एमसीयू में वेटलैंड सरंक्षण के लिए जागरूकता कार्यशाला

एमसीयू में  वेटलैंड सरंक्षण के लिए जागरूकता कार्यशाला

भोपाल 21 फरवरी, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय  के जनसंचार विभाग और सेंटर फॉर मीडिया स्टडीस नई दिल्ली के तत्वावधान में  मीडिया के विद्यार्थियों के लिए वेटलैंड संरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। वेटलैंड और जैविक विविधिता को संरक्षित करने के लिए क्षमता वर्धन कार्यशालाओं की श्रृंखला में पहली दो दिवसीय कार्यशाला 22-23 फरवरी को विश्वविद्याल परिसर में आयोजित की जा रही है।

दो दिन की कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया छात्रों को वेटलैंड संरक्षण और पर्यावरण पत्रकारिता में व्यापक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है। कार्यशाला में पर्यावरण संबंधित विषयों पर लेखन और संवाद  के प्रभावी तकनीकों की जानकारी भी दी जायेगी। इस दौरान प्रतिभागी फील्ड विजिट पर भी जायेंगे ताकि वे वेटलैंड की पारिस्थितिक महत्व को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें।

उद्घाटन सत्र में राज्य वेटलैंड प्राधिकरण के अधिकारी लोकेन्द्र ठक्कर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालयके प्रोफेसर (डॉ.) केजी सुरेश विशेष रूप से संबोधित करेंगे।

सेंटर फॉर मीडिया स्टडीस (सी एम एस) की प्रोग्राम निदेशक सुश्री अन्नू आनंद  ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य आकांक्षी पत्रकारों और मीडिया छात्रों को वेट लैंड,उनके पारिस्थितिक महत्व और संरक्षण की वकालत करने में मीडिया की भूमिका के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करना है। शहरीकरण, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरों के कारण वेटलैंड के नष्ट  होने के खतरे बढ़ रहे हैं, मीडिया के लिए जागरूकता बढ़ाने और सकारात्मक बदलाव लाने में सक्रिय भूमिका निभाना जरूरी है।“

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग की प्रमुख डॉ. आरती सारंग ने कहा, “मीडिया छात्रों को वेटलैंड (आर्द्रभूमि) संरक्षण और पर्यावरण पत्रकारिता के प्रति संवेदनशील बनाने और सीखने में यह कार्यशाला एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। कार्यशाला के अंत में, छात्र “वेटलैंड  मित्र” बनने और वेटलैंड संरक्षण को बढ़ावा देने की शपथ लेंगे। वे भोज वेटलैंड का भी दौरा करेंगे जिसे अगस्त 2002 से रामसर कन्वेन्शन के तहत अंतर्राष्ट्रीय महत्व का वेटलैंड नामित किया गया है।

एमसीयू में  वेटलैंड सरंक्षण के लिए जागरूकता कार्यशाला भोपाल 21 फरवरी, 2024:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय  के जनसंचार विभाग और सेंटर फॉर मीडिया स्टडीस नई दिल्ली के तत्वावधान में  मीडिया के विद्यार्थियों के लिए वेटलैंड संरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। वेटलैंड और जैविक विविधिता को संरक्षित…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इंद्रधनुष सिनेब्रेशन 2024 का हुआ समापन

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इंद्रधनुष सिनेब्रेशन 2024 का हुआ समापन

30 शॉर्ट फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

भोपाल, 20 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दो दिनों से चल रहे इंद्रधनुष सिनेब्रेशन 2024 का मगंलवार को समापन हो गया। सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित 30 शार्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर बैंड की प्रस्तुति भी हुई जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में  सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक डॉ. गजेन्द्र सिंह अवास्या सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इंद्रधनुष सिनेब्रेशन 2024 का हुआ समापन 30 शॉर्ट फिल्मों का हुआ प्रदर्शन भोपाल, 20 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दो दिनों से चल रहे इंद्रधनुष सिनेब्रेशन 2024 का मगंलवार को समापन हो गया। सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा…

देश के टॉप सेवन मीडिया संस्थान में पत्रकारिता विश्वविद्यालय

देश के टॉप सेवन मीडिया संस्थान में पत्रकारिता विश्वविद्यालय

कर्मठ संकाय, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को समर्पित करता हूं यह उपलब्धि  : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश

टाइम्स नाउ ने जारी की सूची

भोपाल, 19 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एव संचार विश्वविद्यालय को देश के टॉप सेवन मीडिया संस्थानों में चुना गया है। प्रख्यात न्यूज चैनल टाइम्स नाउ द्वारा जारी सूची में भारत के सात बड़े जनसंचार के संस्थानों में पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम तीसरे नंबर पर है। इस उपलब्धि पर एमसीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश कहा कि मैं इसे अपने कर्मठ संकाय, कर्मचारी और विद्यार्थियों को समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि पूरे विश्वविद्यालय के अथक प्रयासों से विश्वविद्यालय नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के पश्चात अब हम नैक (NAAC) प्रमाणीकरण की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य आने वाले दिनों में देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्था बनने का है। इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि इससे पहले भी हमारा विश्वविद्यालय  इंडिया टुडे एवं द वीक जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं की टॉप टेन सूची में अपना स्थान बना चुका है। उन्होंने कहा कि गर्व होता है कि देश की कई नामी संस्थाएं, मीडिया के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए एमसीयू को सम्मानित कर चुकी हैं। टाइम्स नाउ द्वारा देश के तीन श्रेृष्ठ कॉलेज में चुने जाने पर पूरे विश्वविद्यालय के शिक्षकों,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।

देश के टॉप सेवन मीडिया संस्थान में पत्रकारिता विश्वविद्यालय कर्मठ संकाय, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को समर्पित करता हूं यह उपलब्धि  : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश टाइम्स नाउ ने जारी की सूची भोपाल, 19 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एव संचार विश्वविद्यालय को देश के टॉप सेवन मीडिया संस्थानों में चुना गया है। प्रख्यात न्यूज…

MCU features among the country’s seven top colleges for Mass Communication

MCU features among the country’s seven top colleges for Mass Communication

I dedicate this achievement to the hardworking faculty, staff and students: Vice Chancellor Prof. K.G. Suresh

TimesNow released the list

Bhopal, 19th February, 2024: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication has been selected among the seven  best colleges of the country by the famous news channel Times Now. Journalism University is ranked third among the seven major mass communication institutions of India. On this achievement, Vice Chancellor of MCU Prof. (Dr.) K.G. Suresh   dedicated this achievement to the hard work put in by the teachers, employees & students.  He said that the university is establishing new benchmarks every day due to the constant and consistent efforts of the university fraternity. After implementing the National Education Policy 2020, we are now fast moving towards obtaining NAAC Accreditation. Our objective is to become India’s top media institution in the coming years. Our aim is to become the best media educational institution in the country in the coming days. Expressing happiness over this achievement, Vice Chancellor Prof. Suresh said that our university has made its place in the top ten list of prestigious magazines like India Today and The Week in the past and  it is a matter of great pride that many renowned institutions of the country have honored MCU for its invaluable contribution in the field of media.There is joy among the teachers, officers, employees and students of the entire university after being selected among the seven best colleges of the country by Times Now. 2020, we are now fast moving towards obtaining NAAC Accreditation. Our objective is to become India’s top media institution in the coming years.Our aim is to become the best media educational institution in the country in the coming days. Expressing happiness over this achievement, Vice Chancellor Prof. Suresh said that our university has made its place in the top ten list of prestigious magazines like India Today and The Week in the past and  it is a matter of great pride that many renowned institutions of the country have honored MCU for its invaluable contribution in the field of media.There is joy among the teachers, officers, employees and students of the entire university after being selected among the seven best colleges of the country by Times Now.

MCU features among the country’s seven top colleges for Mass Communication I dedicate this achievement to the hardworking faculty, staff and students: Vice Chancellor Prof. K.G. Suresh TimesNow released the list Bhopal, 19th February, 2024: Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication has been selected among the seven  best colleges of the country by…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बसंतोत्सव का आयोजन

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बसंतोत्सव का आयोजन

अपने ज्ञान के आधार पर विश्व गुरु बनेगा भारत : प्रो.के.जी. सुरेश

बड़े लक्ष्य पर नजर रखें – राजीव अग्रवाल

नोवल फाउंडेशन के संस्थापक संजीव दुबे ने जीवन कथा पर डाला प्रकाश

भोपाल, 14 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर बंसतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश ने सर्वप्रथम पुस्तकालय विभाग में सरस्वती पूजा की एवं निराला जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के स्वामी विवेकानंद सभागार में “जीवन कथा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.सुरेश ने की। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष, एसो. ऑफ ऑल इंडंष्ट्रीज मंडीदीप श्री राजीव अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता नोवल फाउंडेशन के संस्थापक श्री संजीव दुबे थे। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

इस अवसर पर कुलपति प्रो.के.जी.सुरेश ने कहा कि आम जीवन पर भी डॉक्यूमेंटेशन होना चाहिए। उन पर भी डॉक्यूमेंट तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहले ऐसा नहीं किया गया, लेकिन अब ऐसा होने लगा है और जीवन कथा संस्था एक अच्छा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत अपने ज्ञान के आधार पर विश्व गुरु बनेगा। प्रो.सुरेश ने कहा कि हम लगातार अकादमिक उन्नयन की दिशा में काम कर रहे हैं। स्टोरी टेलिंग पर उन्होंने कहा कि ये आना पत्रकारिता में बहुत ही जरूरी है।

नोवल फाउंडेशन के संस्थापक श्री संजीव दुबे ने जीवन कथा संस्था एवं इसके कार्य एवं जीवन कथा के कन्सेप्ट पर प्रकाश डाला। एसो. ऑफ ऑल इंडंष्ट्रीज मंडीदीप के अध्यक्ष एवं श्री मोटिवेशनल स्पीकर श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि बड़े लक्ष्य पर नजर रखें, धैर्य रखें और साथ ही एक एकाग्रता बनाए रखें तो निश्चित तौर पर सफलता जरुर मिलेगी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

विश्व रेडियो दिवस पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हुआ कार्यक्रम

इससे पूर्व विवि.के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में विश्व रेडियो दिवस पर विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि रेडियो में कैरियर के बहुत अवसर हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑडियो, वीडियो का महत्व भी बताया। इस अवसर पर डॉ. अरुण खोबरे, ले. मुकेश चौरासे, डॉ. रामदीन त्यागी, श्री मनोज कुमार एवं प्रो. महापात्रा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम से श्री राहुल खड़िया के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन बीएससी के विद्यार्थी ओमकार अवस्थी ने किया।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बसंतोत्सव का आयोजन अपने ज्ञान के आधार पर विश्व गुरु बनेगा भारत : प्रो.के.जी. सुरेश बड़े लक्ष्य पर नजर रखें – राजीव अग्रवाल नोवल फाउंडेशन के संस्थापक संजीव दुबे ने जीवन कथा पर डाला प्रकाश भोपाल, 14 फरवरी, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर…

भारत-यू.एस. लोकतंत्र, बहुलवाद और विविधता के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे : कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश

भारत-यू.एस. लोकतंत्र, बहुलवाद और विविधता के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे : कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश

खबरों की तह तक जाएं; आकर्षक सुर्खियों के पीछे न भागें : माइक हैंकीस, यूएस कौंसल जनरल

भारत-यू.एस. एक रक्षा तंत्र बनाने में सहयोग कर सकते हैं, जो सामाजिक कल्याण से समझौता किए बिना एआई की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग करता है : माइक हैंकीस, यूएस कौंसल जनरल

भोपाल, 12 फरवरी, 2024: अमेरिकी काउंसिल जनरल, श्री माइक हैंकीस ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय का दौरा किया और विश्वविद्यालय की नेतृत्व टीम के साथ छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रमों, अनुसंधान सहयोग और उच्च शिक्षा के अवसरों सहित कई पहलुओं पर बातचीत की। यूएस कौंसल जनरल ने एआई जनित मीडिया के जोखिमों, उन चुनौतियों के बारे में भी बात की जिनका समाधान करने की आवश्यकता है और कैसे भारत-यू.एस. एक रक्षा तंत्र बनाने में सहयोग कर सकते हैं जो सामाजिक कल्याण से समझौता किए बिना एआई की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग करता है। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि इस तकनीक में उपयोगी अनुप्रयोग हैं, लेकिन जब इसका उपयोग दुष्प्रचार अभियानों और अन्य दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए और गलत आख्यानों और हेरफेर की गई सामग्री को फैलाने के लिए किया जाता है, जिसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं, तो यह चिंता भी पैदा करती है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के.जी. सुरेश ने कहा कि भारत अमेरिका के रणनीतिक संबंध लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को बनाए रखने सहित साझा मूल्यों पर आधारित हैं और दोनों देशों के व्यापार, निवेश और कनेक्टिविटी के माध्यम से वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में साझा हित हैं। उन्होंने भारत और अमेरिका दोनों में मीडिया से मतभेदों की तुलना में इन साझा मूल्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

अमेरिकी कौंसल जनरल का “आख्यान को आकार देना- भारत अमेरिकी संबंधों में मीडिया की भूमिका” विषय पर छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों देशों के संविधान की शब्दावली अलग-अलग है, लेकिन इसका बुनियादी ढांचा भी एक जैसा है। मीडिया की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि मीडिया की जिम्मेदारी नेताओं को जवाबदेह बनाना और लोगों की मदद करना, सवाल पूछना और लोगों को विभिन्न दृष्टिकोणों से अवगत कराना है।

उन्होंने इस तथ्य को भी रेखांकित किया कि मतभेद आवश्यक है और यह कुछ ऐसा है जो हमारे व्यक्तित्व को आकार देता है और इस बात पर जोर दिया कि आज हमारे पास एक ऐसे मंच की कमी है जहां हर कोई एक साथ आ सके। मीडिया छात्रों को सलाह देते हुए उन्होंने गहन शोध कर तथ्यों की गहराई में जाने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे आकर्षक सुर्खियों के पीछे न भागने बल्कि अपनी कहानियों के लिए व्यापक जांच करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय प्रवासियों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला और इसे देश के लोगों की तरह विविधतापूर्ण बताया।

रजिस्ट्रार डॉ. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक प्रो. पी. शशिकला, डीन छात्र कल्याण प्रो. मनीष माहेश्वरी, निदेशक मौसम केंद्र रवि मोहन शर्मा, विभागाध्यक्ष, कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. गरिमा पटेल, डॉ. जया सुरजानी, निदेशक रेडियो कर्मवीर और सत्र में वरिष्ठ संकाय सदस्य और छात्र भी उपस्थित थे।

भारत-यू.एस. लोकतंत्र, बहुलवाद और विविधता के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे : कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश खबरों की तह तक जाएं; आकर्षक सुर्खियों के पीछे न भागें : माइक हैंकीस, यूएस कौंसल जनरल भारत-यू.एस. एक रक्षा तंत्र बनाने में सहयोग कर सकते हैं, जो सामाजिक कल्याण से समझौता किए…