50 एकड़ के परिसर में शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र

50 एकड़ के परिसर में शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र

कुलपति एवं अन्य अधिकारियों ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नये परिसर का किया निरीक्षण

भोपाल, 23 मई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र विशनखेड़ी में 50 एकड़ भूमि पर निर्मित नये परिसर में प्रारंभ होगा। परिसर के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी विशनखेड़ी पहुँचे। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक, उप-कुलसचिव दीपेन्द्र बघेल और गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त एमके साहू एवं टीएम त्रिवेदी भी उपस्थित थे। कुलपति ने इंटीरियर कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों को दिए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नये परिसर में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किया जा सके।

            निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. द्विवेदी ने कक्षाओं, छात्रावास एवं अकादमिक भवन को पूर्णरूप से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक भवन एवं शिक्षक-कर्मचारी आवासीय परिसर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना आवश्यक होगा। इसलिए नये सत्र के लिए नये परिसर की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन अपना नया सत्र नये परिसर में ही शुरू करना चाहता है। गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों ने जुलाई तक परिसर तैयार करने का भरोसा दिलाया है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय का नया परिसर 50 एकड़ भूमि पर विस्तारित है। यहाँ विभागवार आधुनिक स्टूडियो एवं कम्प्युटर प्रयोगशालाएं भी बन रही हैं। परिसर का निर्माण एवं इंटीरियर कार्य अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है।

50 एकड़ के परिसर में शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र कुलपति एवं अन्य अधिकारियों ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नये परिसर का किया निरीक्षण भोपाल, 23 मई, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र विशनखेड़ी में 50 एकड़ भूमि पर निर्मित नये परिसर में प्रारंभ होगा।…

राज्यपाल श्री लाल जी टंडन से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी ने शिष्टाचार भेंट की

भोपाल, 22 मई, 2020: राज्यपाल श्री लाल जी टंडन से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी ने शिष्टाचार भेंट की।

भोपाल, 22 मई, 2020: राज्यपाल श्री लाल जी टंडन से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी ने शिष्टाचार भेंट की।

प्रो. संजय द्विवेदी बने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति

प्रो. संजय द्विवेदी बने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति

पूर्व में जनसंचार विभाग के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव रहे हैं प्रो. द्विवेदी, डॉ. अविनाश वाजपेयी को बनाया कुलसचिव

भोपाल, 21 मई, 2020: देश के जाने-माने पत्रकार एवं मीडिया शिक्षक प्रो. संजय द्विवेदी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे विश्वविद्यालय के कुलसचिव की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। प्रो. द्विवेदी 10 वर्ष से अधिक समय तक विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष भी रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी लंबे समय तक सक्रिय पत्रकारिता में रहे हैं। उन्हें प्रिंट, बेव और इलेक्ट्रॉनिक, तीनों ही मीडिया में कार्य करने का वृहद अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, हरिभूमि, नवभारत, स्वदेश, इंफो इंडिया डाट काम और छत्तीसगढ़ के पहले सेटलाइट चैनल जी-24 छत्तीसगढ़ जैसे मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली। मुंबई, रायपुर, बिलासपुर और भोपाल में लगभग 14 साल सक्रिय पत्रकारिता में रहने के बाद प्रो. द्विवेदी शिक्षा क्षेत्र से जुड़े। फरवरी-2009 में वे विश्वविद्यालय से जुड़े थे। विश्वविद्यालय में उन्होंने विभागाध्यक्ष एवं कुलसचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों कार्य किया। प्रो. द्विवेदी 12 वर्षों से नियमित जनसंचार के सरोकारों को केंद्रित पत्रिका ‘मीडिया विमर्श’ के कार्यकारी संपादक भी हैं। विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में नियमित तौर पर राजनीतिक, सामाजिक और मीडिया के मुद्दों पर लेखन करते हैं। उन्होंने अब तक 25 पुस्तकों का लेखन और संपादन भी किया है। वे विभिन्न विश्वविद्यालयों की अकादमिक समितियों एवं मीडिया से संबंधित संगठनों में सदस्य एवं पदाधिकारी भी हैं।

डॉ. अविनाश वाजपेयी बने कुलसचिव:

विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव की जिम्मेदारी डॉ. अविनाश वाजपेयी को सौंपी गई है। डॉ. वाजपेयी मीडिया प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष भी हैं। इससे पूर्व के विश्वविद्यालय में प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं।

प्रो. संजय द्विवेदी बने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति पूर्व में जनसंचार विभाग के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव रहे हैं प्रो. द्विवेदी, डॉ. अविनाश वाजपेयी को बनाया कुलसचिव भोपाल, 21 मई, 2020: देश के जाने-माने पत्रकार एवं मीडिया शिक्षक प्रो. संजय द्विवेदी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय…

अध्ययन-अध्यापन को रोक नहीं सका लॉकडाउन, एमसीयू में जारी हैं ऑनलाइन कक्षाएं

अध्ययन-अध्यापन को रोक नहीं सका लॉकडाउन, एमसीयू में जारी हैं ऑनलाइन कक्षाएं

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संचालित हो रही हैं ऑनलाइन कक्षाएं, सैद्धांतिक के साथ दिया जा रहा है व्यावहारिक प्रशिक्षण

भोपाल, 19 मई, 2020: लॉकडाउन के बीच माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल सहित सभी परिसरों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी है। लॉकडाउन के कारण जब प्रत्यक्ष कक्षाओं का संचालन बंद हो गया तब विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने तकनीक का उपयोग कर अपना अध्ययन-अध्यापन जारी रखा है। कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में शिक्षकों ने पाठ्यक्रम पूरा कराने और विद्यार्थियों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में व्यस्त रखने की चुनौती को स्वीकार किया। इस नवाचार में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक और केंद्र सरकार के डिजिटल इन्शिएटिव का बखूबी उपयोग किया गया है।

            कुलसचिव प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक नियमित तौर पर अपनी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ले रहे हैं। कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी उत्साहवर्धक है। विश्वविद्यालय के भोपाल सहित नोएडा, रीवा, खण्डवा और दतिया परिसर में ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ ही उन्हें केंद्र सरकार के डिजिटल उपक्रम स्वयंप्रभा, मूक और नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सहित अन्य ऑपन सोर्स पर उपलब्ध आवश्यक डिजिटल कंटेंट भी उपलब्ध करा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल सैद्धांतिक अध्ययन कराया जा रहा है, बल्कि उनको व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस क्रम में विद्यार्थियों ने प्रोड्यूसर के निर्देशन में 200 से अधिक लघु फिल्में एवं न्यूज पैकेज तैयार किए हैं। समाचार, आलेख एवं फीचर लेखन का अभ्यास भी विद्यार्थी कर रहे हैं। कई विद्यार्थियों ने अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल भी शुरू किए हैं।

वर्कफ्रॉम होम के लिए तैयार हैं विद्यार्थी :

इस कठिन समय में शिक्षकों ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया है। हमारा प्रयास था कि इस कठिन समय को अवसर में बदलें एवं हमारा विद्यार्थी अपना अध्ययन जारी रखते हुए साथ में कुछ नया सीखे। इस प्रक्रिया में विद्यार्थी वर्कफ्रॉम होम के लिए भी तैयार हुए हैं। उन्होंने घर पर रहते हुए कई अच्छे वीडियो बनाए हैं, जो हमें संदेश, प्रेरणा और जानकारी देते हैं। – प्रो. संजय द्विवेदी, कुलसचिव

शिक्षण में कोई रुकावट नहीं :

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन कक्षाएं विगत दो माह से सम्पन की जा रही हैं। लॉकडाउन के दौरान हमारे विद्यार्थी देश के विभिन्न हिस्सों में अपने घरों में हैं। उनके शिक्षण में कोई रुकावट न हो इस उद्देश्य से सभी शिक्षकों द्वारा सभी परिसरों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।  – डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, डीन, अकादमिक

अध्ययन-अध्यापन को रोक नहीं सका लॉकडाउन, एमसीयू में जारी हैं ऑनलाइन कक्षाएं माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संचालित हो रही हैं ऑनलाइन कक्षाएं, सैद्धांतिक के साथ दिया जा रहा है व्यावहारिक प्रशिक्षण भोपाल, 19 मई, 2020: लॉकडाउन के बीच माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल सहित सभी परिसरों में ऑनलाइन कक्षाओं का…

लॉकडाउन में भी नहीं थमी विद्यार्थियों की रचनात्मकता (लॉकडाउन सक्सेज स्टोरी)

लॉकडाउन में भी नहीं थमी विद्यार्थियों की रचनात्मकता (लॉकडाउन सक्सेज स्टोरी)

मीडिया विद्यार्थियों ने 200 से अधिक वीडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस किए

भोपाल, 13 मई, 2020: भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने पत्रकारीय अभिव्यक्ति के माध्यम से कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी जंग में अपना योगदान दे रहे हैं। मीडिया विषयों में डिग्री हासिल करने कई प्रदेशों के विद्यार्थी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। इनमें से कई विद्यार्थी भोपाल में ही हैं तो कई अपने गृह स्थान जा चुके हैं, लेकिन डॉकडाउन की बंदिशें उनकी अभिव्यक्तीय रचनात्मकता को रोक नहीं पा रही हैं।

ई-क्लास के माध्यम से घर बैठे पाठ्यक्रम पूरा कर रहे ये भावी पत्रकार प्रोडक्शन फ्रॉम होम के अंतर्गत मीडिया प्रोडक्शन में लगे हैं। इन छात्रों द्वारा इस लॉकडाउन पीरियड में अभी तक 250 से अधिक वीडियो रिपोर्ट, वीडियो ब्लॉग, लघु फिल्म तथा संवाद तैयार कर चुके हैं। इनमें समाचार बुलेटिन, साक्षात्कार, समसामयिक फीचर तथा जागरूकता मूलक फिल्में भी हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की प्रोडक्शन टीम एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं समन्वय से विद्यार्थियों द्वारा प्रोडक्शन फ्रॉम होम आधारित ये सामग्री डिजिटल माध्यमों पर प्रसारित है।

18 मार्च को जागरूकता मूलक वीडियो “Awareness for Corona Virus” से चला यह सिलसिला 12 मई को नर्सिंग-डे की रिपोर्ट तक थमा नहीं है। विश्वविद्यालय के जनसंचार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, नवीन मीडिया, पत्रकारिता, जनसंपर्क एवं विज्ञापन, फिल्म प्रोडक्शन तथा मीडिया प्रबंधन विभागों के विद्यार्थियों ने लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल प्रोडक्शन रूम के माध्यम से कोरोना जागरूकता पर विशेष फोकस रखा। विद्यार्थियों ने घर पर रहकर सीमित संसाधनों से कोविड-19 वाइरस के खिलाफ 100 से अधिक जन-जागरण वीडियो ब्लॉग, रिपोर्ट लघु फिल्में और डिजिटल पोस्टर तैयार किए हैं। इन प्रोडक्शन में गरीब मजदूरों की व्यथा से लेकर सरकारी एडवायजरी, टिप्स और सावधानियां सम्मिलित हैं।

लॉकडाउन से पहले विभागों में संचालित हो रहे न्यूजरूम अब प्रोडक्शन फ्रॉम होम आधारित वर्चुअल न्यूरूम में बदल चुके हैं। वर्चुअल न्यूरूम से तैयार समाचार बुलेटिन जहां  राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचार होते हैं तो जिले से लेकर गांव तक के हाल भी मिल जाते हैं। इसके के साथ ही प्रतिदिन समसामयिक विषयों, सूचनाओं, घटनाओं और मुद्दों पर विडियो रिपोर्ट भी तैयार होती है। इस तरह के वीडियो फीचर्स में जहां सकारात्मक पर्यावरणीय परिवर्तन से ओजोन परत के छेद में भराव हो या स्वस्थ कर्मियों के साथ शर्मनाक व्यवहार हो सभी कुछ कवर हो रहा है। लॉकडाइन अवधि की विशिष्ट जयंतियों और दिवसों पर आधारित समाग्री भी अछूती नहीं रही, अकेले मातृ दिवस पर ही आधा दर्जन वीडियो तैयार किए गए। विद्यार्थी निर्मित यह सभी सामग्री सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड होती है।

प्रोडक्शन फ्रॉम होम के अंतर्गत विद्यार्थियों का यह कार्य वीडियो प्रोडक्शन तकनीक के सीमित रहते भी जारी है, क्योंकि विद्यार्थी मोजो (Mobile Journalism)  तकनीक से परिचित हैं। उन्हे न तो कैमरा फेस करने से संकोच है और न ही अपने समार्टफोन पर वीडियो एडिट करने में समस्या है। मोजो विधा से ही समाचार बुलेटिन और विभिन्न प्रोडक्शन किए जा रहे हैं, वरिष्ठ स्तर पर तकनीकी सहयोग विश्वविद्यालय की प्रोडक्शन टीम से मिलता है। इस अनूठे मीडिया लर्निंग प्रायोगिक कार्यक्रम में अभी तक 100 से अधिक विद्यार्थियों के व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों से 250 से अधिक वीडियो प्रोड्यूस हो चुके हैं, लेकिन विश्वविद्यालय के छात्रों का सतत रुप से जारी यह रचनात्मक कार्य  मीडिया कंटेंट में नए आयाम जोड़ रहा है।

लॉकडाउन में भी नहीं थमी विद्यार्थियों की रचनात्मकता (लॉकडाउन सक्सेज स्टोरी) मीडिया विद्यार्थियों ने 200 से अधिक वीडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस किए भोपाल, 13 मई, 2020: भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने पत्रकारीय अभिव्यक्ति के माध्यम से कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी जंग में अपना योगदान दे रहे हैं। मीडिया…

पी. नरहरि बने एमसीयू के कुलपति, पदभार ग्रहण किया

पी. नरहरि बने एमसीयू के कुलपति, पदभार ग्रहण किया

भोपाल, 19 अप्रैल 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के कुलपति के रुप में श्री पी. नरहरि (आईएएस) ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री नरहरि मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग में सचिव हैं।

पी. नरहरि बने एमसीयू के कुलपति, पदभार ग्रहण किया भोपाल, 19 अप्रैल 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के कुलपति के रुप में श्री पी. नरहरि (आईएएस) ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री नरहरि मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग में सचिव हैं।

प्रो. संजय द्विवेदी बने एमसीयू के कुलसचिव

प्रो. संजय द्विवेदी बने एमसीयू के कुलसचिव

भोपाल, 19 अप्रैल 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के जनसंचार विभाग में कार्यरत प्रो. संजय द्विवेदी को विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। प्रो. द्विवेदी के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री दीपेन्द्र सिंह बघेल को कुलसचिव के पद के प्रभार से मुक्त किया गया है।

प्रो. संजय द्विवेदी बने एमसीयू के कुलसचिव भोपाल, 19 अप्रैल 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के जनसंचार विभाग में कार्यरत प्रो. संजय द्विवेदी को विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। प्रो. द्विवेदी के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री दीपेन्द्र सिंह बघेल को कुलसचिव के पद के प्रभार से मुक्त किया…

कुलाधिसचिव (रेक्टर) रमेशचंद्र भंडारी ने दिया त्याग-पत्र

कुलाधिसचिव (रेक्टर) रमेशचंद्र भंडारी ने दिया त्याग-पत्र

भोपाल, 19 अप्रैल 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के कुलाधिसचिव (रेक्टर) श्री रमेशचंद्र भंडारी ने पद से त्याग पत्र दे दिया है। श्री भंडारी ने रविवार को अपना त्याग-पत्र दिया।

कुलाधिसचिव (रेक्टर) रमेशचंद्र भंडारी ने दिया त्याग-पत्र भोपाल, 19 अप्रैल 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के कुलाधिसचिव (रेक्टर) श्री रमेशचंद्र भंडारी ने पद से त्याग पत्र दे दिया है। श्री भंडारी ने रविवार को अपना त्याग-पत्र दिया।