एमसीयू: फ्रंट पेज पर अनूठा शो- “सौ साल, सौ सुर्खियां”

दुर्लभ कवरेज में ताज़ा हो उठा मीडिया का इतिहास

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में नए सत्र में “हिस्ट्री इन हैडलाइंस: 100 साल 100 सुर्खियां” विषय पर अनूठी प्रदर्शनी शुरू हुई। सौ साल में देश की बड़ी घटनाओं के सौ फ्रंट पेज प्रदर्शित किए गए हैं। इसमें हैं जलियांवाला बाग, भगतसिंह की फांसी, 15 अगस्त 1947 से लेकर अब तक के दुर्लभ कवरेज। अतिथि थे प्रसिद्ध चिंतक एवं ऑर्गेनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर, प्रदेश के चुनाव आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी और दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक डॉ मुकेश मिश्र। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 1920 से 2024 तक के प्रमुख समाचार पत्रों के 3 फीट आकार के फ्रंट पेज पूर्णत: पठनीय हैं. प्रदर्शनी में ब्रिटिश भारत में स्वाधीनता संघर्ष की घटनाओं सहित स्वाधीन भारत की प्रमुख घटनाओं जैसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्ति, गांधी जी की हत्या, भारत चीन युद्ध, भारत का चांद पर पहुंचना, आपातकाल जैसी महत्वपूर्ण सुर्खियों को प्रस्तुत किया गया है।

प्रफुल्ल केतकर ने कहा कि यह 100 साल के 100 अखबारों के मुखपृष्ठ ही नहीं, बल्कि भारतीय पत्रकारिता का जीता जागता इतिहास है और पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए इसे जानना बहुत आवश्यक है। उम्मीद है कि वे इस सामग्री के माध्यम से न सिर्फ भारतीय पत्रकारिता के इतिहास परिचित होंगे बल्कि उसकी उस भूमिका को भी गहराई से समझ सकेंगे जो समय-समय पर अखबारों ने निभाई है ।

श्री मनोज श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय की इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह हमें ऐसे इतिहास से परिचित कराता है जो तत्सम में होने वाली घटनाओं का जीता जागता गवाह रहा है । उन्होंने सुझाव दिया कि घटनाओं की सुर्खियां तो इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित अखबारों से आ गए हैं लेकिन एक प्रयास ऐसा भी होना चाहिए जो यह बताएं कि समय-समय पर पत्रकारिता और मीडिया ने अपनी भूमिका को कैसे कैसे बदला।

श्रीराम तिवारी ने कहा कि यह प्रयास अपने इतिहास से जोड़ने में महत्वपूर्ण हैं।
डॉ मुकेश मिश्रा ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए शोध और संदर्भ की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इस प्रदर्शनी के उपरांत विद्यार्थियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे व्यक्तिगत स्तर पर देश के विभिन्न अंचलों से प्रकाशित समाचार पत्रों के प्रमुख समाचारों पर आधारित फ्रंट पेज को खोज कर लाये और इस प्रदर्शनी का विस्तार करें। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने बताया कि भारत में मीडिया के विकास को समझने के लिए यह सारे फ्रेम बहुत उपयोगी हैं. इनकी एक अलग गैलरी बनाई जाएगी. प्रदर्शनी में भारत के प्रथम  समाचार पत्र उदंत मार्तंड सहित कर्मवीर, वीर अर्जुन, लीडर, भारत, संसार, अमर उजाला ,नई दुनिया, दैनिक जागरण ,स्वदेश, फ्री प्रेस, राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, युग धर्म,अमृत बाजार पत्रिका जैसे अनेक अखबारों के मुख्य पृष्ठ शामिल है। इनमें से कुछ अखबार बंद हो गए हैं एवं कुछ अब भी प्रकाशित हो रहे हैं।

 

दुर्लभ कवरेज में ताज़ा हो उठा मीडिया का इतिहास भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में नए सत्र में “हिस्ट्री इन हैडलाइंस: 100 साल 100 सुर्खियां” विषय पर अनूठी प्रदर्शनी शुरू हुई। सौ साल में देश की बड़ी घटनाओं के सौ फ्रंट पेज प्रदर्शित किए गए हैं। इसमें हैं जलियांवाला बाग, भगतसिंह की…

नालंदा केन्‍द्रीय पुस्‍तकालय में लायब्रेरियन डे दिवस कार्यक्रम का आयोजन।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय के नालंदा केन्‍द्रीय पुस्‍तकालय में 12 अगस्‍त 2025 को डॉ. एस.आर. रंगनाथन की 133वी जयंती पर लाइब्रेरियन्‍स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय के नालंदा केन्‍द्रीय पुस्‍तकालय में 12 अगस्‍त 2025 को डॉ. एस.आर. रंगनाथन की 133वी जयंती पर लाइब्रेरियन्‍स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

एमसीयू ने शैक्षणिक गुणवत्ता हासिल करने की दिशा में अपनाया नवाचार विद्यार्थियों के फीडबैक सिस्टम से अकादमिक गुणवत्ता सुधारने की पहल

एमसीयू ने शैक्षणिक गुणवत्ता हासिल करने की दिशा में अपनाया नवाचार विद्यार्थियों के फीडबैक सिस्टम से अकादमिक गुणवत्ता सुधारने की पहल

माखनलाल चतुर्वेदी  राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल ने अपने नए अकादमिक सत्र से शिक्षा में गुणवत्ता हासिल करने की दिशा में विद्यार्थियों से फीडबैक आधारित नवाचार आरंभ किया है। यह व्यवस्था आज से लागू की गई है। एमसीयू में सभी परिसरों के विद्यार्थियों से उनके पाठ्यक्रमों, कक्षाओं, प्रशिक्षण, परिसरों में आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों आदि के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। इस अनूठी पहल से जहां एक ओर प्रशासन को नवप्रवेशित एवं पूर्व  से अध्ययनरत विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय से अपेक्षाएं पता चल सकेंगी वहीं दूसरी ओर कोर्स या किसी दूसरे क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता हासिल करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा सकेंगे।

फीडबैक फॉर्म विद्यार्थियों के व्हाट्सअप ग्रुप्स और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। इस फार्म से प्राप्त फीडबैक के आधार पर शैक्षणिक गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार किए जाएंगे।

एमसीयू ने शैक्षणिक गुणवत्ता हासिल करने की दिशा में अपनाया नवाचार विद्यार्थियों के फीडबैक सिस्टम से अकादमिक गुणवत्ता सुधारने की पहल माखनलाल चतुर्वेदी  राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल ने अपने नए अकादमिक सत्र से शिक्षा में गुणवत्ता हासिल करने की दिशा में विद्यार्थियों से फीडबैक आधारित नवाचार आरंभ किया है। यह व्यवस्था आज से…

विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का एक और सराहनीय उदाहरण

विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का एक और सराहनीय उदाहरण

एनएफएल अधिकारियों द्वारा पौधारोपण, “रेडियो कर्मवीर” के साथ किसानों के लिए कार्यक्रम निर्माण पर भी चर्चा

भोपाल, 04 अगस्‍त, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी की पहल पर संचालित पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत आज नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), विजयपुर इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी, निदेशक रेडियो डॉ. आशीष जोशी, मुख्य प्रबंधक (कॉरपोरेट संचार) श्री विक्रम रावत, मुख्य प्रबंधक (वित्त), विजयपुर यूनिट श्री पंकज कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, भोपाल श्री अशोक खाखा, सहायक कुलसचिव (अकादमिक) श्री गिरीश जोशी, तथा प्रबंधक, रेडियो कर्मवीर डॉ. परेश उपाध्याय उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर एनएफएल एवं रेडियो कर्मवीर के संभावित सहयोग से किसानों के लिए मिट्टी की उर्वरता और उपज बढ़ाने संबंधी प्रायोजित रेडियो कार्यक्रमों के निर्माण एवं प्रसारण के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया।

विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का एक और सराहनीय उदाहरण एनएफएल अधिकारियों द्वारा पौधारोपण, “रेडियो कर्मवीर” के साथ किसानों के लिए कार्यक्रम निर्माण पर भी चर्चा भोपाल, 04 अगस्‍त, 2025: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी की पहल पर संचालित पर्यावरण संरक्षण अभियान के…