पुनर्निविदा (Re-Tender) सूचना: ओ.एम.आर. एवं प्रायोगिक उत्तरपुस्तिका मुद्रण हेतु निविदाएं आमंत्रित। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2023
भोपाल, 05 अक्टूबर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय एवं मास्टर ऑफ साउंड के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कराओके वर्ल्ड चैम्पियनशिप इंडिया 2023 का आयोजन माखनपुरम में किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के रुबन सहाय विजेता बने। श्री सहाय भारत की ओर से पनामा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) केजी सुरेश ने कहा कि हम कला के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसीलिए हर साल ‘प्रतिभा’ का आयोजन विश्वविद्यालय में किया जाता है। इसके अलावा भी समय-समय पर कई कार्यक्रम भी कराए जाते हैं। प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मंच हमेशा आपके कुदरती तत्व को उभारता है। प्रतियोगिता का प्रसारण फिनलैंड से भी किया गया था। सर्वोच्च अंकों के साथ रुबन सहाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुस्कान मिश्रा ने द्वितीय एवं कुलदीप गोलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मास्टर ऑफ साउंड्स के निदेशक सुदीप चटर्जी, राजकमल चतुर्वेदी, सुश्री दीप्ति भट्टाचार्य, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अन्य शिक्षक,अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया। सभी प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक गीतों को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।





पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कराओके वर्ल्ड चैम्पियनशिप इंडिया 2023 सम्पन्न हम कला के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध : कुलपति प्रो. केजी सुरेश रुबन सहाय रहे विजेता, पनामा में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व भोपाल, 05 अक्टूबर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय एवं मास्टर ऑफ साउंड के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कराओके वर्ल्ड चैम्पियनशिप…
भोपाल, 03 अक्टूबर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को पूर्व विद्यार्थी, युवा साहित्यकार व पत्रकार श्री सुदर्शन व्यास की पुस्तक “सुन रही हो न तुम” का विमोचन कुलपति प्रो. डॉ. केजी सुरेश, साहित्यकार एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार श्री पंकज शुक्ल द्वारा किया गया। पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ द्वारा सृजन श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि जीवन में हॉबी होना चाहिए और रचनात्मकता हमेशा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को मंच मिलना बहुत जरुरी है, ताकि वे आगे आ सकें और अपनी प्रतिभा दिखा सकें। विश्वविद्यालय प्रतिभाओं को हमेशा मंच देता है, जिससे वे आगे बढ़कर जीवन में नाम रोशन कर सकें। उन्होंने सुदर्शन की पुस्तक की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं साहित्यकार श्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि कृष्ण-राधा, कृष्ण-मीरा प्रेम की कहानियां हमने सुनी है। प्रेम का आध्यात्मिक पक्ष सुदर्शन व्यास के काव्य संग्रह में दिखाई देता है। प्रकोष्ठ के सृजन श्रृंखला के माध्यम से युवाओं की रचनात्मकता को सामने लाने के लिए इस आयोजन की उन्होंने सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये काव्य संग्रह युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करने में उपयोगी होगा।
इस अवसर पर विशेष अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ल ने कहा कि प्रेम केवल मृत्यु नहीं जीवन का परिचायक है। कविताएं भी यही संदेश देती है। कविताएं प्रेम को सकारात्मक ढंग से लेने का माध्यम है।
काव्य संग्रह के लेखक, पूर्व विद्यार्थी, साहित्कार एवं पत्रकार श्री सुदर्शन व्यास ने इस अवसर पर काव्य संग्रह का श्रेय परिवार एवं गुरुओं को देते हुए कहा कि उनका यह संग्रह युवाओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर लिखा गया है।
माखनपुरम परिसर के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन अभिलाष ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ के समन्वयक परेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक सुदर्शन व्यास के माता-पिता, परिजन, मित्र, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।





एमसीयू में पुस्तक “सुन रही हो न तुम” का विमोचन पूर्व विद्यार्थी व साहित्कार सुदर्शन व्यास की है काव्यकृति रचनात्मकता हमेशा बनी रहनी चाहिए : कुलपति प्रो. केजी सुरेश काव्य संग्रह युवाओं के लिए उपयोगी होगा : मनोज श्रीवास्तव कविताएं प्रेम को सकारात्मक ढंग से लेने का माध्यम है : पंकज शुक्ल भोपाल, 03 अक्टूबर,…
भोपाल, 03 अक्टूबर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को धन्वन्तरि चिकित्सालय का लोकार्पण कुलपति प्रो (डॉ.) के.जी. सुरेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धन्वन्तरि चिकित्सालय माखनपुरम में विश्वविद्यालय का अपना चिकित्सालय है, जिसमें विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के लिए निशुल्क इलाज उपलब्ध होगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा की चिकित्सालय में एलोपैथी, होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक तीनों चिकित्सा पद्धतियों के इलाज की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही आकस्मिक चिकित्सा के लिए विश्वविद्यालय परिसर से निकटतम अस्पताल मिलेनियम अस्पताल से सहमति-पत्र भी इस अवसर पर हस्ताक्षर किए गए । इस सहमति पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय की स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सीजीएचएस रेट पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
लोकार्पण अवसर पर मिलेनियम अस्पताल द्वारा विश्वविद्यालय में एक निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने अपना परीक्षण कराया एवं इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर मिलेनियम अस्पताल के चेयरमैन श्री विनोद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ.) अविनाश वाजपेयी सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।




एमसीयू में चिकित्सालय का कुलपति प्रो. सुरेश ने किया लोकार्पण निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन भोपाल, 03 अक्टूबर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मंगलवार को धन्वन्तरि चिकित्सालय का लोकार्पण कुलपति प्रो (डॉ.) के.जी. सुरेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धन्वन्तरि चिकित्सालय माखनपुरम में विश्वविद्यालय…
रीवा/भोपाल, 20 सितम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के नवीन भवन का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं कुलपति प्रो. डॉ. केजी सुरेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह, नगर निगम रीवा के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल, कुलसचिव डॉ.अविनाश वाजपेयी, कैंपस मेंटर डॉ. मणि नायर, रीवा परिसर प्रभारी डॉ. सूर्यप्रकाश विशेष रुप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से जुड़े। अपने वर्चुअल संबोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रीवा परिसर के सर्वसुविधायुक्त भवन के लोकार्पण करने से मैं बहुत खुश हूं। पत्रकारिता को लोकतंत्र का आधार स्तम्भ बताते हुए उन्होंने कहा कि गर्व है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ख्याति देश ही नहीं, पूरी दुनिया में है। उन्होंने विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के निर्माण पर विद्यार्थियों एवं प्रदेश को शुभकामनायें प्रेषित की। अतिथिगणों का स्वागत विश्वविद्यालय परिसर में बैगा जनजाति के ढोल-बाजे के साथ मनमोहक एवं भव्य रुप में किया गया।
माननीय जनसंपर्क मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने मुख्य उद्बोधन में कहा कि रीवा परिसर का लोकार्पण विंध्य में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर सावित होगा। उन्होंने डिग्री कॉलेज, मेडिकल, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थानों के विकास की कड़ी में रीवा परिसर को एक और बड़ी उपलब्धि बताया। बिल्डिंग के आर्किटेक्चर की सराहना करते हुए बिल्डिंग निर्माण के संघर्ष को भी स्मरण किया। श्री शुक्ल ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को शिक्षा और समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण बताते हुए विश्वविद्यालय से और व्यापक भूमिका का आह्वान किया। जनसंपर्क मंत्री ने तत्काल प्रभाव से परिसर में बालिका छात्रावास एवं शिक्षक आवास के निर्माण की भी घोषणा करते हुए परिसर में भूमि पूजन भी किया गया। जनसंपर्क मंत्री ने परिसर के नवनिर्मित टीवी स्टूडियो “एमसीयू दर्शन” का भी उद्घघाटन कर शिक्षक कपिल देव प्रजापति के नेतृत्व में एमए-जनसंचार की विद्यार्थी प्राची पाण्डेय को साक्षात्कार देकर टीवी स्टूडियो का आरंभ किया। इस अवसर पर परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
कुलगुरु प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने अपने संबोधन की शुरुआत में माननीय मुख्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथिगणों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि इंडिया टुडे की रैंकिंग में माखनलाल विश्वविद्यालय टॉप 10 में आता है और यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने रीवा परिसर के निर्माण की तेजी को सराहते हुए परिसर की प्रशंसा की और आने वाले दिनों में परिसर को अधिक व्यापक और भव्य रूप देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भोपाल एवं रीवा परिसर में ग्रामीण पत्रकारिता एक अहम भूमिका निभा रही है।माखनलाल विश्वविद्यालय के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रदेश के गांव-गांव तक माखनलाल विश्वविद्यालय ने कंप्यूटर की शिक्षा को पहुंचाया है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय केंद्र और राज्य शासन से अनुदान दिए बगैर अपने बलबूते पर कर्मचारियों का वेतन भी देता है और परिश्रम का निर्माण भी करता है। यह पूरे देश के विश्वविद्यालयों के लिए स्वायत्तता के दृष्टि से एक रोल मॉडल है।
विश्वविद्यालय अकादमिक मेंटर डॉ. मणिकंठन नायर ने विश्वविद्यालय की अब तक की विकास यात्रा के बारे में बताया जबकि रीवा परिसर के अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश ने रीवा परिसर का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व मंत्री एवं रीवा महाराज मंत्री पुष्पराज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश्वर पांडे और कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने भी कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों को कुलपति प्रो.( डॉ) के.जी. सुरेश द्वारा स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ सूर्य प्रकाश द्वारा रचित पुस्तक “मैं कवि नहीं” का भी विमोचन किया गया। इस लोकार्पण समारोह में रीवा संभाग के अनेक प्रबुद्ध नागरिक एवं विश्वविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रीवा परिसर के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बृजेन्द्र शुक्ल ने किया, जबकि आभार विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपकुलसचिव दीपेन्द्र बघेल, सहायक प्राध्यापक संदीप भट्ट, रवि साहू, सहित शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।









मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया एमसीयू के रीवा परिसर का लोकार्पण जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया कन्या छात्रावास का भूमिपूजन पत्रकारिता विश्वविद्यालय अन्य संस्थाओं के लिए बनेगा रोल मॉडल : कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश रीवा/भोपाल, 20 सितम्बर, 2023: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के नवीन भवन का लोकार्पण…