बाबा साहब पूरे देश, पूरे विश्व और समाज के प्रतीक हैं : कुलपति प्रो. सुरेश

बाबा साहब पूरे देश, पूरे विश्व और समाज के प्रतीक हैं : कुलपति प्रो. सुरेश

एमसीयू में एससी-एसटी सेल ने मनाई बाबा साहब की जयंती

भोपाल, 14 अप्रैल, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एमपी नगर स्थित विकास भवन के संविधान पार्क में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पुष्पांजलि एवं आदरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने की। कार्यक्रम में एससी एसटी सेल के संयोजक प्रदीप डहेरिया, सह-संयोजक ज्ञानेश्वर ढोके विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने बाबा साहब को समरसता, भ्रातत्व का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की विचारधारा प्रगतिशील, प्रगतिवादी रही है। प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब किसी वर्ग विशेष के प्रतीक नहीं है, बल्कि वे पूरे देश, पूरे विश्व और पूरे समाज के प्रतीक हैं।

प्रो. सुरेश ने कहा कि अब हर साल विकास भवन परिसर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी जयंती का मुख्य कार्यक्रम होगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्याख्यान का कार्यक्रम विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम में होगा।  प्रो. सुरेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब पाकिस्तान के सृजन के विरोधी थे और विभाजन के खिलाफ थे। उन्होंने संविधान में गौ-संवर्धन और समान नागरिक संहिता के बारे में भी लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने संविधान में समय-समय पर संशोधन किए जाने की भी बात कही थी। आज के दिन को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसे भविष्य की पीढ़ी की ओर ले जाने के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए।

प्रो. सुरेश ने बाबा साहब को समरसता, भ्रातत्व का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब प्रगतिवादी, प्रगतिशील विचारधारा के थे। उन्होंने विद्यार्थियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाबा साहब के रास्ते पर चलने की बात कही। कुलपति प्रो. सुरेश ने इसके साथ ही मुंबई में विश्वविद्यालय को प्राप्त चार बड़े पुरस्कारों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय इतना नाम कमा रहा है कि उसे मुंबई में चार पुरस्कार प्राप्त हुए है। उन्होंने इसका श्रेय सभी संकाय सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया।

कार्यक्रम में एससी-एसटी सेल के सह-संयोजक ज्ञानेश्वर ढोके ने बाबा साहेब के बाल्यकाल से लेकर उनकी शिक्षा दीक्षा एवं उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला। वहीं सेल के संयोजक प्रदीप डहेरिया ने बाबा साहब के उल्लेखनीय योगदान एवं कार्यों के बारे में बताया। कुलसचिव प्रो.डा अविनाश वाजपेयी ने कहा कि बाबा साहब  अंतिम पंक्ति के लोगों बहुत चिंता करते थे एवं उनका ध्यान ऐसे लोगों पर रहता था। बाबा साहब का लक्ष्य इन्हें मुख्य धारा में लाना था। इस अवसर पर प्रोडक्शन निदेशक डॉ.आशीष जोशी, प्रोडक्शन सहायक प्रियंका सोनकर एवं छात्रा आयुषी गजभिए ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव विवेक शाक्य एवं आभार प्रदर्शन उपयंत्री मुकेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर संचार शोध विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, निदेशक एएसआई डॉ. बबीता अग्रवाल, सहायक कुलसचिव एवं निदेशक विकास भवन परिसर विवेक सावरीकर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी,कर्मचारी एवं विद्यार्थी विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात विकास भवन परिसर से बोर्ड ऑफिस चौराहे पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तक सभी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने एक रैली निकाली। रैली को कुलपति प्रो. सुरेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

बाबा साहब पूरे देश, पूरे विश्व और समाज के प्रतीक हैं : कुलपति प्रो. सुरेश एमसीयू में एससी-एसटी सेल ने मनाई बाबा साहब की जयंती भोपाल, 14 अप्रैल, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एमपी नगर स्थित विकास भवन के संविधान पार्क में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती…

एमसीयू को प्रतिष्ठित एडुटेनमेंट 2024 अवार्ड्स के 10 वें संस्करण में मिले कई सम्मान

एमसीयू को प्रतिष्ठित एडुटेनमेंट 2024 अवार्ड्स के 10वें संस्करण में मिले कई सम्मान

कुलपति प्रो. सुरेश को क्रिएटिव एजुकेशन लीडरशिप के लिए किया गया सम्मानित

भोपाल, 13 अप्रैल, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल ने शुक्रवार शाम मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित एडुटेनमेंट अवार्ड्स 2024 के 10वें संस्करण में कई शीर्ष सम्मान हासिल किए। पुरस्कारों में वैल्यू फॉर मनी क्रिएटिव एजुकेशन स्कूल के लिए स्वर्ण पुरस्कार और डिजिटल मीडिया स्कूल की श्रेणी में कांस्य पुरस्कार शामिल हैं। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश को क्रिएटिव एजुकेशन लीडरशिप (रचनात्मक शिक्षा नेतृत्व) के क्षेत्र में उत्कृष्ट मेंटरशिप के लिए सम्मानित किया गया, जबकि डीन (अकादमिक) प्रो. पी. शशिकला रविचंद्रन को मीडिया प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट मेंटरशिप के लिए सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय की ओर से सभी पुरस्कार प्राप्त किये। प्रो.के.जी. सुरेश ने कहा कि पिछले महीने टाइम्स नाउ द्वारा एमसीयू को देश के शीर्ष सात मीडिया संस्थानों में स्थान दिए जाने के बाद यह एक बड़ा सम्मान है । प्रो. सुरेश ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एमसीयू के पास नैक की मान्यता सहित भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं और विश्वविद्यालय आने वाले दिनों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखेगा।

एमसीयू को प्रतिष्ठित एडुटेनमेंट 2024 अवार्ड्स के 10वें संस्करण में मिले कई सम्मान कुलपति प्रो. सुरेश को क्रिएटिव एजुकेशन लीडरशिप के लिए किया गया सम्मानित भोपाल, 13 अप्रैल, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल ने शुक्रवार शाम मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित एडुटेनमेंट अवार्ड्स 2024 के 10वें संस्करण में कई शीर्ष सम्मान हासिल…

MCU bags many honours @ 10th Edition of prestigious Edutainment 2024 Awards

MCU bags many honours @ 10th Edition of prestigious Edutainment 2024 Awards

VC Prof Suresh honoured for Creative Education Leadership

Bhopal, 13th April, 2024: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal bagged several top honours @ the 10th Edition of the prestigious Edutainment Awards 2024 held in Mumbai on Friday evening. The awards included Gold Award for Value for Money Creative Education School & Bronze in the category of Digital Media School. This apart,  Vice Chancellor Prof. (Dr.) K G Suresh was awarded for Excellent Mentorship in the field of Creative Education Leadership while Dean (Academics) Prof P Sasikala Ravichandran was honoured for Excellent Mentorship in the field of Media Technology @ a gala ceremony @ Jio World Convention Centre, Mumbai, last night. Prof Suresh received all the awards on behalf of the university. Expressing gratitude to the organisers, Prof Suresh said after Times Now ranked MCU among the top seven media institutes of the country last month, this is a great honour. He said MCU has ambitious plans for the future including NAAC Accreditation & the university shall continue to strive for excellence in the days ahead.

MCU bags many honours @ 10th Edition of prestigious Edutainment 2024 Awards VC Prof Suresh honoured for Creative Education Leadership Bhopal, 13th April, 2024: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal bagged several top honours @ the 10th Edition of the prestigious Edutainment Awards 2024 held in Mumbai on Friday evening. The awards…

राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

भारत को पुनर्राष्ट्रीकरण करना है तो औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति पाना होगी : प्रफुल्ल केतकर

एमसीयू में वेस्टर्न मीडिया ऑन इंडिया : इश्यू एंड साल्युशन्स पर विशेष व्याख्यान

मीडिया प्रबंधन एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा निकाले गए समाचार पत्र का हुआ विमोचन

भोपाल, 05 अप्रैल, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में वेस्टर्न मीडिया ऑन इंडिया : इश्यू एंड साल्युशन्स विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित इस विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो.डॉ.केजी.सुरेश ने की, वहीं मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रुप में ऑर्गेनाईजर वीकली के एडीटर प्रफुल्ल केतकर थे। व्याख्यान में कुलसचिव एवं विभागाध्यक्ष मीडिया प्रबंधन विभाग प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी विशेष रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मीडिया प्रबंधन विभाग एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा निकाले गए समाचार पत्र का विमोचन भी किया गया।

माखनपुरम के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित व्याख्यान में कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विदेशी मीडिया ने भारत को लगातार गरीब, लाचार दिखाया है। कोरोना में हमने वैक्सिन बनाया और विश्व के कई देशों तक पहुंचाया। हमारी सोच वसुधैव कुटुम्बकम की रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पश्चिम मीडिया पहले नहीं दिखाता था और इसे दो देशों तक ही सीमित रखता था, लेकिन 9/11 में अमेरिका के ट्वीन टॉवर पर हुए आतंकी हमले के बाद उन्हें आंतकवाद समझ में आया। प्रो. सुरेश ने कहा कि मतभेद, एवं मनभेद अलग हो सकते हैं, विचारधारा भी अलग हो सकती है, लेकिन जब बात व्यापक राष्ट्रहित की आती है तो राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिमी मीडिया को समझना आवश्यक है।

मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ऑर्गेनाईजर वीकली के एडीटर प्रफुल्ल केतकर ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों को मार दिया जाता है तो वहां का मीडिया आतंकवादियों के मरने की खबर की जगह उसे पाकिस्तान में हस्तक्षेप की खबर बताता है। उन्होंने पुर्तगालियों को धूल चटाने वाली कर्नाटक की रानी अब्बक्का, अंग्रेजों से लोहा लेने वाली रानी लक्ष्मीबाई एवं देवी अहिल्या बाई की वीरता के बारे में भी बताया। श्री केतकर ने बताया कि एक विदेशी यात्री ने भारत को देखने के बाद कहा था कि भारत विश्व का ऐसा पहला देश है, जिसमें राजा ही नहीं रानियों ने भी राज किया है। भारत की मूल अवधारणा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत को पुनर्राष्ट्रीकरण करना है तो हमें औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति पाना होगी। संचालन विद्यार्थी श्रृष्टि द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन कुलसचिव एवं विभागाध्यक्ष मीडिया प्रबंधन विभाग प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी ने किया। विशेष व्याख्यान में विवि. के शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे।

राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश भारत को पुनर्राष्ट्रीकरण करना है तो औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति पाना होगी : प्रफुल्ल केतकर एमसीयू में वेस्टर्न मीडिया ऑन इंडिया : इश्यू एंड साल्युशन्स पर विशेष व्याख्यान मीडिया प्रबंधन एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा निकाले गए समाचार पत्र का हुआ विमोचन भोपाल, 05 अप्रैल, 2024: माखनलाल…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती

दादा माखनलाल की जन्मभूमि से लेकर कर्मभूमि तक बनेगी डॉक्यूमेंट्री : कुलपति प्रो. सुरेश

देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड एवं छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगन2  का हुआ लोकार्पण

भोपाल, 04 अप्रैल, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर के विक्रमशिला परिसर के स्वामी विवेकानन्द सभागार में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान की अध्यक्षता कुलपति प्रो.(डॉ.) के.जी. सुरेश ने की। मुख्य वक्ता पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं साहित्यकार मनोज श्रीवास्तव थे। इसके साथ ही जयंती पर नालंदा पुस्तकालय में देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड एवं छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगन-2  का लोकार्पण भी कुलपति प्रो. सुरेश द्वारा किया गया।

व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि दादा माखनलाल हमारे प्रेरणापुंज हैं। उन्होंने कहा कि दादा की स्मृति को जीवंत रखने के लिए हमने सामुदायिक रेडियो स्टेशन का नाम उनके द्वारा निकाले गए समाचार पत्र कर्मवीर के नाम पर रखा। प्रो. सुरेश ने कहा कि दादा के बाल्यकाल से लेकर युवा अवस्था एवं अंतिम क्षणों में वे जहां-जहां भी रहे हैं, उन स्थानों जिनमें, बाबई (माखननगर) नर्मदापुरम, खंडवा, भोपाल) आदि में जाकर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने दादा को एक भारतीय आत्मा कहा था। प्रो. सुरेश ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को और आगे ले जाने के लिए  भारतीय भाषा विभाग आगामी सत्र से सिंधी भाषा में डिप्लोमा कोर्स शुरु करने जा रहा है, इसके साथ ही अगले साल मराठी भाषा में डिप्लोमा कोर्स शुरु किया जाएगा। देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि यहां भारतीय ज्ञान परंपरा में देवर्षि नारद से लेकर अन्य ग्रंथ उपलब्ध हैं।

मुख्य वक्ता पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं साहित्यकार मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि दादा सकर्म साहित्यकार थे। उन्होंने सागर के रतौना आंदोलन का भी विशेष उल्लेख किया, जिसमें देश का एक बड़ा कसाईखाना खोला जा रहा था। जहां हर साल दो लाख गौवध होते, लेकिन दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की धारदार पैनी पत्रकारिता ने इसे बनने नहीं दिया। व्याख्यान का संचालन विशाखा राजुरकर एवं आभार प्रदर्शन भारतीय भाषा विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने किया। प्रस्तावना प्रो. शिवकुमार विवेक द्वारा रखी गई। विद्यार्थी नमन अटोलिया एवं अनन्या ने दादा की कविता पुष्प की अभिलाषा की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. डॉ अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाई गई दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती दादा माखनलाल की जन्मभूमि से लेकर कर्मभूमि तक बनेगी डॉक्यूमेंट्री : कुलपति प्रो. सुरेश देवर्षि नारद भारतीय ज्ञान खंड एवं छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगन-2  का हुआ लोकार्पण भोपाल, 04 अप्रैल, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में गुरुवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी…

एमसीयू में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान

एमसीयू में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान

अनुभवों के आधार पर भी भारतीय संचार का अध्ययन किया जाए : कुलपति प्रो. सुरेश

भोपाल, 20 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय संचार समारोह एवं भरतमुनि शोधपीठ के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व भारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन के प्रोफेसर डॉ. बिप्लब लोहो चौधरी थे। अध्यक्षता विवि.के कुलगुरू प्रो. डॉ. के.जी.सुरेश ने की। विशेष व्याख्यान में प्रो. सुरेश ने कहा कि अपने अनुभवों के आधार पर भी भारतीय संचार का अध्ययन किया जाए। भरतमुनि शोधपीठ को अपने लगातार तीसरे आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संचार पर विश्वविद्यालय में लगातार काम हो रहा है।

प्रो. बिप्लब लोहो चौधरी ने प्राचीन ज्ञान, आध्यात्मिक संचार से लेकर पाश्चात्य संचार तक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पाश्चात्य ज्ञान एवं संचार पर बोलते हुए कहा कि कसौटी पर परखने और वैज्ञानिक आधार के बाद ही किसी चीज को स्वीकार किया जाना चाहिए। प्रो. चौधरी ने कहा कि संचार को समग्र दृष्टि से समझना चाहिए। कार्यक्रम में विवि. की शोध पत्रिका मीडिया मीमांसा के अंक का भी विमोचन किया गया। व्याख्यान का संचालन प्रो.गिरीश उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के  अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे।

एमसीयू में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत विषय पर विशेष व्याख्यान अनुभवों के आधार पर भी भारतीय संचार का अध्ययन किया जाए : कुलपति प्रो. सुरेश भोपाल, 20 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय संचार समारोह एवं भरतमुनि शोधपीठ के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संचार की प्रवृत्ति और सिद्धांत…

एमसीयू परिवार ने प्रोफेसर त्रिपाठी को दी भावभींनी श्रद्धांजलि

एमसीयू परिवार ने प्रोफेसर त्रिपाठी को दी भावभींनी श्रद्धांजलि

भोपाल, 20 मार्च, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर के पूर्व प्राध्यापक प्रो. रामजी त्रिपाठी को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्री त्रिपाठी का 19 मार्च को गाज़ियाबाद के यशोदा हॉस्पीटल में निधन हो गया था। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने उनके पत्रकारिय व शैक्षणिक अवदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हमने एक सफल अधिकारी, आदर्श शिक्षक और अच्छे इंसान को खो दिया। प्रो. त्रिपाठी भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे थे। इस पद पर विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया। डीडी न्यूज में डीजी पद से अवकाश प्राप्त करने के बाद वे पत्रकारिता शिक्षण में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने भारतीय संचार संस्थान सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अपनी सेवाएँ दीं। एमसीयू के नोएडा परिसर में अध्यापन के साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी सफल संचालन किया था। माखनपुरम परिसर के चाणक्य भवन में आयोजित इस शोक सभा में कुलसचिव, प्रो.डॉ.अविनाश वाजपेयी, डीन एकेडमिक प्रो. डॉ.पी. शशिकला, सहित अन्य प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए प्रोफेसर त्रिपाठी के योगदान को याद किया और अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।

एमसीयू परिवार ने प्रोफेसर त्रिपाठी को दी भावभींनी श्रद्धांजलि भोपाल, 20 मार्च, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर के पूर्व प्राध्यापक प्रो. रामजी त्रिपाठी को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्री त्रिपाठी का 19 मार्च को गाज़ियाबाद के यशोदा हॉस्पीटल में निधन हो…

हनुमान जी दुनिया के बेस्ट एंबेसडर : डॉ. नरेंद्र कौशिक

हनुमान जी दुनिया के बेस्ट एंबेसडर : डॉ. नरेंद्र कौशिक

एमसीयू में कम्युनिकेशन लेशंस इन रामायण पर व्याख्यान

भोपाल, 13 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कम्युनिकेशन लेशंस इन रामायण विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। भारत रत्न लता मंगेशकर सभागार में आयोजित इस व्याख्यान में स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन जेईसीआरसी युनिवर्सिटी जयपुर के डीन प्रो. डॉ. नरेंद्र कौशिक ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. कौशिक ने भगवान राम एवं एवं हनुमान जी से संचार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी बहुत ब्रीफ में बोलते थे और बहुत ही साफगोई से बात करते थे। उन्होंने कहा कि हनुमान जी जब बात करते थे तो सबसे अच्छे शब्दों का प्रयोग करते थे। वे न धीमा बोलते थे ना ज्यादा तेज बोलते थे। उन्होंने भगवान राम, सुग्रीव,बाली, तारा, रावण आदि से हनुमान जी के संवाद में संचार की कला के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी जब लंका में गए तो उन्होंने युद्ध को टालने के लिए रावण से बहुत ही उपयुक्त शब्दों का प्रयोग किया, वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी। डॉ. कौशिक ने हनुमान जी को पूरी दुनिया का बेस्ट एंबेसडर बताया।

भगवान श्रीराम को मृदुभाषी बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी थी। उन्होंने कहा कि संचार कौशल में निपुण भगवान राम जब वनवास गए तो उन्होंने माता कैकेई के भी चरण वंदन किए। वनगमन में शबरी, सुग्रीव, सूर्पनखा, विभीषण, रावण आदि से संवाद के दौरान भगवान राम ने किस कुशलता के साथ संचार किया इस बारे में डॉ. कौशिक ने बहुत ही अच्छे तरीके से बताया। उन्होंने कहा कि गहरे पानी में बहुत गहराई होती है, वैसे ही भगवान राम के व्यक्तित्व में गहराई थी। डॉ. कौशिक ने कहा कि ज्ञान, पढ़ने से बढ़ता है और पढ़ने से आत्मविश्वास आता है। उन्होंने सभी को भगवान राम व भगवान बुद्ध को पढ़ने की बात कही। व्याख्यान में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने डॉ. कौशिक का स्वागत किया। वहीं डॉ.गजेंद्र सिंह अवास्या ने व्याख्यान का संचालन किया। व्याख्यान में विवि. के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

हनुमान जी दुनिया के बेस्ट एंबेसडर : डॉ. नरेंद्र कौशिक एमसीयू में कम्युनिकेशन लेशंस इन रामायण पर व्याख्यान भोपाल, 13 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कम्युनिकेशन लेशंस इन रामायण विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। भारत रत्न लता मंगेशकर सभागार में…

एमसीयू की नालंदा लाइब्रेरी साहित्यिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में उभरी है : कुलपति प्रो. सुरेश

एमसीयू की नालंदा लाइब्रेरी साहित्यिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में उभरी है : कुलपति प्रो. सुरेश

भारतीय सभ्यता पश्चिमी मीडिया के निशाने पर : उमेश उपाध्याय

भोपाल, 11 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री उमेश उपाध्याय द्वारा लिखित “वेस्टर्न मीडिया नेरेटिव्स ऑन इंडिया फ्रॉम गांधी टू मोदी” पुस्तक पर चर्चा का आयोजन नालंदा पुस्तकालय में किया गया। आख्यान की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने की। भारत पर पश्चिमी मीडिया के आख्यान बताते हैं कि सांस्कृतिक साम्राज्यवाद तीसरी दुनिया के देशों को कैसे प्रभावित करता है। भारत पर केंद्रित, यह नेरेटिव 1947 में देश की आजादी से लेकर आज तक फैली हुई है, जिसमें प्रमुख पश्चिमी अंग्रेजी मीडिया द्वारा भारतीय नेतृत्व को लगातार निशाना बनाने की पड़ताल की गई है।

कुलपति प्रो.डॉ.के.जी. सुरेश ने कहा कि पश्चिमी मीडिया में भारत को नकारात्मक रुप में पेश किया जाता है और हम सभी दुष्प्रचार का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उमेश उपाध्याय ने एक व्यापक शोध वाली पुस्तक लिखी है जो महात्मा गांधी से लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तक के पूरे समय के पैमाने का दस्तावेजीकरण करती है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि नालंदा पुस्तकालय एक ऐसे केंद्र के रूप में उभरा है, जहां विख्यात लेखक अपनी किताबें विमोचन करने आ रहे हैं और इसने संकाय और छात्रों को नए विचारों को सुनने और चर्चा करने के लिए एक मंच दिया है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ा सम्मान है, क्योंकि यह उस पुस्तक का पहला चर्चा सत्र है, जिसे दो दिन पहले जारी किया गया था। अमेज़ॅन पर उपलब्ध पुस्तक पहले ही मीडिया अध्यन में नंबर एक बेस्ट सेलर बन चुकी है।

अपनी पुस्तक के अंश पढ़ते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक उमेश उपाध्याय ने कहा कि वह खुद को एक सिविलाईजेशन वारियर (सभ्यता का योद्धा) मानते हैं और इस पुस्तक के माध्यम से वह भारत के खिलाफ पश्चिम के लंबे समय से चले आ रहे पूर्वाग्रहों के खिलाफ लड़ रहे हैं। संचालन डॉ. जया सुरजानी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने किया। सत्र में डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

एमसीयू की नालंदा लाइब्रेरी साहित्यिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में उभरी है : कुलपति प्रो. सुरेश भारतीय सभ्यता पश्चिमी मीडिया के निशाने पर : उमेश उपाध्याय भोपाल, 11 मार्च, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री उमेश उपाध्याय द्वारा लिखित “वेस्टर्न मीडिया नेरेटिव्स ऑन इंडिया फ्रॉम गांधी…

Nalanda Library of MCU has emerged as a hub for literary activities – Prof. Dr. K.G. Suresh

Nalanda Library of MCU has emerged as a hub for literary activities – Prof. Dr. K.G. Suresh

Western Media Targeting Indian Civilization – Umesh Upadhyay

Bhopal, 11th March, 2024: A book reading session of Western Media Narratives on India from Gandhi to Modi authored by Mr. Umesh Upadhyay, a senior journalist was organised in the Nalanda Library of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication. Western Media Narratives on India explores how cultural imperialism influences the third world nations. Focussed on India, this narrative spans from the nation’s independence in 1947 to the present day, scrutinizing the relentless targeting of Indian leadership & civilization by the dominant Western English media. Vice Chancellor Prof. K.G. Suresh said that India is projected in a negative light in western media and all of us are becoming victims of propaganda. He said that Umesh Upadhyay has authored an extensively researched book that documents the entire time scale right from Mahatama Gandhi to Narendra Modi. Vice Chancellor said that Nalanda Library has emerged as a hub where leading authors are coming to discuss their books and have given a platform to the faculty and students to listen and discuss new ideas . He also said that it is a great honour for the university as this is the first book reading session of the book which was released two days ago. The book available at Amazon has already become the number one best seller in Media Studies. While addressing the audience and reading excerpts from his book, Umesh Upadhyay said that he considers himself as a civilization warrior and through this book he is fighting against the west’s long- held prejudices against India. Dr. Jaya Surjani coordinated the and Dr. Arti Sarang, HOD of Library and Information Science gave a vote of thanks. Dean Academics Dr. P. Sasikala, the HODs, faculty members and a large number of students were present in the session.

Nalanda Library of MCU has emerged as a hub for literary activities – Prof. Dr. K.G. Suresh Western Media Targeting Indian Civilization – Umesh Upadhyay Bhopal, 11th March, 2024: A book reading session of Western Media Narratives on India from Gandhi to Modi authored by Mr. Umesh Upadhyay, a senior journalist was organised in the…