एनसीसी के बाद अब एमसीयू में पढ़ाया जाएगा एनएसएस : प्रो. केजी सुरेश

एनसीसी के बाद अब एमसीयू में पढ़ाया जाएगा एनएसएस : प्रो. केजी सुरेश

भोपाल, 14 जुलाई, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के बाद अब राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को जेनरिक इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में शामिल कर लिया है। इसको लेकर हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनएसएस का कोर्स पाठ्यक्रम में शामिल किया गया गया है। विद्यार्थी अब पत्रकारिता के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम चलाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय बिसनखेड़ी स्थित अपने नये परिसर के आसपास के गांवों को भी गोद लेगा। एनएसएस और पत्रकारिता के साझा उद्देश्य हैं, इस पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास होगा।

पाठ्यक्रम के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में बाहरी विषय विशेषज्ञ के रूप में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सेना और कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई श्री राहुल सिंह परिहार एवं विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. अविनाश बाजपेई एवं डीन एकेडमिक प्रो. पी. शशिकला शामिल रहीं। बैठक में पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वहीं, पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या ने बताया कि यह कोर्स 5 क्रेडिट का होगा और स्नातक के विद्यार्थी जेनरिक इलेक्टिव के रूप में ले सकेंगे।

एनसीसी के बाद अब एमसीयू में पढ़ाया जाएगा एनएसएस : प्रो. केजी सुरेश भोपाल, 14 जुलाई, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के बाद अब राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को जेनरिक इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में शामिल कर लिया है। इसको लेकर हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज की…

देश के शीर्ष-10 जनसंचार संस्थानों में एमसीयू

देश के शीर्ष-10 जनसंचार संस्थानों में एमसीयू

नैक के लिये प्रेरक होगी इंडिया टुडे की रैंकिंग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

भोपाल, 26 जून, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय देश के शीर्ष-10 जनसंचार संस्थानों में शुमार हो गया है। इंडिया टुडे द्वारा प्रतिवर्ष देश के जनसंचार संस्थान, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की रैंकिंग जारी की जाती है, जिसमें इस वर्ष एमसीयू को देशभर के शीर्ष 10 संस्थानों में शामिल किया गया है। कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने इस रैंकिंग पर खुशी जताते हुये कहा है कि अकादमिक उन्नयन की दिशा में हमारे द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों का ही यह परिणाम है कि हम शीर्ष-10 में आये हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह रैंक और प्रयास, नैक की दिशा में विश्वविद्यालय के लिये प्रेरक होगा।

कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय की गिनती देश के बेहतरीन विश्वविद्यालयों में होगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि हमारा विश्वविद्यालय पहली बार देश के शीर्ष 10 जनसंचार संस्थानों में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि 2021 में इंडिया टुडे की रैंकिंग में एमसीयू 12 वें स्थान पर था, इस वर्ष जारी सूची में विश्वविद्यालय शीर्ष 10 में आ गया है। इंडिया टुडे विभिन्न मापदंडों के आधार पर यह रैंकिंग जारी करता है।

जारी है प्रवेश प्रक्रिया:

यदि आप पत्रकारिता, जनसंचार एवं कम्प्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एशिया महाद्वीप के पहले और देश के सबसे बड़े पत्रकारिता विश्वविद्यालय, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। जो विद्यार्थी अभी तक किन्ही कारणों से प्रवेश हेतु आवेदन नहीं कर सके थे, वे 17 जुलाई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश सम्बन्धी अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

देश के शीर्ष-10 जनसंचार संस्थानों में एमसीयू नैक के लिये प्रेरक होगी इंडिया टुडे की रैंकिंग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश भोपाल, 26 जून, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय देश के शीर्ष-10 जनसंचार संस्थानों में शुमार हो गया है। इंडिया टुडे द्वारा प्रतिवर्ष देश के जनसंचार संस्थान, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की रैंकिंग…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग

एमसीयू में संचालित होता है योग विषय में सांध्यकालीन स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम

भोपाल, 21 जून, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे योग अभ्यास का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिक्षक श्री अजीत भास्कर एवं उनकी टीम द्वारा योग दिवस पर योग करवाया गया, जिसमें ताड़ासन, वीरभद्रासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम, ध्यान, अनुलोम विलोम, कपालभाति इत्यादि का अभ्यास कराया गया। विकास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला, निदेशक एएसआई डॉ. मनीष माहेश्वरी, योग शिक्षिक श्री देवेन्द्र शर्मा सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर श्री अजीत भास्कर और योग शिक्षक श्री देवेन्द्र शर्मा ने योग उत्सव को जीवन का उत्सव बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन आधा घंटे का निवेश योगाभ्यास में करना चाहिए। वहीं, कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से योग विषय में सांध्यकालीन स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। जल्द ही इस पाठ्यक्रम के नये बैच के लिए प्रवेश प्रारंभ होंगे। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में योग पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग एमसीयू में संचालित होता है योग विषय में सांध्यकालीन स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम भोपाल, 21 जून, 2022: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे योग अभ्यास का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिक्षक श्री…

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून

पिछले वर्ष एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने लिया था प्रवेश, 26 जून को 16 शहरों में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

भोपाल, 14 जून, 2022: यदि आप पत्रकारिता, जनसंचार एवं कम्प्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एशिया महाद्वीप के पहले और देश के सबसे बड़े पत्रकारिता विश्वविद्यालय, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि पिछले साल एक लाख 3 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रवेश लेकर इतिहास रच दिया था। इस बार प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को तो बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, क्योंकि भोपाल के बिशनखेड़ी में 50 एकड़ भूमि में नवीन परिसर बनकर तैयार हो चुका है। यहां विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधायुक्त छात्रावास से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

प्रवेश संबंधी जानकारी देते हुए निदेशक प्रवेश डॉ. आशीष जोशी ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए भोपाल के साथ ही विश्वविद्यालय के खंडवा, रीवा, एवं दतिया परिसर के लिए 17 जून रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। भोपाल स्थित मुख्य परिसर में पत्रकारिता, जनसंचार, मीडिया प्रबंधन एवं कम्प्यूटर जैसे 17 विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत 8 पाठ्यक्रम भी शुरु किए गए हैं, जिसके लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह खंडवा में पत्रकारिता, जनसंचार के साथ ही कम्प्यूटर विषय के चार पाठ्यक्रम, दतिया में जनसंचार एवं कम्प्यूटर के तीन पाठ्यक्रम, रीवा में पत्रकारिता, जनसंचार एवं कम्प्यूटर के 9 पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डॉ. जोशी ने जानकारी दी है कि सभी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा 26 जून को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रवेश-पत्र 22 से 26 जून तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए होगा, जबकि अतिरिक्त पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं देना है, उन्हें सिर्फ पोर्टल शुल्क 50 रुपए देना होगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि 26 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा भारत के विभिन्न राज्यों के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। जिनमें भोपाल, खंडवा, रीवा, दतिया, इंदौर, नई दिल्ली, लखनऊ, पटना,कोलकाता, जबलपुर, रांची, जयपुर, रायपुर, गोरखपुर, दरभंगा, नागपुर शहर शामिल हैं।

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून पिछले वर्ष एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने लिया था प्रवेश, 26 जून को 16 शहरों में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा भोपाल, 14 जून, 2022: यदि आप पत्रकारिता, जनसंचार एवं कम्प्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं…