एमसीयू में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान सम्पन्न

एमसीयू में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान सम्पन्न

चुनौतियां ही असली अवसर : रचना समंदर

मीडिया 10 से 5 की नौकरी नहीं है : शिफाली पांडे

महिलाओं के लिए मीडिया में अपार संभावनाएं : रंजना दुबे

भोपाल, 06 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर शुक्रवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा लता मंगेशकर सभागार में आयोजित व्याख्यान में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका रचना समंदर, शिफाली पांडे एवं रंजना दुबे ने अपने विचार व्यक्त किए। व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। कुलगुरु श्री तिवारी ने सभी महिला वक्ताओं का शॉल एवं पुस्तक भेंटकर स्वागत किया। व्याख्यान का संयोजन डॉ. गरिमा पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाई गई एक फिल्म भी दिखाई गई।

लेखिका एवं पत्रकार रचना समंदर ने कहा कि चुनौतियां ही असली अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस क्षेत्र में ज्ञान बहुत जरुरी है। ज्ञान को जहां मिले बटोरते रहने की बात करते हुए उन्होंने शब्दकोश बढ़ाने और सदैव सीखते रहने पर बल दिया। सुश्री रचना ने कहा कि आपको सारे विषयों का पता होना चाहिए। आपका ज्ञान ही आपको उत्कृष्टता की ओर ले जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार शिफाली पांडे ने कहा कि उनके पत्रकारिता की शुरुआत संपादक के नाम पत्र से हुई है। हमेशा सीखते रहने की बात करते हुए है उन्होंने बहुत स्पष्ट रुप से कहा कि मीडिया 10 से 5 की नौकरी नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह लीक से हटकर लिखना सीखें। विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिफाली ने कहा कि बैलेंस, खबर में रहेगा तो जिंदगी में भी आ ही जाएगा। उन्होंने मेकअप से पहले माइंड मेकअप करने की बात कही।

पत्रकार रंजना दुबे ने कहा कि महिलाओं के लिए मीडिया में अपार संभावनाएं हैं। क्या कर सकते हैं ? क्या सोच सकते हैं ? उन्होंने कहा कि इस बारे में विचार करें और कुछ अलग खबरें निकालने का प्रयास करें। उन्होंने अच्छी एंकरिंग के अलावा अच्छी कॉपी भी लिखने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा वंशिका कृष्णा ने एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक मनीषा वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभागध्यक्षगण, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

एमसीयू में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान सम्पन्न चुनौतियां ही असली अवसर : रचना समंदर मीडिया 10 से 5 की नौकरी नहीं है : शिफाली पांडे महिलाओं के लिए मीडिया में अपार संभावनाएं : रंजना दुबे विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “मीडिया में अवसर, चुनौतियां और संभावनाएं” विषय…

Make the fire inside you burn brighter than the fire around you

Make the fire inside you burn brighter than the fire around you 

Bhopal, 06 March, 2025: It was the time to listen to the inspiring stories of the invincible women in the media. In continuation of the week-long celebrations marking the International Women’s Day, the Women Development Cell of MCU organized a talk titled “Opportunities, Challenges, and Possibilities in Media” to have conversations with three distinguished women journalists namely Shefali Pandey, the Bureau Head, ETV Bharat MP. Rachna Samander, National Editor Magazines, Bhaskar Group and Ranjana Dubey of Vistaar News. Kulguru Shri Vijay Manohar Tiwari was the chief guest. Faculty members and students actively participated in the event, making it a highly engaging and insightful session.

Make the fire inside you burn brighter than the fire around you  Bhopal, 06 March, 2025: It was the time to listen to the inspiring stories of the invincible women in the media. In continuation of the week-long celebrations marking the International Women’s Day, the Women Development Cell of MCU organized a talk titled “Opportunities,…

जेंडर सेंसिटाइजेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए : विजय मनोहर तिवारी

जेंडर सेंसिटाइजेशन पर
खुलकर बात होनी चाहिए : विजय मनोहर तिवारी

एक औरत को दूसरी औरत का सहारा बनना चाहिए: प्रो. नंदिनी

एमसीयू में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर हुआ व्याख्यान

भोपाल, 05 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आईसीसी द्वारा जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। मुख्य वक्ता मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन की प्रोफेसर नंदिनी लक्ष्मीकांता थीं। कार्यक्रम का संयोजन डीन अकादमिक प्रो. डॉ. पी शशिकला ने किया। इस अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय से परिचय कराया और बताया कि यह एक ऐसा विषय है, जिस पर आज के समय में खुलकर बात होनी चाहिए।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर नंदिनी लक्ष्मीकांता ने कहा कि पहले वे नारीवादी हुआ करती थीं, लेकिन अब वे नारी समर्थक हैं। प्रो. नंदिनी ने बताया कि जिस मनु की हम आलोचना करते हैं, उन्होंने ही लिखा है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः।अनादि काल से, महिलाएं युद्ध लड़ती रही हैं, स्वयंवर में भाग लेती आ रही हैं।

प्रो. नंदिनी ने कहा इसके अलावा सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे बातों पर भी गौर करना चाहिए और बजाए 20-30 साल इसे एक किस्से के रूप में बताने के उसी वक़्त आवाज़ उठाना चाहिए । एक औरत को दूसरी औरत का सहारा बनना चाहिए और समाज में सभी को रूढ़िवादी सोच ख़त्म करते हुए मजबूती से और गर्व के साथ चलना चाहिए। आज हमारा मीडिया कुछ हद तक इस सोच को बदलने में लगा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन आईसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. उर्वशी परमार एवं आभार प्रदर्शन राहुल खड़िया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

जेंडर सेंसिटाइजेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए : विजय मनोहर तिवारी एक औरत को दूसरी औरत का सहारा बनना चाहिए: प्रो. नंदिनी एमसीयू में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर हुआ व्याख्यान जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर आयोजित व्याख्यान में संबोधन देते हुए कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी। भोपाल, 05 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय…

Education is Liberation, Knowledge is Power

Education is Liberation, Knowledge is Power

Bhopal, 05 March, 2025: The Women Development Cell of MCU organized a women-focused quiz competition today as a part of the week-long celebrations for   International Women’s Day.

The quiz encompassed a wide range of topics, highlighting women’s achievements and contributions across fields such as arts, science, literature, cinema, business, and sports. Students from various departments took part with great enthusiasm, and the team from the Mass Communication department emerged as the winners. The Department of Journalism secured second place, followed by the APR department in third.

Education is Liberation, Knowledge is Power Bhopal, 05 March, 2025: The Women Development Cell of MCU organized a women-focused quiz competition today as a part of the week-long celebrations for   International Women’s Day. The quiz encompassed a wide range of topics, highlighting women’s achievements and contributions across fields such as arts, science, literature, cinema, business,…

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का स्वराज एक्सप्रेस SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का
स्वराज एक्सप्रेस
SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्वराज एक्सप्रेस SMBC ने 8 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित विद्यार्थियों को एंकरिंग, आउटपुट और डिजिटल मीडिया से जुड़े विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कड़ी मेहनत व नवाचार को अपनाने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय निरंतर मीडिया उद्योग के साथ साझेदारी कर विद्यार्थियों को नए अवसर उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी व प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का स्वराज एक्सप्रेस SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्वराज एक्सप्रेस SMBC ने 8 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित…

आपकी आवाज़ ही आपकी शक्ति है- बोलिए, आत्मविश्वास से खड़े रहिए और दुनिया बदलिए!

आपकी आवाज़ ही आपकी शक्ति हैबोलिए, आत्मविश्वास से खड़े रहिए और दुनिया बदलिए!

भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ (WDC) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में  विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी भावनाओं को सुंदर शब्दों में पिरोकर नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उनकी कविताएँ केवल छंद नहीं थीं, बल्कि समाज को जागरूक करने वाली सशक्त अभिव्यक्तियाँ थीं।

यह आयोजन नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समर्पित था। हर कविता एक नई प्रेरणा बनकर उभरी—कभी संघर्ष की कहानी, कभी विजय का उत्सव, तो कभी सपनों को साकार करने का संकल्प!

इस मंच ने नारीत्व के गौरव को अभिव्यक्त करने के साथ-साथ युवा रचनाकारों को अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर भी प्रदान किया।

आपकी आवाज़ ही आपकी शक्ति है- बोलिए, आत्मविश्वास से खड़े रहिए और दुनिया बदलिए! भोपाल, 04 मार्च, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ (WDC) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में  विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया…

Your voice is your power. Speak up, stand tall, and change the world

Your voice is your power- Speak up, stand tall, and change the world

Bhopal, 04 March, 2025: A self-composed poem recitation competition was organized by the Women Development Cell of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication as part of the week-long celebrations for International Women’s Day 2025. Students participated in large numbers, showcasing great enthusiasm and expressing their thoughts on women empowerment through beautifully crafted poems.This event was dedicated to women’s power, self-reliance, and freedom of expression. Each poem emerged as a new inspiration-sometimes a story of struggle, sometimes a celebration of victory, and at other times a determination to fulfill dreams!

This platform not only expressed the glory of womanhood but also provided young creators an opportunity to raise their voices.

Your voice is your power- Speak up, stand tall, and change the world Bhopal, 04 March, 2025: A self-composed poem recitation competition was organized by the Women Development Cell of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication as part of the week-long celebrations for International Women’s Day 2025. Students participated in large numbers, showcasing…

अद्भुत ताकत होती है दृश्य में : कुलगुरु श्री तिवारी

अद्भुत ताकत होती है दृश्य में : कुलगुरु श्री तिवारी

लाइटिंग का पड़ता है कंटेंट की गुणवत्ता पर सीधा प्रभाव – चेतल पाहल

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सिनेमैटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन

भोपाल, 28 फरवरी 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा “टूल्स एंड टेक्निक्स ऑफ सिनेमैटोग्राफी” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिनेमैटोग्राफी के तकनीकी एवं रचनात्मक पहलुओं की विस्तृत जानकारी देना था, ताकि वे व्यवहारिक स्तर पर अपने कौशल को निखार सकें और उद्योग में अपनी जगह बना सकें। कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के विश्व प्रसिद्ध कैमरा ब्रांड निकोन के सहयोग से आयोजित हुआ। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को पेशेवर कैमरा संचालन, विभिन्न कैमरा सेटिंग्स, एंगल्स, फ्रेमिंग और वीडियो प्रोडक्शन के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि दृश्य की अद्भुत ताकत होती है। उन्होंने भोपाल गैस कांड के एक नन्हे बच्चे की तस्वीर की याद करते हुए कहा कि जब भी कभी भोपाल गैस त्रासदी की बात होती है या याद आती है तो वह तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी में अवसर की अनंत अवसर होने की बात के साथ ही उन्होंने कंटेंट राइटिंग भी सीखने की बात कही। श्री तिवारी ने बच्चों से कहा कि वे यहां आकर अपने आने का मकसद न भूलें। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में विजुअल कंटेंट का महत्व तेजी से बढ़ रहा है, और सिनेमैटोग्राफी इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थी तकनीकी रूप से दक्ष बनेंगे और इंडस्ट्री के अनुकूल अपने कौशल को विकसित कर पाएंगे।”

कार्यशाला का समन्वयक सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे नई तकनीकों को अपनाएं और अपने सिनेमैटोग्राफी कौशल को अगले स्तर तक ले जाएं ।चेतल पाहल (टेक्निकल ऑफिसर, वेस्ट रीजन,  निकोन) ने कैमरा ऑपरेशन और तकनीकी सेटअप पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा, “वीडियो प्रोडक्शन के दौरान व्यूअर का ध्यान सब्जेक्ट से भटकना नहीं चाहिए। सही कैमरा एंगल और लाइटिंग ही इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि ऑडियंस की नजरें स्क्रीन से न हटें।  फोटोग्राफर, ए. एम. फारूकी ने अपने अनुभव साझा करते हुए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के पेशेवर पहलुओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को सिनेमैटिक लुक क्रिएट करने, स्टोरीटेलिंग के लिए विजुअल लैंग्वेज का इस्तेमाल करने और वास्तविक दुनिया में इन तकनीकों को लागू करने के सुझाव दिए।

कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य:

1. विद्यार्थियों को सिनेमैटोग्राफी के बेसिक और उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई। 2. कैमरा ऑपरेशन, लाइटिंग, फ्रेमिंग और कंपोजिशन पर चर्चा हुई।3. विभिन्न कैमरा सेटिंग्स, लेंस चयन, रिज़ॉल्यूशन, और पिक्सल्स के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 4. प्रोफेशनल वीडियो प्रोडक्शन के दौरान आने वाली तकनीकी चुनौतियों और उनके समाधान पर मार्गदर्शन दिया गया। 5. फिल्म निर्माण, डॉक्यूमेंट्री, और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन के लिए आवश्यक सिनेमैटिक तकनीकों को सिखाया गया।

कार्यशाला में प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन:

विशेषज्ञों द्वारा लाइव कैमरा ऑपरेशन और शूटिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सीधे उपकरणों के साथ काम किया।

प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन में क्या  सीखा:

कैमरा एंगल और मूवमेंट्स: विद्यार्थियों को समझाया गया कि अलग-अलग एंगल कैसे भावनाओं को प्रभावित करते हैं और कहानी कहने में मदद करते हैं।लाइटिंग टेक्निक्स: प्राकृतिक और कृत्रिम रोशनी का प्रभाव, तीन-बिंदु प्रकाश व्यवस्था और लो-लाइट सिनेमैटोग्राफी के रहस्य बताए गए ।

फ्रेमिंग और कंपोजिशन: ‘रूल ऑफ थर्ड्स’, ‘लीडिंग लाइन्स’ और ‘डेप्थ ऑफ फील्ड’ का उपयोग करके बेहतर विजुअल्स कैसे बनाए जा सकते हैं।

वीडियो फॉर्मेट्स और रिज़ॉल्यूशन: विभिन्न प्रकार के कैमरों और वीडियो फॉर्मेट्स की बारीकियों पर भी चर्चा।

विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला अत्यंत ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक रही। उन्होंने न केवल सिनेमैटोग्राफी की बारीकियों को समझा बल्कि वास्तविक कैमरा ऑपरेशन का भी अनुभव प्राप्त किया। इस कार्यशाला ने विद्यार्थियों को फिल्ममेकिंग, विज्ञापन, डॉक्यूमेंट्री निर्माण, डिजिटल कंटेंट क्रिएशन, और वेब सीरीज प्रोडक्शन में संभावनाओं की एक नई दुनिया से परिचित कराया।कार्यशाला का समापन कार्यशाला के समापन पर सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को इस ज्ञान को अपने करियर में इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में सिनेमा अध्ययन विभाग के विद्यार्थी एवं अन्य विभाग के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अद्भुत ताकत होती है दृश्य में : कुलगुरु श्री तिवारी लाइटिंग का पड़ता है कंटेंट की गुणवत्ता पर सीधा प्रभाव – चेतल पाहल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सिनेमैटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा”टूल्स एंड टेक्निक्स ऑफ सिनेमैटोग्राफी” विषय पर एक विशेष कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी। भोपाल, 28…