इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर का सुनहरा अवसर

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर का सुनहरा अवसर

एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रवेश प्रारंभ

भोपाल, 07 जुलाई, 2020: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर बनाने के इच्छुक युवा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इसके लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) श्रीकांत सिंह ने बताया कि यह पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक, डिजीटल एवं एंटरटेनमेंट मीडिया में पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम हैं। टेलीविजन एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर में कैरियर की संभावनाएं बेहतर और आशाजनक हैं। इन क्षेत्रों में कुशल प्रोफेशनल्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग विगत 22 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन में कौशल एवं विशेषज्ञता हासिल करने वाले पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। वर्तमान में एम.ए. (ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म) तथा एस.एस-सी. (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)  और बी.एस-सी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कोर्स संचालित हैं जो कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म, एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन पर केंद्रित प्रोफेशनल पाठ्यक्रम हैं। इन पाठ्यक्रमों से निकले सैंकड़ों विद्यार्थी टेलीविजन, रेडियो, डिजीटल मीडिया एवं फिल्म प्रोडक्शन के प्रोफेशनल बन चुके हैं| विगत दो दशकों में विभाग से निकले मीडिया प्रोफेशनल्स देश विदेश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में उच्च स्तरीय पदों पर प्रभावी रूप से विविध भूमिकाएं निभा रहे हैं।

विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में सैद्धातिंक एवं प्रायोगिक कार्यों में गुणवत्ता बढ़ाने के साथ मीडिया क्षेत्र के विशेषज्ञों एवं प्रोफेशनल्स के विशेष व्याख्यान, संगोष्ठी एवं कार्यशालोँ का आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियों में प्रायोगिक ज्ञान एवं कौशल बढ़ाने के लिए विभाग में कंप्यूटर लैब, न्यूजरूम एवं स्टूडियो की व्यवस्था है। यहां विद्यार्थी प्री एवं पोस्ट प्रोडक्शन जैसे शूटिंग, एडिटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, कैमरा संचालन, स्क्रिप्टिंग, रिपोर्टिंग एवं एंकरिंग का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करते हैं। विभाग ने न्यूज एवं ऑनलाइन मीडिया के लिए मोजो (मोबाइल जर्नलिज्म) की नई और भविष्य की विधा को भी अपनाया है।

इन पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइड www.mcu.ac.in अथवा https://mcrpv.mponline.gov.in पर विजिट किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। सामान्य एवं ओबीसी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 300 सौ रुपए है, जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदन निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। उन्हें सिर्फ पोर्टल शुल्क 50 रुपए देने होंगे। विद्यार्थी एक से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर का सुनहरा अवसर एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रवेश प्रारंभ भोपाल, 07 जुलाई, 2020: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर बनाने के इच्छुक युवा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इसके लिए ऑनलाइन…

Goal with passion is essential for success: Megha Parmar

Goal with passion is essential for success: Megha Parmar

State’s first woman to reach Mount Everest in “Stree Shakti Samvad”  of MCU

Bhopal, 6th July, 2020: Megha Parmar, Madhya Pradesh’s first woman to climb Mount Everest and brand ambassador of ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ campaign said that we should set aim for what we want to do or become. Passion is required to achieve any goal. Without passion, you cannot achieve any success or goal.

Megha Parmar, who missed to reach the Mount Everest in her first attempt, said, failure causes frustration but some people in the society increase your confidence. Despite surgery in backbone, she did not give up and finally reached the Everest on May 22, 2019 with Indian flag. She said, woman empowerment will be achieved only by making women self-reliant and independent.

She said, we should carry out physical exercise and yoga for fitness. Sharing her experience, she said, a climber feels frustration as he or she sees bodies of dead climbers on the way to Mount Everest. The shortage of adequate oxygen there is life-threatening. We should plant saplings more and more for protecting the environment.

Goal with passion is essential for success: Megha Parmar State’s first woman to reach Mount Everest in “Stree Shakti Samvad”  of MCU Bhopal, 6th July, 2020: Megha Parmar, Madhya Pradesh’s first woman to climb Mount Everest and brand ambassador of ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ campaign said that we should set aim for what we want…

सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण के साथ जुनून जरूरी है – मेघा परमार

सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण के साथ जुनून जरूरी है – मेघा परमार

प्रदेश की पहली महिला एवरेस्ट विजेता मेघा परमार का स्त्री शक्ति संवाद

भोपाल, 06 जुलाई, 2020: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार ने अपनी सफलता की रोचक कहानी बयां की है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के “स्त्री शक्ति संवाद” श्रंखला के अंतर्गत फेसबुक लाइव के माध्यम से एवरेस्ट विजय के लिए अपने संघर्ष और चुनौतियों का सजीव वृत्तांत सुनाते हुए सुश्री मेघा ने कहा की आप जो कुछ भी करना या बनना चाहते हैं, उसके लिए लक्ष्य तय करना चाहिए, लेकिन लक्ष्य की सफलता के लिए आपमें जुनून होना जरूरी है। जुनून के बिना आप कोई सफलता या लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

अपने पहले प्रयास में माउंट एवरेस्ट विजय से महज 700 फुट पहले ही चूक गईं मेघा परमार ने कहा कि असफलता से हताशा तो आती है, लेकिन समाज में कई लोग आपका हौंसला बढ़ा देते हैं। बाद में रीड की हड्डी का भी ऑपरेशन करा चुकी मेघा ने फिजीकली अनफिट होने के बाद भी हार नहीं मानी और आखिरकार 22 मई 2019 को सुबह 5:00 बजे वह भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ एवरेस्ट पर जा पहुंची। महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए सुश्री परमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल अभियान और प्रचार-प्रसार से नहीं बलकी महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बनने से होगा।

सुश्री परमार ने कहा कि आपको अपनी फिजिकल फिटनेस के लिए रोज कड़ा परिश्रम और मानसिक फिटनेस के लिए आपको योग और प्राणायाम करना चाहिए। सुश्री मेघा ने एवरेस्ट यात्रा की घटनाओं का सजीव वर्णन करते हुए बताया कि किस तरह एक क्लाइंबर को वहां सदियों से मरे हुए लोगों की लाशों से गुजरना पड़ता है, जो आपको हताश करने की कोशिश करता है। वहां ऑक्सीजन का अभाव आपके जीवन को चुनौती देता है। इसलिए जीवन के लिए प्यार से जरूरी ऑक्सीजन है और हम सब को इसके लिए पेड़ जरूर लगाने चाहिए।

सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण के साथ जुनून जरूरी है – मेघा परमार प्रदेश की पहली महिला एवरेस्ट विजेता मेघा परमार का “स्त्री शक्ति संवाद” भोपाल, 06 जुलाई, 2020: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार ने अपनी सफलता…

Beware of rumors on Covid-19: Dr. Rajan Sharma

Beware of rumors on Covid-19: Dr. Rajan Sharma

Online lecture held on ‘Best practices and information on prevention and control of COVID-19’ in MCU

Bhopal, 05th July, 2020: President of Indian Medical Association, Dr. Rajan Sharma said that a lot of misleading information is circulating on Covid-19. We should beware of them and follow only government-issued advisory.

Dr Sharma expressed the views in an online lecture on ‘Best Practices and Information on Prevention and Control of Kovid-19’, organized by Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication. He said that masks should be used properly to prevent the infection. It is necessary to cover nose and mouth with a mask. Hand washing should be a habit and work place should be kept clean. Doctor must be consulted immediately after development of symptoms.

Dr Sharma said, ‘We should prepare for the future, learning lesson from this pandemic. India should invest in health sector keeping in mind its population because the countries with adequate health infrastructure can face such crisis.’ He further said that cases of infections are on the rise but at the same time, recovery rate is also increasing. It rate is very good in many states. In the initial phase of the outbreak of the disease, there was no facility to manufacture PPE kit and no lab for testing. But, the situations have changed now. We are independent in PPE kit manufacturing and testing labs are also adequate. 

State’s first woman to climb Mount Everest Megha Parmar in live today

The first woman from Madhya Pradesh to climb the Mount Everest, Megha Parmar will share her experiences in a programme ‘Ek Samvad Sushri Megha Parmar ke Sath’ on July 6 at 4 pm. She is a patron of the state government’s ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ programme. The programme will be live on Facebook.

Beware of rumors on Covid-19: Dr. Rajan Sharma Online lecture held on ‘Best practices and information on prevention and control of COVID-19’ in MCU Bhopal, 05th July, 2020: President of Indian Medical Association, Dr. Rajan Sharma said that a lot of misleading information is circulating on Covid-19. We should beware of them and follow only…

कोविड-19 पर अफवाहों से रहें सावधान : डॉ राजन शर्मा

कोविड-19 पर अफवाहों से रहें सावधान : डॉ राजन शर्मा

एमसीयू में  कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण पर सर्वोत्तम अभ्यास और जानकारी विषय ऑनलाइन व्याख्यान

भोपाल, 05 जुलाई, 2020: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर अनेक प्रकार की भ्रामक जानकारियों एवं सूचनाओं का प्रसार होता रहता है। कोविड-19 पर हमें अफवाहों से बचना होगा। अफवाहों के प्रसार को भी रोकना होगा। इस संबंध में हमें सिर्फ सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को देखना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में डॉ. शर्मा ने ‘कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण पर सर्वोत्तम अभ्यास और जानकारी’ विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण में आने से बचाव के लिए मास्क का सही तरीके से उपयोग करें। मास्क से अपने नाक और मुंह, दोनों को ढंकना आवश्यक है। बार-बार हाथ धोने के अभ्यास को आदत बना लेना चाहिए। कार्यस्थल पर साफ-सफाई रखें। संक्रमण के लक्षणों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से सबक लेकर हमें भविष्य की तैयारियां भी करनी चाहिए। भारत को अपनी जनसंख्या को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश करना चाहिए। जिन देशों के पास पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं होती हैं, वे इस प्रकार के संकट का भली प्रकार सामना कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि भारत में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इस बीच यह अच्छी बात है कि हमारे यहाँ रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। कई राज्यों में मरीजों के ठीक होने की दर काफी अच्छी है। उन्होंने बताया कि जब कोविड संक्रमण भारत में फैल रहा था, तब हमारे यहाँ न तो पीपीई किट बनाने की सुविधा थी और न ही इसकी जाँच के लिए पर्याप्त लैब थीं। लेकिन आज स्थितियां बदल गई हैं। हम पीपीई किट बनाने में आत्मनिर्भर हो चुक हैं और टैस्टिंग लैब की संख्या भी पर्याप्त हो गई है, जिसके कारण हम अधिक से अधिक जाँच कर पा रहे हैं।

एवरेस्ट विजय करने वाली मध्यप्रदेश की पहली युवती मेघा परमार आज रहेंगी लाइव:

विश्वविद्यालय की ओर से 06 जुलाई को शाम 4:00 एक संवाद सुश्री मेघा परमार के साथ का आयोजन किया गया है। सुश्री परमार मध्यप्रदेश की पहली युवती हैं, जिन्होंने एवरेस्ट की कठिन एवं साहसिक यात्रा पूरी की है। इसके साथ ही वे मध्यप्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की संरक्षक भी हैं। विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन व्याख्यान में सुश्री परमार अपने अनुभवों को साझा करेंगी।

विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज का लिंक यह है : https://www.facebook.com/mcnujc91

कोविड-19 पर अफवाहों से रहें सावधान : डॉ राजन शर्मा एमसीयू में  ‘कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण पर सर्वोत्तम अभ्यास और जानकारी’ विषय ऑनलाइन व्याख्यान भोपाल, 05 जुलाई, 2020: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर अनेक प्रकार की भ्रामक जानकारियों एवं सूचनाओं का प्रसार होता रहता है।…

Media should suggest solutions with questions: Prof. Sanjay Dwivedi

Media should suggest solutions with questions: Prof. Sanjay Dwivedi

Vice Chancellor interacts with students through Facebook live on ‘Guru Purnima Prasang’ in MCU

Bhopal, 4th July, 2020: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Vice Chancellor Prof. Sanjay Dwivedi said that the concept of media is western and based on negativity. It should be positive as well. Media is not alone for news, it is for the society and the country too. There is a need to Indianise media which suggest solutions with questions, have intellectual discourse and concern for the country.

Prof Dwivedi was interacting with students a day before Guru Purnima through Facebook live. He said every field should be value-based and media should also have values.

Shri Dwivedi called upon students to develop specialisation in a field while studying. They should not only pass information but interpret and analyse the information too. Media education is not for obtaining degree alone. In fact, journalism strengthens society and share the pain of the people.

Journalism is also the work of strengthening society in the pain and pain of society. The job of journalists is not just to give news. Verification also has to be done.

He said that there is no need to be disappointed in the Covid 19 pandemic time. We are the country with population of 130 crore and growing economy. We will stand agai.

He said that the increasing influence of Information technology has yielded positive and negative results both. Social media has become a tool to misguide and mislead people. Content without facts is in abundance. The fake news industry is emerging. News too were planted in conventional media as well but they were not in such a big number.

User-generated content platforms like Facebook and YouTube are earning more than a major media house. We should develop a model of value and fact-based journalism on the place of agenda-driven journalism.

Prof Dwivedi recalled the great contribution of freedom fighter Makhanlal Chaturvedi. The great journalist Shri Chaturvedi had an unprecedented contribution in the field of journalism during the freedom movement. He was one of the disciples of Mahatma Gandhi and had respect for the Hindi language and returned his Padmashri awarded by the government as a protest against the implementation of the Official Language Act. His press office was raided 63 times and he went to jail 12 times. In a editors’ conference of Bharatpur in 1927, he expressed the need for opening of journalism training institution.

Media should suggest solutions with questions: Prof. Sanjay Dwivedi Vice Chancellor interacts with students through Facebook live on ‘Guru Purnima Prasang’ in MCU Bhopal, 4th July, 2020: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Vice Chancellor Prof. Sanjay Dwivedi said that the concept of media is western and based on negativity. It should be…

मीडिया सवालों के साथ समाधान भी दे: प्रो. संजय द्विवेदी

मीडिया सवालों के साथ समाधान भी दे: प्रो. संजय द्विवेदी

एमसीयू में गुरु पूर्णिमा प्रसंग पर फेसबुक लाइव के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ कुलपति संवाद

भोपाल, 4 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि मीडिया की अवधारणा पश्चिमी है और नकारात्मकता पर खड़ी हुई है। इसे सकारात्मक भी होना चाहिए। मीडिया सिर्फ ख़बरों के लिए नहीं है, यह समाज और राष्ट्र के लिए भी है। आज मीडिया के भारतीयकरण किये जाने की आवश्यकता है, जिसमें देश की समस्यों पर सवालों के साथ समाधान हों, बौद्धिक विमर्श हों और देश की चिंता भी हो।

प्रो. द्विवेदी आज गुरु पूर्णिमा प्रसंग पर फेसबुक लाइव के माध्यम से विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहाँ हर विधा में मूल्यों की आवश्यकता है। मीडिया भी मूल्यानुगत होना चाहिए।

श्री द्विवेदी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करें। सिर्फ सूचनाएं न दे, सूचना की व्याख्या, विश्लेषण भी करें। मीडिया की पढ़ाई सिर्फ डिग्री लेने के लिए नहीं है, यह सिर्फ नौकरी करने की यात्रा नहीं है। समाज के दुःख दर्द, आर्तनाद में समाज को संबल देने का काम भी पत्रकारिता का हैं। पत्रकारों का काम सिर्फ खबरें देना नहीं हैं| सत्यान्वेषण करना भी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है| भारत में 130 करोड़ लोगों की एक व्यापक जनशक्ति हमारे पास है, और हम बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था हैं| हम फिर खड़े होंगे और परम वैभव को प्राप्त करेंगे। निराश न हो, हालात थोड़े समय के लिए हैं, यह संकट सुधर जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक के बढ़ते प्रभाव् से अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भड़काने, भ्रमित करने का काम भी शुरू हो गया है। तथ्यहीन सामग्री की भरमार हो गई है, बिना बात के भी बतंगड़ खड़ा किया जा रहा है, फेक न्यूज़ का उद्योग पल रहा है। परंपरागत मीडिया में भी खबरें प्लांट होती थी, लेकिन उनकी बहुतायत इतनी नहीं थी। 

फेसबुक और यूट्यूब जो कोई कंटेंट का निर्माण नहीं करते, बड़े मीडिया हाउस से ज्यादा कमा रहे हैं। वे केवल प्लेटफार्म प्रदान करके सर्वाधिक पैसे कमा रहा है। गूगल, फेसबुक ट्विटर जैसे संगठन आज बड़े मीडिया हाउस के लिए चुनौती की तरह है। लोगों के कंटेंट के दम पर बाजार में छाए हुए है| सूचनाओं के साथ जो मिलावट हो रही है, उसने पत्रकारिता की पवित्रता पर ग्रहण लगा दिया है। एजेंडा के आधार पर चलने वाली पत्रकारिता के बजाय हमें मूल्य और तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता के लिए मॉडल खड़ा करना पड़ेगा। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री माखनलाल चतुर्वेदी के योगदान को याद करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि आजादी के आन्दोलन में पत्रकारिता के क्षेत्र में दादा की अभूतपूर्व भूमिका थी। उनके समाचार पत्र ‘कर्मवीर’ की धमक आज भी महसूस की जाती है।  वे महात्मा गांधी के अनन्य शिष्यों में से एक थे। और उन्हें हिंदी भाषा के प्रति अद्भुत प्रेम था। वर्ष 1967 में राजभाषा कानून को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और पद्मश्री अलंकरण लौटा दिया। वे किसी भी तरह के समझौते के खिलाफ थे। उनकी प्रेस पर 63  बार छापे पड़े और वे 12 बार जेल गए| उन्होंने खुद अपने समाचार पत्र की रीति नीति तय की और उन सिद्धांतों का हमेशा पालन किया। 1927 में भरतपुर के संपादक सम्मेलन में ही उन्होंने पत्रकारिता के विद्यापीठ की आवश्यकता जताई।

मीडिया सवालों के साथ समाधान भी दे: प्रो. संजय द्विवेदी एमसीयू में गुरु पूर्णिमा प्रसंग पर फेसबुक लाइव के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ कुलपति संवाद भोपाल, 4 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि मीडिया की अवधारणा पश्चिमी है और नकारात्मकता पर खड़ी हुई…

कोविड-19 विषय पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा का विशेष व्याख्यान 5 जुलाई को

कोविड-19 विषय पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा का विशेष व्याख्यान 5 जुलाई को

भोपाल, 03 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से 5 जुलाई को सुबह 11:30 को ‘कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण पर सर्वोत्तम अभ्यास और जानकारी’ विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया है। देश में अन-लॉकिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, ऐसे में लोग कैसे कोरोना वायरस से बचें, इस सन्दर्भ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर अपना व्याख्यान देंगे।

कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी का विद्यार्थियों के लिए उद्बोधन आज

गुरुपूर्णिमा के प्रसंग पर 4 जुलाई, शनिवार को सुबह 11:30 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी का विद्यार्थियों के साथ ‘आत्मीय संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनके इस संवाद का प्रसारण विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर रहेगा।

विश्वविद्यालय का फेसबुक पेज- www.facebook.com/mcnujc91/live

कोविड-19 विषय पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा का विशेष व्याख्यान 5 जुलाई को भोपाल, 03 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से 5 जुलाई को सुबह 11:30 को ‘कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण पर सर्वोत्तम अभ्यास और जानकारी’ विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया है।…

‘कोविड-19 : सकारात्मक मीडिया और समाज’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार 05 को

‘कोविड-19 : सकारात्मक मीडिया और समाज’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार 05 को

भोपाल, 03 जुलाई, 2020: कोविड-19 का प्रकोप सारे विश्व में थम नहीं रहा है। ऐसी स्थिति में समाज को जागरूक करने एवं उसके प्रबोधन में मीडिया की जवाबदेही और भूमिका पर मंथन करने के लिए 05 जुलाई को सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, जनसंचार एवम पत्रकारिता विभाग (कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव) तथा मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।

‘कोविड-19 : सकारात्मक मीडिया और समाज’ विषय पर आयोजित इस वेबिनार के प्रथम सत्र में एमसीयू के डीन अकादमिक प्रो. पवित्र श्रीवास्तव मुख्य वक्ता होंगे। इस सत्र को वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश दुबे, श्री कीर्ति राणा, डॉ. विश्वेश ठाकरे, श्रीमती प्रियंका क्वेश्चन और डॉ. संदीप पुरोहित संबोधित करेंगे। दूसरे सत्र का शुभारम्भ कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी करेंगे। इस सत्र में  मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. कमल दीक्षित, राष्ट्रीय सचिव डॉ. रीना, कवित्री बहिणाबाई चौधरी, उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर मटकर, मीडिया शिक्षक प्रो. संजीव भानावत और वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण दुबे विचार व्यक्त करेंगे।

‘कोविड-19 : सकारात्मक मीडिया और समाज’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार 05 को भोपाल, 03 जुलाई, 2020: कोविड-19 का प्रकोप सारे विश्व में थम नहीं रहा है। ऐसी स्थिति में समाज को जागरूक करने एवं उसके प्रबोधन में मीडिया की जवाबदेही और भूमिका पर मंथन करने के लिए 05 जुलाई को सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय वेबिनार…

उद्योग आधारित है विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग के पाठ्यक्रम

उद्योग आधारित है विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग के पाठ्यक्रम

प्रवेश हेतु 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करें

भोपाल, 03 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग के पाठ्यक्रम- एम.ए. (एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स) और एम. एससी. (फिल्म प्रोडक्शन) जॉब ओरिएंटेड हैं। इन्हें करने के बाद छात्र-छात्राओं को कॉपी रायटिंग, क्लाइंट सर्विसिंग, कंटेंट रायटिंग, मीडिया रिलेशन, डिजिटल मार्केटिंग, कार्पोरेट कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशन और फिल्म प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में सीधे जॉब के अवसर प्राप्त होते हैं।

विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रम इंडस्ट्री की आवश्यकताओं और विषय विशेषज्ञों की सलाह लेकर तैयार किये गये हैं। पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक पक्ष के साथ प्रायोगिक कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। विज्ञापन, जनसम्पर्क तथा फिल्म निर्माण से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को सम्बंधित विधा का कौशल सिखाया जाता है।

एम.ए. (एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स) पाठ्यक्रम विगत दो दशकों से विभाग में संचालित है। इस पाठ्यक्रम में एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स की विभिन्न विधाओं के साथ मीडिया, प्रबंधन एवं आई.टी. से जुड़े विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

एम.एससी. (फिल्म प्रोडक्शन) पाठ्यक्रम में विद्यार्थी स्क्रिप्ट रायटिंग, विजुअलाइजेशन, सिनेमेटोग्राफी, एडीटिंग, डायरेक्शन, फिल्म रिसर्च एवं मार्केटिंग में अध्ययन के साथ विभिन्न साफ्टवेयर्स पर कार्य कर तकनीक भी प्राप्त करते हैं। कई पूर्व विद्यार्थी आज देश की प्रतिष्ठित फिल्म निर्माण संस्थाओं में कार्यरत हैं। इस पाठ्यक्रम के बाद वे स्वयं की फिल्म निर्माण यूनिट भी स्थापित कर सकते हैं।

दोनों ही पाठ्यक्रमों में 30-30 स्थान निर्धारित गये हैं और स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी www.mcu.ac.in या https://mcrpv.mponline.gov.in पर जाकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

उद्योग आधारित है विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग के पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करें भोपाल, 03 जुलाई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग के पाठ्यक्रम- एम.ए. (एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स) और एम. एससी. (फिल्म प्रोडक्शन) जॉब ओरिएंटेड हैं। इन्हें करने के बाद छात्र-छात्राओं को कॉपी रायटिंग, क्लाइंट सर्विसिंग, कंटेंट रायटिंग, मीडिया रिलेशन, डिजिटल…