्वारा एवीडेंस बेस्ड हेल्थ रिपोर्टिंग को लेकर की जा रही पहल का स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि अपने प्रदेश और क्षेत्र की उल्लेखनीय सांस्कृतिक-ऐतिहासिक धरोहर और समाज की प्रेरक सकारात्मक सूचनाओं को मीडिया और डिजीटल मीडिया के माध्यम से विस्तारित करें तो आपका जनसंपर्क सार्थक और प्रभावी होगा, इससे आपके क्षेत्र और प्रदेश को भी अलग और विशेष पहचान मिलेगी। प्रो. सुरेश ने अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि सभी कार्यक्रमों एवं घटनाओं की वीडियो रिकार्डिंग (डॉक्यूमेटेशन) करने से आप फेक न्यूज को काउंटर कर सकते हैं।

समापन सत्र से पूर्व उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारियों को प्रतिष्ठित मीडिया विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। विभिन्न सत्रों में आईटी एक्सपर्ट श्री अंकेश्वर मिश्रा, श्री कृष्ण शर्मा ने जनसंपर्क विभाग आईटी एप्लीकेशन के प्रयोग, दूरदर्शन (समाचार) की संयुक्त निदेशक सुश्री पूजा पी. वर्धन ने ऑफिसिल मीडिया संदर्भ : मीडिया के नए आयामों का प्रभावी उपयोग, बंसल न्यूज़ के संपादक श्री शरद द्विवेदी ने “इलेक्ट्रॉनिक तथा वेब मीडिया के लिए समाचार लेखन”, ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशन्स नई दिल्ली के निदेशक श्री नवनीत आनंद ने “एक विषयवस्तु (कंटेंट) का विभिन्न माध्यमों के लिए उपयोग”, न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. डॉ. पी. शशिकला ने “मल्टी-प्लेटफॉर्म पब्लिशिंग”, दूरदर्शन समाचार दिल्ली की पूर्व महानिदेशक श्रीमती वीना जैन ने “ऑफिसियल माडिया की सीमाएं”, तथा जागरण लेक सिटी के डीन डॉ. दिवाकर शुक्ला ने ने “ नवीन मीडिया तथा प्रबंधन” विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

कोविड प्रोटोकाल का अनुसरण करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में अंतर्संवाद के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनसंपर्क अधिकारियों ने अपनी कठिनाइयों और अनुभवों को साझा करते हुए समाधान पर चर्चा की। समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश एवं श्री सुदाम खाड़े  आयुक्त जनसंपर्क सिंह संचालक (जनसंपर्क) ने प्रतिभागी अधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया, सत्र का संचालन सहायक प्राध्यापक सुश्री मनीषा ने किया।

जनसंपर्क अधिकारी शासन के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने सोशल मीडिया की ताकत का उपयोग करें – सुदाम खाड़े, आयुक्त  (जनसंपर्क) क्षेत्र की उल्लेखनीय धरोहर और समाज की प्रेरक सकारात्मक सूचनाओं को मीडिया तक पहुंचाएं जनसंपर्क अधिकारी- प्रो. के.जी. सुरेश, कुलपति पत्रकारिता विश्वविद्यालय में म.प्र. के जनसंपर्क अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न भोपाल, गुरूवार…

Use power of social media in publicity: Dr Sudam Khade

Use power of social media in publicity: Dr Sudam Khade

Share local achievements, culture, heritage and success stories of people too: VC Prof Suresh

Orientation of PROs concludes in MCU

Bhopal, 17th December, 2020: The two-day orientation of Public Relations Officers of MP Government in the second batch concluded today in Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal. In the concluding ceremony, Commissioner, Public Relations, Dr Sudam Khade said a public relations officer must use the power of social media for publicity of the government’s activities. Today, presence on social media is very essential. Journalism as well as government working has changed due to Covid 19 pandemic. During the lockdown period, the government conducted 211 hours online meetings. He welcomed the University’s endeavour in imparting evidence-based health reporting to journalists.

Presiding over the session, Vice Chancellor Prof KG Suresh said local achievements, culture, heritage and success stories of people can be shared through social media. You can enrich public relations activities by using social media and make them more effective. Videography must be used for documentation of events and happenings. This will help in preventing fake news.

Before the concluding sessions, experts of different fields including Director and Founder of GreyMatters Communication, Navneet Anand, Prof P Sasikala, former DG, Doordarshan, Smt Veena Jain, Joint Director (news) Doordarshan, Puja P Vardhan, senior journalist Shri Girish Upadhyay, Editor, Bansal News, Shri Sharad Dwivedi, Dean, Jagran Lake City University, Dr Diwakar Shukla, IT experts Shri Ankeshwar Mishra, Shri Krishan Sharma addressed technical sessions. Deputy Director Shri Pankaj Mittal and Shri Ashish Sharma presented feedback report. Dr Avinash Bajpyee proposed the vote of thanks. Assistant Professor Manisha Verma anchored the programme.

Use power of social media in publicity: Dr Sudam Khade Share local achievements, culture, heritage and success stories of people too: VC Prof Suresh Orientation of PROs concludes in MCU Bhopal, 17th December, 2020: The two-day orientation of Public Relations Officers of MP Government in the second batch concluded today in Makhanlal Chaturvedi National University…

शासन के अच्छे कामों को उजागर करना और गलत सूचनाओं को रोकना जनसंपर्क अधिकारियों का मुख्य कार्य है – श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव जनसंपर्क

शासन के अच्छे कामों को उजागर करना और गलत सूचनाओं को रोकना जनसंपर्क अधिकारियों का मुख्य कार्य है – श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव जनसंपर्क

आने वाली कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रामक खबरों से निपटने की तैयारी अभी से करनी होगी – प्रो. के.जी. सुरेश, कुलपति

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में म.प्र. के जनसंपर्क अधिकारियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम  का तीसरा दिन

भोपाल, बुधवार 16 दिसंबर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क अधिकारियों के दूसरे बैच के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। शुभारंभ सत्र में जनसंपर्क अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव जनसंपर्क ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी शासन और मीडिया के बीच सेतु हैं, जो शासन के कार्यों को जनता तक पहुंचने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। शासन के अच्छे कामों को उजागर करना और गलत सूचनाओं को रोकना जनसंपर्क अधिकारियों का मुख्य दायित्व है। जनसंपर्क अधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि जनसंपर्क व्यवस्था में आपका प्रो एक्टिव रहना आवश्यक है, अन्यथा आप रिएक्ट करते रह जाएंगे और झूठी खबर अपनी जगह बना लेगी। 

कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि समाज को संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जागरुक करना और उनमें जिम्मेदारी का बोध कराना आवश्यक है, जो कि जनसंपर्क अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। डिजीटल मीडिया के प्रसार से भ्रामक और झूठी सूचनाएं भी एक बड़ी चुनौती है, इसी परिप्रेक्ष्य में आने वाली कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रामक खबरों से निपटने की तैयारी अभी से करनी होगी। अपने संबोधन में प्रो. सुरेश ने बताया कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपने भोपाल, रीवा, खंडवा तथा नोएडा परिसरों में हैल्थ पत्रकारिता में साक्ष्य आधारित रिपोर्टिंग’’ के लिए युनिसेफ के साथ मिलकर पत्रकारों को विशेष प्रशिक्षण देगा।

जनसंपर्क अधिकारियों के चार दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में देश के जाने माने मीडिया प्रोफेशनल अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। बुधवार को वरिष्ठ मीडिया विशेषज्ञ और टीवी 9 के बिजनेस हैड राकेश खर, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश उपाध्याय, श्री शिवकुमार विवेक, श्री रंजन श्रीवास्तव, श्री मनीष श्रीवास्तव एवं, पूर्व संचालक (जनसंपर्क) श्री लाजपत आहूजा, और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. पवन मलिक ने मार्गदर्शन दिया। विभिन्न अंतर्संवाद सत्रों के माध्यम से जनसंपर्क अधिकारियों ने अपनी कठिनाइयों और अनुभवों को साझा कर समधान पर चर्चा की।

दूसरे बैच के प्रारंभिक सत्र में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी तथा कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया, सत्र का संचालन विश्वविद्यालय की शिक्षक सुश्री मनीषा एवं डॉ. गरिमा पटेल ने किया।

आज (गुरूवार को) दूसरे बैच के दूसरे दिन दूरदर्शन (समाचार) की संयुक्त निदेशक सुश्री पूजा पी. वर्धन, बंसल न्यूज़ के संपादक शरद द्विवेदी, दूरदर्शन समाचार दिल्ली की पूर्व महानिदेशक श्रीमती वीना जैन, ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशन्स नई दिल्ली के निदेशक नवनीत आनंद, जागरण लेक सिटी के डीन डॉ. दिवाकर शुक्ला, न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पी. शशिकला का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जनसंपर्क अधिकारियों के पहले बैच के समापन सत्र में संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश संबोधित करेंगे।

शासन के अच्छे कामों को उजागर करना और गलत सूचनाओं को रोकना जनसंपर्क अधिकारियों का मुख्य कार्य है – श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव जनसंपर्क आने वाली कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रामक खबरों से निपटने की तैयारी अभी से करनी होगी – प्रो. के.जी. सुरेश, कुलपति पत्रकारिता विश्वविद्यालय में म.प्र. के जनसंपर्क…