मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस परिषद की उप समिति एवं कुलपति प्रो केजी सुरेश से की मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस परिषद की उप समिति एवं  कुलपति प्रो केजी सुरेश से की मुलाकात

स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री के साथ उप समिति के संयोजक व सदस्यों ने किया पौधारोपण 

भोपाल, 08 फरवरी, 2023:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भारतीय प्रेस परिषद द्वारा गठित उप समिति के संयोजक प्रो जेएस राजपूत, सह संयोजक श्री प्रकाश दुबे, सदस्य श्री श्याम सिंह पवार, डॉ सुमन गुप्ता एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश से मुलाकात की। उपसमिति ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मीडिया प्राध्यापकों, विद्यार्थियों,पत्रकारों एवं संपादकों के साथ मगंलवार को हुई बैठक के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में प्राप्त हुए सुझावों पर खुशी जताई एवं टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। सीएम श्री चौहान ने उम्मीद जताई कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आए महत्वपूर्ण सुझाव प्रेस परिषद के लिए उपयोगी साबित होंगे एवं इससे महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकलेंगे।  तत्पश्चात एमसीयू के कुलपति प्रो केजी सुरेश एवं उपसमिति के संयोजक एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। पौधारोपण के पश्चात टीम के सदस्य भोपाल स्थित पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सिटी कैंपस विकास भवन पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों, संपादकों से भी मुलाकात एवं चर्चा की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस परिषद की उप समिति एवं  कुलपति प्रो केजी सुरेश से की मुलाकात स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री के साथ उप समिति के संयोजक व सदस्यों ने किया पौधारोपण  भोपाल, 08 फरवरी, 2023:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भारतीय प्रेस परिषद द्वारा गठित उप समिति के संयोजक प्रो जेएस…

VC, PCI Sub Committee Members meet CM

VC, PCI Sub Committee Members meet CM

Plant Saplings @ Smart City Park

Bhopal, 08 February, 2023: Members of the visiting Press Council of India Sub Committee to consider essential qualifications for journalists alongwith Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication Prof K G Suresh today met Chief Minister Shivraj Singh Chouhan & apprised him of their deliberations with stakeholders in Bhopal.

The sub committee has met senior journalists & media educators at the new & old premises of the university since Tuesday & received diverse range of suggestions in this regard, Prof Suresh informed the Chief Minister. Mr Chouhan expressed confidence that the suggestions received by the sub committee in Bhopal would prove helpful & constructive in their task.

The committee led by eminent educationist & former NCERT Director Prof J S Rajput included Prakash Dubey, Group Editor, Dainik Bhaskar, Ms Suman Gupta, Editor, Janmorcha, Lucknow & Shyam Singh Panwar, representing small & medium newspapers. Later, Vice Chancellor Prof Suresh & the PCI members planted a sapling alongwith the Chief Minister at the Smart City Park.

VC, PCI Sub Committee Members meet CM Plant Saplings @ Smart City Park Bhopal, 08 February, 2023: Members of the visiting Press Council of India Sub Committee to consider essential qualifications for journalists alongwith Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication Prof K G Suresh today met Chief Minister Shivraj Singh…

पत्रकारिता करने लिए पत्रकारिता की शिक्षा अनिवार्य : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता करने लिए पत्रकारिता की शिक्षा अनिवार्य : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रेस परिषद की उप समिति के सामने  पत्रकारों, प्रोफेसरों, विद्यार्थियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

सभी ने कहा, पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए

भोपाल, 07 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में भारतीय प्रेस परिषद की उप समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने उप समिति संयोजक प्रो जेएस राजपूत, श्री प्रकाश दुबे, श्री श्याम सिंह पवार एवं डॉ सुमन गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि ये बहुत ही सौभाग्य कि बात है कि भारतीय प्रेस परिषद ने इस विषय के लिए हमारे विश्वविद्यालय को चुना। अपने सुझाव में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता की पढ़ाई और डिग्री बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा की जिस तरह डॉक्टर एवं इंजीनियर के लिए उस विषय में योग्यता का पैमाना होता है, परीक्षा होती है, उसी तरह पत्रकारिता के लिए भी यह बहुत जरुरी है।

उप समिति के सामने, पत्रकारों, प्रोफेसर्स, विद्यार्थियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। ज्यादातर लोगों का यह कहना था की पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाले व्यक्ति के पास पत्रकारिता की डिग्री, डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पत्रकारों की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं में डिप्लोमा होने का सुझाव भी आया। शहरी क्षेत्रों के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री होने का सुझाव भी आया। डिग्री वाले पत्रकारों को ही आरएनआई मिले,यह भी सुझाव दिया गया एवं आरएनआई के फॉर्म में पत्रकारिता की डिग्री का कॉलम होने की भी बात कही गई।  सुझावों में पत्रकारिता में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग की भी आवश्यकता जताई गई। सुझाव दिया कि पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता में स्नातक होना चाहिए, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि डिप्लोमा होना चाहिए। इसमें इंटर्नशिप भी अनिवार्य रूप किए जाने का भी सुझाव आया। पत्रकारिता में प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण के भी सुझाव दिए गए। अधिमान्यता के लिए भी पत्रकारिता की डिग्री को जरुरी बताया गया। अंशकालिक पत्रकारिता एवं पूर्णकालिक पत्रकारिता के भी सुझाव आए। पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता की डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट और प्रशिक्षण भी होना चाहिए, ये भी सुझाव दिए गए। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के लिए एक चयन परीक्षा भी आयोजित किए जाने का सुझाव आया। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं कॉलेज में भी पत्रकारिता की पढ़ाई को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर सुझाव आए। इसके साथ ही पत्रकारिता के लिए कम से कम 2 से 4 माह का प्रशिक्षण भी आवश्यक हो, ऐसा सुझाव आया। यूपीएससी में भी पत्रकारिता को शामिल किये जाने का सुझाव  दिया गया। मीडिया में शिक्षा व साक्षरता को लेकर मीडिया साक्षरता मिशन पर भी सुझाव दिए गए। साथ ही इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किए जाने का सुझाव आया। पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न विभागों और अन्य माध्यमों की चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया में पत्रकारिता में डिग्री, डिप्लोमा को अनिवार्य रुप से शामिल किये जाने को लेकर भी सुझाव दिए गए। शॉर्ट टर्म कोर्स के रूप में भी पत्रकारिता में शामिल किए जाने का सुझाव दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के लिए कार्यशाला आयोजित करने के भी सुझाव बैठक में दिए गए। सब कमेटी द्वारा दो सत्रों में सुझाव लिए गए।  पहला सत्र में पत्रकारों से सुझाव लिए गए एवं द्वितीय सत्र में मीडिया प्राध्यापकों एवं मीडिया के विद्यार्थियों से सुझाव लिए गए। प्रथम सत्र का संचालन पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ राखी तिवारी ने किया एवं द्वितीय सत्र का संचालन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकांत सिंह ने किया। दूसरे सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो संदीप शास्त्री उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेई द्वारा किया गया।

पत्रकारिता करने लिए पत्रकारिता की शिक्षा अनिवार्य : कुलपति प्रो केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रेस परिषद की उप समिति के सामने  पत्रकारों, प्रोफेसरों, विद्यार्थियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव सभी ने कहा, पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए भोपाल, 07 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन…

प्रेस परिषद की बैठक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण : कुलपति प्रो केजी सुरेश

प्रेस परिषद की बैठक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण : कुलपति प्रो केजी सुरेश

भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी का दो दिवसीय दौरा

भोपाल, 06 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मंगलवार को भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी दो दिवसीय दौरे पर आ रही है। प्रिंट मीडिया में संवाददाताओं/पत्रकारों की आवश्यक योग्यता के निर्धारण संबंधी विषय पर होने वाली बैठक में कमेटी के संयोजक प्रो जेएस राजपूत, सदस्य श्री प्रकाश दुबे, डॉ सुमन गुप्ता एवं श्री श्याम सिंह पवार विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद की बैठक विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है। प्रो सुरेश ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय में यह मीटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के प्रोफशनल क्वालिफिकेशन पर विचार करने के लिए यह पहली बैठक आयोजित हो रही है जो कि विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।

प्रेस परिषद की बैठक पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण : कुलपति प्रो केजी सुरेश भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी का दो दिवसीय दौरा भोपाल, 06 फरवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में मंगलवार को भारतीय प्रेस परिषद की चार सदस्यीय सब_कमेटी दो दिवसीय दौरे…

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा में आएगा आमूलचूल परिवर्तन: कुलपति प्रो के जी सुरेश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा में आएगा आमूलचूल परिवर्तन: कुलपति प्रो के जी सुरेश

कोलकाता में सीआईआई सम्मेलन को किया संबोधित

भोपाल/कोलकाता, 05 फरवरी, 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए या नौकरी के लिए नहीं अपितु उनके सर्वांगीण विकास एवं जीवन में सफलता हासिल करने के लिए तैयार करती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अगर उसकी भावना अनुसार क्रियान्वयन किया जाए तो देश के शिक्षा पद्धति में आमूलचूल परिवर्तन ला सकती है, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा।

कुलपति सुरेश कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत के शिक्षा शिखर  सम्मेलन (East Education Summit) को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में एआईसीटीई एवं नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कई कुलपति और शिक्षाविद प्रतिभागी रहे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शुरुआती दौर से ही क्रियान्वयन करने वाले पहले विश्वविद्यालय के नाते पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरू को इस बैठक में विशेष आमंत्रित किया था।

प्रश्नों के उत्तर देते हुए कुलपति ने कहा की एकेडमिक क्रेडिट बैंक जैसे विषयों पर और स्पष्टता की आवश्यकता है और उम्मीद किया कि जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और शिक्षा मंत्रालय इस दिशा में पहल करेगी।

सुरेश ने कहां कि मानव संसाधन मंत्रालय को पुनः शिक्षा मंत्रालय नाम देना तथा जीडीपी के 6% शिक्षा के लिए आवंटित करना राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण निर्णय हैं जिसके भारतीय शिक्षा पर दूरगामी परिणाम होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नई नीति भारतीय भाषाओं पर, देश की ज्ञान परंपरा पर और समाज के लिए एवं राष्ट्र के लिए प्रासंगिक शोध पर जोर दिया है। नीति के प्रावधानों के अंतर्गत विशेषज्ञता के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा एवं उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो उज्जवल चौधरी जी ने कुलपति सुरेश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा में आएगा आमूलचूल परिवर्तन: कुलपति प्रो के जी सुरेश कोलकाता में सीआईआई सम्मेलन को किया संबोधित भोपाल/कोलकाता, 05 फरवरी, 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए या नौकरी के लिए नहीं अपितु उनके सर्वांगीण विकास एवं जीवन में सफलता हासिल करने के लिए तैयार…

स्कूल सिलेबस में मीडिया साक्षरता को किया जाए शामिल: प्रो. के.जी. सुरेश

स्कूल सिलेबस में मीडिया साक्षरता को किया जाए शामिल: प्रो. के.जी. सुरेश

भोपाल, 02 फरवरी, 2023: बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग में शब्द संवाद के तहत मीडिया साक्षरता पर एकदिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसके मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा मीडिया शिक्षा और मीडिया साक्षरता में फर्क है।  मोबाइल आजकल भगवान बन गया है। हर किसी के हाथ में मोबाइल है। जिससे बिना सोर्स के अबाध सूचनाओं का प्रवाह हो रहा है इस कारण मिस- इनफार्मेशन और डिस-इनफार्मेशन बढ़ रही हैं। मिश-इनफार्मेशन के कारण ही कोरोना काल में बचाव के लिए गलत सावधानियां एवं बस-ट्रेन चलने की सूचनाएं बतायी गयीं। वहीं डिस-इनफार्मेशन से यूपीआई फ्राड एवं साइबर बुलिंग की जा रही है। यही कारण है कि यूनेस्को ने इसे इनफोडेमिक का नाम दिया है। हमें इस संबंध में स्कूल व विश्विद्यालय कोर्स में मीडिया साक्षरता को शामिल करने की  आवश्यकता है। हम राष्ट्रीय मीडिया साक्षरता मिशन भी क्रियान्वित कर रहे हैं।

कार्यक्रम का प्रारंभ दो विद्यार्थियों के कुलगीत पर बांसुरी वादन से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नर्लिकर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने विषय पर प्रकाश डालते हुए सनातन चिंतन के साथ मीडिया अध्ययन को आज की आवश्यकता बताया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धीरेन्द्र राय एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. बाला लखेंद्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. निधि, डॉ. अमिता, डॉ. स्वर्ण सुमन और सभी कोर्सेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्कूल सिलेबस में मीडिया साक्षरता को किया जाए शामिल: प्रो. के.जी. सुरेश भोपाल, 02 फरवरी, 2023: बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग में शब्द संवाद के तहत मीडिया साक्षरता पर एकदिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसके मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा मीडिया शिक्षा और मीडिया साक्षरता में…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की होगी स्थापना : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की होगी स्थापना : कुलपति प्रो केजी सुरेश

गणतंत्र दिवस के अवसर कुलपति प्रो सुरेश ने की घोषणा

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

बिशनखेड़ी के नवीन परिसर में शिफ्टिंग के बाद मनाया गया ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस

भोपाल, 27 जनवरी, 2023: एशिया की पहली मीडिया यूनिवर्सिटी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की स्थापना होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह घोषणा की। बिशनखेड़ी स्थित विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में सर्वप्रथम कुलपति प्रो सुरेश ने झंडावंदन किया। इसके बाद एनसीसी द्वारा परेड की गई। वसंत पंचमी के अवसर पर पुस्तकालय विभाग में आयोजित सरस्वती पूजा में भी कुलपति प्रो सुरेश ने भाग लिया। इसके बाद नेचर क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने  पौधारोपण किया। योग केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी कुलपति प्रो सुरेश ने शिरकत की।  इसके बाद मुख्य समारोह में कुलपति प्रो सुरेश गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार पहुंचे। यहां विद्यार्थियो द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं।  एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों, शिक्षकों के नन्हें बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। कुछ शिक्षकों, कर्मचारियों ने भी समारोह में अपनी प्रस्तुति दी। 

गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सुरेश ने अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रों से कहा की यहां आना उनके लिए एक पड़ाव है, अभी उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचना है। प्रो सुरेश ने सभी छात्रों से कहा कि वे विश्वविद्यालय के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही कर्मवीर रेडियो स्टेशन भी इस परिसर में शुरू होगा। कुलपति प्रो सुरेश ने मीडिया मीमांसा को हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी निकाले जाने की बात कही, यानी विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका मीडिया मीमांसा अब हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी प्रकाशित की जाएगी 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाले जाने वाली ऑनलाइन पत्रिका जर्नल ऑफ पब्लिक रिलेशंस एंड एडवरटाइजिंग, एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा निकाले जाना वाला समाचार पत्र विकल्प, इलेक्ट्रोनिक विभाग के छात्र सुनील भारती द्वारा संपादित पत्रिका दमदार दुनिया का भी विमोचन कुलपति प्रो सुरेश द्वारा किया गया। यूजीसी द्वारा यूनिवर्सिटी में स्वयं एनपीटीईएल के लोकल चैप्टर का गठन किया गया है। जिसके समन्यवक डॉ मनोज पचारिया ने इस संबंध में प्राप्त पत्र को मान कुलपति प्रो सुरेश को सौंपा। विश्वविद्यालय के दो छात्र आशीष बाथरी एवं आशीर्वाद मंडल को उनकी शार्ट मूवी लोन एवं पहिया को देश एवं विदेश में खूब सराहा गया है। उनकी फ़िल्म को प्रथम पुरस्कार एवं बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर का भी अवार्ड मिला है। कुलपति प्रो केजी सुरेश, कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी, विभाग अध्यक्ष डॉ श्रीकांत सिंह ने दोनों छात्रों को मंच से सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाए दीं। समारोह का संचालन सहा प्राध्यापक एवं विशेष अधिकारी डॉ अरुण कुमार खोबरे ने किया।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा विभाग एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की होगी स्थापना : कुलपति प्रो केजी सुरेश गणतंत्र दिवस के अवसर कुलपति प्रो सुरेश ने की घोषणा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन बिशनखेड़ी के नवीन परिसर में शिफ्टिंग के बाद मनाया गया ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस भोपाल, 27 जनवरी, 2023: एशिया की पहली मीडिया यूनिवर्सिटी…

Young journalists should fill the gap of international journalism – Prof. Sachin Chaturvedi

Young journalists should fill the gap of international journalism – Prof. Sachin Chaturvedi

University Connect Program is for the coming Future – Mr. S.T. Devre

India is taking the spirit of Vasudhaiva Kutumbakam to the world – Vice Chancellor Prof. K.G. Suresh

Developing countries will benefit from the chairmanship of the G-20 – Andre Di Mello

G-20 group can solve burning issues and problems – Elizabeth

G20 wants to create a human-centric world –Prof. Sandeep Shastri

G-20 University Connect lecture series held at Journalism University

Bhopal, 17 January, 2023: Under the joint auspices of Ministry of External Affairs, Government of India, Research and Information System for Developing Countries and Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, special lecture under G-20 University Connect – Engaging Young Minds series concluded in Bhopal on Tuesday.

Representatives of many countries of the international group G-20 participated in this series of lectures organized at Ganesh Shankar Vidyarthi Auditorium of Bishankhedi campus of Makhanlal Chaturvedi National University and interacted with the youth of Bhopal.

Vice Chancellor of MCU, Prof. K.G Suresh in the welcome address of the event,said that it is a matter of pride that under the chairmanship of G-20, India will be successful in taking the concept of Vasudhaiva Kutumbakam to the world, this year’s theme of G-20 is inspired by this “One Earth – One Family – One Future”. It is an honor for MCU to be selected for organising this event out of 75 universities in the country.

In this lecture, Mr. Sachin Chaturvedi expressed concern over the lack of work on international journalism in India and the scarcity of Indian journalists at the international level, he said that young journalists can fill this gap.

The CEO of the South African Institute of International Affairs, Prof. Elizabeth while addressing the youth from various universities, said that the youth are not only the citizens of the future but of the present. By joining the G-20 group, all countries can solve global issues and problems through participation.

Chairman of the Research Advisory Council of RIS, Amb.S.T. Devre said that G-20 is a good opportunity for developing countries, he talked about the role of G-20 in solving issues like Covid, Climate Change, Conflicts.

Vice Chancellor of Jagran Lakecity University Prof. Sandeep Shastri said that through G-20 we want to create a human-centric world, in which the role of youth will be important. Youth should work as a bridge for this global platform.

Dr. Andre De mello esouza, Coordinator of International Exchange and Cooperation Institute of Applied Economics Research, Brazil, also addressed the series of lectures and said that the world is seeing the positive and effective role of G-20.

Co-ordinators of Madhya Pradesh and Chhattisgarh, Kanhaiya Ahuja and Ali Syed were also present in the program for G-20 University Connect – Engaging Young Minds. On this occasion, many competitions including quiz on G-20 were also organized, whose winners were announced at the end of the program by Vice-Chancellor Prof. Suresh. Program was conducted by Prof. Dr. P. Sasikala and the coordinator of the program Dr. Mani Nair proposed the vote of thanks. Registrar Dr. Avinash Vajpayee was also present in the programme.Students and faculty members of various universities of Bhopal also attended the programme.

Young journalists should fill the gap of international journalism – Prof. Sachin Chaturvedi University Connect Program is for the coming Future – Mr. S.T. Devre India is taking the spirit of Vasudhaiva Kutumbakam to the world – Vice Chancellor Prof. K.G. Suresh Developing countries will benefit from the chairmanship of the G-20 – Andre Di…

युवा पत्रकार अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता की कमी को पूरा करें  – प्रो सचिन चतुर्वेदी

युवा पत्रकार अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता की कमी को पूरा करें  – प्रो सचिन चतुर्वेदी

यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम भावी भविष्य  – श्री एस.टी. देवरे

वसुधैव कुटुंबकम की भावना दुनियां में पहुंचा रहा है भारत – कुलपति प्रो के.जी. सुरेश

जी-20 की अध्यक्षता से विकासशील देशों को लाभ मिलेगा  – ऑन्द्रे डिमेलो

ज्वलंत मुद्दों और समस्याओं का समाधान कर सकते हैं जी-20 समूह – एलिजाबेथ

मानव केंद्रित विश्व बनाना चाहता है जी 20 – डॉ संदीप शास्त्री

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट व्याख्यानमाला संपन्न

भोपाल, दिनांक 17 जनवरी, 2022: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, रिसर्च एंड इंफोर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज  एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वाधान में जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्ट – इंगेजिंग यंग माइंड्स श्रृंखला के अंतर्गत विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन मंगलवार को भोपाल में समपन्न हो गया।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित इस व्याख्यान माला में अंतर्राष्ट्रीय समूह जी-20 के कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और भोपाल के विश्वविद्यालयीन युवाओं के साथ संवाद किया।

एमसीयू के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने व्याख्यानमाला के स्वागत उद्बोधन में कहा कि यह गर्व की बात है कि जी-20 की अध्यक्षता में भारत अपने पूर्वजों की अवधारणा वसुधैव कुटुंबकम की भावना को दुनिया में पहुंचाने में सफल होगा, इसी से अभिप्रेरित है जी-20 की इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी- एक परिवार- एक भविष्य”। देश के 75 विश्वविद्यालयों में एमसीयू को इस आयोजन के लिए चुना जाना सम्मान की बात है।

इस व्याख्यानमाला में श्री सचिन चतुर्वेदी जी ने भारत में अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता की कमी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय पत्रकारों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की, उन्होंने कहा कि युवा पत्रकार इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स की सीईओ प्रो. एलिजाबेथ  ने विभिन्न विश्वविद्यालय से आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की युवा भविष्य के नहीं वर्तमान के नागरिक हैं। जी-20 समूह से जुड़कर सभी देश भागीदारी से ज्वलंत मुद्दों और समस्यायों का समाधान कर सकते हैं।

आरआईएस की रिसर्च एडवारजरी काउंसिल के चेयरमैन एम्ब.एस.टी. देवरे ने कहा कि जी-20 विकाशशील देशों के लिए अच्छा अवसर है, उन्होंने कोविड, क्लाइमेट चेंज, कॉन्फ्लिक्ट्स जैसे मुद्दों के समाधान में जी-20 की भूमिका पर बात कही।

जागरण लेकसिटी युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संदीप शास्त्री ने कहा कि जी-20 के माध्यम से हम मानव केंद्रित विश्व बनाना चाहते हैं, जिसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, युवाओं को इस वैश्विक मंच के लिए सेतु का काम करना चाहिए।

इंटरनेशनल एक्सचेंज एंड कोआपरेशन इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड इकोनोमिक्स रिसर्च ब्राजील के कोऑर्डीनेटर डॉ. ऑन्द्रे डिमेलो इसूजा ने भी व्याखायान माला को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व जी-20 की सकारात्मक और प्रभावी भूमिका देख रहा है।

कार्यक्रम में जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्ट – इंगेजिंग यंग माइंड्स कार्यक्रम में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के को-आर्डीनेटर कन्हैया आहूजा एवं अली सैयद भी उपस्थित थे। इस अवसर पर G-20 को लेकर क्विज समेत कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसके विजेताओं की घोषणा कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो. सुरेश ने की। व्याख्यानमाला से पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने सभी प्रतिनिधिमंडल और वक्ताओं का तुलसी का पौधा, शॉल और विश्वविद्यालय के प्रतीक चिन्ह से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. पी. शशिकला ने किया और आभार कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मणि नायर ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षक एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे।

युवा पत्रकार अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता की कमी को पूरा करें  – प्रो सचिन चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम भावी भविष्य  – श्री एस.टी. देवरे वसुधैव कुटुंबकम की भावना दुनियां में पहुंचा रहा है भारत – कुलपति प्रो के.जी. सुरेश जी-20 की अध्यक्षता से विकासशील देशों को लाभ मिलेगा  – ऑन्द्रे डिमेलो ज्वलंत मुद्दों और समस्याओं का समाधान कर…

जी-20 व्याख्यानमाला से भारत की अध्यक्षता के महत्व के बारे में बढ़ेगी विद्यार्थियों की समझ– कुलपति प्रो. केजी सुरेश

जी-20  व्याख्यानमाला से भारत की अध्यक्षता के महत्व के बारे में बढ़ेगी विद्यार्थियों की  समझकुलपति प्रो. केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट व्याख्यानमाला 17 जनवरी को, विदेश मंत्रालय, आरआईएस के सहयोग से बिशनखेड़ी के नवीन परिसर में होगा कार्यक्रम

आरआईएस के महानिदेशक प्रो.सचिन चतुर्वेदी, रिसर्च एडवायजरी काउंसिल के चेयरमैन एम्ब.एस.टी.देवरे,जेएलयू कुलपति प्रो. संदीप शास्त्री होंगे शामिल

भोपाल, 16 जनवरी, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 17 जनवरी को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के तहत आरआईएस और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से एक विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन होने जा रहा है। जी-20 (G-20) युनिवर्सिटी कनेक्ट इंगेजिंग यंग माइंड नाम से आयोजित व्याख्यानमाला में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश का स्वागत उद्बोधन होगा। आरआईएस के महानिदेशक प्रो.सचिन चतुर्वेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आरआईएस की रिसर्च एडवारजरी काउंसिल के चेयरमैन एम्ब.एस.टी.देवरे व्याख्यानमाला में अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। वहीं जागरण जेकसिटी युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संदीप शास्त्री भी कार्यक्रम में विशेष रुप से शामिल होंगे।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश  ने आयोजन के संबंध में कहा कि यह G-20 व्याख्यानमाला पत्रकारिता विश्वविद्यालय में होना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम में हमने शहर के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित किया है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा G20 को लेकर क्विज समेत कई प्रतियोगिताएं भी विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है जिससे G20 और भारत की अध्यक्षता के बारे में उनकी समझ बढ़े। इस व्याख्यानमाला के समन्वयक डॉ.मणिकंठन नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में यह आयोजन 17 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसे इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है। बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में शिफ्टिंग के बाद आरआईएस एवं विदेश मंत्रालय के सहयोग से यह पहला बड़ा आयोजन होने जा रहा है। केरल विश्वविद्यालय के बाद यूनिवर्सिटी कनेक्ट का दूसरा कार्यक्रम भारत में आयोजित किया जा रहा है।

जी-20  व्याख्यानमाला से भारत की अध्यक्षता के महत्व के बारे में बढ़ेगी विद्यार्थियों की  समझ– कुलपति प्रो. केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट व्याख्यानमाला 17 जनवरी को, विदेश मंत्रालय, आरआईएस के सहयोग से बिशनखेड़ी के नवीन परिसर में होगा कार्यक्रम आरआईएस के महानिदेशक प्रो.सचिन चतुर्वेदी, रिसर्च एडवायजरी काउंसिल के चेयरमैन एम्ब.एस.टी.देवरे,जेएलयू कुलपति प्रो.…