विशेष संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित होगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय : मुख्यमंत्री

विशेष संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित होगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर कुलपति प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी, विश्वविद्यालय की प्रगति में सहयोग करेगी सरकार

भोपाल, 20 सितम्‍बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने विश्वविद्यालय की महापरिषद के माननीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय की वर्तमान प्रगति, भविष्य की योजनाओं एवं विस्तार के विषय में जानकारी दी। अकादमिक विकास के संबंध में किए जा रहे कार्यों का ब्योरा भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए शासन की ओर से सभी प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराने का विश्वास दिया है। इस भेंट एवं चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय देश के अनूठे पत्रकारिता शिक्षण केंद्र के रूप में पहचान बनाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री, विश्वविद्यालय की सर्वोच्च इकाई महापरिषद के अध्यक्ष हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि प्रो. सुरेश को पत्रकारिता का लंबा अनुभव रहा है। वे जिस भी संस्थान में रहे, उसे अपनी कर्तव्यपरायणता और कर्मठता से उसे प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया है। उनके सान्निध्य में विद्यार्थियों का उन्नयन होगा। विद्यार्थियों को उनसे पत्रकारिता के विभिन्न आयामों के बारे में नई जानकारी प्राप्त होगी, जो उन्हें उनके करियर को गढऩे में लाभ देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब सांसद थे, तब नईदिल्ली में प्रो. सुरेश एक पत्रकार के रूप में उनसे भेंट करते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के मीडिया जगत, जनसंपर्क विभाग, देश के समाचारपत्रों और अन्य संस्थानों को इस विश्वविद्यालय से शिक्षित-प्रशिक्षित विद्यार्थियों की सेवाएं मिलेंगी। प्रो. सुरेश के कार्यकाल में यह विश्वविद्यालय विशेष संस्थान के रूप में महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरेगा।

विशेष संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित होगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर कुलपति प्रो. सुरेश ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी, विश्वविद्यालय की प्रगति में सहयोग करेगी सरकार भोपाल, 20 सितम्‍बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने विश्वविद्यालय की महापरिषद…

Journalism University to be developed further as Institute of Excellence: Chief Minister

Journalism University to be developed further as Institute of Excellence: Chief Minister

Vice-Chancellor Prof Suresh apprise CM Shri Shivraj Singh Chouhan of varsity activities, Govt to extend full support for varsity programme

Bhopal, 20 September 2020: Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Prof KG Suresh met chairman of General Council and Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan. He apprised the Chief Minister of University’s present status, future and expansion plan. He also briefed about the ongoing works of academic development. Chief Minister Shri Chouhan assured to extend full support for the university’s progress. During the discussion, the Chief Minister hoped that the Journalism University will be developed further as an Institute of Excellence in journalism education. Chief Minister is ex-officio Chairman of General Council of the university.

On the occasion, Chief Minister Shri Chouhan, in a message on twitter, said that Prof Suresh has a long experience in journalism. He made advancement in the institutions wherever he worked, with his dedication and devotion. The students will certainly get benefit of him. They will gain new knowledge from him, which will help in building their career.  The Chief Minister also said that Prof Suresh used to meet him as a journalist when he was a Member of Parliament. Chief Minister Shri Chouhan said that media institutions of Madhya Pradesh, Department of Public Relations, newspaper organisations and other institutions will get services of students passing out from the University. The University will emerge as an Institute of Excellence during Prof Suresh’ tenure.

Journalism University to be developed further as Institute of Excellence: Chief Minister Vice-Chancellor Prof Suresh apprise CM Shri Shivraj Singh Chouhan of varsity activities, Govt to extend full support for varsity programme Bhopal, 20 September 2020: Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Prof KG Suresh met chairman of General Council and…

एमसीयू के नये परिसर में स्थापित होगा कम्युनिटी और इंटरनेट रेडियो : प्रो. केजी सुरेश

एमसीयू के नये परिसर में स्थापित होगा कम्युनिटी और इंटरनेट रेडियो : प्रो. केजी सुरेश

कुलपति ने न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग में स्नातक पाठ्यक्रम बीएससी (ग्राफिक एंड एनिमेशन) को दोबारा शुरू करने और एमएससी (न्यू मीडिया) में सीट वृद्धि के दिए निर्देश

भोपाल, 18 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखकर बिशनखेड़ी स्थित नये परिसर में कम्युनिटी रेडिया और इंटरनेट रेडियो की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में संचालित पाठ्यक्रम बीएससी (ग्राफिक एंड एनिमेशन) को फिर से प्रारंभ करने और एमएससी (न्यू मीडिया) में सीट वृद्धि के निर्देश दिए हैं। डिजिटल मीडिया में करियर बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थी इसी वर्ष इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

विश्वविद्यालय के अकादमिक स्टॉफ के साथ बैठक के दौरान कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि हम जल्द ही बिसनखेड़ी में तैयार हो रहे नये परिसर में कम्युनिटी रेडियो और इंटरनेट रेडियो शुरू करेंगे। इस क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार एवं करियर की असीम संभावनाएं हैं। विश्वविद्यालय में स्थापित होने वाले सामुदायिक और इंटरनेट रेडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्थानीय निवासियों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का निर्माण भी विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा।

कुलपति के निर्देश पर कम्युनिटी रेडियो की स्थापना के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह होंगे। इस समिति में देश के पहले कम्युनिटी रेडियो ‘अन्ना’ की स्थापना करने वाले डॉ. श्रीधर राममूर्ति मानद सलाहकार होंगे और शारदा रेडियो के प्रमुख श्री रमेश हंगलू और विश्वविद्यालय के प्रोडक्शन निदेशक डॉ. आशीष जोशी सदस्य होंगे।

बीएससी (ग्राफिक एंड एनिमेशन) में विद्यार्थी ले सकते हैं प्रवेश :

कुलपति प्रो. सुरेश ने विद्यार्थियों की ओर से आ रही माँग को देखते हुए न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के प्रचलित पाठ्यक्रम बीएससी (ग्राफिक एंड एनिमेशन) को फिर से शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। डिजिटल मीडिया, ग्राफिक और एनिमेशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इसके साथ ही कुलपति ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमएससी (न्यू मीडिया) की सीट वृद्धि के निर्देश भी दिए हैं।

एमसीयू के नये परिसर में स्थापित होगा कम्युनिटी और इंटरनेट रेडियो : प्रो. केजी सुरेश कुलपति ने न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग में स्नातक पाठ्यक्रम बीएससी (ग्राफिक एंड एनिमेशन) को दोबारा शुरू करने और एमएससी (न्यू मीडिया) में सीट वृद्धि के दिए निर्देश भोपाल, 18 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति…

MCU to launch community and internet radio in new Campus

MCU to launch community and internet radio in new Campus

B.Sc. (Graphic and Animation) course to be revived, seats increased in M. Sc. (New Media)

 

Bhopal, 18 September, 2020: The Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal will soon establish a community radio at its upcoming new campus at Bishankhedi in Bhopal. New Vice Chancellor Prof KG Suresh announced here today.

 

Addressing the university leadership team, Prof Suresh said an internet radio would also be established soon along with the community radio to provide hands-on training to students and create awareness on various issues among the local community.

 

A committee chaired by Dr Shrikant Singh, Head of Department of Electronic Media, with Dr Shreedhar Rammurthy, who established India’s first community radio ‘Radio Anna’ as honorary advisor, has been set up for the purpose. The other members of the panel are Shri Ramesh Hangloo (Head of Radio Sharda), Shri Ashish Joshi (Director, Production, MCU).

 

Prof Suresh said, it has been decided to revive the popular course B. Sc. (Graphic and Animation) from this academic session itself. Similarly, number of seats in M. Sc. (New Media) has been increased. Prof Suresh took a review of activities of different departments.

MCU to launch community and internet radio in new Campus B.Sc. (Graphic and Animation) course to be revived, seats increased in M. Sc. (New Media)   Bhopal, 18 September, 2020: The Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal will soon establish a community radio at its upcoming new campus at Bishankhedi in Bhopal.…

कार्यभार संभालते ही कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कर्मचारियों के हित में लिया निर्णय, बच्चों की उच्च शिक्षा और कन्या विवाह के लिए ऋण राशि बढ़ाई

कार्यभार संभालते ही कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कर्मचारियों के हित में लिया निर्णय, बच्चों की उच्च शिक्षा और कन्या विवाह के लिए ऋण राशि बढ़ाई

कुलपति प्रो. सुरेश ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध के क्षेत्र में आगे ले जाना का रखा लक्ष्य 

भोपाल, 16 सितम्बर, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने 16 सितम्बर, बुधवार को विश्वविद्यालय पहुँच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रो. सुरेश का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।

कुलपति प्रो. सुरेश ने कार्यभार संभालने के बाद पहला आदेश विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के हित में लिया। उन्होंने कर्मचारियों के बच्चों की उच्च शिक्षा और कन्या विवाह के लिए ऋण राशि में बढ़ोतरी कर दी है। कर्मचारी लम्बे समय से यह मांग कर रहे थे। इस अवसर पर कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर कहा कि उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय को शिक्षण, प्रशिक्षण, शोध एवं प्रकाशन के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।

एमसीयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. केजी सुरेश भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (आईआईएमसी) के महानिदेशक रहे हैं। वे स्कूल ऑफ़ मार्डन मीडिया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (यूपीईएस) देहरादून में डीन के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रो. सुरेश इससे पहले डीडी न्यूज में सीनियर कंसल्टिंग एडिटर, एशियानेट न्यूज़ नेटवर्क में संपादकीय सलाहकार और प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया में मुख्य राजनीतिक संवाददाता रह चुके हैं।

26 सितंबर 1968 को जन्मे प्रो. केजी सुरेश की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय, भारतीय विद्या भवन और गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी, हिसार से हुई है। प्रो. सुरेश जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद, सोसाइटी ऑफ सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की अनुसंधान समिति, सलाहकार परिषद, दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, दिल्ली विश्वविद्यालय, अकादमिक परिषद, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, स्कूल बोर्ड ऑफ टैगोर स्कूल ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन स्टडीज, असम विश्वविद्यालय, सिलचर; विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की राष्ट्रीय परिषद की पुरस्कार चयन समिति से भी जुड़े रहे हैं।

प्रो. केजी सुरेश को हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के लिए भी चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा।

कार्यभार संभालते ही कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कर्मचारियों के हित में लिया निर्णय, बच्चों की उच्च शिक्षा और कन्या विवाह के लिए ऋण राशि बढ़ाई कुलपति प्रो. सुरेश ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध के क्षेत्र में आगे ले जाना का रखा लक्ष्य  भोपाल, 16 सितम्बर, 2020:…

Vice Chancellor Prof KG Suresh takes decision in favour of varsity staff, enhances loan limit for higher education, marriage of girl child of employees

Vice Chancellor Prof KG Suresh takes decision in favour of varsity staff, enhances loan limit for higher education, marriage of girl child of employees

Vice Chancellor sets goals to advance MCU in teaching, training and research

Bhopal, 16 September, 2020: Newly appointed Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Prof KG Suresh assumed charge today. University Registrar Prof (Dr) Avinash Bajpayee, all heads of the departments, officers and employees welcomed the new Vice Chancellor and apprised him about the university.

Vice Chancellor Prof Suresh, after assuming the charge, took the first decision in the interest of university employees. He decided to increase limit of loan for higher education and marriage of girl child of the employees. University employees have been demanding increase in the loan limit. Chairing a meeting with all heads of departments, the Vice Chancellor said that he had set the goal to make the university a leader in teaching, training, research and publication.

Prof Suresh has served as Director General of Indian Institute of Mass Communication (IIMC); Dean, School of Modern Media, University of Petroleum and Energy Studies, Dehradun; Senior Consulting Editor in DD News; Editorial Advisor in Asianet New Network and Chief Political Correspondent in Press Trust of India.

Born of September 26, 1968, Prof Suresh received his education from Delhi University, Bhartiya Vidya Bhavan and Guru Jambheshwar University of Science and Technology, Hisar. Prof Suresh is a member of the Academic Council of Jawaharlal Nehru University; Society of Satyajit Ray Film & Television Institute, Kolkata; Research Committee of Indian Council of Social Science Research; a member of Advisory Council of the Delhi School of Journalism, Delhi University; Academic Council of Central University, Himachal Pradesh; Member of the School Board of Abanindranath Tagore School of Creative Arts and Communication Studies, Assam university, Silchar. He is a member of the Awards Selection Committee of the National Council for Science and Technology Communication, Department of Science and Technology. He has been selected for the prestigious Ganesh Shankar Vidyarthi Samman for outstanding contribution to journalism this year and the award will be presented by the President of India.

Vice Chancellor Prof KG Suresh takes decision in favour of varsity staff, enhances loan limit for higher education, marriage of girl child of employees Vice Chancellor sets goals to advance MCU in teaching, training and research Bhopal, 16 September, 2020: Newly appointed Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Prof KG Suresh…

मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन होना चाहिए – प्रो. परमार

मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन होना चाहिए – प्रो. परमार

आने वाला समय मीडिया के लिए चुनौतीपूर्ण – डॉ. जोशी

मीडिया ने अपनी साख दांव पर लगाई – बादल

एमसीयू में टेलीविजन:कल आज और कल विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार

भोपाल, 15 सितंबर 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा मंगलवार को दूरदर्शन दिवस के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। “टेलीविजन: कल आज और कल विषय” पर आयोजित इस वेबीनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति माननीय प्रो. के.जी. सुरेश ने की। इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति एवं वेबीनार के विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) मानसिंह परमार ने दूरदर्शन दिवस को टेलीविजन के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद रेल, पोस्ट ऑफिस और रेडियो  महत्वपूर्ण संगठक रहे हैं, जिन्होंने देश के विकास में बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर बात करते हुए प्रो.परमार ने मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया के गठन पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने देश में मीडिया शिक्षा पर एक केंद्रीय संचार विश्वविद्यालय भी खोले जाने की बात कही।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली के सदस्य सचिव एवं वेबीनार के मुख्य अतिथि डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने वेबीनार के विषय को रोचक, सामयिक एवं महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने टेलीविजन को हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से जोड़ते हुए कहा कि यह तकनीक भी है और सामग्री भी है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आज 222 मिलियन लोग टीवी देख रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया पर फेसबुक के 346 मिलियन यूजर्स हैं। डॉ. जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया से टीवी को गहरा आघात होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे हाथ में रहने वाला मोबाइल, टेलीविजन को बहुत रिप्लेस कर रहा है। उन्होंने आने वाले समय को मीडिया के लिए चुनौतीपूर्ण बताया, लेकिन साथ ही उम्मीद जताई की कि यह रचनात्मक भी होगा।

राज्यसभा टीवी के पूर्व सीईओ एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश बादल ने बीज वक्तव्य देते हुए मीडिया के विद्यार्थियों से कहा कि आप भाग्यशाली हैं  कि आपको विकसित तंत्र मिला है। उन्होंने वर्तमान टेलीविजन समाचार चैनलों पर कहा कि मीडिया ने अपनी साख दांव पर लगा दी है। श्री बादल ने इसके लिए बाजारवाद को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन साथ ही आने वाले कल पर भरोसा जताते हुए इस स्थिति के खत्म होने की भी बात कही। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) श्रीकांत सिंह ने विषय प्रवर्तन किया, वहीं ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार का संयोजन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा किया गया।  वेबिनार के प्रसारण में सहायक प्राध्यापक मुकेश चौरासे, अरुण खोबरे, राहुल खड़िया, प्रोड्यूसर दीपक चौकसे, मनोज पटेल, एवं शलभ श्रीवास्तव की टीम ने तकनीकी एवं व्यवस्थापन सहयोग किया।

मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन होना चाहिए – प्रो. परमार आने वाला समय मीडिया के लिए चुनौतीपूर्ण – डॉ. जोशी मीडिया ने अपनी साख दांव पर लगाई – बादल एमसीयू में टेलीविजन:कल आज और कल विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार भोपाल, 15 सितंबर 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा मंगलवार को दूरदर्शन दिवस के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय वेबीनार का…