Emoji has changed the definition of happiness and sorrow – Vice Chancellor Prof. KG Suresh

Emoji has changed the definition of happiness and sorrow – Vice Chancellor Prof. KG Suresh

Media Commission should be formed after New Media – Harsh Vardhan Tripathi

A three day Orientation 2021 program was organized in Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication

Bhopal, 08 December, 2021: Emojis today have changed the definition of happiness and sadness on social media. Vice Chancellor, Prof.KG Suresh said that  after the advent of new media and social media ,people have started sharing happiness and sadness through mobile emojis instead of visiting their families and friends. Expressing his concern he said that youngsters should not ascertain their worth by the number of followers they have on social media

Senior journalist and analyst, Harshvardhan Tripathi was the keynote speaker of the first session on the topic “Democracy and New Media”. While expressing his views, he said that if one follows a certain thought naturally one will have an inclination towards one side. He said that fair journalism is a myth. Shri Tripathi explained that there is no difference between digital media and social media. Shri Tripathi also spoke about the need for formation of a media commission after the advent of television media and new media .The session was coordinated by Assistant Professor Mr. Suryaprakash. The convener of the program and Head of Department of Journalism Dr. Rakhi Tiwari, Registrar Prof. Avinash Vajpayee, Heads of Departments, teachers and students of various departments were also present in the Orientation.

The second session was organized on the topic “The changing nature of TV journalism”. Well-known TV anchor and senior journalist Sushant Sinha was the keynote speaker for the session. He said that a lot of experiments have been done in television since its very inception and it continues even today. He spoke candidly on TRP and said that the audience is also responsible for what is being shown on television. Both good and bad things come on TV, it is the audience who has to decide what they want to watch. He also expressed his views on live TV reporting through the Taj attack in Mumbai. He also said that there is a difference between the content of Hindi channels and English channels. The session was coordinated by Asst. Prof. Dr. Arun Khobre.

The Additional General manager of NTPC Shri.  K.M Prashant was the keynote speaker for the third session of the Orientation Program and the topic of the session was Opportunities in Corporate Communication. He informed the students about the immense career opportunities in the field of Corporate Communication. He urged the students to improve their writing skills  and explore the opportunities in social media. He also stressed on the importance of hard work in electronic media and asked the students to work hard  and update themselves on a regular basis. The session was co-ordinated by Prof.Dr.Pavitra Shrivastava,HOD of Public Relations and Advertising department.

Senior journalist Shri. Shivkumar Vivek was the keynote speaker for the fourth session of the Orientation program and he expressed his views on Journalism of Madhya Pradesh. He said that the values and principles that the journalists and  editors of newspapers and magazines had in the past is rarely seen in today’s journalism. He said that the Journalism of Madhya Pradesh played a very important role in the country’s freedom struggle. He also asked the students to understand the Journalism of their state first and always be curious to gain more knowledge. The session was co-ordinated by Asst.Prof. Dr.Ranjan Singh.

Emoji has changed the definition of happiness and sorrow – Vice Chancellor Prof. KG Suresh Media Commission should be formed after New Media – Harsh Vardhan Tripathi A three day Orientation 2021 program was organized in Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication Bhopal, 08 December, 2021: Emojis today have changed the definition of…

पत्रकारिता के पाठ्यक्रमों में इतनी वैरायटी किसी विश्वविद्यालय में नहीं – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

पत्रकारिता के पाठ्यक्रमों में इतनी वैरायटी किसी विश्वविद्यालय में नहीं – कुलपति प्रो. केजी सुरेश

अच्छा पत्रकार बनना है तो संकल्प लें, महत्वाकांक्षा पालें  – पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर

पत्रकारिता में शस्त्रों से नहीं, शब्दों से लड़ाई होती है – प्रो. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री

सूचनाओं के संधारण से नहीं, मन और बुद्धि से आते हैं संस्कार – डॉ. सच्चिदानंद जोशी

डिजिटल मीडिया में अपार संभावनाएं – अभिजीत मजूमदार

पत्रकारिता में छोटे और सरल शब्द लिखें –  डॉ. शिरीष काशीकर

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उन्मुखीकरण 2021 कार्यक्रम का शुभारंभ

26 जनवरी को बिखनखेड़ी के नवीन परिसर में शुरु होगा विश्विविद्यालय – कुलपति प्रो.सुरेश

भोपाल, 07 दिसम्‍बर, 2021: हमारे विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के जितने विषय हैं, पाठ्यक्रमों में जितनी वैरायटी है उतनी देश के किसी भी विश्वविद्यालय में नहीं है। ये उन्मुखीकरण 2021 कार्यक्रम आप सभी विद्यार्थियों के लिए ही है, इसका आप सभी को लाभ उठाना चाहिए। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर के प्रथम सत्र में ये बात कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कही। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं वर्तमान मे संस्कृति मंत्रालय के सलाहकार प्रो.कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि वक्ता के रुप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर लड़ाई शस्त्रों से होती है, लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में लड़ाई शब्दों से होती है। उन्होंने कहा कि एक शब्द से अर्थ का अनर्थ हो सकता है इसीलिए शब्दों के चयन में बहुत सावधानी रखना चाहिए। शुभारंभ सत्र का संचालन पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. राखी तिवारी ने किया। मामा माणिकचंद्र वाजपेयी सभागार में हो रहे कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने इस अवसर नवीन विद्यार्थियों को खुशखबरी भी दी। उन्होंने 26 जनवरी के दिन बिशनखेड़ी स्थित विश्वविद्यालय के भव्य नए परिसर में जाने की घोषणा की। इसके साथ ही कुलपति प्रो. सुरेश ने 18, 19, 20 फरवरी को नए परिसर में आयोजित होने वाले चित्र भारती फिल्मोत्सव के आयोजन कि जानकारी दी, साथ ही विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने को भी कहा।

द्वितीय सत्र में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डा. सच्चिदानंद जोशी ने “मीडिया का संस्कार” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संस्कार सूचनाओं के संधारण से नहीं आते हैं, यह व्यक्ति के मन से, बुद्धि से आते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को श्रेष्टतम संस्कारों को आत्मसात करना चाहिए। डॉ. जोशी ने कहा कि संस्कार गुरु के सानिध्य से ही प्राप्त हो सकता है, अत: विद्यार्थी मन लगाकर अच्छी पुस्तकों का अध्यापन करें। उन्होंने कहा कि मीडिया का कोर्स, मेडिकल के कोर्स की तरह ही है। जैसे मेडिकल के कोर्स में शरीर का इलाज किया जाता है, वैसे ही पत्रकारिता में समाज में फैली अव्यवस्थाओं का ईलाज किया जाता हैं। इस सत्र का संचालन न्यू मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पी. शशिकला द्वारा किया गया।

तृतीय सत्र में “डिजिटल मीडिया आंत्रप्नोयरशिप” विषय पर Earshot media के संस्थापक एवं एडिटर इन चीफ अभिजीत मजूमदार ने डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में नई संभावनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज के बदलते युग में इस नए प्लेटफार्म में कैरियर की अपार संभावनाएं एवं अवसर हैं। श्री मजूमदार ने विद्यार्थियों को सदैव अपडेट रहने  की सलाह दी।  सत्र का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ) अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया।

प्रथम दिवस का चतुर्थ एवं अंतिम सत्र का विषय आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मीडिया की स्वर्णिम यात्रा” था। माधवराव सप्रे संग्रहालय,समाचार पत्र और अनुसंधान संस्थान भोपाल के संस्थापक निदेशक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर एवं भारतीय जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान अहमदाबाद के निदेशक डॉ. शिरीष काशीकर ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. काशीकर ने गुजराती समाचार-पत्र एवं पत्रकारों के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताया। पत्रकारिता के  नवागत विद्यार्थियों को उन्होंने गुरुमंत्र देते हुए कहा कि वे छोटे और सरल शब्द में लिखें। पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर जी ने विद्यार्थियों में उत्साह भरते हुए कहा कि यदि उन्हें एक अच्छा पत्रकार बनना है तो इसके लिए विद्यार्थियों को संकल्प लेना होगा। साथ ही इसके लिए उनको महत्वाकांक्षा भी जरुर पालना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आप सवाल पूछना सीख गए तो आप पत्रकार बन जाएंगे। श्रीधर  जी ने कहा कि सवाल पूछना ही पत्रकारिता है। उन्होंने नारद की पत्रकारिता पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा का नारद की पत्रकारिता का पहला उद्देश्य लोकमंगल था। सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की। सत्र का संचालन जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष जोशी द्वारा किया गया।

पत्रकारिता के पाठ्यक्रमों में इतनी वैरायटी किसी विश्वविद्यालय में नहीं – कुलपति प्रो. केजी सुरेश अच्छा पत्रकार बनना है तो संकल्प लें, महत्वाकांक्षा पालें  – पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर पत्रकारिता में शस्त्रों से नहीं, शब्दों से लड़ाई होती है – प्रो. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री सूचनाओं के संधारण से नहीं, मन और बुद्धि से आते हैं संस्कार…

आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप में एमसीयू के एनसीसी कैडेट का दबदबा

आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप में एमसीयू के एनसीसी कैडेट का दबदबा

भोपाल, 07 दिसम्‍बर, 2021: राष्ट्रीय कैडेट कोर, गुजरात और दमन दीप मुख्यालय द्वारा आयोजित आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप, राजपिपला में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर अभय पाण्डेय बेस्ट कैंप सीनियर हेतु नामित हुए। यह कैंप 27 नवम्बर, 2021 से 04 दिसम्बर 2021 तक गुजरात के नर्मदा जिले के राजपिपला में आयोजित किया गया। कैंप के अंतर्गत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर डैम, कर्जन डैम, और जुनाराज जंगल ट्रैक भी कैडेटस द्वारा किया गया।   

इस वर्ष राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा विभिन्न प्रकार के कैंप आयोजित किये गए। ये कैंप प्रत्येक कैडेट को प्रतिभा दर्शाने का मौका प्रदान करता है। इस वर्ष आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप के लिए एमसीयू की एनसीसी इकाई के सीनियर अंडर ऑफिसर अभय पाण्डेय का चयन मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट सीनियर के रूप में हुआ। आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप, राजपिपला में शानदार प्रदर्शन के कारण अभय पाण्डेय को कैंप के कर्नल नागेन्द्र पिल्लई, 20 गुजरात बटालियन नवसारी द्वारा सम्पूर्ण ट्रैकिंग कैंप के सीनियर के रूप में चुना गया। वहीं, इस आठ दिवसीय आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप हेतु मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट द्वारा विश्वविद्यालय के एएनओ लेफ्टिनेट मुकेश कुमार चौरासे का चयन डायरेक्टरेट के सभी 6 बटालियन के कैडेटस के मार्गदर्शन हेतु किया गया था। श्री चौरासे को उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशंसा पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया। कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्ति किया और दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।

आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप में एमसीयू के एनसीसी कैडेट का दबदबा भोपाल, 07 दिसम्‍बर, 2021: राष्ट्रीय कैडेट कोर, गुजरात और दमन दीप मुख्यालय द्वारा आयोजित आल इण्डिया ट्रैकिंग कैंप, राजपिपला में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर अभय पाण्डेय बेस्ट कैंप सीनियर हेतु नामित हुए। यह कैंप 27 नवम्बर, 2021…

एमसीयू में तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज से

एमसीयू में तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज से

भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से नवागत विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ‘उन्मुखीकरण’ कार्यक्रम का आयोजन 7, 8 और 9 दिसम्बर, 2021 को किया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय के सलाहकार प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और कुलपति प्रो. केजी सुरेश मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पद्धति से किया जा रहा है। रीवा, खंडवा और दतिया परिसर के विद्यार्थी एवं अन्य विद्यार्थी भी कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे।

तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मीडिया का संस्कार, डिजिटल मीडिया उद्यमिता, मीडिया की स्वर्णिम यात्रा, लोकतंत्र और नवीन मीडिया, टीवी पत्रकारिता का बदलता स्वरूप, कॉर्पोरेट संचार में अवसर, मीडिया, पत्रकारिता और साहित्य, मध्यप्रदेश की पत्रकारिता, आरटीआई और डाक्यूमेंट्री निर्माण कला जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा। उन्मुखीकरण कार्यक्रम को डॉ. सच्चिदानंद जोशी, श्री अभिजीत मजूमदार, डॉ. शिरीष काशीकर, श्री विजयदत्त श्रीधर, श्री हर्षवर्धन त्रिपाठी, श्री सुशांत सिन्हा, श्री केएम प्रशांत, डॉ. विकास दवे, प्रो. उमेश आर्य, श्री शिवकुमार विवेक, श्री विजय एस. जोधा और श्री उदय माहुरकर सहित अन्य विद्वान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का समन्वय पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी कर रही हैं।

एमसीयू में तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज से भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से नवागत विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ‘उन्मुखीकरण’ कार्यक्रम का आयोजन 7, 8 और 9 दिसम्बर, 2021 को किया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय के सलाहकार प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और कुलपति प्रो. केजी…

फिल्म प्रमोशन से आगे निकल चुकी है फिल्म मार्केटिंग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

फिल्म प्रमोशन से आगे निकल चुकी है फिल्म मार्केटिंग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा फिल्म मार्केटिंग पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘फिल्म मार्केटिंग’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन की प्रो. नंदिनी लक्ष्मीकांता उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान कुलगुरु प्रो. केजी सुरेश ने फिल्म मार्केटिंग के महत्व पर कहा कि फिल्म मार्केटिंग अब केवल फिल्म प्रमोशन तक ही सीमित नहीं है बल्कि फिल्म डिस्ट्रीव्यूशन, सेटेलाइट राइट्स, फाइनेंस से आगे निकल चुकी है। फिल्म में सभी प्रकार का कंटेंट होना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके इसके साथ ही उन्होंने फिल्म मार्केटिंग से जुड़े विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।

वहीं, प्रो. नंदिनी लक्ष्मीकांता ने बताया कि आज की फिल्मों की मार्केटिंग पर ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है। फिल्म मार्केटिंग तय करती है कि फिल्म चलेगी या नहीं। उन्होंने बताया कि आज भी हमारी फिल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान है एवं महिलाओं को फील्ड पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मनोरंजन उद्योग है जिसमें हिंदी सिनेमा के अलावा क्षेत्रीय भाषाएँ जैसे कन्नड, तेलुगु, तमिल, भोजपुरी आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय फिल्में अंग्रेजी के अलावा अन्य कई विदेशी भाषाओं में भी डब की जाती हैं एवं पसंद की जाती है। इससे भारतीय सिनेमा का बाजार तेजी से विकास कर रहा है।

कार्यक्रम में विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवित्र श्रीवास्तव जी ने बताया कि सिनेमा मनोरंजन के लिए बनता है। फिर आप उससे कितना सीखते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता का परिचय डॉ. जया सुरजानी ने किया, संचालन डॉ. गजेन्द्र सिंह अवास्या ने और आभार प्रदर्शन सुश्री अनिता सोनी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

फिल्म प्रमोशन से आगे निकल चुकी है फिल्म मार्केटिंग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा फिल्म मार्केटिंग पर विशेष व्याख्यान का आयोजन भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘फिल्म मार्केटिंग’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मणिपाल…

‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ पर विशेष व्याख्यान

‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की ओर 06 दिसंबर, 2021 को ‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मणिपाल अकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन कर्नाटक की प्रो. नंदिनी लक्ष्मीकांत ने जेंडर सेंसिटाइजेशन की बारीकियों पर बात की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

मुख्य वक्ता प्रो. नंदिनी लक्ष्मीकांत ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुरुष और स्त्री, दोनों के नज़रिए से जेंडर से जुड़े क़ानून और उनके उपयोग को बताया। उन्होंने शाब्दिक, अशाब्दिक, शारीरिक भाषा, भाव-भंगिमा और छूने के तौर-तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर हमें प्रोफेशनल्स आचार-व्यवहार का पालन करना चाहिए। लैंगिक भेद-भाव और लैंगिक शोषण के प्रति स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। प्रेजेंटेशन के बाद उन्होंने जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों की यह अतिरिक्त जिम्मेदारी है कि वे जेंडर सेंसिटाइजेशन के प्रति जागरूकता लायें। उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों में विशाखा दिशा-निर्देशों के अनुसार आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने इस तरह की समिति का गठन करके एक पहल की है। विश्वविद्यालय की यह समिति जेंडर सेंसिटाइजेशन की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष प्रो. पी. शशिकला ने विषय की प्रस्तावना रखी। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य एवं सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरिकर ने किया।

‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की ओर 06 दिसंबर, 2021 को ‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मणिपाल अकेडमी ऑफ़ हायर…

Special lecture on ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’

Special lecture on ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’

Bhopal, 06th December, 2021: A special lecture was organized by the Internal Complaints Committee (ICC) of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication on December 06, 2021 on the topic ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’. The chief guest ,Prof. Nandini Laxmikant of Manipal Academy of Higher Education, Karnataka spoke on the nuances of gender sensitization. The program was presided over by the Vice Chancellor, Prof. KG Suresh.

Keynote speaker Prof. Nandini Laxmikant, explained the gender related laws and their use from the point of view of both men and women. She explained verbal and nonverbal communication, body language, gestures and good and bad touch. She urged everyone to follow professional ethics at the workplace and create awareness for gender discrimination and sexual exploitation. The presentation was followed by a question answer session. On this occasion , the Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi University, Prof. KG Suresh said that it is the additional responsibility of the students of journalism to bring awareness about gender sensitization. He advocated that an Internal Complaints Committee should be constituted in all the institutions as per the Vishaka guidelines and informed that Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication has taken an initiative by constituting a committee which is working in the direction of gender sensitization. The chairman of the committee, Prof. P. Sasikala introduced the topic. The program was conducted by Shri Vivek Savrikar, a member of the committee and assistant registrar.

Special lecture on ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’ Bhopal, 06th December, 2021: A special lecture was organized by the Internal Complaints Committee (ICC) of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication on December 06, 2021 on the topic ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’. The chief guest ,Prof. Nandini…

विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा : प्रो. विनय कपूर मेहरा

विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा : प्रो. विनय कपूर मेहरा

भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021: अधिकांश विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा है। इसलिए साइबर अपराधों का सामना करने के लिए सभी देशों को एक साथ आना होगा। यह कहना है डॉ. बीआर अम्बेडकर नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. विनय कपूर मेहरा का। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में साइबर सिक्युरिटी पर आयोजित पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन संबोधित किया। इस एफडीपी का आयोजन विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग के ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ट्रेनिंग एंड लर्निंग के सहयोग से किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

प्रो. विनय कपूर मेहरा ने कहा कि भारत में साइबर सुरक्षा नीति वर्ष 2013 में सरकार द्वारा तैयार की गई। भारत में हमारे पास मुश्किल से 536 साइबर सुरक्षा केंद्र हैं जबकि चीन में यह 1 लाख से अधिक हैं। आज जबकि ऑनलाइन गतिविधि और अपराध बढ़ रहे हैं तब साइबर सुरक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों को रोकने के लिए वैश्विक नीति भी बनाये जाने की जरूरी है। सभी देशों को मिलकर इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि साइबर अपराध से निपटने के लिए साइबर साक्षरता बहुत महत्वपूर्ण है। साइबर अपराध के प्रति लोगों को सचेत करना पत्रकारिता से जुड़े लोगों का काम है। देश में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जो डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग तो करते हैं लेकिन इनके सम्बन्ध में अधिक जानकारी नहीं। इसलिए साइबर सुरक्षा के विषय में आमजन के बीच जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किये जाने चाहिए। एफडीपी में पहले दिन प्रख्यात साइबर लॉ विशेषज्ञ श्री पवन दुग्गल का भी व्याख्यान हुआ। इस अवसर पर कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एफडीपी की समन्वयक डॉ. सुनीता द्विवेदी ने किया और डॉ. रविमोहन शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा : प्रो. विनय कपूर मेहरा भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021: अधिकांश विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा है। इसलिए साइबर अपराधों का सामना करने के लिए सभी देशों को एक साथ आना होगा। यह कहना है डॉ. बीआर अम्बेडकर नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. विनय…

एमसीयू में 6 से 10 दिसम्बर तक ‘सायबर सुरक्षा’ पर पांच दिवसीय ऑनलाइन एफडीपी का आयोजन

एमसीयू में  6 से 10 दिसम्बर तक ‘सायबर सुरक्षा’ पर पांच दिवसीय ऑनलाइन एफडीपी का आयोजन

भोपाल, 05 दिसम्बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग की ओर सायबर सुरक्षा विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का ऑनलाइन आयोजन 6 से 10 दिसम्बर, 2021 तक किया जा रहा है। यह एफडीपी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ट्रेनिंग एंड लर्निंग के सहयोग से आयोजित की जा रही है। एफडीपी का उद्घाटन 6 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे बतौर मुख्य अतिथि डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत की कुलपति प्रो. विनय कपूर करेंगी और उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

एफडीपी की समन्वयक डॉ. सुनीता द्विवेदी ने बताया कि इस प्रोग्राम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। इसमें एआईसीटीई से स्वीकृत संस्थान के संकाय, शोधार्थी, स्नातकोत्तर  विद्यार्थी, स्कूल शिक्षक, सरकारी एवं औद्योगिक क्षेत्र के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।

एमसीयू में  6 से 10 दिसम्बर तक ‘सायबर सुरक्षा’ पर पांच दिवसीय ऑनलाइन एफडीपी का आयोजन भोपाल, 05 दिसम्बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग की ओर सायबर सुरक्षा विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का ऑनलाइन आयोजन 6 से 10 दिसम्बर, 2021 तक किया जा…

जी मीडिया के कैंपस सिलेक्शन में एमसीयू के 45 विद्यार्थी अंतिम चरण के लिए चयनित

जी मीडिया के कैंपस सिलेक्शन में एमसीयू के 45 विद्यार्थी अंतिम चरण के लिए चयनित

कैंपस सिलेक्शन के लिए अन्य मीडिया संस्थान भी संपर्क में : प्रो. केजी सुरेश

जी मीडिया समूह द्वारा आयोजित कैंपस सिलेक्शन में 150 छात्रों ने लिया हिस्सा

भोपाल, 03 दिसम्‍बर, 2021: एमसीयू में हम केवल न्यूज़ एंकर के चयन के लिए आए थे लेकिन यहां आकर हमें जी मीडिया समूह के लिए डिजिटल, एडवरटाइजिंग, कंटेंट राइटर, रिपोर्टर, स्क्रिप्ट राइटर, इवेंट मैनेजर और कॉपीराइटर सहित विभिन्न मीडिया विधाओं से जुड़े हुए विद्यार्थी मिल गए हैं। यह कहना है जी न्यूज़ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के संपादक मोहित सिन्हा का। यह बात उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में आयोजित कैम्पस चयन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विभिन्न विधाओं में चयनित सभी विद्यार्थियों को जी मीडिया के नोएडा हेड ऑफिस में बुलाया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. केजी सुरेश ने प्लेसमेंट से पहले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि देश के इतने बड़े मीडिया समूह ने एमसीयू में प्लेसमेंट सिलेक्शन की इच्छा जताई, हमने निसंकोच फैसला लेते हुए जी मीडिया समूह नोएडा को आमंत्रित किया। पिछले दो वर्ष से विश्वविद्यालय में कोरोना काल के चलते विद्यार्थियों की चहल-पहल रुक गई थी। हालांकि ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को लगातार विभिन्न विधाओं में पारंगत किया गया और इसका परिणाम इस प्लेसमेंट में देखने को मिला। मुझे खुशी है कि जी मीडिया समूह केवल एंकर की तलाश में एमसीयू आया था और यहां से विभिन्न विधाओं में करीब 45 बच्चों को अंतिम चरण के लिए चुना। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि एमसीयू में बच्चों को मीडिया जगत से जुड़ी सभी विधाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। पिछले एक वर्ष से विश्वविद्यालय में हो रहे सकारात्मक कार्यों की ऊष्मा मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्र में स्थापित मीडिया हाउस तक पहुंच रही है। मुझे भरोसा है कि भविष्य में और कई मीडिया हाउस छात्रों के चयन हेतु विश्वविद्यालय आयेंगे।

विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट निदेशक प्रो. अविनाश वाजपेयी ने कहा कि जी मीडिया समूह नोएडा की ओर से आयोजित प्लेसमेंट में लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए। एमसीयू की प्लेसमेंट संयोजक डॉ. दीप शिखा हर्ष ने बताया कि महामारी के बाद विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट कंपनी के आने से बच्चों में उत्साह है। इसके अलावा कई और कंपनियां एमसीयू में कैंपस सिलेक्शन के लिए जल्द आने वाली हैं।

जी मीडिया के कैंपस सिलेक्शन में एमसीयू के 45 विद्यार्थी अंतिम चरण के लिए चयनित कैंपस सिलेक्शन के लिए अन्य मीडिया संस्थान भी संपर्क में : प्रो. केजी सुरेश जी मीडिया समूह द्वारा आयोजित कैंपस सिलेक्शन में 150 छात्रों ने लिया हिस्सा भोपाल, 03 दिसम्‍बर, 2021: एमसीयू में हम केवल न्यूज़ एंकर के चयन के…