फिल्म प्रमोशन से आगे निकल चुकी है फिल्म मार्केटिंग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

फिल्म प्रमोशन से आगे निकल चुकी है फिल्म मार्केटिंग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश

विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा फिल्म मार्केटिंग पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘फिल्म मार्केटिंग’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन की प्रो. नंदिनी लक्ष्मीकांता उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान कुलगुरु प्रो. केजी सुरेश ने फिल्म मार्केटिंग के महत्व पर कहा कि फिल्म मार्केटिंग अब केवल फिल्म प्रमोशन तक ही सीमित नहीं है बल्कि फिल्म डिस्ट्रीव्यूशन, सेटेलाइट राइट्स, फाइनेंस से आगे निकल चुकी है। फिल्म में सभी प्रकार का कंटेंट होना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके इसके साथ ही उन्होंने फिल्म मार्केटिंग से जुड़े विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।

वहीं, प्रो. नंदिनी लक्ष्मीकांता ने बताया कि आज की फिल्मों की मार्केटिंग पर ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है। फिल्म मार्केटिंग तय करती है कि फिल्म चलेगी या नहीं। उन्होंने बताया कि आज भी हमारी फिल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान है एवं महिलाओं को फील्ड पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मनोरंजन उद्योग है जिसमें हिंदी सिनेमा के अलावा क्षेत्रीय भाषाएँ जैसे कन्नड, तेलुगु, तमिल, भोजपुरी आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय फिल्में अंग्रेजी के अलावा अन्य कई विदेशी भाषाओं में भी डब की जाती हैं एवं पसंद की जाती है। इससे भारतीय सिनेमा का बाजार तेजी से विकास कर रहा है।

कार्यक्रम में विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवित्र श्रीवास्तव जी ने बताया कि सिनेमा मनोरंजन के लिए बनता है। फिर आप उससे कितना सीखते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता का परिचय डॉ. जया सुरजानी ने किया, संचालन डॉ. गजेन्द्र सिंह अवास्या ने और आभार प्रदर्शन सुश्री अनिता सोनी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

फिल्म प्रमोशन से आगे निकल चुकी है फिल्म मार्केटिंग : कुलपति प्रो. केजी सुरेश विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा फिल्म मार्केटिंग पर विशेष व्याख्यान का आयोजन भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ‘फिल्म मार्केटिंग’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मणिपाल…

‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ पर विशेष व्याख्यान

‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की ओर 06 दिसंबर, 2021 को ‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मणिपाल अकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन कर्नाटक की प्रो. नंदिनी लक्ष्मीकांत ने जेंडर सेंसिटाइजेशन की बारीकियों पर बात की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

मुख्य वक्ता प्रो. नंदिनी लक्ष्मीकांत ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुरुष और स्त्री, दोनों के नज़रिए से जेंडर से जुड़े क़ानून और उनके उपयोग को बताया। उन्होंने शाब्दिक, अशाब्दिक, शारीरिक भाषा, भाव-भंगिमा और छूने के तौर-तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर हमें प्रोफेशनल्स आचार-व्यवहार का पालन करना चाहिए। लैंगिक भेद-भाव और लैंगिक शोषण के प्रति स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। प्रेजेंटेशन के बाद उन्होंने जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों की यह अतिरिक्त जिम्मेदारी है कि वे जेंडर सेंसिटाइजेशन के प्रति जागरूकता लायें। उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों में विशाखा दिशा-निर्देशों के अनुसार आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने इस तरह की समिति का गठन करके एक पहल की है। विश्वविद्यालय की यह समिति जेंडर सेंसिटाइजेशन की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष प्रो. पी. शशिकला ने विषय की प्रस्तावना रखी। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य एवं सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरिकर ने किया।

‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021:  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की ओर 06 दिसंबर, 2021 को ‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन की आवश्यकता’ विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मणिपाल अकेडमी ऑफ़ हायर…

Special lecture on ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’

Special lecture on ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’

Bhopal, 06th December, 2021: A special lecture was organized by the Internal Complaints Committee (ICC) of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication on December 06, 2021 on the topic ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’. The chief guest ,Prof. Nandini Laxmikant of Manipal Academy of Higher Education, Karnataka spoke on the nuances of gender sensitization. The program was presided over by the Vice Chancellor, Prof. KG Suresh.

Keynote speaker Prof. Nandini Laxmikant, explained the gender related laws and their use from the point of view of both men and women. She explained verbal and nonverbal communication, body language, gestures and good and bad touch. She urged everyone to follow professional ethics at the workplace and create awareness for gender discrimination and sexual exploitation. The presentation was followed by a question answer session. On this occasion , the Vice Chancellor of Makhanlal Chaturvedi University, Prof. KG Suresh said that it is the additional responsibility of the students of journalism to bring awareness about gender sensitization. He advocated that an Internal Complaints Committee should be constituted in all the institutions as per the Vishaka guidelines and informed that Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication has taken an initiative by constituting a committee which is working in the direction of gender sensitization. The chairman of the committee, Prof. P. Sasikala introduced the topic. The program was conducted by Shri Vivek Savrikar, a member of the committee and assistant registrar.

Special lecture on ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’ Bhopal, 06th December, 2021: A special lecture was organized by the Internal Complaints Committee (ICC) of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication on December 06, 2021 on the topic ‘Need for Gender Sensitization in Higher Educational Institutions’. The chief guest ,Prof. Nandini…

विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा : प्रो. विनय कपूर मेहरा

विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा : प्रो. विनय कपूर मेहरा

भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021: अधिकांश विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा है। इसलिए साइबर अपराधों का सामना करने के लिए सभी देशों को एक साथ आना होगा। यह कहना है डॉ. बीआर अम्बेडकर नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. विनय कपूर मेहरा का। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में साइबर सिक्युरिटी पर आयोजित पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन संबोधित किया। इस एफडीपी का आयोजन विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग के ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ट्रेनिंग एंड लर्निंग के सहयोग से किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

प्रो. विनय कपूर मेहरा ने कहा कि भारत में साइबर सुरक्षा नीति वर्ष 2013 में सरकार द्वारा तैयार की गई। भारत में हमारे पास मुश्किल से 536 साइबर सुरक्षा केंद्र हैं जबकि चीन में यह 1 लाख से अधिक हैं। आज जबकि ऑनलाइन गतिविधि और अपराध बढ़ रहे हैं तब साइबर सुरक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों को रोकने के लिए वैश्विक नीति भी बनाये जाने की जरूरी है। सभी देशों को मिलकर इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि साइबर अपराध से निपटने के लिए साइबर साक्षरता बहुत महत्वपूर्ण है। साइबर अपराध के प्रति लोगों को सचेत करना पत्रकारिता से जुड़े लोगों का काम है। देश में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जो डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग तो करते हैं लेकिन इनके सम्बन्ध में अधिक जानकारी नहीं। इसलिए साइबर सुरक्षा के विषय में आमजन के बीच जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किये जाने चाहिए। एफडीपी में पहले दिन प्रख्यात साइबर लॉ विशेषज्ञ श्री पवन दुग्गल का भी व्याख्यान हुआ। इस अवसर पर कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एफडीपी की समन्वयक डॉ. सुनीता द्विवेदी ने किया और डॉ. रविमोहन शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा : प्रो. विनय कपूर मेहरा भोपाल, 06 दिसम्‍बर, 2021: अधिकांश विकसित देशों में भी साइबर अपराध का खतरा है। इसलिए साइबर अपराधों का सामना करने के लिए सभी देशों को एक साथ आना होगा। यह कहना है डॉ. बीआर अम्बेडकर नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. विनय…

एमसीयू में 6 से 10 दिसम्बर तक ‘सायबर सुरक्षा’ पर पांच दिवसीय ऑनलाइन एफडीपी का आयोजन

एमसीयू में  6 से 10 दिसम्बर तक ‘सायबर सुरक्षा’ पर पांच दिवसीय ऑनलाइन एफडीपी का आयोजन

भोपाल, 05 दिसम्बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग की ओर सायबर सुरक्षा विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का ऑनलाइन आयोजन 6 से 10 दिसम्बर, 2021 तक किया जा रहा है। यह एफडीपी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ट्रेनिंग एंड लर्निंग के सहयोग से आयोजित की जा रही है। एफडीपी का उद्घाटन 6 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे बतौर मुख्य अतिथि डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत की कुलपति प्रो. विनय कपूर करेंगी और उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

एफडीपी की समन्वयक डॉ. सुनीता द्विवेदी ने बताया कि इस प्रोग्राम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। इसमें एआईसीटीई से स्वीकृत संस्थान के संकाय, शोधार्थी, स्नातकोत्तर  विद्यार्थी, स्कूल शिक्षक, सरकारी एवं औद्योगिक क्षेत्र के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।

एमसीयू में  6 से 10 दिसम्बर तक ‘सायबर सुरक्षा’ पर पांच दिवसीय ऑनलाइन एफडीपी का आयोजन भोपाल, 05 दिसम्बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग की ओर सायबर सुरक्षा विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का ऑनलाइन आयोजन 6 से 10 दिसम्बर, 2021 तक किया जा…

जी मीडिया के कैंपस सिलेक्शन में एमसीयू के 45 विद्यार्थी अंतिम चरण के लिए चयनित

जी मीडिया के कैंपस सिलेक्शन में एमसीयू के 45 विद्यार्थी अंतिम चरण के लिए चयनित

कैंपस सिलेक्शन के लिए अन्य मीडिया संस्थान भी संपर्क में : प्रो. केजी सुरेश

जी मीडिया समूह द्वारा आयोजित कैंपस सिलेक्शन में 150 छात्रों ने लिया हिस्सा

भोपाल, 03 दिसम्‍बर, 2021: एमसीयू में हम केवल न्यूज़ एंकर के चयन के लिए आए थे लेकिन यहां आकर हमें जी मीडिया समूह के लिए डिजिटल, एडवरटाइजिंग, कंटेंट राइटर, रिपोर्टर, स्क्रिप्ट राइटर, इवेंट मैनेजर और कॉपीराइटर सहित विभिन्न मीडिया विधाओं से जुड़े हुए विद्यार्थी मिल गए हैं। यह कहना है जी न्यूज़ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के संपादक मोहित सिन्हा का। यह बात उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में आयोजित कैम्पस चयन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विभिन्न विधाओं में चयनित सभी विद्यार्थियों को जी मीडिया के नोएडा हेड ऑफिस में बुलाया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. केजी सुरेश ने प्लेसमेंट से पहले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि देश के इतने बड़े मीडिया समूह ने एमसीयू में प्लेसमेंट सिलेक्शन की इच्छा जताई, हमने निसंकोच फैसला लेते हुए जी मीडिया समूह नोएडा को आमंत्रित किया। पिछले दो वर्ष से विश्वविद्यालय में कोरोना काल के चलते विद्यार्थियों की चहल-पहल रुक गई थी। हालांकि ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को लगातार विभिन्न विधाओं में पारंगत किया गया और इसका परिणाम इस प्लेसमेंट में देखने को मिला। मुझे खुशी है कि जी मीडिया समूह केवल एंकर की तलाश में एमसीयू आया था और यहां से विभिन्न विधाओं में करीब 45 बच्चों को अंतिम चरण के लिए चुना। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि एमसीयू में बच्चों को मीडिया जगत से जुड़ी सभी विधाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। पिछले एक वर्ष से विश्वविद्यालय में हो रहे सकारात्मक कार्यों की ऊष्मा मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्र में स्थापित मीडिया हाउस तक पहुंच रही है। मुझे भरोसा है कि भविष्य में और कई मीडिया हाउस छात्रों के चयन हेतु विश्वविद्यालय आयेंगे।

विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट निदेशक प्रो. अविनाश वाजपेयी ने कहा कि जी मीडिया समूह नोएडा की ओर से आयोजित प्लेसमेंट में लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए। एमसीयू की प्लेसमेंट संयोजक डॉ. दीप शिखा हर्ष ने बताया कि महामारी के बाद विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट कंपनी के आने से बच्चों में उत्साह है। इसके अलावा कई और कंपनियां एमसीयू में कैंपस सिलेक्शन के लिए जल्द आने वाली हैं।

जी मीडिया के कैंपस सिलेक्शन में एमसीयू के 45 विद्यार्थी अंतिम चरण के लिए चयनित कैंपस सिलेक्शन के लिए अन्य मीडिया संस्थान भी संपर्क में : प्रो. केजी सुरेश जी मीडिया समूह द्वारा आयोजित कैंपस सिलेक्शन में 150 छात्रों ने लिया हिस्सा भोपाल, 03 दिसम्‍बर, 2021: एमसीयू में हम केवल न्यूज़ एंकर के चयन के…

‘साइबर जागरुकता दिवस’ पर ‘सेंसिटाईजेशन ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस’ पर विशेष व्याख्यान

‘साइबर जागरुकता दिवस’ पर ‘सेंसिटाईजेशन ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस’ पर विशेष व्याख्यान

भोपाल, 01 दिसम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 01 दिसंबर 2021 को साइबर जागरूकता दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में “सेंसिटाईजेशन ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस” विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने विश्वविद्यालय के छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को सूचना सुरक्षा के बारे में सतर्क रहने और साथी समूह के बीच जागरूकता पैदा करने की जानकारी दी। वहीं, डिजिटल सिटीजनशिप एवं इन्टरनेट मेच्योरिटी विशेषज्ञ श्री रघु पांडेय ने इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी को लेकर महत्वपूर्ण विषयों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि डिजिटल टूल्स का प्रयोग करके जो सूचना बनाई जाती है उसे डिजिटल साक्षरता कहा जाता है। डिजिटल टूल्स को उन्होंने डिजिटल दुनिया का पेन एवं पेपर बताया।

उन्होंने इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एवं साइबर सिक्योरिटी के बीच अंतर समझाते हुए साइबर सिक्योरिटी के अंतर्गत मुख्य छह बिंदुओं को शामिल किया- इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी, साइबर सेफ्टी, डिजिटल लिटरेसी, इंफॉर्मेशन लिटरेसी एवं वेब 2.0। इन छह शब्दावली की जानकारी प्रत्येक कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जब लोग अपनी सूचनाएं एवं जानकारियां दूसरों से साझा करते हैं तब इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी की बात आती है। हम अपनी जानकारियों को डिजिटल टूल्स के माध्यम से सुरक्षित रख सकते हैं। वहीं इंटरनेट के खतरों से अवगत कराते हुए इनसे बचने के उपाय भी बताए।

इस कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन एवं आभार विभागाध्यक्ष प्रो. पी. शशिकला ने किया। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साइबर स्वच्छता भी अनिवार्य है। कार्यक्रम का समन्वय सहायक प्राध्यापक श्री मनोज कुमार धुर्वे ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षकगण, तकनीकी सहायक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

‘साइबर जागरुकता दिवस’ पर ‘सेंसिटाईजेशन ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस’ पर विशेष व्याख्यान भोपाल, 01 दिसम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 01 दिसंबर 2021 को साइबर जागरूकता दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में “सेंसिटाईजेशन ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस” विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम…

Sensitization of Information Security Awareness a Special Lecture organized at MCU, Bhopal on Cyber Awareness Day

Sensitization of Information Security Awareness a Special Lecture organized at MCU, Bhopal on Cyber Awareness Day

Bhopal, 01 December, 2021: A Cyber Awareness Program was organized by Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal following the circular of UGC (University Grant Commission) to observe Cyber Jaagrukta Diwas every month at the Higher Educational Institutes. Due to the increasing number of Social Media users & cyber threats in the current world of pandemics & Online Learning, it was stated by the Ministry to organize Seminars, Workshops & Interactive Sessions on the first Wednesday of every month regarding Cyber Hygiene Protection & Cyber Security Awareness.

The program at the University featured a special lecture by Mr Raghu Pandey under the guidance of Chief Patron Prof. K. G. Suresh, Hon. Vice Chancellor, Convener Dr. P. Sasikala & Session Coordinator Mr Manoj Kumar Dhurvey, for the UG & PG students of New Media Technology.

Hon’ble Vice Chancellor Prof. K. G. Suresh informed the students, faculty members and staff of the University to be vigilant about information security and to create awareness among the fellow group.

Session Speaker Mr. Raghu Pandey is an expert of Digital Citizenship and Internet Maturity. The expert discussed on various aspects of Information Security, Cyber Security, Cyber Safety, Digital Literacy, Information Literacy & Web 2.0 with the audience.

All the departmental teachers & students attended the seminar through offline & hybrid modes following the COVID Standard protocols.

Chairing the Session Prof. P. Sasikala, Head of the Department New Media Technology, stated that every month such sessions will be conducted on the first Wednesday, to educate the students regarding their personal Cyber Safety & Awareness.

At the end of the session, she motivated the students to actively engage in the upcoming Information Security Awareness & Cyber Hygiene Programs.

Sensitization of Information Security Awareness a Special Lecture organized at MCU, Bhopal on Cyber Awareness Day Bhopal, 01 December, 2021: A Cyber Awareness Program was organized by Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication, Bhopal following the circular of UGC (University Grant Commission) to observe Cyber Jaagrukta Diwas every month at the Higher Educational…

स्वास्थ्य रिपोर्टिंग में फैक्ट की पड़ताल अवश्य करें : प्रो. केजी सुरेश

स्वास्थ्य रिपोर्टिंग में फैक्ट की पड़ताल अवश्य करें : प्रो. केजी सुरेश

एड्स को रोक सकती है जागरूकता : डॉ. कृपाशंकर चौबे

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर आयोजन, एनएसएस इकाई के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल, 01 दिसम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से विश्व एड्स दिवस पर ‘एड्स : रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य डॉ. कृपाशंकर चौबे ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने की।

मुख्य वक्ता डॉ. कृपाशंकर चौबे ने कहा कि एड्स बहुत घातक बीमारी है। ये मनुष्य के रोग-प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है। जिसके कारण वह छोटी बीमारियों से भी नहीं लड़ पाता है। एड्स से जुड़े आंकड़े चिंताजनक है लेकिन लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करके बीमारी को रोका एवं कम किया जा सकता है।

कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि एड्स के संबंध मे बहुत भ्रांतियां समाज मे फैली हुई हैं। हमें इन भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता लाने के प्रयास करने चाहिए। इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने यह भी कहा कि एनएसएस को सक्रिय होकर संस्थाओं के साथ मिलकर समाज मे जागरुकता लाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्टिंग करते वक्त फैक्ट्स की जांच जरूर करें साथ ही आप बुद्धिजीवी बने, खुद जागरूक हों और समाज को जागरूक करें। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के विद्यार्थियों ने किया और धन्यवाद एनएसएस अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या ने किया।

स्वास्थ्य रिपोर्टिंग में फैक्ट की पड़ताल अवश्य करें : प्रो. केजी सुरेश एड्स को रोक सकती है जागरूकता : डॉ. कृपाशंकर चौबे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर आयोजन, एनएसएस इकाई के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भोपाल, 01 दिसम्‍बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय…