भारत में हिंदी में न्याय मिलना चाहिए : मनोज श्रीवास्तव

भारत में हिंदी में न्याय मिलना चाहिए : मनोज श्रीवास्तव

हमें अपनी भाषा में ही संचार करना चाहिये: कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर हुआ विशेष व्याख्यान

भोपाल, 14 सितम्‍बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर साहित्कार एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव का विशेष व्याख्यान हुआ। हिंदी हैं थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो केजी सुरेश ने की। प्रो शिवकुमार विवेक ने व्याख्यान के विषय पर विषय प्रवर्तन किया।

हिंदी राजभाषा से लोकभाषा विषय अपने विचार व्यक्त करते हुये मुख्य वक्ता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि संचार का अर्थ है उसकी भाषा में बातचीत करना। उन्होंने कहा की हमारे देश न्यायालय की भाषा अंगेजी है। जबकि आम बोलचाल की भाषा देश में हिंदी है। देश के लोगों को हिंदी भाषा में न्याय प्राप्त करने का अधिकार होना चाहिए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में हिंदी में न्याय मिलना चाहिये।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी भारतीय  भाषा में ही संचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास जब हिंदी में ही बहुत से शब्द हैं तो फिर हमें किसी दूसरी भाषा से शब्द लेने की जरुरत ही नहीं होना चाहिए। प्रो सुरेश ने भाषाई शुध्द्ता पर कहा कि इसका बहुत मजाक फ़िल्मों में ऊडाया जाता है, जो कि नहीं होना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप पत्रकारिता के विद्यार्थी हैं इसलिये  इस विषय में आपको सोचना होगा। कुलपति प्रो सुरेश ने हिंदी के प्रति हीन भावना छोड़ने की बात कहते हुये कहा कि लोग बोलते जरुर अंग्रेजी में हैं लेकिन सपने वे हिंदी में ही देखते हैं। छात्रों द्वारा इस अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अंत में पोस्टर,निबंध, स्लोगन, हिंदी प्रश्नोत्तरी के विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर साकेत दुबे की पुस्तक एवं विकल्प समाचार पत्र का के विशेष अंक का भी विमोचन किया गया। व्याख्यान के बाद आभार प्रदर्शन पत्रकारिता विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ राखी तिवारी ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विधार्थी शामिल हुए। कार्यकम का संचालन डॉ अरुण कुमार खोबरे ने किया।

भारत में हिंदी में न्याय मिलना चाहिए : मनोज श्रीवास्तव हमें अपनी भाषा में ही संचार करना चाहिये: कुलपति प्रो केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर हुआ विशेष व्याख्यान भोपाल, 14 सितम्‍बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर साहित्कार एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव का…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जनजाति नायकों के योगदान पर कल राष्ट्रीय संगोष्ठी

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जनजाति नायकों के योगदान पर कल राष्ट्रीय संगोष्ठी

जनजातीय क्रांतिकारियों पर केंद्रित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगेगी

भोपाल, 14 सितम्‍बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन के संयोजक डॉ. आर डी त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्री अशोक शरण मुख्य अतिथि होंगे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज भवन के जनजातीय प्रकोष्ठ के विधि सलाहकार श्री विक्रांत सिंह कुमरे होंगे जबकि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली के सहायक निदेशक ऎश्री आर.के. दुबे वक्ता होंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ अविनाश वाजपेयी ने बताया कि इस अवसर जनजातीय क्रांतिकारियों पर केंद्रित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मामा माणिकचंद वाजपेयी सभागार में दोपहर 2 बजे होने वाले इस आयोजन में आजादी के अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रो डॉ श्रीकांत सिंह, शैक्षणिक संयोजक डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या, प्रशासनिक संयोजक प्रदीप डहेरिया भी उपस्थित रहेंगे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जनजाति नायकों के योगदान पर कल राष्ट्रीय संगोष्ठी जनजातीय क्रांतिकारियों पर केंद्रित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगेगी भोपाल, 14 सितम्‍बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन के संयोजक…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर होगा विशेष व्याख्यान

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर होगा विशेष व्याख्यान

पूर्व अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव होंगे मुख्य वक्ता

कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे अध्यक्षता

भोपाल, 13 सितम्बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर 14 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। “हिंदी हैं हम” थीम पर हिंदी- राजभाषा से लोकभाषा तक विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता साहित्यकार एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। प्रो. शिवकुमार विवेक इस आयोजन का समन्यव करेंगे। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. आरती सारंग ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियां जिसमें कविता, नाटक, नृत्य एवं कथा वाचन भी विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा। पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने जानकारी ने देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विद्यार्थियों के लिए 13 सितंबर को निबंध, स्लोगन, पोस्टर एवं हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर होगा विशेष व्याख्यान पूर्व अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव होंगे मुख्य वक्ता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे अध्यक्षता भोपाल, 13 सितम्बर, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर 14 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया…

जामवंत की भूमिका में होते हैं शिक्षक – कुलपति प्रो.के जी सुरेश

जामवंत की भूमिका में होते हैं शिक्षक – कुलपति प्रो.के जी सुरेश

शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों का कुलपति ने किया सम्मान

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह

सभी विभागों में पहुंचे कुलपति प्रो. केजी सुरेश

विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

भोपाल, 05 सितम्‍बर, 2022: हम सब शिक्षक जामवंत की भूमिका में है और जिस तरह जामवंत ने हनुमान जी को अपनी शक्ति का आभाष कराया था, वैसे ही हमें भी विद्यार्थियों के भीतर छिपी कौशल, खूबियों और प्रतिभाओं को सामने लाना होगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में ये विचार कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने व्यक्त किए। इस अवसर कुलपति प्रो. सुरेश ने  विश्वविद्यालय  अतिथि शिक्षकों, नियमित शिक्षकों एवं विभागाध्यक्षों का सम्मान किया। इसके बाद सभी विभागाध्यक्षों ने कुलगुरु प्रो. केजी सुरेश का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हम शिक्षक हैं और विद्यार्थियों के कैरियर, भविष्य एवं चरित्र का निर्माण करते हैं।  कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार तरक्की कर रहा है, उसमें आप सभी शिक्षकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। विश्विवद्यालय के शिक्षकों की प्रंशषा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम बनाने में सभी शिक्षक एवं सभी विभागाध्यक्षों ने बहुत मेहनत की है। यही वजह रही है कि हमने अपने विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत पाठ्यक्रम शुरु कर दिए। आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विशेष अधिकारी डॉ. अरुण खोबरे ने किया।

सभी विभागों में पहुंचे कुलपति प्रो. केजी सुरेश

विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

कुलपति प्रो. सुरेश व्यक्तिगत रुप से विश्वविद्यालय के सभी विभाग जिसमें जनसंचार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रकारिता, मीडिया प्रबंधन, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, न्यू मीडिया टैक्ननोलॉजी,पत्रकारिता, पुस्तकालय, कम्प्यूटर एवं संचार शोध पहुंचे एवं विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए। सभी विभागों में उनका स्वागत विद्यार्थियों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की बात कही। प्रो. सुरेश ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं अनुशासन से जीवन के हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि गुरु का कर्तव्य मार्ग दिखाना है, लेकिन चलना आपको है इसीलिए उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर आप सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं।

जामवंत की भूमिका में होते हैं शिक्षक – कुलपति प्रो.के जी सुरेश शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों का कुलपति ने किया सम्मान पत्रकारिता विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह सभी विभागों में पहुंचे कुलपति प्रो. केजी सुरेश विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स भोपाल, 05 सितम्‍बर, 2022: हम सब शिक्षक जामवंत की भूमिका में है और…

मीडिया अध्ययन ही नहीं, रचनात्मक कार्यों से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें छात्राएं : कुलपति प्रो.केजी सुरेश

मीडिया अध्ययन ही नहीं, रचनात्मक कार्यों से भी अपनी  प्रतिभा का प्रदर्शन करें छात्राएं : कुलपति प्रो.केजी सुरेश

एमसीयू कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी की कार्यशाला

भोपाल, 27 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के शाहपुरा त्रिलंगा स्थित कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी बनाने की कार्यशाला आयोजित की  गयी। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यशाला में कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए एक से बढ़कर एक मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमाओं का निर्माण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने छात्राओं की प्रतिभा को जमकर सराहा। उन्होंने कहा छात्राएं सिर्फ मीडिया अध्ययन ही नहीं करें बल्कि रचनात्मक कार्यों से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इसी तरह करते रहे। प्रो. सुरेश ने कहा कि छात्राएं किसी विशेष क्षेत्र में सीमित न रहे बल्कि यदि उनके पास किसी भी तरह का हुनर, कौशल है तो उसे भी उन्हें प्रदर्शित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विश्वविद्यालय द्वारा आगे भी लगातार जारी रहेंगी, जिससे उनका सर्वांगिण विकास हो सके। उद्बोधन के पश्चात कुलपति प्रो. सुरेश ने श्रेष्ठ प्रतिमाओं का निर्माण करने वाली प्रतिभावान एवं कुशल छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया। पुरस्कार के बाद छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यशाला में चीफ वार्डन प्रो. कंचन भाटिया, डॉ. राकेश पांडेय, नीलिमा सिंह विशेष रुप से उपस्थित थे।

मीडिया अध्ययन ही नहीं, रचनात्मक कार्यों से भी अपनी  प्रतिभा का प्रदर्शन करें छात्राएं : कुलपति प्रो.केजी सुरेश एमसीयू कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी की कार्यशाला भोपाल, 27 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के शाहपुरा त्रिलंगा स्थित कन्या छात्रावास में मिट्टी के गणेश जी बनाने की कार्यशाला आयोजित की …

विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शनपर फिल्म मेकर्स संस्कार देसाई ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स

भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा “स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन” पर एक विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता फिल्म मेकर्स एवं इंडियन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन एसोसिएशन के महासचिव श्री संस्कार देसाई थे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की। अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. सुरेश ने हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का सिनेमा अध्ययन विभाग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में तीन दिन का राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध फिल्म स्टार अक्षय कुमार, समेत कई बड़े फिल्म स्टार, निर्माता, निर्देशक आए थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के इस सिनेमा स्टडीज विभाग को अपने शानदार और अच्छे कार्य से और भी आगे लेकर जाना है। प्रो. सुरेश ने कहा कि अब सिर्फ मुंबई ही एक अकेला नहीं है, जहां फिल्में बनती हैं, बल्कि अब मध्यप्रदेश भी फिल्म हब बन गया है।

फिल्म मेकर श्री संस्कार देसाई ने कहा कि डाक्यूमेंट्री फिल्में बनाने के लिए सरकार भी मदद कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इसीलिए आपको भी जरुर बनाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर्स को भारतीय संस्कृति, परंपराओं को ध्यान में रखते हुए फिल्में बनाना चाहिए। श्री देसाई ने कहा कि सफल फिल्मों में अच्छी स्क्रिप्ट नहीं होती है। इसलिए हमें अच्छी स्क्रिप्ट पर फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऐसी डाक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं कि उनके बाद भी लोग उन्हें याद करें। फिल्मी संघर्ष पर उन्होंने कहा कि हर नवसीखिया और स्टार सभी संघर्ष से होकर गुजरते हैं। व्याख्यान में कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी एवं सिनेमा अध्ययन विभाग एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

विद्यार्थी सिनेमा सीखें और अच्छे फिल्म मेकर्स बनें – कुलपति प्रो. केजी सुरेश “स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन” पर फिल्म मेकर्स संस्कार देसाई ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा “स्पेशल लेक्चर ऑन डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन” पर एक विशेष लेक्चर का आयोजन किया…

स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का बड़ा योगदान रहा है – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का बड़ा योगदान रहा है – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू में 15 सितंबर को होगा आयोजन

भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एवं अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय में यह आयोजन किया जाएगा। राधेश्याम शर्मा सभागार में आयोजन से जुड़ी बैठक में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों को बड़ा योगदान रहा है। लेकिन कई जनजायकों का नाम आमजन को आज भी पता नहीं है। इस आयोजन से ऐसे लोग जनजाति नायकों के पराक्रम के बारे में जान सकेंगे। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि उन्हें खुशी है कि देश भर में जिन चुनिंदा विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उसमें हमारा पत्रकारिता विश्वविद्यालय भी शामिल है। कुलपति प्रो. सुरेश ने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को आयोजन को बड़े रुप में किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. उमाकुमारी(ओएसडी), श्रीबीएस रावत (विधि विशेषज्ञ), डॉ. दीपमाला रावत, (विषय विशेषज्ञ), श्री विनीत सिंह, (विधि सलाहकार) श्री तिलकराज जी, श्री अमृत प्रजापति, श्रीसौभाग सिंह, आजादी के अमृत महोत्सव के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह, एवं कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी एवं विश्वविद्यालय के के अधिकारी, शिक्षक विशेष रुप से उपस्थित थे। आपको बता दें कि 15 सितंबर के कार्यक्रम में जनजाति क्रांतिकारी नाम से इस पर बनी फिल्म भी दिखाई जाएगी। साथ प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का बड़ा योगदान रहा है – कुलपति प्रो. केजी सुरेश एमसीयू में 15 सितंबर को होगा आयोजन भोपाल, 26 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग…

एमसीयू के सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह, राहुल खड़िया और प्रोड्यूसर मनोज पटेल की फिल्में 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग और अवॉर्ड के लिए नामांकित

एमसीयू के सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह, राहुल खड़िया और प्रोड्यूसर मनोज पटेल की फिल्में 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग और अवॉर्ड के लिए नामांकित

भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में 22 से 26 अगस्त के बीच दिखाई जाएगी फिल्म कद’, ‘सरकारऔर रामानुजन’, विद्यार्थी ऋत्विक दास की फिल्म कल्पनाभी हुई है नामांकित

कुलपति प्रोकेजी सुरेश ने एमसीयू टीम को दी बधाई

भोपाल, 19 अगस्‍त,2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह, राहुल खड़िया और प्रोड्यूसर मनोज पटेल की फिल्में- कद, सरकार और रामानुजन, 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग और अवॉर्ड के लिए नामांकित हुई हैं। तीनों फिल्में का चयन फ्यूजन कैटगरि में हुआ है। वहीं, विद्यार्थी ऋत्विक दास की फिल्म ‘कल्पना’ का चयन फेस्टिवल की ‘आउट ऑफ बॉक्स’ कैटगरि में हुआ है। यह फिल्म फेस्टिवल 22 से 26 अगस्त तक भोपाल के रवींद्र भवन परिसर में होगा। राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव का आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य फिल्मों के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीक को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सिनेमा अध्ययन विभाग की स्थापना, चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फिल्म उत्सव का आयोजन एवं चलचित्र से जुड़े नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की श्रृंखला में यह एक और उपलब्धि है।

फिल्म ‘कद: हाइट डजन्ट मैटर’ लोगों को एक मनोविकार से बाहर निकालने का प्रयास है। कद ऊंचा हो, इसके लिए लोग स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाले प्रयोग भी कर रहे हैं। इस फिल्म में मानव कद को लेकर भ्रांतियों का निवारण किया गया है और बताया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर लोकेन्द्र सिंह बताते हैं कि शारीरिक कद को बढ़ाने की अपेक्षा लोगों को सामाजिक कद पर ध्यान देना चाहिए। हमने फिल्म में कद को लेकर शारीरिक, मानसिक और सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला है। हमारी यह कोशिश रही है कि लोग शारीरिक ऊंचाई को ही सबकुछ मानकर हतोत्साहित न हों बल्कि अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को ऊंचा करें। अटल बिहारी वाजपेयी, महात्मा गांधी, दीनदयाल उपाध्याय और सचिन तेंडुलकर से लेकर दुनिया में अनेक लोग हुए हैं जिनके शारीरिक कद छोटे हैं, लेकिन उनका सामाजिक कद इतना बड़ा है कि दुनिया के किसी भी कोने से वे दिखाई दे जाते हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीमती नीलम पटेल ने किया है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘कद’ को गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल-2021 में भी दिखाया गया था। फिल्म ने वहाँ काफी सराहना प्राप्त की थी। वहीं, मनोज पटेल की फिल्म ‘सरकार’ वैज्ञानिक डॉ महेंद्र लाल सरकार के जीवन पर केंद्रित है। डॉ सरकार ने स्वतंत्रता से पूर्व भारत में विज्ञान को बढ़ावा देने के प्रयास किये। जबकि राहुल खड़िया की फिल्म ‘रामानुजन : द मैन हू नो इन्फिनिटी’ एक डॉक्यू-ड्रामा फिल्म है, जो सुप्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर केंद्रित है। ऋत्विक दास की फिल्म ‘कल्पना’ भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला पर केंद्रित है, जो युवाओं को सपने देखने के लिए प्रेरित करती है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट एमसीयू के सहायक प्राध्यापक मुकेश चौरासे और विद्यार्थी जिया सिंह ने लिखी है। विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्रों की फिल्मों के चयन पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने प्रसन्नता जाहिर की है।

एमसीयू के सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह, राहुल खड़िया और प्रोड्यूसर मनोज पटेल की फिल्में 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग और अवॉर्ड के लिए नामांकित भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में 22 से 26 अगस्त के बीच दिखाई जाएगी फिल्म ‘कद’, ‘सरकार’ और ‘रामानुजन’, विद्यार्थी ऋत्विक दास की फिल्म ‘कल्पना’ भी…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया ध्वाजारोहण

एकता एवं देश प्रेम की भावना जगाता है तिरंगा – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

लघुफिल्म ‘तिरंगा’ एवं ‘भारत’ का हुआ प्रदर्शन, विकल्प के विशेषांक का किया गया विमोचन, फ्लेग एरिया, ड्रिल एरिया (कर्मभूमि बोर्ड) का हुआ अनावरण

भोपाल, 16 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने ध्वाजारोहण किया । इस अवसर एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा परेड की गई, इसके पश्चात कुलपति प्रो. सुरेश द्वारा एनसीसी फ्लेग एरिया, ड्रिल एरिया (कर्मभूमि बोर्ड) का अनावरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित किया गया। जहां विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के बच्चों ने अपने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया। काव्या यादव, आशी सोनकर, वाणी चौरासे, याना सुरेश ने अपनी प्रस्तुतियों एवं नृत्यों से जमकर तालियां बटोरीं। संबद्ध अध्ययन केंद्र की सुगम इंफोमेटिव की छात्रा श्रुति भोले ने भी समधुर गीत प्रस्तुत किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा बनाई गई दो लघुफिल्म ‘तिरंगा’ एवं ‘भारत’ का प्रदर्शन भी इस इस अवसर पर किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थियों की टोली “युवाज” द्वारा इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के बारे में बताते हुए कहा कि इसके पीछे एक सकारात्मक सोच है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमें यह संदेश देता है कि संकुचित विचारधारा, धर्म, मजहब, जाति से ऊपर उठकर हम सब एक हैं एवं देशप्रेम की भावना जगाता है। प्रो. सुरेश ने कहा कि कुछ चुनौतियां हैं लेकिन हम प्रतिबध्द हैं कि हम इनका समाधान कर लेंगे । उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि हमें देश को और आगे बढ़ाना है, ऊचाईयों पर लेकर जाना है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि यदि हम सब मिलकर ऐसा करते हैं तो हमारे देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा।

 कुलपति प्रो केजी सुरेश ने खचाखच भरे गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में कहा कि पूरा विश्वविद्यालय जल्द ही बिशनखेड़ी में शिफ्ट में होगा। प्रो. सुरेश ने कहा कि इसकी शुरुआत उन्होंने 14 अगस्त को स्वयं यहां शिफ्ट होकर कर दी है। उन्होंने कहा कि नए परिसर में स्थानांतरण होगा तो कुछ नए मानक भी हम स्थापित कर पाएंगे। हमें कुछ ऐसा करना होगा कि दूसरे विश्वविद्यालय हमारे द्वारा बनाए गए मानकों को फॉलों करें। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय द्वारा एनईपी के तहत 7 नए पाठ्यक्रम शुरु किए गए हैं। हमारे यहां डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक प्रदान की जा रही है। इस तरह विश्वविद्यालय का कद पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है। प्रो. सुरेश ने कहा कि कहा कि हमने सिनेमा अध्ययन विभाग भी शुरु किया गया है, जिसमें आठवां नया पाठ्यक्रम शुरु किया गया है । प्रो. सुरेश ने कहा कि नए पाठ्यक्रमों की शीट पूरी तरह से भर गई है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच होती है तो कैंपस प्लेसमेंट बढ़ते हैं, और हम हमेशा सकारात्मक सोच के साथ इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, प्रो. शिवकुमार विवेक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा निकाले गए “विकल्प” अमृत महोत्सव के विशेषांक का विमोचन मान. कुलपति प्रो. केजी सुरेश, कुलसचिव डॉ. मनीष माहेश्वरी, आजादी के अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्थाओं एवं विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न् प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विजेता विद्यार्थियों अनुकुमारी, गगन परमार, सचीन आनंद, अभिनव शुक्ला, रुचि टिक्कू, अरुणिमा, अनुपम तिवारी, शुभम कुमार आदि को पुरस्कृत किया गया।

विश्वविद्यालय के संबंद्ध अध्ययन केंद्रों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया एवं संस्थाओं में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी भी शामिल हुए। सांध्यकालीन पाठ्यक्रमों के योग प्रशिक्षण श्री देवेंद्र शर्मा एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर योग भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मनीष माहेश्वरी, आजादी के अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, अतिथि शिक्षक, उनके परिजन एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया ध्वाजारोहण एकता एवं देश प्रेम की भावना जगाता है तिरंगा – कुलपति प्रो. केजी सुरेश लघुफिल्म ‘तिरंगा’ एवं ‘भारत’ का हुआ प्रदर्शन, विकल्प के विशेषांक का किया गया विमोचन, फ्लेग एरिया, ड्रिल एरिया (कर्मभूमि बोर्ड) का हुआ अनावरण भोपाल, 16…

मातृभाषा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ मिशन का एक महत्वपूर्ण माध्यम : चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग

मातृभाषा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ मिशन का एक महत्वपूर्ण माध्यम : चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग

एक भारत श्रेष्ठ भारत देश की एकता, अखंडता और उत्कृष्ट भारत मिशन है :  कुलपति केजी सुरेश

भारत खड़ा हो रहा है और श्रेष्ठ हो रहा है : श्री गोलक बिहारी राय

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की  संगोष्ठी सम्पन्न

भोपाल, 08 अगस्‍त, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग थे, वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के संगठन महामंत्री श्री गोलक बिहारी राय थे। सेमिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के जी सुरेश ने की।  संगोष्ठी में पूर्व आइपीएस एवं मंच के मप्र इकाई के अध्यक्ष श्री एसके राऊत, एवं एएफआरसी के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र कान्हेरे, आईआईएमसी के प्रो अनिल सौमित्र भी उपस्थित थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि मातृभाषा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ मिशन का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। भारत के पास पर्यावरण संरक्षण की चुनौती का समाधान है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत का दर्शन आत्मसात करना ही पर्याप्त है। जिस समाज ने ऐसा कर लिए वहां पर्यावरण समृद्ध रहेगा। श्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जो एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में करने जा रहा है, इसके लिए टेक्स्टबुक प्रिंट हो रही हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो केजी सुरेश ने कहा कि घर_घर तिरंगा अभियान एक प्रभावी मिशन है, जिसे देश में सफल होते हम देख रहे हैं। इसकी सफलता यह बताती है कि भारत के लोग भारतीय और राष्ट्रीयता को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को हमे और सफल बना है। प्रो सुरेश ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत देश की एकता, अखंडता और उत्कृष्ठ भारत मिशन है।  कश्मीर देश की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण कड़ी है, हमारी संसद न केवल भारत के हिस्से वाले कश्मीर अपितु गिलगिट बाल्टिस्तान और पाक अतिक्रमित  कश्मीर को भी भारत का अभिन्न के रूप में अंगीकार और घोषित कर चुकी है।

कुलपति प्रो सुरेश ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए क्षेत्रीय विविधता वाले लोगों को आपस में जोड़ना आवश्यक है, जिससे हम एक दूसरे की संस्कृति, रहन सहन के साथ सामंजस्य और समरसता बड़ा सकें। विविधता प्राकृतिक है, हमारी सभी क्षेत्रीय संस्कृति में मूल रूप से एकरुपता है, जिसे समझने की आवश्यकता है। हमारे अंदर के राष्ट्र तत्व को समझने का अवसर है, इसमें हम अपने आचरण और कृतित्व से अवश्य सफल होंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के संगठन महामंत्री व मुख्य वक्ता श्री गोलक बिहारी राय ने कहा भारत खड़ा हो रहा है, श्रेष्ठ हो रहा है, और 1971 में इसकी नीव पड़ चुकी थी। उन्होंने अपने उद्बोधन में चीन और पाकिस्तान की जमकर खबर ली। श्री राय ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में चल रहे आंदोलन और तेज संघर्ष की बात कही। चीन, तिब्बत विवाद, चीन के कब्जे, विश्व में व्यापार और संसाधनो पर बुरी नजर और  इसकी साजिश के बारे में बताया।

वर्तमान में भारत एक साथ कई चुनौतियों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अलगाववाद, आतंकवाद, नक्सलवाद/माओवाद लेकिन ये सभी समस्याएं अब कमजोर हो रही हैं, भारत आज वैचारिक संघर्ष में भी घिर रहा है। ऐसी ही चुनौती यूरोप की भी है, वहां भी उदारवाद के बाद अब राष्ट्रवाद पुनर्जीवित हो रहा है।

एएफआरसी के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र कान्हेरे ने कहा कि देश तब मजबूत होगा जब हमारे पास फ़ौजी ताकत हो, लोकतंत्र हो, प्रेस की आजादी हो, आर्थिक सम्पन्नता हो, आपस में प्रेम भाईचारा हो, हमारे देश में यह सब कुछ है। उन्होंने कहा कि विचारों में भिन्नता हो सकती है लेकिन देशहित में, व्यापक हित में,  बुनियादी चीजों में असहमति नहीं होना चाहिये। डॉ कान्हेरे ने  कहा कि जब आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी तो हम श्रेष्ठ भारत बनेंगे।

श्री एसके राऊत ने कहा कि मंच का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के बारे में जागृति पैदा करना है। इस अवसर पर आईआईएमसी के प्रो अनिल सौमित्र की पुस्तक संचार एवं समाज शास्त्र का विमोचन भी किया गया।

मातृभाषा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ मिशन का एक महत्वपूर्ण माध्यम : चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग एक भारत श्रेष्ठ भारत देश की एकता, अखंडता और उत्कृष्ट भारत मिशन है :  कुलपति केजी सुरेश भारत खड़ा हो रहा है और श्रेष्ठ हो रहा है : श्री गोलक बिहारी राय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण…