सप्रे संग्रहालय पर एमसीयू बनाएगा डॉक्यूमेंट्री फिल्म : कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश

सप्रे संग्रहालय पर एमसीयू बनाएगा डॉक्यूमेंट्री फिल्म : कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश

ज्ञान तीर्थ है सप्रे संग्रहालय : डॉ. कृपाशंकर चौबे

शांति निकेतन जैसा बने सप्रे संग्रहालय का परिसर : विजय मनोहर तिवारी

विजयदत्त श्रीधर पर केंद्रित पुस्तक ‘विजयदत्त श्रीधर : एक शिनाख्त’ पर हुई चर्चा

भोपाल, 01 दिसम्‍बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र एवं शोध संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर पर केंद्रित पुस्तक ‘विजयदत्त श्रीधर: एक शिनाख्त’ पर ‘पुस्तक विमर्श’ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के नालंदा पुस्तकालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो (डॉ) के.जी. सुरेश ने की, जबकि मुख्य अतिथि पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर थे। मुख्य वक्ता जाने-माने लेखक व महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. कृपाशंकर चौबे थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सूचना आयुक्त एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी थे।

कुलपति प्रो (डॉ) के.जी. सुरेश ने कहा कि श्रीधर जी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनकी भूमिका पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना में भी रही है। प्रो सुरेश ने कहा कि श्रीधर जी अपने आप में एक संस्था है। उन्होंने विश्वविद्यालय नवीन गठित सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा सप्रे संग्रहालय पर “द मेकिंग ऑफ सप्रे संग्रहालय” नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाए जाने की घोषणा की । प्रो सुरेश ने कहा कि सप्रे संग्रहालय यदि देश भर में नंबर वन है तो वह श्रीधर जी के कारण ही है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय को पत्रकारों की नर्सरी बताते हुए प्रो सुरेश ने कहा कि यहां के विद्यार्थियों को सप्रे संग्रहालय जाकर पुस्तकों, अखबारों, पांडुलिपियों का अध्ययन करके और भी अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा इस तरह दोनों संस्थाओं के बीच संवाद एवं सेतु स्थापित होगा।

डॉ. कृपाशंकर चौबे ने पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा स्थापित माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि सप्रे संग्रहालय ज्ञान तीर्थ है। डॉ चौबे ने कहा कि श्रीधर जी  पत्रकारिता विश्वविद्यालय की शोध परियोजना के निदेशक भी रहे हैं और उनके द्वारा  पत्रकारिता के 75 शोध प्रबंध प्रकाशित किए गए हैं जो कि बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि श्रीधर जी के रचना संचय में 27 निबंध हैं। डॉ चौबे ने पांच खंडों के बारे में बात करते हुए श्रीधर जी के द्वारा पत्रकारिता के अवदान को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की बात कही।

पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने कहा कि संग्रहालय में करीब 5 करोड़ पन्ने हैं। लगभग 100 सालों का हस्तलिखित पांडुलिपि हैं। उन्होंने जल्द ही डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया शुरु किए जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा की उनकी कोशिश रहेगी कि इस ऑनलाइन भी देखा जा सके। श्रीधर जी ने कहा सप्रे संग्रहालय में अभी तक विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने 1438 द्वारा शोध प्रबंध तैयार किए जा चुके हैं। जबकि आठ लोगों ने यहां की सामग्री का अध्ययन करके डीलिट की उपाधि प्राप्त की है। श्रीधर जी ने नरसिंहपुर जिले के अपने छोटे से गांव से लेकर भोपाल आने पत्रकारिता करने एवं सप्रे संगहालय की शुरुआत से लेकर उनकी पूरी जीवन यात्रा को शानदार तरीके से बताया।

पूर्व सूचना आयुक्त एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि सप्रे संग्रहालय शांति निकेतन जैसा खुला परिसर में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 से 20 एकड़ में यह भव्य रुप में बनना चाहिए। जहां देश भर के विद्यार्थी आकर अध्ययन सके। उन्होंने डिजिटल साइन बोर्ड सहित कई सुझाव दिए।

कार्यक्रम का संचालन प्रो शिवकुमार विवेक ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी ने किया। नालंदा पुस्तकालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्तकालय विभाग की अध्यक्ष डॉ आरती सारंग, विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे।

सप्रे संग्रहालय पर एमसीयू बनाएगा डॉक्यूमेंट्री फिल्म : कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश ज्ञान तीर्थ है सप्रे संग्रहालय : डॉ. कृपाशंकर चौबे शांति निकेतन जैसा बने सप्रे संग्रहालय का परिसर : विजय मनोहर तिवारी विजयदत्त श्रीधर पर केंद्रित पुस्तक ‘विजयदत्त श्रीधर : एक शिनाख्त’ पर हुई चर्चा भोपाल, 01 दिसम्‍बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार…

ख्यात पत्रकार स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी के परिजनों ने एमसीयू में दान की पुस्तकें

ख्यात पत्रकार स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी के परिजनों ने एमसीयू में दान की पुस्तकें

ज्ञान का दान सबसे बड़ा दान : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

भोपाल, 20 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को इंदौर के ख्यात वरिष्ठ पत्रकार स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी जी के पुत्र श्री विराम चतुर्वेदी एवं पुत्री सुश्री विनिता चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश को स्व. चतुर्वेदी जी द्वारा उनके जीवन भर में संकलित की हुई बहुमूल्य पुस्तकें भेंट की। सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा पुस्तकालय विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में स्व. चतुर्वेदी जी को याद किया गया। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि ज्ञान का दान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी के नाम कारण लोग उन्हें बीबीसी के नाम से भी जानते थे। प्रो. सुरेश ने कहा कि उनका लेखन एवं जुड़ाव लम्बे समय तक फिल्मी पत्रकारिता में रहा है, जिसके कारण उनकी पहचान बीबीसी बन गई। प्रो. सुरेश ने कहा कि वे अपनी संकलित पुस्तकों को विश्वविद्यालय में देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि स्व. चतुर्वेदी जी के पुत्र एवं पुत्रियों ने उनकी इस इच्छा को आज पूरा कर दिया। कुलपति प्रो. सुरेश ने भरोसा दिलाते हुए कहा उनकी बहुमूल्य कृतियों को, धरोहर को विश्वविद्यालय हमेशा संजोकर, संभालकर रखेगा। फिल्म पत्रकारिता व साहित्य से जुड़ी पुस्तकें दान स्वरुप प्राप्त होने पर कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि सिनेमा अध्ययन विभाग इससे अब और समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि स्व. चतुर्वेदी जी की संकलित बहुमूल्य पुस्तकों का लाभ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं शोधार्थी उठा सकेंगे। इस अवसर पर  प्रो. शिवकुमार विवेक ने कहा कि स्व. श्री बृजभूषण चतुर्वेदी फिल्म पत्रकारिता के अग्रदूत थे। सिनेमा अधययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने पुस्तकों को अमूल्य धरोहर बताया। पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने पुस्तकें भेंट करने के लिए स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी जी के पुत्र श्री विराम चतुर्वेदी एवं पुत्री सुश्री विनिता चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। विदित हो कि स्व.  बृजभूषण चतुर्वेदी जी हाल में बीमारी के चलते निधन हुआ है।

ख्यात पत्रकार स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी के परिजनों ने एमसीयू में दान की पुस्तकें ज्ञान का दान सबसे बड़ा दान : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश भोपाल, 20 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को इंदौर के ख्यात वरिष्ठ पत्रकार स्व. बृजभूषण चतुर्वेदी जी के पुत्र श्री विराम चतुर्वेदी एवं पुत्री सुश्री…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में मनाया गया दिवाली मिलन समारोह

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में मनाया गया दिवाली मिलन समारोह

कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने आवास आवंटन का दिया तोहफा

कैंटीन का नामकरण अन्नपूर्णा भोजनालय किया गया

भोपाल, 10 नवम्‍बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवास आवंटन का बड़ा तोहफ़ा दिया। प्रो. सुरेश ने आवास आवंटन पत्र को अपने हाथों से सभी शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपा। इस अवसर पर कुलपति ने कैंटीन का नामकरण भी अन्नपूर्णा भोजनालय किया। सभी को दिवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए एवं प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर और आगे लेकर जाना है। उल्लेखनीय है की विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ए.बी.सी.डी. एवं ई. श्रेणी के लगभग सौ आवास का निर्माण किया गया है। जिनके आवास आवंटन पत्र को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेश ने दिवाली मिलन समारोह में सभी को सौंपे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपई, विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रुप से उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम में मनाया गया दिवाली मिलन समारोह कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने आवास आवंटन का दिया तोहफा कैंटीन का नामकरण अन्नपूर्णा भोजनालय किया गया भोपाल, 10 नवम्‍बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस…

नैक के लक्ष्य को भी शीघ्र हासिल कर लेंगे – कुलपति प्रो.सुरेश

नैक के लक्ष्य को भी शीघ्र हासिल कर लेंगे – कुलपति प्रो.सुरेश

प्रो. रवींद्र कान्हेरे ने विश्वविद्यालय परिसर की तारीफ की

एमसीयू में नैक पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

इफेक्टिव ऑफ डिजिटल मीडिया फॉर बिजनेस एंड एजुकेशन पुस्तक का हुआ विमोचन

भोपाल, 07 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को नैक पर टूवार्ड्स एक्सीलेंस कार्यशाला का समापन हुआ। दो दिवसीय के कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने की। वहीं एडमिशन एवं फीस रेगुलेशन कमेटी के चैयरमेन प्रो. डॉ.रवींद्र कान्हेरे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर शिक्षाविद् एवं नैक विशेषज्ञ प्रो. पीयूष पहाड़े भी विशेष रुप उपस्थित थे। समापन सत्र में विवि. के प्रकाशन विभाग द्वारा इफेक्टिव ऑफ डिजिटल मीडिया फॉर बिजनेस एंड एजुकेशन विषय पर पुस्तक का विमोचन भी किया गया। जिसका समन्वय निदेशक प्रकाशन डॉ. राकेश पांडे एवं सहायक प्राध्यापक एवं निदेशक दतिया परिसर डॉ.कपिल राज चंदोरिया ने किया।

दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने कहा कि वर्कशॉप से बहुत कुछ सीखने को मिला है और इससे काफी स्पष्टता आई है। उन्होंने कहा कि हमें समय सीमा के अंदर नैक के अपने लक्ष्य को हासिल करना है। प्रो. सुरेश ने कहा कि हमने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं और हमें इसे भी शीघ्र हासिल कर लेंगे। इस अवसर मुख्य अतिथि एडमिशन एवं फीस रेगुलेशन कमेटी के चैयरमेन प्रो. रवींद्र कान्हेरे ने कहा कि नैक की बहुत वैल्यू है और यह बहुत आवश्यक है। विश्वविद्यालय परिसर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विश्वविद्यालय को बहुत अच्छी ग्रेड मिलेगी।

शिक्षाविद् एवं नैक विशेषज्ञ प्रो. पीयूष पहाड़े ने कहा कि नैक के लिए इंफ्रास्क्चर के साथ ही डाक्युमेंटेशन बहुत जरुरी है। उन्होंने रिसर्च पेपर, रिसर्च जर्नल, फैलोशिप, प्रोजेक्ट, फंड आदि पर भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर  पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, डीन स्टुडेंट वेलफेयर डॉ. मनीष माहेश्वरी, नैक कमेटी के संयोजक डॉ. मनोज पचारिया, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रुप से उपस्थित थे।

नैक के लक्ष्य को भी शीघ्र हासिल कर लेंगे – कुलपति प्रो.सुरेश प्रो. रवींद्र कान्हेरे ने विश्वविद्यालय परिसर की तारीफ की एमसीयू में नैक पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन इफेक्टिव ऑफ डिजिटल मीडिया फॉर बिजनेस एंड एजुकेशन पुस्तक का हुआ विमोचन भोपाल, 07 नवम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार…

फिल्म, मनोरंजन और गीतों की दुनिया में भी छा रहे हैं वि.वि. के विद्यार्थी : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

फिल्म, मनोरंजन और गीतों की दुनिया में भी छा रहे हैं वि.वि. के विद्यार्थी : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

पूर्व विद्यार्थियों ने की माखनपुरम परिसर में की शूटिंग

भोपाल, 03 नवम्‍बर, 2023: मध्यप्रदेश की तर्ज पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर भी अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी शूटिंग के लिए पसंदीदा लोकेशन बन रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के. जी. सुरेश के अनुसार मीडिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब फिल्म और मनोरंजन की दुनिया में भी नाम कमाकर प्रसिद्धि पा रहे है। उन्होंने गीत, संगीत और फिल्म क्षेत्र से जुड़े पूर्व विद्यार्थियों को परिसर में शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि पूर्व विद्यार्थी वर्तमान विद्यार्थियों को इस फील्ड में आगे लाने के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण विवि. के पूर्व छात्र आरव कान्हा शर्मा का एल्बम सॉन्ग है। आरव,  सोनी एंटरटेनमेंट जैसे प्रचलित टीवी चैनल के कई धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं, उनके नए एल्बम सॉन्ग की शूटिंग विश्वविद्यालय के नए परिसर माखनपुरम में हो रही है। इस पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि गीत और संगीत से जुड़े पूर्व विद्यार्थियों के एल्बम की लांचिंग सामुदायिक रेडियो कर्मवीर पर एक्सक्लूसिव रूप से किया जाएगा। इससे पूर्व विद्यार्थियों के साथ ही  वर्तमान विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

आरव शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रोडक्शन से विद्यार्थियों को एक मंच मिल सकेगा। रेडियो कर्मवीर के निदेशक डॉ. आशीष जोशी ने बताया कि रेडियो कर्मवीर समुदाय के लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम है, जिससे उनकी आवाज सब तक पहुंचाई जा सकती है एवं पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ समन्वयक श्री परेश उपाध्याय के कहा कि मान. कुलपति ने पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ का गठन ही रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए किया है। उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से जोड़ने के इस प्रयास के लिए कुलपति जी की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. सुरेश का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया।

गौरतलब है कि विगत वर्ष मार्च 2022 में कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में चतुर्थ चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फिल्म उत्सव का आयोजन हुआ था। जिसमें एक्टर अक्षय कुमार समेत कई जानी मानी फिल्मी हस्तियां, निर्माता निर्देशक,लेखक, गीतकार इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वविद्यालय में सिनेमा अध्ययन विभाग का शुभांरभ भी किया था, जो आज कई लोकप्रिय पाठ्यक्रमों को संचालित कर रहा है। गुल्लक और पंचायत जैसे लोकप्रिय वेब सीरीज के पटकथा लेखक दुर्गेश सिंह भी विश्वविद्यालय के ही पूर्व विद्यार्थी है।

फिल्म, मनोरंजन और गीतों की दुनिया में भी छा रहे हैं वि.वि. के विद्यार्थी : कुलपति प्रो. केजी सुरेश पूर्व विद्यार्थियों ने की माखनपुरम परिसर में की शूटिंग भोपाल, 03 नवम्‍बर, 2023: मध्यप्रदेश की तर्ज पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर भी अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी शूटिंग के लिए पसंदीदा लोकेशन…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सुरेश ने रोजगार सृजन केंद्र का किया उद्वघाटन

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सुरेश ने रोजगार सृजन केंद्र का किया उद्वघाटन

मदनमोहन जोशी की पत्रकारिता का सौंदर्यशास्त्र पुस्तक का हुआ विमोचन

निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का भी हुआ उद्घाटन

भोपाल, 02 नवम्‍बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में गुरुवार को तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.के.जी. सुरेश, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं आर्थिक चिंतक डॉ. अश्वनी महाजन ने रोजगार सृजन केंद्र का उद्वघाटन किया। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं लेखक पंकज पाठक की पुस्तक मदनमोहन जोशी की पत्रकारिता का सौंदर्यशास्त्र का विमोचन कुलपति प्रो. सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, प्रो. शिवकुमार विवेक एवं श्रीमती आशा जोशी ने किया। इससे पहले सुबह विश्वविद्यालय परिसर स्थित धनवंतरी चिकित्सालय में रमैया आयुर्वेद वेलनेश सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भी कुलपति प्रो. सुरेश द्वारा किया गया।

रोजगार सृजन केंद्र के उद्घाटन अवसर पर स्वावलंबी भारत एवं उद्मिता विषय पर आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सुरेश ने कहा कि हम छात्रों की सृजनात्मकता को मंच देते हैं और हम उन्हें नौकरी माँगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें उद्यमिता को बढ़ाना है तो हम सबको आगे आना होगा। मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय प्रो. डॉ. अश्वनी महाजन ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ कमाई करने के बारे में भी सोचना चाहिए। डॉ. महाजन ने कहा कि भारत के वांग्मय का उन्होंने अध्ययन किया है, लेकिन बेरोजगारी शब्द उन्हें कहीं नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भारत उद्मियों का देश रहा है।

मदनमोहन जोशी की पत्रकारिता का सौंदर्यशास्त्र पुस्तक के विमोचन अवसर पर मदनमोहन जोशी की स्मृति को याद करते हुए मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने कहा कि जोशी जी की पत्रकारिता तन से, मन से एवं लेखन से बहुत ही सुंदर थी। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता करने के लिए उन्हें भाषा पर विशेष जोर देना चाहिए। कुलपति प्रो. सुरेश ने पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाठक को पुस्तक लेखन के लिए बधाई दी। इस  अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के पीढ़ी को इतिहास बोध हो इसलिए हम पुस्तकों का प्रकाशन करते हैं। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन प्रकाशन विभाग द्वारा, रोजगार सृजन केंद्र कार्यक्रम का आयोजन प्लेसमेंट एवं एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सुरेश ने रोजगार सृजन केंद्र का किया उद्वघाटन मदनमोहन जोशी की पत्रकारिता का सौंदर्यशास्त्र पुस्तक का हुआ विमोचन निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का भी हुआ उद्घाटन भोपाल, 02 नवम्‍बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में गुरुवार को तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.के.जी.…

जलवायु परिवर्तन बड़ी समस्या : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

जलवायु परिवर्तन बड़ी समस्या : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

मौसम के लिए एमसीयू स्टेशन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण : प्रो. परमिता सेन

मौसम डेटा को ‘वेदर अंडरग्राउंड’ नेटवर्क से जोड़ा जाएगा – नील फिलिप

कुलपति प्रो सुरेश ने विद्यार्थियों को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत

एमसीयू में स्टुडेंट क्लाइमेट चेंज वर्कशॉप सम्पन्न

भोपाल, 31 अक्टूसबर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीसीसी, सिटी युनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क एवं यूएस काउंसलेट जनरल मुंबई के सहयोग से स्टुडेंट क्लाइमेट चेंज वर्कशॉप का आयोजन किया गया। विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति प्रो.डॉ. के.जी. सुरेश ने की, वहीं मुख्य वक्ता सीयूएनवाई के रसायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान विभाग की प्रोफेसर परमिता सेन, CUNY/CREST निदेशक श्री नील फिलिप ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कुलपति प्रो. सुरेश ने अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में जलवायु परिवर्तन की समस्या को बड़ी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर इसे लेकर गंभीर चिंतन हो रहा है और इसके समाधान के बारे में चर्चा की जा रही है। प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय में स्थापित मौसम स्टेशन की विशेषताओं एवं इसके महत्व के बारे में बताया। प्रो. परमिता सेन ने कहा कि यह पत्रकारिता विश्वविद्यालय है और यूएस काउंसलेट जनरल ने आपके विश्वविद्यालय को चुना है। उन्होंने कहा कि इस समय जलवायु परिवर्तन से भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका सहित पूरा विश्व प्रभावित है। उन्होंने मौसम स्टेशन की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे किसानों को सीधा लाभ होगा। श्री नील फिलिप ने कहा कि एमसीयू का मौसम स्टेशन तापमान, वायु गुणवत्ता, आर्द्रता के स्तर, सौर विकिरण, पराबैंगनी किरणों को सटीक रूप से मापेगा। उन्होंने कहा कि मौसम डेटा को ‘वेदर अंडरग्राउंड’ नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और इस तरह भोपाल जलवायु निगरानी के विश्व मानचित्र पर आ जाएगा। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से मौसम एवं मौसम स्टेशन के बारे में जानकारी दी। साथ ही इससे संबंधित एप डेविस वैदर लाइक को सेमीनार हॉल में छात्रों से डाउनलोड करवाके इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में 18 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर  में आयोजित हुई पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले छात्र नायरा परवीन, रिया बत्रा, शालिनी चौरसिया, मरियम फैशल को प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक देकर पुरस्कृत भी किया गया। कुलपति प्रो.सुरेश ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सभी विद्यार्थियों को एकता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

जलवायु परिवर्तन बड़ी समस्या : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश मौसम के लिए एमसीयू स्टेशन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण : प्रो. परमिता सेन मौसम डेटा को ‘वेदर अंडरग्राउंड’ नेटवर्क से जोड़ा जाएगा – नील फिलिप कुलपति प्रो सुरेश ने विद्यार्थियों को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत एमसीयू…

अमेरिकी विश्वविद्यालय ने एमसीयू में स्थापित किया मौसम स्टेशन

अमेरिकी विश्वविद्यालय ने एमसीयू में स्थापित किया मौसम स्टेशन

मौसम स्टेशन स्थापित होना ऐतिहासिक दिन – कुलपति प्रो. सुरेश

सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क के साथ कुलपति प्रो. सुरेश ने अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

भोपाल, 30 अक्‍टूबर, 2023: एशिया के पहले एवं देश के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में सोमवार को अमेरिकी विश्वविद्यालय बीसीसी, सिटी युनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क यूएस काउंसलेट जनरल मुंबई के सहयोग से मौसम स्टेशन स्थापित हो गया है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन (चाणक्य भवन) के ऊपर सोलर वेथर स्टेशन के इंस्टालेशन के पश्चात कुलपति प्रो.(डॉ)के.जी. सुरेश एवं सीयूएनवाई के रसायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान विभाग की प्रोफेसर परमिता सेन, CUNY/CREST निदेशक श्री नील फिलिप ने इसका लोकार्पण एवं सर्वर रुम का शुभारंभ किया। पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात एमसीयू एवं सीयूएनवाय विश्वविद्यालय के बीच सोलर वैदर स्टेशन इंस्टालेशन : एसएसआई अनुबंध पर कुलपति प्रो. सुरेश एवं श्री फिलिप ने हस्ताक्षर किए।

विश्वविद्यालय में इस अवसर पर शिक्षकों के लिए वैदर मोनिटरिंग/क्लाइमेट चेंज पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें कुलपति प्रो.(डॉ) के.जी. सुरेश ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि मौसम स्टेशन का का लाभ उठाएं एवं छात्रों को भी शोध के लिए प्रेरित करें। प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय का काम सिर्फ अध्ययन, अध्यापन ही नहीं है, बल्कि शोध करना भी है। उन्होंने कहा कि मौसम स्टेशन के डेटा को आप वैश्विक स्तर पर भी उपयोग कर सकते हैं। समाज को जागरुक करने की बात करते हुए उन्होंने मौसम स्टेशन को किसानों के लिए बहुत ज्यादा मददगार बताया। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा की जलवायु निगरानी से प्राप्त सूचनाओं को विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो, रेडियो कर्मवीर के माध्यम से भोपाल की जनता तक भी पहुंचाया जाएगा।

इंडिया सेंटर के निदेशक श्री नील फिलिप ने मौसम स्टेशन की स्थापना पर कहा कि इससे आम व्यक्ति सीधे जुड़ेगा। उन्होंने इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोफेसर परमिता सेन ने ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा करते हुए मौसम स्टेशन को बहुत ही उपयोगी बताया। उन्होंने सोल टेस्टिंग (मृदा परीक्षण) की बात करते हुए कहा कि इससे स्थानीय कृषकों को भी बहुत लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, मुंबई ने बीसीसी/सीयूएनवाई को आईआईटी गोवा, राजभवन गवर्नर हाउस, मुंबई सहित उच्च शिक्षा संस्थानों में मौसम निगरानी स्टेशन स्थापित करने के लिए अनुदान प्रदान किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

अमेरिकी विश्वविद्यालय ने एमसीयू में स्थापित किया मौसम स्टेशन मौसम स्टेशन स्थापित होना ऐतिहासिक दिन – कुलपति प्रो. सुरेश सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क के साथ कुलपति प्रो. सुरेश ने अनुबंध पर किए हस्ताक्षर भोपाल, 30 अक्‍टूबर, 2023: एशिया के पहले एवं देश के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के…

New York Varsity installs Solar Powered Weather station at MCU Campus

New York Varsity installs Solar Powered Weather station at MCU Campus

Bhopal now on Global Weather Monitoring Map: Prof (Dr.) KG Suresh

Bhopal, 30th October, 2023: VC Prof Suresh today signed a “Statement of Shared Interest (SSI)” with the City University of New York  (CUNY) which includes academic collaboration, Student and faculty exchange programs, Research Collaboration, joint Seminars and workshops.” On the occasion, The Bronx Community College (BCC) of the City University of New York (CUNY) installed a solar-powered weather station for climate change monitoring. The BCC’s initiative is funded by a grant from the U.S. Consulate General, Mumbai. The station will monitor air quality and weather on a micro-scale in Bhopal, making it the first in Central India. The event started with the plantation drive at the campus followed by unveiling the Stone Plaque and server room inauguration.

Prof. Paramita Sen, Lecturer, Director of India Center and Prof. Neal Phillip, Chair of the department and Director of International collaboration in CUNY jointly conducted a workshop for MCU faculty on weather monitoring and climate change. They provided data-driven insights about the climate issues which can be used to measure temperature, air quality, humidity levels, solar radiation, ultraviolet rays, and carbon dioxide levels in Bhopal. Prof. Paramita said, that as academicians, it’s our responsibility to work on the sustainable journey of development so that awareness should reach the different communities. Vice Chancellor Prof. Suresh stated that “It’s a proud moment for the state” which will bring constructive solution-based approaches towards the climate issues which is a serious concern of the world. The installation of this equipment will allow local stakeholders to access minute to minute weather data to take up weather-related decisions in their everyday lives. He emphasized that a mission to understand and address the various challenges arising from global climatic change should be taken up for various research, planning for control and other awareness platforms.

The solar-powered weather station operates on solar energy during the day, using a lithium battery for night time and cloudy days. Data will be shared with ‘Weather Underground,’ putting Bhopal on the global climate monitoring map. Academic institutions plan to include weather and air quality topics in their curriculum. A Student Poster Presentation Competition on “Climate Change and Monsoon” was held on October 18, 2023, whose results and winners will be announced on October 31st during the student interaction session.

New York Varsity installs Solar Powered Weather station at MCU Campus Bhopal now on Global Weather Monitoring Map: Prof (Dr.) KG Suresh Bhopal, 30th October, 2023: VC Prof Suresh today signed a “Statement of Shared Interest (SSI)” with the City University of New York  (CUNY) which includes academic collaboration, Student and faculty exchange programs, Research…

अमेरिकी विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) भोपाल परिसर में मौसम स्टेशन करेगा स्थापित

अमेरिकी विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) भोपाल परिसर में मौसम स्टेशन करेगा स्थापित

कुलपति प्रो. सुरेश सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क (CUNY) के साथ साझाहित विवरण (SSI) पर करेंगे हस्ताक्षर

भोपाल, 26 अक्टूबर 2023: सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क (CUNY) का ब्रोंक्स कम्युनिटी कॉलेज (BCC) 30 और 31 तारीख को विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान MCU परिसर में जलवायु परिवर्तन की निगरानी के लिए एक सौर ऊर्जा संचालित मौसम स्टेशन स्थापित करेगा। बीसीसी की पहल को अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के अनुदान से वित्त पोषित किया गया है। यह स्टेशन भोपाल में सूक्ष्म पैमाने पर वायु गुणवत्ता और मौसम की निगरानी करेगा। यह मध्य भारत में पहला होगा। कुलपति प्रोफेसर सुरेश ने कहा, “बीसीसी/सीयूएनवाई और एमसीयू इस अवसर पर साझाहित के एक वक्तव्य (एसएसआई) पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें अकादमिक सहयोग, छात्र और संकाय आदान-प्रदान, अनुसंधान सहयोग और संयुक्त सेमिनार और कार्यशालाएं शामिल हैं।” उन्होंने यह भी साझा किया कि चूंकि जलवायु परिवर्तन दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती है, इस उपकरण की स्थापना से स्थानीय हितधारकों को अपने रोजमर्रा के जीवन के बारे में मौसम संबंधी मदद करने के लिए डेटा पहुंचने में, निर्णय लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न होने वाली विभिन्न चुनौतियों को समझने और उनका समाधान करने के लिए विभिन्न अनुसंधान, नियंत्रण की योजना और अन्य जागरूकता प्लेटफार्मों के लिए एक मिशन शुरू किया जाना चाहिए।

सीयूएनवाई के रसायन विज्ञान, पृथ्वी, विज्ञान विभाग की व्याख्याता प्रोफेसर परमिता सेन, इंडिया सेंटर के निदेशक और नील फिलिप, विभाग के अध्यक्ष और CUNY/CREST में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के निदेशक के अनुसार, एमसीयू का मौसम स्टेशन तापमान, वायु गुणवत्ता, आर्द्रता के स्तर, सौर विकिरण, पराबैंगनी किरणों, भोपाल में डाइऑक्साइड का स्तर और कार्बन को कहीं से भी सटीक रूप से मापने और पहुंचने में मदद करेगा। मौसम स्टेशन दिन के उजाले के दौरान सौर ऊर्जा पर चलता है। सौर ऊर्जा रात में या बादल वाले दिनों में निरंतर संचालन के लिए लिथियम बैटरी को भी चार्ज करती है। मौसम डेटा को ‘वेदर अंडरग्राउंड’ नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और भोपाल को जलवायु निगरानी के विश्व मानचित्र पर लाया जाएगा। इस एजेंडे में सहयोग करने वाले संस्थान अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम में मौसम/वायु गुणवत्ता को शामिल करने की भी योजना बना रहे हैं। इस सहयोग के लिए 18 अक्टूबर, 2023 को विश्वविद्यालय में एक छात्र पोस्टर प्रस्तुति – प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने “जलवायु परिवर्तन और मानसून” विषय पर पोस्टर डिजाइन किए। इसके नतीजे 31 अक्टूबर 2023 को लॉन्च इवेंट के दौरान घोषित किए जाएंगे। अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, मुंबई द्वारा BCC/CUNY को दिए गए अनुदान ने पश्चिमी भारत के सात उच्च शिक्षा संस्थानों में मौसम निगरानी स्टेशन की स्थापना का नेतृत्व किया है, जिसमें एक आईआईटी-गोवा भी शामिल है।

अमेरिकी विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) भोपाल परिसर में मौसम स्टेशन करेगा स्थापित कुलपति प्रो. सुरेश सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क (CUNY) के साथ साझाहित विवरण (SSI) पर करेंगे हस्ताक्षर भोपाल, 26 अक्टूबर 2023: सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क (CUNY) का ब्रोंक्स कम्युनिटी कॉलेज (BCC) 30 और 31 तारीख को विश्वविद्यालय परिसर में…