पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नये परिसर में स्थापित होगा ‘सामुदायिक रेडियो कर्मवीर’

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नये परिसर में स्थापित होगा ‘सामुदायिक रेडियो कर्मवीर’

केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को दिया सामुदायिक रेडियो कर्मवीर की स्थापना के लिए नियति पत्र

विश्व रेडियो दिवस पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा, रीवा परिसर में भी स्थापित करेंगे सामुदायिक रेडियो

भोपाल, 13 फरवरी, 2022: विश्व रेडियो दिवस के प्रसंग पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को विशनखेड़ी में नवनिर्मित परिसर में सामुदायिक रेडियो ‘कर्मवीर’ की स्थापना के लिए नियति पत्र प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय की ओर से सामुदायिक रेडियो स्टेशन के लिए आवश्यक प्रक्रिया तेज कर दी गई है। यह सामुदायिक रेडियो न केवल विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि विशनखेड़ी क्षेत्र में विकास संचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने रीवा में तैयार हुए नवनिर्मित परिसर में भी सामुदायिक रेडियो स्थापित करने की बात कही है।

एमसीयू का नया परिसर विशनखेड़ी में 50 एकड़ में बनकर तैयार है। विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने और विकास संचार का बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय प्रशासन ने नये परिसर में सामुदायिक रेडियो की स्थापना के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय में आवेदन किया था। जिस पर सरकार ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए विश्वविद्यालय को ‘नियति पत्र’ प्रदान कर दिया है। विश्वविद्यालय में स्थापित होनेवाले सामुदायिक रेडियो का नाम स्वतंत्रता सेनानी एवं महान संपादक पंडित माखनलाल चतुर्वेदी के सुप्रसिद्ध समाचारपत्र ‘कर्मवीर’ पर रखा गया है। इस कम्युनिटी रेडियो के प्रारंभ होने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी रेडियो के कार्यक्रम निर्माण से लेकर उसके प्रसारण एवं व्यवहारिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। चूँकि सामुदायिक रेडियो से प्रसारित सामग्री शिक्षाप्रद और जन-जागृति के स्वभाव की होती है, इसलिए कर्मवीर से प्रसारित सामग्री का सकारात्मक प्रभाव विशनखेड़ी की ग्रामीण जनता पर भी पड़ेगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय द्वारा इसका कंटेंट तैयार कराया जाएगा।

विश्व रेडियो दिवस के प्रसंग पर केंद्र सरकार से प्राप्त ‘नियति पत्र’ की जानकारी साझा करते हुए कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि ‘कर्मवीर सामुदायिक रेडियो’ की स्थापना विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगी। विद्यार्थियों के साथ ही आसपास के क्षेत्र को इसका सीधा लाभ मिलेगा। हम प्रयास कर रहे हैं कि रीवा में प्रारंभ हुए नवनिर्मित परिसर में भी सामुदायिक रेडियो की स्थापना हो। इसके लिए विश्वविद्यालय जल्द ही सूचना प्रसारण मंत्रालय को आवेदन देगा। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में पॉडकास्टिंग एवं लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ‘आई-रेडियो कर्मवीर’ भी शुरू किया है।

इसलिए मनाते हैं विश्व रेडियो दिवस:

कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि आज भी रेडियो को सबसे प्रभावी संचार माध्यम माना जाता है। पॉडकास्ट के माध्यम से एक बार फिर रेडियो जैसे श्रव्य माध्यम का प्रभाव लोगों को समझ आ रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व रेडियो दिवस मनाए जाने की शुरुआत 2012 में की गयी थी। स्पेन रेडियो एकेडमी ने वर्ष 2010 में पहली बार 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाये जाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद वर्ष 2011 में यूनेस्को के सदस्य राज्यों द्वारा इसे घोषित किया गया और 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे अपनाया गया था। इसके बाद यूनेस्को ने पहली बार 13 फरवरी 2012 को विश्व रेडियो दिवस मनाया।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नये परिसर में स्थापित होगा ‘सामुदायिक रेडियो कर्मवीर’ केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को दिया सामुदायिक रेडियो कर्मवीर की स्थापना के लिए नियति पत्र विश्व रेडियो दिवस पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा, रीवा परिसर में भी स्थापित करेंगे सामुदायिक रेडियो भोपाल,…

समाजहित में हो पेटेंट का उपयोग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

समाजहित में हो पेटेंट का उपयोग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘बौद्धिक संपदा अधिकार’ पर कार्यशाला का आयोजन, पेटेंट और कॉपीराइट पर चर्चा

भोपाल, 08 फरवरी, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘हाऊ टू गेन फ्रूटफुल एंड आईपीआर इम्पावरमेंट’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि पेटेंट बहुत ही महत्वपूर्ण है और शोधार्थी और प्राध्यापकों को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। यदि हमें विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनानी है तो हमें गुणवत्तापूर्ण शोध पर ध्यान देना होगा।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि पेटेंट उपयोगी हो, कमर्शियल हो और विश्वविद्यालय को भी इसका लाभ अवश्य मिले। इस अवसर पर कंप्यूटर एवं अनुप्रयोग विभाग के अध्यक्ष  प्रो. सीपी अग्रवाल ने कहा कि जिसके अंदर  रचनात्मकता है, जिज्ञासा है उसके लिये इस क्षेत्र में अनेक अवसर हैं। वहीं, आइपीआर रिसर्चर श्री तन्मय अग्रवाल ने आईपीआर की बारीकियों पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो हम सोच सकते हैं, वह कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक पेंटिंग पर भी कॉपीराइट किया जा सकता है। वरिष्ठ शोधार्थी एवं संकाय डॉ. कमल उप्रेति ने कहा कि यदि आपके पास इनोवेशन है तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पेटेंट का विधिवत परीक्षण होता है।

संचालन कर रहे प्रो. मनीष माहेश्वरी ने बौद्धिक संपदा और रचनात्मक उत्पादन पर कहा कि योग्य और प्रतिभावान लोगों की हर जगह जरुरत है। आभार प्रदर्शन सह-प्राध्यापक डॉ. सुनीता द्विवेदी ने किया। कार्यशाला में कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के अध्यक्ष, शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

समाजहित में हो पेटेंट का उपयोग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘बौद्धिक संपदा अधिकार’ पर कार्यशाला का आयोजन, पेटेंट और कॉपीराइट पर चर्चा भोपाल, 08 फरवरी, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘हाऊ टू गेन फ्रूटफुल एंड आईपीआर इम्पावरमेंट’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में कुलपति…

माखनलालजी ने सभी भूमिकाओं में राष्ट्रीय चेतना का किया जागरण : श्री अच्युतानंद मिश्र

माखनलालजी ने सभी भूमिकाओं में राष्ट्रीय चेतना का किया जागरण : श्री अच्युतानंद मिश्र

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी माखनलालजी की लेखनी : प्रो. केजी सुरेश

प्रखर संपादक एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि के प्रसंग पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में वार्षिक राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन

भोपाल, 31 जनवरी, 2022: दादा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्र के अलावा कुछ सोचते ही नहीं थे। उन्होंने कवि, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी, अपने सभी रूपों एवं भूमिकाओं में राष्ट्रीय चेतना का जागरण करने का कार्य किया। यह विचार सुप्रसिद्ध पत्रकार एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री अच्युतानंद मिश्र ने व्यक्त किए। वे माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्य तिथि के प्रसंग पर 31 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता ऑनलाइन उपस्थित थे। व्याख्यान का आयोजन एमसीयू ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि माखनलालजी की लेखनी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी।

‘माखनलालजी के कृतित्व में राष्ट्रीय चेतना के स्वर’ विषय पर अपने उद्बोधन में श्री अच्युतानंद मिश्र ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी पर गांधीजी का ही नहीं अपितु बाल गंगाधर तिलक का भी बहुत प्रभाव था। उनकी पत्रकारिता में इसकी झलक दिखती है। माखनलालजी का जीवन दर्शन राष्ट्रीयता को समर्पित था। श्री मिश्र ने कहा कि भरतपुर के आयोजन में माखनलालजी ने पत्रकारिता के सिद्धांतों की रूपरेखा प्रस्तुत की। यहीं उन्होंने सबसे पहले पत्रकारिता के प्रशिक्षण हेतु संस्थान की संकल्पना प्रस्तुत की थी। उनका मानना था कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाले पत्रकारों का प्रशिक्षण आवश्यक है। दादा माखनलालजी ने अपनी कलम से कभी समझौता नहीं किया।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि व्यापक राष्ट्र हित क्या है, आज के साहित्यकारों को इसका विचार करना चाहिए। सरकारों की नीतियों की आलोचना की जा सकती है लेकिन भारतीय सेना के पराक्रम पर प्रश्न चिन्ह खड़े करने पर राष्ट्रहित के प्रश्न उपस्थित होते हैं।

कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि दादा माखनलालजी बिल्कुल स्पष्ट थे कि उनकी कलम को क्या लिखना है। महात्मा गांधी को कोरा राजनीतिज्ञ, स्वामी विवेकानंद को कोरा संन्यासी और माखनलालजी को कोरा साहित्यकार या पत्रकार कहकर उनका ठीक मूल्यांकन नहीं किया जा सकता। कुलपति प्रो. सुरेश ने महात्मा गांधीजी का स्मरण करते हुए कहा कि गांधीजी इस सदी के महान संचारकों में शामिल हैं। गांधीजी ने अपनी पत्रकारिता से समाज को दिशा देने का काम किया।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती इंदिरा दांगी ने कहा कि माखनलालजी के उल्लेख के बिना हिन्दी साहित्य पर विमर्श नहीं किया जा सकता। हमारे यहां साहित्य के लिए जीवन बोध को प्रमुखता दी गई है। लेकिन नए साहित्य में जीवन बोध और राष्ट्रीय चेतना के स्वर कम हुए हैं। कई कविताएं तो भारत विरोध में लिखी जा रही हैं। हम राष्ट्रीय पर्वों पर महान कवियों की रचनाओं की जगह ऐसी कविताओं को उल्लेखित कर रहे हैं, जो भारतीयता की विरोधी हैं। श्रीमती दांगी ने माखनलालजी की कविताओं का पाठ करके बताया कि उनकी कविताओं में राष्ट्रीय चेतना का स्वर तीव्र है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में साहित्यकारों ने ऐसा वातावरण बना दिया कि लोक मंगल की कविताएं लिखने वालों को साहित्य से बाहर ही कर दिया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि आज हमें माखनलालजी चतुर्वेदी नहीं मिलते। इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है कि साहित्य में कैसे फिर से सांस्कृतिक चेतना का स्वर आएगा।

विषय प्रवर्तन करते हुए एडजंक्ट प्रोफेसर शिवकुमार विवेक ने कहा कि माखनलालजी को जानना भारत को जानने जैसा है। एक माखनलालजी के भीतर तीन व्यक्तित्व थे और तीनों का प्रखर स्वर राष्ट्रीय था। साहित्य के साथ ही पत्रकारिता उनके राष्ट्रीय भाव की वाहनी थी।

इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग की विद्यार्थियों द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी पर केंद्रित प्रायोगिक समाचार पत्र विकल्प के ‘पुण्य स्मरण विशेषांक’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरीकर और आभार ज्ञापन कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने किया। कार्यक्रम में विभागध्यक्ष, शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।

माखनलालजी ने सभी भूमिकाओं में राष्ट्रीय चेतना का किया जागरण : श्री अच्युतानंद मिश्र देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी माखनलालजी की लेखनी : प्रो. केजी सुरेश प्रखर संपादक एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि के प्रसंग पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में वार्षिक राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन भोपाल, 31 जनवरी, 2022: दादा माखनलाल चतुर्वेदी…

विश्वविद्यालय का कार्य समाज को जागरूक करना : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

विश्वविद्यालय का कार्य समाज को जागरूक करना : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

जनरेशन गैप ने बच्चों के पालन-पोषन को बना दिया है दोषपूर्ण : डॉ. विशेष गुप्ता

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों के अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन

भोपाल, 28 जनवरी, 2022: बच्चों के अधिकार विषय पर आयोजित कार्यशाला में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि बाल शोषण बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। जागरूकता से ही इसका समाधान निकल सकता है। चिंता से उठकर चिन्तन करने के लिये यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यूनिसेफ के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन किया गया। कार्यशाला में रीवा के पत्रकार शामिल हुए।

कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य शिक्षा और शोध के साथ ही समाज को जागरूक करना भी होता है। उन्होंने बच्चों के खेलने के अधिकार पर कहा कि बच्चों को खेलने का भी पूरा अधिकार है जिस पर बातचीत कम हो रही है। कुलपति ने रीवा परिसर में ‘ग्रामीण पत्रकारिता’ पर प्रारंभ किये गए पाठ्यक्रम के महत्व पर भी बात की।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि जनरेशन गैप ने बच्चों के पालन-पोषण को दोषपूर्ण बना दिया है। बच्चे से परिवार संवाद नहीं कर रहे हैं। बच्चों के लिए परिवार की भी जिम्मेदारी है लेकिन हम लोगों ने सरकारों पर ही सारी जिम्मेदारी डाल दी है। डॉ. गुप्ता ने जेजे ऐक्ट के बारे मे भी बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को बच्चों से जुड़े मुद्दों पर लिखते समय कुछ जरूरी बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिये। कार्यशाला के अंत में संयोजक डॉ. मणि नायर ने आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला में यूनिसेफ के अधिकारी अनिल गुलाटी, प्रोजेक्ट समन्वयक अंकित पांडे, रीवा परिसर के प्रभारी दीपेन्द्र बघेल, बृजेन्द्र शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, निदेशक एएसआई प्रो. मनीष माहेश्वरी, डीन अकादमिक प्रो. पी. शशिकला, प्रो. पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. राखी तिवारी सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय का कार्य समाज को जागरूक करना : कुलपति प्रो. केजी सुरेश जनरेशन गैप ने बच्चों के पालन-पोषन को बना दिया है दोषपूर्ण : डॉ. विशेष गुप्ता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों के अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन भोपाल, 28 जनवरी, 2022: बच्चों के अधिकार विषय…

प्रगति के पथ पर अग्रसर है एमसीयू : प्रो केजी सुरेश

प्रगति के पथ पर अग्रसर है एमसीयू : प्रो केजी सुरेश

फ़िल्म निर्माता श्री अशोक शरण ने किया फ़िल्म पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में गणतंत्र दिवस का आयोजन

भोपाल, 27 जनवरी, 2022: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि आज एक सपना साकार हो रहा है, जो इस विश्वविद्यालय के संस्थापकों एवं पूर्व कुलपतियों ने देखा था। विश्वविद्यालय के पास अब आधुनिक परिसर है। रीवा में भी सबसे सुंदर, आकर्षक और सुविधाजनक परिसर बनकर तैयार है। एमसीयू ने 73वां गणतंत्र दिवस बिशनखेड़ी स्थित अपने नए परिसर में मनाया। नये परिसर में यह विश्वविद्यालय का पहला औपचारिक कार्यक्रम था।

गणतंत्र दिवस आयोजन के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि एमसीयू निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारे यहां इस वर्ष विद्यार्थियों का रिकॉर्ड प्रवेश हुआ। पहली बार हमने 1 लाख विद्यार्थियों का लक्ष्य पार किया। देशभर के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग में भी हमने स्थान बनाया है। ‘चित्र भारती राष्ट्रीय लघु फ़िल्म फेस्टिवल’ के चौथे संस्करण का आयोजन भी विश्वविद्यालय में होने जा रहा है। इस राष्ट्रीय महत्व के आयोजन में देश के नामचीन फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस परिसर ने हमारे सामने नये लक्ष्य भी प्रस्तुत किये हैं। हमें नैक ग्रेडिंग और केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर कदम बढ़ाने हैं। हम सबके प्रयास से एमसीयू सबके लिए अनुकरणीय बनेगा।

कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि सिर्फ अधिकारों के बारे में बात करना अपने उस संविधान के साथ नाइंसाफी है जो कर्तव्यों की भी बात करता है। यह बात सही है कि अभी भी बहुत लोगों को मूलभूत अधिकार नहीं मिल सके हैं। उनको मूलभूत अधिकार तभी मिलेंगे जब हम सब मिलकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण लेना है और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रख्यात फ़िल्म निर्माता श्री अशोक शरण ने कहा कि विश्वविद्यालय का नया परिसर फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त है। मैं घोषणा करता हूँ कि जल्द ही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को केंद्र में रखकर फ़िल्म बनाऊंगा। फ़िल्म में इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण भूमिकाएं देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्री शरण की उपस्थिति में विश्वविद्यालय में हाल ही में प्रारम्भ हुए फ़िल्म पत्रकारिता के स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम का भी औपचारिक उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने ‘मेरा देश-मेरा गणतंत्र’ वीडियो संदेश पुरस्कार प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार कपिल मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार राखी पेशवानी एवं दिव्या रघुवंशी, तृतीय पुरस्कार शोभित सिंह और अभिषेक पांडेय ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका ‘मीडिया मीमांसा’ के नये अंक का विमोचन हुआ। साथ ही पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के प्रायोगिक समाचार पत्र ‘विकल्प’ का भी विमोचन किया गया। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एवं संपादक पंडित माखनलाल चतुर्वेदी पर केंद्रित फ़िल्म ‘पुष्प की अभिलाषा’ की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। योग के विद्यार्थियों एवं अन्य के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर यूजीसी के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार भी किया गया। मंच पर विश्वविद्यालय स्तर पर गठित स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. श्रीकांत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरीकर ने किया।

प्रगति के पथ पर अग्रसर है एमसीयू : प्रो केजी सुरेश फ़िल्म निर्माता श्री अशोक शरण ने किया फ़िल्म पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में गणतंत्र दिवस का आयोजन भोपाल, 27 जनवरी, 2022: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश…

नये परिसर में एमसीयू मना रहा है गणतंत्र दिवस

नये परिसर में एमसीयू मना रहा है गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस पर नये परिसर में एमसीयू का पहला औपचारिक कार्यक्रम

विशनखेड़ी में लगभग 50 एकड़ में बनकर तैयार है नया परिसर

भोपाल, 25 जनवरी, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से गणतंत्र दिवस का आयोजन विशनखेड़ी स्थित नये परिसर में किया जाएगा। लगभग 50 एकड़ में निर्मित नये परिसर में एमसीयू का यह पहला औपचारिक कार्यक्रम है। प्रशासन और विद्यार्थी जोर-शोर से अपनी तैयारियां कर रहे हैं। कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन की अंतिम तैयारियों की बैठक ली और कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।  

एमसीयू के नये परिसर में 26 जनवरी को कुलपति प्रो. केजी सुरेश सबसे पहले झंडावंदन करेंगे और अपना संबोधन देंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से आधुनिक सुविधाओं, तकनीक एवं उपकरणों से सुसज्जित सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इनमें गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटक सहित अन्य प्रस्तुतियां शामिल हैं। एमसीयू के नवनिर्मित सभागार में एक समय में 850 व्यक्ति बैठ सकते हैं। वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थी लघु नाटिका के माध्यम से कोरोना के प्रति जन-जागरूकता लाने की तैयारी कर रहे हैं। ‘मेरा देश-मेरा गणतंत्र’ विषय पर वीडियो सन्देश प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को भी कुलपति की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं, त्रैमासिक शोध पत्रिका ‘मीडिया मीमांसा’ के नये अंक और पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों की ओर से प्रायोगिक समाचार पत्र ‘विकल्प’ के गणतंत्र विशेषांक का विमोचन भी किया जायेगा। इसे साथ ही दादा माखनलाल चतुर्वेदी पर विद्यार्थियों द्वारा बनायी गई लघु फिल्म की स्क्रीनिंग भी सभागार में की जाएगी।

फिल्म पत्रकारिता पाठ्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन:

इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक श्री अशोक शरण इस सत्र से शुरू किये गए फिल्म पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे।

कवरेज एवं कार्यक्रम में सादर आमंत्रण:

अपने नये परिसर में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का यह पहला औपचारिक कार्यक्रम है। इस आयोजन में आप सादर आमंत्रित हैं। साथ ही कवरेज हेतु प्रतिनिधि भेजने हेतु भी आग्रह है।

नये परिसर में एमसीयू मना रहा है गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस पर नये परिसर में एमसीयू का पहला औपचारिक कार्यक्रम विशनखेड़ी में लगभग 50 एकड़ में बनकर तैयार है नया परिसर भोपाल, 25 जनवरी, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से गणतंत्र दिवस का आयोजन विशनखेड़ी स्थित नये परिसर में किया…

50 एकड़ में बने नये परिसर में एमसीयू मनाएगा गणतंत्र दिवस

50 एकड़ में बने नये परिसर में एमसीयू मनाएगा गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस पर नये परिसर में एमसीयू का पहला औपचारिक कार्यक्रम

विशनखेड़ी में लगभग 50 एकड़ में बनकर तैयार है नया परिसर

भोपाल, 23 जनवरी, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से गणतंत्र दिवस का आयोजन विशनखेड़ी स्थित नये परिसर में किया जाएगा। लगभग 50 एकड़ में निर्मित नये परिसर में एमसीयू का यह पहला औपचारिक कार्यक्रम है। प्रशासन और विद्यार्थी जोर-शोर से अपनी तैयारियां कर रहे हैं। कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों की बैठक ली और कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। कुलपति ने मध्यप्रदेश आवासीय एवं अधोसंरचना मंडल के आयुक्त श्री भरत यादव के साथ हाल ही में निर्माणाधीन परिसर का निरीक्षण भी किया है।

एमसीयू के नये परिसर में 26 जनवरी को कुलपति प्रो. केजी सुरेश सबसे पहले झंडावंदन करेंगे और अपना संबोधन देंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से आधुनिक सुविधाओं, तकनीक एवं उपकरणों से सुसज्जित सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इनमें गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटक सहित अन्य प्रस्तुतियां शामिल हैं। एमसीयू के नवनिर्मित सभागार में एक समय में 850 व्यक्ति बैठ सकते हैं। वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थी लघु नाटिका के माध्यम से कोरोना के प्रति जन-जागरूकता लाने की तैयारी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की एनएसएस की इकाई ने वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने के प्रयास किए हैं। यूजीसी के निर्देशों के अनुसार गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार भी किया जायेगा।

‘मेरा देश-मेरा गणतंत्र’ प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार:

विश्वविद्यालय ने अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ‘मेरा देश-मेरा गणतंत्र’ विषय पर वीडियो सन्देश प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में एमसीयू के भोपाल स्थित मुख्य परिसर के साथ ही रीवा, खंडवा और दतिया परिसर के विद्यार्थी भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के आयोजन में कुलपति की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा।

दादा माखनलाल चतुर्वेदी पर बनी लघु फिल्म की स्क्रीनिंग:

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जब देश अपने नायकों को याद कर रहा है तब एमसीयू के विद्यार्थियों ने भी स्वतंत्रतासेनानी एवं प्रख्यात पत्रकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी को अपने अंदाज में स्मरण किया है। उन्होंने दादा माखनलाल चतुर्वेदी पर एक लघु फिल्म का निर्माण किया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके साथ ही त्रैमासिक शोध पत्रिका ‘मीडिया मीमांसा’ के नये अंक का विमोचन भी कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। आयोजन में कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

50 एकड़ में बने नये परिसर में एमसीयू मनाएगा गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस पर नये परिसर में एमसीयू का पहला औपचारिक कार्यक्रम विशनखेड़ी में लगभग 50 एकड़ में बनकर तैयार है नया परिसर भोपाल, 23 जनवरी, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से गणतंत्र दिवस का आयोजन विशनखेड़ी स्थित नये परिसर…

मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा एवं रोजगार के लिए होंगे विशेष प्रयास : प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू और एमईएससी के मध्य एमओयू

मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा एवं रोजगार के लिए होंगे विशेष प्रयास : प्रो. केजी सुरेश

भोपाल, 14 जनवरी, 2022: पत्रकारिता एवं संचार के क्षेत्र में पाठ्यक्रम अद्यतन, कौशल विकास और विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और मीडिया एंड इंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल नईदिल्ली (एमईएससी) के मध्य एमओयू हुआ है। एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश और एमईएससी के सीईओ श्री मोहित सोनी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि इस एमओयू का लाभ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं के विद्यार्थियों को मिलेगा।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एमईएससी के साथ हुए एमओयू के माध्यम से हम पत्रकारिता एवं संचार के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस एमओयू का उद्देश्य मीडिया शिक्षा को और अधिक उन्नत करना है। एमईएससी के विषय विशेषज्ञों के साथ मिलकर मीडिया के विद्यार्थियों के अनुकूल नये पाठ्यक्रम विकसित किये जायेंगे ताकि मीडिया क्षेत्र की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को शिक्षित किया जाए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 1600 संस्थाओं के विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन के लिए भी पाठ्यक्रम विकसित किये जायेंगे। मध्यप्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी इन संस्थाओं के विद्यार्थी हैं। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि इसके साथ ही एमईएससी के माध्यम से विद्यार्थियों मीडिया से जुड़े विविध क्षेत्रों में रोजगार दिलाने के भी प्रयास होंगे। साथ ही विद्यार्थियों को उद्यमी बनाने पर भी ध्यान दिया जायेगा। इस अवसर पर एमईएससी के सीईओ श्री मोहित सोनी ने कहा कि यह एमओयू एक मील का पत्थर साबित होगा

एमसीयू और एमईएससी के मध्य एमओयू मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा एवं रोजगार के लिए होंगे विशेष प्रयास : प्रो. केजी सुरेश भोपाल, 14 जनवरी, 2022: पत्रकारिता एवं संचार के क्षेत्र में पाठ्यक्रम अद्यतन, कौशल विकास और विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं…

Special Initiatives for Rural Student Education and Employment of Madhya Pradesh: Prof. KG Suresh

Special Initiatives for Rural Student Education and Employment of Madhya Pradesh: Prof. KG Suresh

Bhopal, 14 January 2022: An MoU has been signed between Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication and Media and Entertainment Skill Council New Delhi (MESC) with the objective of updating curriculum, skill development and providing employment opportunities to students in the field of journalism and communication. An MOU was signed by  MCU Vice Chancellor Prof. KG Suresh and MESC CEO Mohit Soni.

Vice Chancellor Prof. Suresh said that the benefit of this MoU will be given to the students of the university and its affiliated educational institutions.

He  also said that through the MoU signed with MESC on the auspicious occasion of Makar Sankranti, we will try to connect the students with the innovations happening in the field of journalism and communication. The aim of this MoU is to further upgrade media education. In collaboration with the subject experts of MESC, new curricula for media students will be developed so that the students are educated keeping in mind the present and future needs of the media sector.

He said that courses would also be developed for skill upgradation of students of about 1600 institutions affiliated to the university. Students from remote rural areas of Madhya Pradesh are the students of these institutions. Vice Chancellor Prof. Suresh also assured that with this, efforts will also be made to provide employment to the students in various fields related to media through MESC.

Along with this, attention will also be given to make students entrepreneurs. Speaking on the occasion, Mr. Mohit Soni, CEO, MESC said that this MoU will prove to be a milestone.

Special Initiatives for Rural Student Education and Employment of Madhya Pradesh: Prof. KG Suresh Bhopal, 14 January 2022: An MoU has been signed between Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication and Media and Entertainment Skill Council New Delhi (MESC) with the objective of updating curriculum, skill development and providing employment opportunities to students…

स्वामी विवेकानंद के सपने जैसा हो ‘2047 में मेरे सपनों का भारत’

स्वामी विवेकानंद के सपने जैसा हो 2047 में मेरे सपनों का भारत

एमसीयू में विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल, 12 जनवरी, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती प्रसंग पर भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ‘मेरे सपनों का भाषण 2047’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत को लेकर जो सपना बुना था, उसे साकार करने का समय आ गया है।

कार्यक्रम के उद्घाटन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती को हम राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। स्वामीजी का मानना था कि राष्ट्र निर्माण का कार्य युवा शक्ति ही कर सकती है। युवा अगर ठान ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं। इस अवसर पर विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के नायक हैं। विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल शिक्षक डॉ. जया सुरजानी और श्री लोकेन्द्र सिंह ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

भाषण प्रतियोगिता के साथ ही एनएसएस इकाई ने रेड रिबन क्लब के सौजन्य से ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया। दोनों ही प्रतियोगिताओं के साथ एनएसएस की इकाई ने युवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की है। युवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास भी किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के स्वयंसेवक अखिलेश शर्मा ने किया। एमसीयू की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह अवास्या ने आभार व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाती है। लगभग सभी विद्यार्थी स्वामी विवेकानंद को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक प्रवीण कुमार कुशवाहा, सुप्रिया पाण्डेय, राखी पेशवानी, आशीष पटेल, अदिति रावत और वर्षा शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद के सपने जैसा हो ‘2047 में मेरे सपनों का भारत’ एमसीयू में विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल, 12 जनवरी, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती प्रसंग पर भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता…