विश्व पर्यावरण दिवस पर कुलपति प्रो सुरेश ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर कुलपति प्रो सुरेश ने किया पौधारोपण

भोपाल, 05 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्व. जयंतराव सहस्त्रबुद्धे की स्मृति में कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राकेश पांडेय एवं शोध सहायक अंकित पांडेय ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ) अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर कुलपति प्रो सुरेश ने किया पौधारोपण भोपाल, 05 जून, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्व. जयंतराव सहस्त्रबुद्धे की स्मृति में कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश ने पौधारोपण किया। इस अवसर…

आवश्‍यक सूचना: आवेदकों से अनुरोध है की प्रवेश हेतु Online Application Form (आवेदन फार्म) भरते समय हुई त्रुटियों एवं 12th (बारहवीं) के अंकों को update करने हेतु पर क्लिक करें…

आवश्‍यक सूचना: आवेदकों से अनुरोध है की प्रवेश हेतु Online Application Form (आवेदन फार्म) भरते समय हुई त्रुटियों एवं 12th (बारहवीं) के अंकों को update करने हेतु पर क्लिक करें…

आवश्‍यक सूचना: आवेदकों से अनुरोध है की प्रवेश हेतु Online Application Form (आवेदन फार्म) भरते समय हुई त्रुटियों एवं 12th (बारहवीं) के अंकों को update करने हेतु पर क्लिक करें…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भाषा प्रयोगशाला होगी स्थापित – कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भाषा प्रयोगशाला होगी स्थापित – कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हुआ व्याख्यान

प्रो. एम.एस. सपना, डॉ. सोनाली नरगुंदे ने विचार व्यक्त किए

भोपाल, 30 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने की। मुख्य वक्ता के रुप में मैसूर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं संचार विभाग की प्रमुख एवं मानसा रेडियो स्टेशन की फार्मर कोऑर्डिनेटर प्रो (डॉ) एम.एस. सपना ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली नरगुंदे विशेष रुप से उपस्थित थीं।

व्याख्यान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता का साहित्य से बहुत गहरा एवं नजदीकी संबंध है। उन्होंने कहा कि समय के साथ संबंध में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी को इसे संभालते हुए भारतीय भाषाओं के शब्दों में लेखन करना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता में भावात्मक अर्थ की आवश्यकता है। प्रो. सुरेश ने कहा कि  विश्वविद्यालय द्वारा इसीलिए भारतीय भाषा विभाग की स्थापना की गई है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही भाषा प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली नरगुंदे ने अहिंदी भाषा क्षेत्र के लोगों की प्रशंषा करते हुए कहा कि आजकल वे हिंदी भाषा का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का मतलब मां की भाषा है।

इस अवसर पर प्रो डॉ. एम.एस.सपना ने विद्यार्थियों से कहा कि आपको जमीन पर जाकर रिपोर्टिंग करनी होगी। उन्होंने बाल अधिकार, महिला सशक्तिकरण, विषय पर बहुत ही महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। प्रो. सपना ने छात्रों से खोजी पत्रकारिता करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी, कार्यक्रम का संयोजन डीन अकादमिक प्रो (डॉ) पी. शशिकला ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भाषा प्रयोगशाला होगी स्थापित – कुलपति प्रो केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हुआ व्याख्यान प्रो. एम.एस. सपना, डॉ. सोनाली नरगुंदे ने विचार व्यक्त किए भोपाल, 30 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया…

कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कन्या छात्रावास में जिम का किया उद्घाटन

कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कन्या छात्रावास में जिम का किया उद्घाटन

भोपाल, 25 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में नर्मदा कन्या छात्रावास (गर्ल्स  हॉस्टल) में जिम का उद्घाटन कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने किया। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य भी जरुरी है, इसलिए जिम का होना आवश्यक है। कन्या छात्रावास के जिम में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उपकरणों को रखा गया है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, चीफ वार्डन डॉ. सुनीता द्विवेदी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, हॉस्टल की बालिकाएं उपस्थित थीं।

कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कन्या छात्रावास में जिम का किया उद्घाटन भोपाल, 25 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में नर्मदा कन्या छात्रावास (गर्ल्स  हॉस्टल) में जिम का उद्घाटन कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने किया। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य…

एमसीयू में नए सत्र से प्रारंभ होगा सेल्फ फाइनेंस मोड में अंग्रेजी पत्रकारिता का कोर्स

एमसीयू में नए सत्र से प्रारंभ होगा सेल्फ फाइनेंस मोड में अंग्रेजी पत्रकारिता का कोर्स

भोपाल, 23 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) इस शैक्षणिक सत्र (2023-24) से बीए इंग्लिश जर्नलिज्म (ऑनर्स/रिसर्च) का नया पाठ्यक्रम पत्रकारिता विभाग में शुरू करने जा रहा है।  कुलपति प्रोफेसर (डॉ) केजी सुरेश ने कहा कि स्ववित्तपोषित यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय को वित्तीय रूप से सुदृढ़ करने की ओर एक अभिनव पहल है। राज्य में आयोजित अधिकांश पत्रकारिता पाठ्यक्रम या तो हिंदी या द्विभाषी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और राज्य के बाहर अंग्रेजी पत्रकारिता कार्यक्रम की बहुत मांग है। कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में इतनी बड़ी मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं हैं। यह छात्रों के लिए अंग्रेजी मीडिया और समाचार उद्योग में खुद को मीडिया पेशेवर के रूप में तैयार करने का एक विशेष अवसर है। इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा और पत्रकारिता के विभिन्न व सामयिक पहलुओं के बारे में ज्ञान प्रदान करना है, जिसमें छात्रों को रिपोर्टिंग, लेखन और बोली जाने वाली अंग्रेजी में अपने कौशल को बढ़ाने व मीडिया अनुसंधान में इस कौशल का प्रभावी ढंग से उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। यह कोर्स स्ववित्त पोषण के तहत चलेगा।

यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आधारित चार साल का  पूर्णकालिक अंडर ग्रेजुएट कोर्स होगा जिसमें मल्टी एंट्री और मल्टी एग्जिट ऑप्शन ऑनर्स कोर्स होगा। पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में 10 प्लस 2 है। छात्रों को एक वर्ष पूरा होने के बाद बाहर निकलने के विकल्प प्रदान किए जाएंगे जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 2 साल के बाद डिप्लोमा और तीन साल के बाद बेसिक बैचलर डिग्री प्रदान की जाएगी। यूजी प्रोग्राम के चार साल सफलतापूर्वक पूरा करने पर छात्रों को रिसर्च के साथ ऑनर्स/ऑनर्स के साथ स्नातक की डिग्री मिलेगी।

यह पाठ्यक्रम छात्रों को समकालीन अंग्रेजी भाषा और पेशेवर कौशल की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है जो उन्हें अंग्रेजी मीडिया में पत्रकार, सामग्री रणनीतिकार, संपादकीय सहायक, स्तंभकार, समाचार एंकर, सामग्री निर्माता बनने में मदद कर सकता है। वे इसके बाद सोशल मीडिया कम्युनिकेटर, कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट, इन्फ्लुएंसर, फूड क्रिटिक आदि भी बन सकेंगे। पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई है।

एमसीयू में नए सत्र से प्रारंभ होगा सेल्फ फाइनेंस मोड में अंग्रेजी पत्रकारिता का कोर्स भोपाल, 23 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) इस शैक्षणिक सत्र (2023-24) से बीए इंग्लिश जर्नलिज्म (ऑनर्स/रिसर्च) का नया पाठ्यक्रम पत्रकारिता विभाग में शुरू करने जा रहा है।  कुलपति प्रोफेसर (डॉ) केजी सुरेश ने कहा कि…

MCU to launch Self Financed Course in English Journalism

MCU to launch Self Financed Course in English Journalism

Bhopal, 23 May, 2023: The Makhanlal Chaturvedi National University (MCU) of Journalism and Communication is all set to start new course BA English Journalism (Honours /Research) from this academic session (2023-24)  . The University’s vice chancellor Prof Dr KG Suresh said that, “The course would be in self finance mode which will also help the university in garnering much needed financial resources. This an exclusive opportunity for students to equip themselves as media professional in English media and news industry” .Most of the Journalism courses conducted in the State are either in Hindi or Bilingual. Further he added that there is a great demand for English Journalism program in Madhya Pradesh and outside  the State .Many prestigious colleges do not have enough seats to accommodate the huge demand.

The main objective of this course will be to provide basics of  English language adaptability in media field .Besides giving knowledge about English language it will also   focus on orienting and training students to enhance their skills in spoken English, reporting, writing and other digital  communicating methods  which can also be useful in  any kind of media research. This course will run under Self finance mode.

This will be an four year Full time Under graduate course based on NEP module with multi entry and multi exit options. The minimum eligibility for the course is 10 plus 2 in any discipline). Students will be provided with exit options after completion of one year, and will earn certification. After 2 years Diploma will be provided and after three years basic Bachelor’s degrees. Students will receive a Bachelor’s degree with Honours/Honours with Research on successfully completing four years of the UG programme.

This course has been started for students to facilitate with contemporary English language and professional skills which can further help them to become journalist in English media, content strategist, Editorial Assistants, Columnist, News Anchor, Content creator. Social media communicators, Communication Specialist, Influencers, Food critic,  etc

The last date to apply for  admission to this course is May 31.Students can register online at the university website.

MCU to launch Self Financed Course in English Journalism Bhopal, 23 May, 2023: The Makhanlal Chaturvedi National University (MCU) of Journalism and Communication is all set to start new course BA English Journalism (Honours /Research) from this academic session (2023-24)  . The University’s vice chancellor Prof Dr KG Suresh said that, “The course would be in…

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रतिभा 2023 पुरस्कार वितरण समारोह

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रतिभा 2023 पुरस्कार वितरण समारोह

अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता  करेंगे शुरु : कुलपति प्रो केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगी बस सेवा

महापौर मालती राय और कुलपति प्रो सुरेश ने विद्यार्थियों को किया पुरुस्कृत

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रतिभा 2023 पुरस्कार वितरण समारोह

भोपाल, 12 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रतिभा 2023 पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में आयोजित कुल 18 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं तीन खेल प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को महापौर श्रीमती मालती राय एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) केजी सुरेश, कुलसचिव एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अविनाश वाजपेई ने ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र, एवं कूपन देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि  महापौर श्रीमती मालती राय ने  विश्वविद्यालय के बिशनखेडी स्थित नवीन कैंपस की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह देश का सबसे अच्छा और व्यवस्थित विश्वविद्यालय है। उन्होंने इस मौके पर बिशनखेड़ी स्थित परिसर में विद्यार्थियो के लिए बस सेवा शुरु किए जाने की बात कही। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश में विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें देशभर की मीडिया यूनिवर्सिटी, संस्थानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का यह पहला आयोजन होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युनिवर्सिटी के दूसरे कैंपस के छात्र भी अब अपनी प्रतिभा भोपाल में दिखा सकेंगे। प्रो सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के तीन परिसर रीवा, दतिया, खंडवा के विद्यार्थी भोपाल आकर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और इसी तरह भोपाल के विद्यार्थी इन परिसरों में जाकर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इस अवसर पर नृत्य के विजेता विद्यार्थियों ने अपनी शानदार मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। समारोह में विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार, डॉ. अरुण खोबरे, विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रतिभा 2023 पुरस्कार वितरण समारोह अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता  करेंगे शुरु : कुलपति प्रो केजी सुरेश पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगी बस सेवा महापौर मालती राय और कुलपति प्रो सुरेश ने विद्यार्थियों को किया पुरुस्कृत पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रतिभा 2023 पुरस्कार वितरण समारोह भोपाल, 12 मई, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं…