एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

भोपाल, 11 अक्टूबर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारियों के लिए पांच दिनों से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। चाणक्य भवन स्थित द्रोणाचार्य सभागार में आयोजित समापन समारोह में कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, डीन (अकादमिक) प्रो. (डॉ.) पी. शशिकला, प्रभारी निदेशक प्रशिक्षण डॉ. जया सुरजानी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।

मुख्य वक्ता श्री कमलेश माहेश्वरी ने माइंड सेट और स्किल सेट पर विभिन्न उदाहरणों के जरिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। नई तकनीक एआई पर उन्होंने कहा कि यह आपकी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा बनने वाली है। एआई आपके लिए अच्छी है, लेकिन इसमें चुनौतियां भी है। उन्होंने जनसम्पर्क अधिकारियों को फिजिकल एक्टिविटी करते रहने, सकारात्मक रहने, बदलाव से नहीं घबराने और बदलाव को अवसर में बदलने की बात कही। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रभारी अपर संचालक श्री संजय जैन, विषय विशेषज्ञ के रुप में श्री सीके शर्मा, श्री सतीश सिंह, श्री नितेंद्र शर्मा, सुश्री सोमा राजे, श्री संजय धस्माना, श्री लाजपत आहूजा, श्री विजय मनोहर तिवारी, सुश्री रुबी सरकार, श्री सिराजुद्दीन काजी, श्री मिलिंद वाईकर, श्री अजय चौबे, श्री शिवकुमार विवेक, श्री गिरीश उपाध्याय, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री भरत व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समापन सत्र में डीन (छात्र कल्याण) प्रो. (डॉ.) मनीष माहेश्वरी, निदेशक ए.एस.आई. डॉ. बबीता अग्रवाल, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ.अरुण खोबरे, सहायक कुलसचिव श्री राजेश शर्मा भी विशेष रुप उपस्थित थे।

एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न भोपाल, 11 अक्टूबर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारियों के लिए पांच दिनों से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। चाणक्य भवन स्थित द्रोणाचार्य सभागार में आयोजित समापन समारोह में कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, डीन…

एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

भोपाल, 07 अक्‍टूबर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को जनसंपर्क अधिकारियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। चाणक्य भवन स्थित द्रोणाचार्य सभागार में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में वरिष्ठ पत्रकार श्री नितेंद्र शर्मा ने कहा कि समाचार सूचना है, लेकिन हर सूचना समाचार नहीं होती है। यदि वह नई है तो सूचना है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी की नौकरी 10 से 5 की नौकरी नहीं है। श्री शर्मा ने प्रशिक्षण में आए अधिकारियों को समय के साथ चलने एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग करने की बात कही। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी अपर संचालक श्री संजय जैन ने नवागत जनसंपर्क अधिकारियों को जनसंपर्क में प्रायोगिक ज्ञान के साथ ही सैद्धांतिक ज्ञान को भी बढ़ाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन की जनहितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी देना हमारा कार्य है, साथ ही अपने क्षेत्र में मीडिया से भी मधुर संबंध बनाकर रखें। इसके बाद आयोजित विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञ श्री सी.के. शर्मा ने मध्यप्रदेश,भौगोलिक जानकारी : क्षेत्रफल जनसंख्या, सुश्री सोमा राजे ने सोशल मीडिया प्रबंधन, श्री संजय धस्माना ने विज्ञापन का आकल्पन एवं संपादन विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

एमसीयू में जनसंपर्क अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ भोपाल, 07 अक्‍टूबर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सोमवार को जनसंपर्क अधिकारियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। चाणक्य भवन स्थित द्रोणाचार्य सभागार में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में वरिष्ठ पत्रकार श्री नितेंद्र शर्मा ने कहा कि समाचार सूचना है, लेकिन…

एमसीयू के मीडिया प्रबंधन विभाग में ओरिएंटेशन प्रोगाम

एमसीयू के मीडिया प्रबंधन विभाग में ओरिएंटेशन प्रोगाम

मुख्य वक्ता महेंद्र जोशी, राजीव मिश्रा, आनंद पांडे एवं रुपक ने व्यक्त किए विचार

भोपाल, 27 सितम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ओरिएंटेशन प्रोगाम में 4 अलग-अलग विषयों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने व्यक्तित्व विकास, मीडिया में करियर, रेडियो स्टेशन प्रबंधन और प्रतिभा बनाम कौशल विषय पर नवीन विद्यार्थियों को संबोधित किया।विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी ने मुख्य वक्ताओं का सम्मान किया एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ओरिएंटेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है और विद्यार्थी सभी वक्ताओं को बहुत ध्यान से सुने। उन्होंने कहा कि इस ओरिएंटेशन से यदि आप कुछ सीखते हैं तो यह भविष्य में बहुत काम आयेगा।मुख्य वक्ता श्री महेंद्र जोशी ने व्यक्तित्व विकास के बारे में बात की और इस मोटिवेशनल लाइन के साथ बच्चों को बताया कि अगर मैं वही करता रहूं, जो मैं करता आ रहा हूं, तो मुझे वही मिलेगा जो मुझे मिलता आ रहा है। इस लाइन के संदर्भ में जोशी ने बताया कि आईआईटी और आईआईएम के बच्चे सभी कॉलेज के छात्रों से अलग क्यों हैं क्योंकि वे पढ़कर पढ़ने आते हैं । द सूत्र के एडिटर इन चीफ श्री आनंद पांडे ने बताया कि आज के युवा किस तरह मीडिया क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर आप अपने ज्ञान, मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कड़ी मेहनत करेंगे तो इस क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ेंगे। आनंद पांडे ने अपनी बात का समापन यह कहकर किया कि बच्चों को हमेशा वासना, जंग, धूल से दूर रहना चाहिए, तभी आप निरंतरता के साथ काम करते रहेंगे। आरजे रूपक ने रेडियो स्टेशन मैनेजमेंट के विषय में बताया कि इस क्षेत्र में कैसे करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रेडियो स्टेशन में अकाउंट, मार्केटिंग, सेल्स टीम किस तरह काम करती है। उन्होंने यह भी बताया कि सबसे ऊपर प्रोग्रामिंग हेड होता है और उसके नीचे आरजे, कॉपी राइटर और प्रोमो प्रोड्यूसर होते हैं और ये सभी किस तरह काम करते हैं। रूपक ने शो के बारे में बताया कि रेडियो स्टेशन की ब्रांड इमेज क्या है, हमें अपने प्रोग्राम से किस ग्रुप को टारगेट करना है। उन्होंने कहा कि हर आरजे को रोजाना अपडेट रहना होगा और उसे लोकल न्यूज और लोगों के लिए उसकी उपयोगिता के बारे में भी पता होना चाहिए। श्री रूपक ने बताया कि रेडियो में जॉब के कौन से क्षेत्र हैं जिनमें आप आगे बढ़ सकते हैं। श्री राजीव मिश्रा ने उसैन बोल्ट, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे इन सभी ने अपनी प्रतिभा को कौशल के साथ जोड़ा और आज अपनी मेहनत से सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोगाम में प्रो. (डॉ.) कंचन भाटिया, डॉ. मनीषा वर्मा, श्री प्रशांत पराशर, अतिथि शिक्षक भी विशेष रुप से आयोजित उपस्थित थे।

एमसीयू के मीडिया प्रबंधन विभाग में ओरिएंटेशन प्रोगाम मुख्य वक्ता महेंद्र जोशी, राजीव मिश्रा, आनंद पांडे एवं रुपक ने व्यक्त किए विचार भोपाल, 27 सितम्बर, 2024: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ओरिएंटेशन प्रोगाम में 4 अलग-अलग विषयों की…