राजनीति नहीं, विकास हो प्राथमिक – श्री गिरिजाशंकर

राजनीति नहीं, विकास हो प्राथमिक – श्री गिरिजाशंकर

पत्रकारिता इतिहास, लेकिन बिखरे हुए मोती की तरह : कुलपति प्रो.सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर की पुस्तकों पर चर्चा

भोपाल, 11 मई, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर की पुस्तक ‘समकालीन राजनीति मध्यप्रदेश’ एवं ‘चुनावी राजनीति मध्यप्रदेश’ पर चर्चा का आयोजन किया गया। पुस्तकालय विभाग द्वारा राधेश्याम शर्मा सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर ने अपनी पुस्तक पर चर्चा करते हुए कहा कि जो तथ्य चुनावी मुद्दों का प्रभावित करते हैं, उन तथ्यों को उन्होंने अपनी पुस्तक में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि इसमें उनके द्वारा किसी पत्रकार की पुस्तक या अखबारों में छपने वाली खबरों, कतरनों से अलग हटकर तथ्यात्मक आधार पर पुस्तक को लिखा है। श्री गिरिजा शंकर ने आजादी के पहले एवं बाद में मध्यप्रदेश की राजनीति को पुस्तक चर्चा के दौरान बहुत ही रोचकता एवं गंभीरता के साथ बताया।

राजनीति पर बात करते हुए श्री गिरिजाशंकर ने कहा कि आज राजनीति प्राथमिकता हो गई है जबकि विकास को प्राथमिकता होना चाहिए था। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि चुनाव में प्रबंधन होना बहुत जरूरी है एवं प्रबंधन से ही चुनाव जीते जाते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़े कुछ रोचक किस्से भी सुनाए। श्री गिरिजा शंकर ने कहा कि यदि लोकतंत्र को मजबूत करना है तो युवाओं, महिलाओं एवं किसानों के सशक्तिकरण से पहले नेताओं का सशक्तिकरण किया जाना आवश्यक है बाकी सभी का सशक्तिकरण अपने आप हो जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने श्री गिरिजाशंकर की दोनों पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश की राजनीति को जानना-समझना है तो इन पुस्तकों को अवश्य पढ़ना चाहिए। प्रो. सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता एक इतिहास है लेकिन बिखरे हुए मोती की तरह है। उन्होंने कहा इन मोतियों को इकट्ठा किया जाना बहुत आवश्यक है। प्रो. सुरेश ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत 75 वर्षों में प्रदेश की राजनीति में क्या-क्या हुआ इसे लिखने की आवश्यकता है। उन्होंने श्रुति एवं स्मृति की बात करते हुए कहा कि हम संतुष्टि में जीवन जीने वाले संतुष्ट प्राणी रहे हैं, यही वजह रही कि हमने कई चीजों का दस्तावेजीकरण नहीं किया।

राजनीति नहीं, विकास हो प्राथमिक – श्री गिरिजाशंकर पत्रकारिता इतिहास, लेकिन बिखरे हुए मोती की तरह : कुलपति प्रो.सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर की पुस्तकों पर चर्चा भोपाल, 11 मई, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर की पुस्तक ‘समकालीन राजनीति मध्यप्रदेश’…

प्रार्थना सही नहीं होगी तो उत्तर भी सही नहीं होगा : डॉ. उमा शंकर पांडे

प्रार्थना सही नहीं होगी तो उत्तर भी सही नहीं होगा : डॉ. उमा शंकर पांडे

भोपाल, 09 मई, 2022: डाटा जर्नलिज्म में पहली चुनौती है कि सोर्स क्या है? डाटा कहाँ से लाएं? इसका समाधान है– डिजिटल रिसोर्स और सबसे आसान तरीका है गूगल। लेकिन गूगल बाबा के दरबार में अर्जी कैसे लगाई जाए? प्रार्थना सही नहीं होगी तो उत्तर भी सही नहीं मिल पाएगा। गूगल पावर टिप्स, सही सवाल पूछना यह बस एक छोटा सा भाग है डाटा जर्नलिज्म का। यह बात डॉ. उमा शंकर पांडे ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय डाटा जर्नलिज्म कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में कही। एमसीयू में विद्यार्थियों को डेटा जर्नलिज्म के प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय डेटा जर्नलिज्म कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

जून-जुलाई में भी ऐसे सत्रों का आयोजन किया जाएगा : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि इंडस्ट्री और एकेडमिक्स कहीं ना कहीं संपर्क सूत्र में नहीं रह पाते हैं। विद्यार्थी फील्ड के लिए तैयार हो इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर विभिन्न विषयों पर लगातार प्रायोगिक सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। जून-जुलाई में भी ऐसे सत्रों का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थी इंडस्ट्री में जाकर काम कर सकें।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, संकाय सदस्य, तकनीकी स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। ऑनलाइन माध्यम से रीवा, दतिया एवं खंडवा परिसर के प्रभारी, संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी जुड़े। उक्त कार्यशाला का आयोजन नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यशाला संयोजक एवं विश्वविद्यालय की डीन अकैडमिक प्रो. डॉ. पी. शशिकला ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्राओं रितिका, मानसी तिवारी एवं कीर्ति खंडेलवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक श्री मनोज कुमार धुर्वे ने किया।

प्रार्थना सही नहीं होगी तो उत्तर भी सही नहीं होगा : डॉ. उमा शंकर पांडे भोपाल, 09 मई, 2022: डाटा जर्नलिज्म में पहली चुनौती है कि सोर्स क्या है? डाटा कहाँ से लाएं? इसका समाधान है– डिजिटल रिसोर्स और सबसे आसान तरीका है गूगल। लेकिन गूगल बाबा के दरबार में अर्जी कैसे लगाई जाए? प्रार्थना…

कंप्यूटर के साथ ही अब मीडिया के पाठ्यक्रम भी चला सकती हैं सम्बद्ध अध्ययन संस्थाएं : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

कंप्यूटर के साथ ही अब मीडिया के पाठ्यक्रम भी चला सकती हैं सम्बद्ध अध्ययन संस्थाएं : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न, जबलपुर संभाग के कटनी, मंडला, नरसिंहपुर जिलों के निदेशकों ने लिया भाग

भोपाल, 07 मई, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा जबलपुर में सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं के निदेशकों के लिये शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की। कार्यशाला में जबलपुर संभाग के कटनी, मंडला, नरसिंहपुर एवं जबलपुर जिलों की सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं के निदेशक शामिल हुए।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि छात्र हित हमारे लिये सर्वोपरि है। इसलिए विद्यार्थियों को केंद्र में रखकर संस्थाएं कार्य करें। प्रो. सुरेश ने निदेशकों से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल का जमाना है। तकनीक रोज बदल रही है इसलिए संस्थाओं और उनके निदेशकों को अपडेट रहना चाहिए।

कुलपति ने इस अवसर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि सम्बद्ध अध्ययन संस्थाएं अब कंप्यूटर के पाठ्यक्रम के साथ ही मीडिया के कोर्स भी शुरु कर सकती हैं। इसी तरह मीडिया की संस्थाएं भी कंप्यूटर चला सकती हैं। दोनों पाठ्यक्रम एक साथ उसी जगह पर चला सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने संस्थाओं और छात्रों को प्रोत्साहित करने और अकादमिक उन्नयन के लिये बेस्ट स्टूडेंट और बेस्ट स्टडी सेंटर के रूप में हर संभाग से एक-एक पुरस्कार भी दिये जाने की घोषणा की। कार्यशाला में स्टडी सेंटर के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यशाला में निदेशक एएसआई डॉ. मनीष माहेश्वरी, परीक्षा  नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक, संचार शोध विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका वर्मा, विशेष अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे, सहायक कुलसचिव श्री विवेक शाक्य ने प्रवेश, परीक्षा, शिकायत समेत विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बात की।

कंप्यूटर के साथ ही अब मीडिया के पाठ्यक्रम भी चला सकती हैं सम्बद्ध अध्ययन संस्थाएं : कुलपति प्रो. केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न, जबलपुर संभाग के कटनी, मंडला, नरसिंहपुर जिलों के निदेशकों ने लिया भाग भोपाल, 07 मई, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा जबलपुर में सम्बद्ध…

देश में आज भी सिनेमा के अच्छे स्कूल और कालेज नहीं : श्री अजित राय

देश में आज भी सिनेमा के अच्छे स्कूल और कालेज नहीं : श्री अजित राय

भारतीय सिनेमा पूरे विश्व में चर्चा का विषय : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘विश्व सिनेमा का वर्तमान’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

भोपाल, 04 मई, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा बुधवार को ‘विश्व सिनेमा का वर्तमान’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। वरिष्ठ फिल्म समीक्षक श्री अजित राय कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे और अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

इस अवसर पर वरिष्ठ फिल्म समीक्षक श्री अजित राय ने कहा कि हमारे देश को भी सिनेमा का हब बनाना चाहिए। सिनेमा शिक्षा की वर्तमान दशा को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे देश में इसके लिये अच्छे स्कूल और कॉलेज नहीं हैं। सिनेमा के पठन-पाठन की भी बहुत कमी है। श्री राय ने पश्चिम के शिक्षा केंद्रों के बारे में कहा कि वहां इसमें राजनीति नहीं होती इसलिए वो हमसे आगे हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि आजकल भारतीय सिनेमा पूरे विश्व में चर्चा का विषय है। ओटीटी के आने के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि बड़े पर्दे का भविष्य खतरे में है लेकिन केजीएफ-2, आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स जैसी फ़िल्मों ने बता दिया कि सिनेमा देखने का आनंद बड़े पर्दे पर है। प्रो. सुरेश ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा फिल्म की शिक्षा के लिए सिनेमा अध्ययन विभाग खोला गया है और सपना है कि यह विभाग भारत का सबसे अच्छा फिल्म विभाग बने। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य फिल्म शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाना है। कुलपति ने कहा यदि कोई फिल्म अच्छी बनी है तो उसे हमें अवश्य देखना चाहिए, इसमें भाषा की बाध्यता नहीं होना चाहिए।

विशेष व्याख्यान का संचालन सिनेमा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने किया। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

देश में आज भी सिनेमा के अच्छे स्कूल और कालेज नहीं : श्री अजित राय भारतीय सिनेमा पूरे विश्व में चर्चा का विषय : कुलपति प्रो केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘विश्व सिनेमा का वर्तमान’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन भोपाल, 04 मई, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन…

विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना में भरे रंग, गायन और नृत्य में भी दिखाई प्रतिभा

विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना में भरे रंग, गायन और नृत्य में भी दिखाई प्रतिभा

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव ‘प्रतिभा–2022’ में विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन

भोपाल, 23 अप्रैल, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2022 के अंतर्गत 23 अप्रैल को रंगोली, कार्टून निर्माण, क्विज, एकल नृत्य, एकल गायन (पाश्चात्य व भारतीय), कैरम एवं शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रंगोली प्रतियोगिता का विषय ‘मेरी कल्पना’ रहा, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच को प्रकट किया। रंगोली के माध्यम से विद्यार्थियों ने सर्वधर्म सद्भाव और प्रकृति संरक्षण जैसे संदेश दिए।

प्रतिभा-2022 के दूसरे चरण में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिताएं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्टून निर्माण में  ‘मोबाइल कल्चर’ विषय पर विद्यार्थियों व्यंग्यचित्र बनाकर बताया कि मोबाइल ने हमारे जीवन में गैर-जरूरी स्थान भी बना लिया है। प्रतिभागियों ने व्यंग्य चित्रों के माध्यम से सन्देश देने का प्रयास किया कि हमें मोबाइल का सीमित और सदुपयोग करना चाहिए।

इसके साथ ही एकल नृत्य सेमी-क्लासिकल में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखकर न केवल दर्शकों ने बल्कि निर्णायकों ने भी सराहना की। वहीं, एकल गायन में भारतीय एवं पाश्चात्य, दो प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। सुरों का सरगम बहाकर प्रतिभागियों ने जमकर तालियाँ बटोरीं। जबकि खेल-कूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आयोजित कैरम और शतरंज में रोचक मुकाबले देखने को मिले। कैरम में कंप्यूटर विभाग के विद्यार्थी रत्नेश यादव विजेता रहे जबकि जनसंचार विभाग के विद्यार्थी सचिन आनंद द्वितीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही शतरंज में जनसंचार विभाग के विद्यार्थी राहुल राजपूत ने बाज़ी मारी और दूसरे स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विद्यार्थी आकाश कुमार और तृतीय स्थान पर प्रबंधन विभाग के विद्यार्थी गौरव वर्मा रहे।

विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना में भरे रंग, गायन और नृत्य में भी दिखाई प्रतिभा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव ‘प्रतिभा–2022’ में विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन भोपाल, 23 अप्रैल, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2022 के अंतर्गत 23 अप्रैल को रंगोली, कार्टून निर्माण, क्विज, एकल नृत्य,…

आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है – प्रो. के.जी. सुरेश

आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है – प्रो. के.जी. सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय जनसपंर्क दिवस का आयोजन

भोपाल, 21 अप्रैल, 2022: आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है। आपके चहरे की मुस्कान, आपके हावभाव, आपकी बातचीत का तरीका ही आपको एक सफल जनसपंर्क अधिकारी के रूप में पहचान दिलाता है। हम दिन प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों से बहुत कुछ सीखते हैं। इनमें बहुत-सी बातें जनसंपर्क के बहुत-से कौशल भी सिखाती हैं। जनसंपर्क के विद्यार्थियों को चाहिए कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्थान की छवि निर्माण में भी अपना योगदान दें। इस दौरान वे मीडिया कवरेज, मीडिया के साथ रिश्ते बनाने जैसे गुणों को भी सीखें। अपने संस्थान की पीआर गतिविधियों से जुड़कर सबसे ज्यादा पीआर सीखा जा सकता है। विभिन्न संस्थाओं के लिए पीआर अभियान तैयार करना सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनिंग है। किसी इवेंट के दौरान अनेक लोगों से हमारा संबंध बनता है। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि ऐसे संबंध आजीवन संबंधों में परिवर्तित हो। राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर यह विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने व्यक्त किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विज्ञापन एवं जनसपंर्क विभाग की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कुलपति  प्रो. सुरेश ने कहा कि जनसंपर्क एवं कार्पोरेट कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। हम इस क्षेत्र के लिए विद्यार्थियों को सभी आवश्यक कौशल सिखायेंगे। इस दिशा में विश्वविद्यालय ने अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं से एमओयू करते हुए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। राष्ट्रीय जनसपंर्क दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क पाठयक्रम के विद्यार्थियों के साथ-साथ विज्ञापन एवं जनसपंर्क में रुचि रखनेवाले अन्य विभागों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। इस दौरान 10 विद्यार्थियों ने जनसपंर्क से जुडे विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य रूप से पॉलिटिकल पीआर, रूलर पब्लिक रिलेशन, पीआर इथीक्स, पीआर स्टंड, रोल ऑफ पीआर, पीआर कैंपेन जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। विज्ञापन एवं जनसपंर्क पाठयक्रम के पुरूषोतम झा, साक्षी श्रीवास्तव, वंदना गुरबानी, वर्तिका सिंह, नेहा मोर्य, ध्वनि दवे, श्रेयशी सोभना, शैली जैन, ज्हान्वी कश्यप एवं श्रीराम पाण्डेय ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसपंर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने एवं समन्वय विभाग की शिक्षिका डॉ. जया सुरजानी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या एवं तुषार भोसले ने किया। इस दौरान विभाग के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है – प्रो. के.जी. सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय जनसपंर्क दिवस का आयोजन भोपाल, 21 अप्रैल, 2022: आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है। आपके चहरे की मुस्कान, आपके हावभाव, आपकी बातचीत का तरीका ही आपको एक सफल जनसपंर्क अधिकारी के रूप में पहचान दिलाता है।…

शिक्षा से दूर होता है सामाजिक अन्याय : प्रो. खेमसिंह डहेरिया

शिक्षा से दूर होता है सामाजिक अन्याय : प्रो. खेमसिंह डहेरिया

कल्पनाओं को साकार करने वाले युगपुरुष थे बाबा साहब : प्रो. केजी सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन, आज 10:30 बजे पुष्पांजलि

भोपाल, 13 अप्रैल, 2022: बाबा साहब अंबेडकर मानते थे कि सामाजिक अन्याय को दूर करना है तो शिक्षा प्राप्त करनी होगी।जब तक आप शिक्षित नहीं होंगे, आगे नहीं बढ़ सकते। यह विचार अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. खेम सिंह डहेरिया ने व्यक्त किए। वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रसंग पर आयोजित स्मृति व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा बाबा साहब ऐसे युगपुरुष थे जो कल्पनाओं को यथार्थ पर उतारने में भरोसा रखते थे। संविधान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति–जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से किया गया।

‘बाबा साहब का शिक्षा दर्शन’ विषय पर प्रो. खेमसिंह डहेरिया ने कहा कि बाबा साहेब ने सिर्फ अनुसूचित जाति–जनजाति के लिए काम नहीं किया, अपितु सबके हित के लिए अपना जीवन लगाया। प्रो. डहेरिया ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया के साथ ही उन सब कानूनों का उल्लेख किया, जो बाबा साहब के प्रयास से तैयार और लागू हुए। शिक्षा के आधार पर ही वे यह सब कर पाए।  प्रो. डहेरिया ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बाबा साहब के योगदान की अधिक चर्चा नहीं होती। एक निष्ठावान एवं समर्पित पत्रकार के रूप में उनके योगदान पर विमर्श किया जाना चाहिए। बाबा साहब ने समाचार पत्रों का भी प्रकाशन किया, जिनमें मूकनायक, जनता और प्रबुद्ध भारत प्रमुख हैं। इन समाचार पत्रों के माध्यम से भी उन्होंने समाज और देश को सुदृढ़ करने का कार्य किया। इन समाचार पत्रों में उनके लेखों को पढ़कर उनके विचारों की गहराई को समझ सकते हैं। उनका मानना था कि अच्छे विचारों को समाज तक पहुंचाने में समाचार पत्र मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।

प्रो. डहेरिया ने कहा कि जो कुछ बाबा साहब ने देखा–भोगा उसके आधार पर यथार्थ कठिनाइयों को पहचाना और उनका समाधान दिया। विपरीत परिस्थितियों के बीच बाबा साहब आगे बढ़े। उनका मतभेद किसी से नहीं था। उनका मानना था कि यदि सुविधाएं कुछ लोगों तक सीमित रहें तो उन्हें सुविधाएं नहीं बल्कि विशेषाधिकार कहना चाहिए। समाज में सुविधाएं सबके लिए समान रूप से उपलब्ध रहनी चाहिए।

प्रो. डहेरिया ने कहा कि बाबा साहब ने राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए गरीब, वंचित, महिलाओं और मजदूरों के हितों का संरक्षण करने वाले कानून बनाए। उन्होंने कहा कि कानून के माध्यम से सब समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। समाज में जागृति लाना आवश्यक है। समाज के सहयोग से ही सब बातें ठीक हो सकती हैं।

प्रो. डहेरिया ने कहा कि हिन्दू धर्म का नुकसान न हो इसलिए बाबा साहब ने उससे मिलते–जुलते बौद्ध धर्म को अपनाया। जबकि उस समय अन्य धर्म के प्रमुख बाबा साहेब को अपने धर्म में कनवर्ट करने के लिए खाली चेक तक प्रस्तुत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जीवन पर संत कबीर, गौतम बुद्ध और महात्मा फुले के जीवन चरित्र का गहरा प्रभाव रहा। उन्होंने तीनों को अपना गुरु माना और उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि बाबा साहब ने कहा कि हम सबसे पहले और आखिर में भारतीय हैं। बाबा साहब के इस मूल मंत्र को हम सबको सदैव याद रखना चाहिए। बाकी सब पहचान इस बड़ी पहचान में विलीन हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने नारा दिया– शिक्षा प्राप्त करो, संगठित हो और संघर्ष करो। इसमें उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता दी क्योंकि वे जानते थे शिक्षा के बिना संगठित हो गए तो उसका परिणाम सार्थक नहीं होगा। प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षक की भूमिकाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला है। बाबा साहब मानते थे कि एक शिक्षक ही परिवर्तन ला सकता है। वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी यही मानना है। इसलिए उसके केंद्र में भी शिक्षक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा के प्रसार के लिए अनेक प्रयोग किए। इसके लिए कई महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना भी की। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा, बाबा साहब कहते थे कि किसी भी समाज की प्रगति को मापने की सबसे बड़ी कसौटी है कि उस समाज में महिलाओं की क्या स्थिति है।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने कहा कि बाबा साहब का शिक्षा पर अधिक जोर था। शिक्षित व्यक्ति ही अपने अधिकारों को जान पाता है। एक शिक्षित व्यक्ति के हाथों में ही समाज को बदलने की ताकत होती है। उन्होंने कहा कि समाज में समानता लाने के लिए भी शिक्षा बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं विश्वविद्यालय के एससीएसटी सेल के संयोजक श्री प्रदीप डहेरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अपने जन्म के 130 वर्ष बाद भी बाबा साहब सामाजिक उत्थान के आधार बने हुए हैं। बाबा साहब गैर बराबरी के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा थे। वे एक सच्चे मानवतावादी थे। उनका संघर्ष समाज में समानता लाने के लिए था। बाबा साहब के विचारों से भाईचारे का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मत था कि शिक्षा मानव को प्रबुद्ध बनाने वाली होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डा. अरुण खोबरे ने किया और आभार ज्ञापन श्री ज्ञानेश्वर ढोके ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शिक्षा से दूर होता है सामाजिक अन्याय : प्रो. खेमसिंह डहेरिया कल्पनाओं को साकार करने वाले युगपुरुष थे बाबा साहब : प्रो. केजी सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन, आज 10:30 बजे पुष्पांजलि भोपाल, 13 अप्रैल, 2022: बाबा साहब अंबेडकर मानते थे…

एमसीयू में रासेयो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

एमसीयू में रासेयो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

भोपाल, 12 अप्रैल, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से 12 अप्रैल को रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, जिसका अच्छा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। दिल से जुड़ी बीमारियों और स्ट्रोक का ख़तरा भी कम होता है। रक्तदान करने के बाद शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है। जिससे शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं ज़्यादा बनती हैं और सेहत में सुधार आता है। इस दौरान स्वयंसेवकों ने रक्तदान को लेकर सारे मापदंडों पर चर्चा की साथ ही लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉ. ओपी श्रीवास्तव, विजय साहा, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या, स्वयंसेवक प्रवीण कुमार कुशवाहा, अखिलेश शर्मा, राखी पेसवानी, शैलजा त्रिपाठी, अभय वर्मा, साक्षी श्रीवास्तव, सुप्रिया पांडे, विवेक मालवीय, प्रांशुल, जगदीश, कृष्णा, अमन गुप्ता, डिंपल, श्रीओम, प्रखर, जायसी, आकाश, सचिन आनंद, आतिफ, अमन त्यागी, यस एवं राहुल राजपूत उपस्थित रहे।

आज डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती प्रसंग पर स्मृति व्याख्यान:

भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती प्रसंग पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 13 अप्रैल को अपराह्न 4:00 बजे ’बाबा साहब का शिक्षा दर्शन’ पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन है। मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. खेम सिंह डहेरिया होंगे और अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। वहीं, 14 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे ’पुष्पांजलि’ कार्यक्रम का आयोजन है।

एमसीयू में रासेयो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन भोपाल, 12 अप्रैल, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से 12 अप्रैल को रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय…

कला और कौशल के प्रदर्शन का मंच है ‘प्रतिभा’ : प्रो. केजी सुरेश

कला और कौशल के प्रदर्शन का मंच है प्रतिभा’ : प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू के वार्षिक उत्सव प्रतिभा–2022’ का आगाज

भोपाल, 09 अप्रैल, 2022: सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं के साथ 9 अप्रैल से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2022 का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस उत्सव का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह एक ऐसा मंच है, जहां विद्यार्थियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने ने कहा कि विद्यार्थियों को उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में शामिल होना चाहिए। परिणाम जो भी हो, हम अपना प्रयास 100 प्रतिशत ईमानदारी से करें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरती सारंग एवं कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेई उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक डॉ. सारंग ने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए इस वर्ष प्रतिभा के अंतर्गत सभी प्रतियोगिताएं शनिवार–रविवार को आयोजित होंगी। प्रतिभा–2022 में पहले दिन निबंध, कोलाज, वेबसाइट डिजाइन, पोस्टर निर्माण, लघु फिल्म के लिए स्टोरी बोर्ड लेखन, स्वरचित काव्यपाठ और संवाद–चर्चा (वाद–विवाद) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘विज्ञापन धूमिल करते हैं महिलाओं की छवि’ विषय पर संवाद–चर्चा में प्रतिभागियों ने पक्ष–विपक्ष में अपने विचार रखे। वहीं, स्वरचित काव्यपाठ में अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से प्रतिभागियों ने न केवल श्रोताओं की वाहवाही बटोरी बल्कि सामाजिक संदेश भी दिया।

कला और कौशल के प्रदर्शन का मंच है ‘प्रतिभा’ : प्रो. केजी सुरेश एमसीयू के वार्षिक उत्सव ‘प्रतिभा–2022’ का आगाज भोपाल, 09 अप्रैल, 2022: सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं के साथ 9 अप्रैल से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2022 का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश…

लोकहित और लोक कल्याण है पत्रकारिता का प्राण तत्व : प्रो. बल्देव भाई शर्मा

लोकहित और लोक कल्याण है पत्रकारिता का प्राण तत्व : प्रो. बल्देव भाई शर्मा

नये कंटेंट को सामने लाने के लिए डिजिटल मीडिया का करें उपयोग : प्रो. केजी सुरेश

देश की दिशा एवं दशा निर्धारित करती है पत्रकारिता : श्री आशुतोष तिवारी

मूर्धन्य पत्रकार, कवि एवं स्वतंत्रतासेनानी पं. माखनलाल चतुर्वेदी के जयंती प्रसंग पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्मृति व्याख्यान का आयोजन

भोपाल, 04 अप्रैल, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मूर्धन्य पत्रकार, कवि एवं स्वतंत्रतासेनानी पं. माखनलाल चतुर्वेदी के जयंती प्रसंग पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी और मुख्य वक्ता कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा थे और अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

‘पत्रकारिता का वर्तमान परिदृश्य’ विषय पर अपने उद्बोधन में प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता को यूरोपीय सांचे से बाहर निकालकर भारतीय सांचे में लाना चाहिए। भारत में उदन्त मार्तंड जब शुरू हुआ तो उसका ध्येय वाक्य था-“हिन्दुस्तानियों के हित के हेत”। प्रो. शर्मा ने कहा कि भारतीय हित, लोकहित और लोक कल्याण ही भारतीय पत्रकारिता के प्राण तत्व हैं। उन्होंने कहा कि मुनाफा कमाना भारत की पत्रकारिता का उद्देश्य नहीं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि गलत लोगों को कभी अपना आईकान न बनाएं। उन्होंने आज की पत्रकारिता पर दुख जताते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का क्षरण हो रहा है। प्रो. शर्मा ने कहा कि हमें मीडिया की जगह पत्रकारिता शब्द का ही उपयोग करना चाहिए। अपने वक्तव में उन्होंने तिलक, माखनलाल और अन्य महापुरुषों की पत्रकारिता के प्रेरक प्रसंगों का जिक्र किया।

वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने अध्क्षयीय उद्बोधन में दादा माखनलाल चतुर्वेदी को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे दादा की पत्रकारिता को पढ़कर उनसे पत्रकारिता के गुर सीखें। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से सदैव अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने कहा कि चारों तरफ कंटेंट ही कटेंट है। इसलिए चारों तरफ देखते रहिए। आज आपके पास सोशल मीडिया जैसा हथियार है उनका आपको सदुपयोग करना चाहिए। नये कंटेंट को सामने लाने के लिए डिजिटल मीडिया का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को कहा कि वे कुछ नया सीखें, नया करें, नई बात कहें।

इसके साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी ने दादा माखनलाल जी की पुष्प की अभिलाषा कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थियों से इस कविता से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के उद्देश्य को हमने सिर्फ नौकरी तक सीमित कर दिया है। जबकि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य ज्ञान है। शिक्षा वही है जो मुक्त करे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जो देश की दिशा और दशा तय करता है। इस क्षेत्र में जिम्मेदारी के साथ और भारतीय हितों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। इसके साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रो. श्रीकांत सिंह ने वर्तमान समय में पत्रकारिता में  आ रही गिरावट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज बाजारवाद का युग और पत्रकारिता बाजारवाद से प्रभावित हो रही है। इससे पूर्व इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग के  विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई दादा माखनलाल की फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

विश्वविद्यालय के खंडवा, रीवा, एवं दतिया परिसर में भी दादा माखनलाल जी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया। सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरीकर के संयोजन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक लोकेंद्र सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन श्री शलभ श्रीवास्तव ने किया।

लोकहित और लोक कल्याण है पत्रकारिता का प्राण तत्व : प्रो. बल्देव भाई शर्मा नये कंटेंट को सामने लाने के लिए डिजिटल मीडिया का करें उपयोग : प्रो. केजी सुरेश देश की दिशा एवं दशा निर्धारित करती है पत्रकारिता : श्री आशुतोष तिवारी मूर्धन्य पत्रकार, कवि एवं स्वतंत्रतासेनानी पं. माखनलाल चतुर्वेदी के जयंती प्रसंग पर…